अम्ल क्षार एवं लवण से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए? - aml kshaar evan lavan se aap kya samajhate hain udaaharan sahit samajhaie?

★ मूत्र में यूरिक अम्ल की मात्रा 0.5% होती है। यूरोक्रोम के कारण मूत्र का रंग पीला होता है तथा अमोनिया के कारण इसमें गंध होता है।

★ सर्वाधिक अम्लीय वर्षा नार्वे में होती है। 

★सॉफ्ट ड्रिंक में कार्बोलिक अम्ल मिलाने के कारण सुरसुराहट की आवाज होती है।

★Gibberellic acid को पादप वृद्धि अम्ल तत्व कहा जाता है।

★ अम्ल तथा भस्म की प्रतिक्रिया से लवन का निर्माण होता है।

★सोडियम क्लोराइड (NaCl) साधारण नमक है, इस नमक को टेबल सॉल्ट भी कहा जाता है। टेबल साल्ट का निर्माण HCL और सोडियम हाइड्रोक्साइड के प्रतिक्रिया से बनता है ।

★ जो अम्ल अधिक मात्रा में हाइड्रोजन आयन उत्पन्न करता है, उसे प्रबल अम्ल कहा जाता है और जो अम्ल कम मात्रा में हाइड्रोजन आयन उत्पन्न करता है, उन्हें दुर्बल अम्ल कहा जाता है।
★ जिस अम्ल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन दोनों के परमाणु उपस्थित हो उसे आक्सी-अम्ल कहा जाता हैं। जैसे- सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड।
★ अकार्बनिक अम्ल के साथ धातु की प्रतिक्रिया होने पर हाइड्रोजन गैस निकलती है।
★ अम्लों में सबसे शक्तिशाली अपचायक नाइट्रिक एसिड (HNO3) है।

अम्लों के रासायनिक गुण :

अम्ल धातु आक्साइडों के साथ क्रिया करके लवण और जल बनाते हैं।

अम्ल क्षार एवं लवण से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए? - aml kshaar evan lavan se aap kya samajhate hain udaaharan sahit samajhaie?


एम्फोटेरिक आक्साइडों के साथ क्रिया करके लवण और जल बनाते हैं।


अम्ल क्षार एवं लवण से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए? - aml kshaar evan lavan se aap kya samajhate hain udaaharan sahit samajhaie?

क्षारों के साथ क्रिया करके लवण व जल बनाते हैं (उदासीनीकरण अभिक्रिया)

अम्ल क्षार एवं लवण से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए? - aml kshaar evan lavan se aap kya samajhate hain udaaharan sahit samajhaie?


अघुलनशील क्षारों के साथ क्रिया करके लवन और जल बनाते हैं।


अम्ल क्षार एवं लवण से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए? - aml kshaar evan lavan se aap kya samajhate hain udaaharan sahit samajhaie?


लवणों के साथ क्रिया


अम्ल क्षार एवं लवण से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए? - aml kshaar evan lavan se aap kya samajhate hain udaaharan sahit samajhaie?


शक्तिशाली अम्ल, कमजोर अम्लों के मूलकों को विस्थापित कर देते हैं।


अम्ल क्षार एवं लवण से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए? - aml kshaar evan lavan se aap kya samajhate hain udaaharan sahit samajhaie?

अम्ल क्षार एवं लवण से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए? - aml kshaar evan lavan se aap kya samajhate hain udaaharan sahit samajhaie?

(इस क्रिया में अस्थायी कार्बोनिक अम्ल

अम्ल क्षार एवं लवण से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए? - aml kshaar evan lavan se aap kya samajhate hain udaaharan sahit samajhaie?
 का निर्माण होता है जो तुरन्त पानी और कार्बन डाईआक्साइड में टूत जाता है।)


धातुओं के साथ क्रिया


अम्ल क्षार एवं लवण से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए? - aml kshaar evan lavan se aap kya samajhate hain udaaharan sahit samajhaie?

