अच्छी पत्नी के क्या लक्षण होते हैं? - achchhee patnee ke kya lakshan hote hain?

बचपन से ही कुछ लोग शादी के सुनहरे ख्वाब देखने लगते हैं. शादी का क्रेज लगभग हर किसी को होता है भले किसी को कम तो किसी को ज्यादा. शादी जीवन भर का बंधन है और कोई भी शादी के बंधन में यह सोचकर नहीं बंधता कि उसकी जिंदगी शादी के बाद खराब हो जाएगी इसीलिए जीवनसाथी चुनने से पहले हर कोई कई चीजों को देखता है. शादी की शुरुआत में तो सब कुछ बहुत ही अच्छा होता है लेकिन धीरे-धीरे चीजें जब अपने स्वाभाविक स्तर पर आने लगती हैं तो कई बार हालात उम्मीद से बिल्कुल विपरीत हो जाते हैं.

अच्छी पत्नी के क्या लक्षण होते हैं? - achchhee patnee ke kya lakshan hote hain?

शादी में टकराव की सबसे बड़ी वजह व्यक्तित्व का टकराव होता है. तो अगर इस टकराव से बचना चाहते हैं तो आप कई और बातों के साथ यह भी जान लें कि आपके पार्टनर की राशि क्या है. इससे कम से कम आपको अंदाजा हो जाएगा कि उसका व्यक्तित्व कैसा है और वह भविष्य में कैसी पत्नी साबित होने वाली है....

अच्छी पत्नी के क्या लक्षण होते हैं? - achchhee patnee ke kya lakshan hote hain?

आइए जानते हैं कौन सी 3 राशियों की लड़कियां सबसे ज्यादा अच्छी पत्नी साबित होती हैं...

अच्छी पत्नी के क्या लक्षण होते हैं? - achchhee patnee ke kya lakshan hote hain?

 कर्क-इस राशि की महिलाएं घर बहुत ही अच्छे से संभालती हैं. अपने परिवार को खुश करने के लिए ये अपनी तरफ से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती हैं. ये मदर मैटीरियल होती हैं. पहले ये अपना ममत्व अपने पति और फिर बच्चों पर लुटाती हैं. इनकी प्राथमिकता हमेशा पति और परिवार होता है. जारी...

अच्छी पत्नी के क्या लक्षण होते हैं? - achchhee patnee ke kya lakshan hote hain?

कर्क- हालांकि अत्यधिक भावुक किस्म की होने की वजह से कई बार ये ड्रामा क्वीन भी लग सकती हैं लेकिन यह केवल उनका प्यार ही है जो वह आपसे करती हैं. अगर आप कर्क राशि की महिला से शादी करते हैं तो शायद आपको पछताने का मौका ना मिले. जारी...

अच्छी पत्नी के क्या लक्षण होते हैं? - achchhee patnee ke kya lakshan hote hain?

जो लोग पारंपरिक मूल्यों में ज्यादा यकीन रखते हैं, उनके लिए कर