नाइट्रिक अम्ल और सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल क्रिया अलग प्रकार से होती है-

अम्ल क्षार एवं लवण से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए? - aml kshaar evan lavan se aap kya samajhate hain udaaharan sahit samajhaie?

। कार्बनिक अम्ल, अल्कोहल के साथ क्रिया करके इस्टर और जल बनाते हैं। इसे इस्टरीकरण क्रिया कहते हैं।

अम्ल क्षार एवं लवण से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए? - aml kshaar evan lavan se aap kya samajhate hain udaaharan sahit samajhaie?

उदाहरण

अम्ल क्षार एवं लवण से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए? - aml kshaar evan lavan se aap kya samajhate hain udaaharan sahit samajhaie?


क्षार (Base)

क्षार की परिभाषा : क्षार वे पदार्थ है जो अम्ल के साथ मिलकर जल और लवन बनाते हैं।
आरहेनिअस के अनुसार "क्षार वह पदार्थ है जो जलीय घोल में हाइड्रोक्साइड आयन (OH−) देता है।"
ब्रान्स्टेड-लॉरी सिद्धांत के अनुसार "क्षार वह पदार्थ है जो किसी अम्ल से प्रोटॉन ग्रहण कर सकता है।"
लुइस के इलेक्ट्रॉनिक सिद्धांत के अनुसार "क्षार वह पदार्थ हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिक की निर्जन जोड़ी प्रदान की क्षमता होती होती है।"

क्षार के उपयोग | Uses of base :


  • Mg(OH)2 ( मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड) या मिल्क ऑफ मैग्नीशिया एवं Al(OH)3 (एल्यूमीनियम हाइड्रोक्साइड) का उपयोग पेट की अम्लीयता को दूर करने में किया जाता है इसीलिए इसे प्रतिअम्ल भी कहते हैं।
  • Ca(OH)2 ( कैल्शियम हाइड्रोक्साइड ) या बुझा हुआ चूना का उपयोग दीवारों की पुताई में, गारा एवं प्लास्टर बनाने में, ब्लीचिंग पाउडर बनाने में, खारे जल को मृदु बनाने में, चमड़े के ऊपर के बाल को साफ करने में, अम्लीय के जलन पर मरहम के रूप में क्या जाता है।
  • KOH ( पोटेशियम हाइड्रोक्साइड ) या कास्टिक पोटाश का उपयोग प्रयोगशाला में अतिक्रमण के रूप में मुलायम साबुन बनाने में तथा CO2 एवं SO2 गैसों की अवशोषक के रूप में होता है।
  • NaOH ( सोडियम हाइड्रोक्साइड ) या कास्टिक सोडा का उपयोग साबुन बनाने में, कपड़ा एवं कागज बनाने में, दवा बनाने में, पेट्रोलियम को साफ करने में किया जाता है।
  • CaO ( कैल्शियम ऑक्साइड ) या कली चुना का उपयोग कास्टिक सोडा, सोडियम कार्बोनेट, शीशा, ब्लीचिंग पाउडर बनाने एवं खाने के रूप में किया जाता है।

लवन (Salt) 

लवण की परिभाषा : अम्ल एवं क्षार की प्रतिक्रिया के फलस्वरुप बने पदार्थ को लवन कहा जाता है।

लवन के उपयोग :


  • K2SO2.AL2(SO4)3.24H2O (फिटकरी या पोटास एलम) का उपयोग एंटीसेप्टिक के रूप में, रंगाई में, अशुद्ध जल को शुद्ध करने में किया जाता है।
  • CuSO4 का उपयोग कवकनाशी के रूप में, विद्युत लेपन, में रंगाई एवं छपाई में किया जाता है।
  • NaCl (साधारण नमक) का उपयोग भोजन में, क्लोरीन, HCL, धोवन सोडा, कास्टिक सोडा इत्यादि बनाने में किया जाता है।
  • NaHCO3 (खाने वाला सोडा) का उपयोग पेट की अम्लीयता को दूर कम करने एवं अग्निशामक यंत्रों में किया जाता है।
  • Na2CO3 (धोवन सोडा) का उपयोग कपड़ो की धुलाई तथा कांच बनाने में किया जाता है।
  • KNO3 का उपयोग बारूद बनाने में तथा उर्वरक के रूप में होता है।

pH मान | pH values :

किसी घोल में अम्ल तथा क्षरकता को व्यक्त करने के लिए 1909 में डेनिश रसायनशास्त्री सॉरेनसेन ने pH मान खोज किया।

अम्लीय विलयन का pH मान 7 से कम होता है तथा क्षारीय घोल का पीएच मान 7 से अधिक से अधिक होता है। सबसे कम पीएच मान S2SO4 (0) होता है। सबसे अधिक pH मान सोडियम हाइड्रोक्साइड (14) का होता है। pH मान 0 से 14 तक होता है। जल का pH मान 7 होता है जिसके कारण जल उदासीन होता है। जल की प्रवृत्ति उभयधर्मी होती है। सबसे शुद्ध जल वर्षा का जल (प्राकृतिक) तथा डिस्टिल वाटर (कृत्रिम) होता है। अम्लीय वर्षा में सल्फर डाइऑक्साइड (S2O) और NO2 होता है।

pH मान सूची :

पदार्थ

pH values

नींबू

2.2

सिरका

2.4

शराब

2.8

समुद्री जल

8.4

रक्त ( blood )

7.4

लार

6.5

दूध ( milk )

6.4

स्टमक

7.8

छोटी आत

7.5

लिटमस पत्र

अम्ल एवं क्षार के विलियन को पहचानने के लिए लिटमस पत्र का उपयोग किया जाता है। लिटमस पत्र जो प्रयोगशाला में उपयोग होता है वह रॉसेला नामक लाइकेन से प्राप्त होता है। जहां अम्ल नीला लिटमस को लाल कर देता है वही क्षार लाल लिटमस को नीला कर देता है। अम्ल का स्वाद खट्टा होता है जबकि छार का स्वाद कड़वा होता है।

अम्ल क्षार एवं लवण से आप क्या समझते हैं?

अम्लक्षार की परिभाषा सर्वप्रथम 1887 ई . में आरेनियस ने इस प्रकार दी ' जो पदार्थ जलीय विलयन में अपघटित होकर हाइड्रोजन आयन ( H+ ) देते है अम्ल कहलाते है । तथा जो पदार्थ जलीय विलयन में अपघटित होकर हाइड्रॉक्सिल आयन देते है , क्षार कहलाते है ' । ये सभी अम्ल है क्योंकि जलीय विलयन में H+ आयन देते है ।

अम्ल और छार क्या है उदाहरण सहित समझाइए?

अम्ल एक ऐसा पदार्थ होता है जब वह तरल अवस्था में होता है तो उसका पीएच मान 7 से कम होता है। क्षार एक ऐसा पदार्थ होता है जोकि तरल अवस्था में 7 से अधिक पीएच मान देता है। क्षार केवल तरल स्थिति में ही विद्युत के एक अच्छे परिचालक के तौर पर जाना जाता है। क्षार की बात करें तो इसके स्वाद में कड़वापन मौजूद रहता है।

अम्ल क्षार और लवण क्या है कक्षा 10?

🔹 सार्वत्रिक सूचक विभिन्न रसायनों का बना हुआ वह मिश्रण है जो भिन्न भिन्न pH वाले पदार्थ के बारे में रंग परिवर्तन के द्वारा बता देते हैं कि वह क्षारक हैं या अम्ल । 🔹 धातु , अम्लों से हाइड्रोजन परमाणुओं का हाइड्रोजन गैस के रूप में विस्थापन करती है और एक यौगिक बनाता है जिसे लवण कहते हैं ।

क्षार क्या है उदाहरण सहित लिखिए?

ब्रंस्टेड और लोरी के अनुसार, क्षार एक ऐसा पदार्थ है जो अम्लीय पदार्थों को OH- दान करते हैं। क्षारक वास्तव में वे पदार्थ हैं जो अम्ल के साथ मिलकर लवण और जल बनाते हैं। उदाहरणत:, जिंक ऑक्साइड सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ मिलकर ज़िंक सल्फेट और जल बनाता है।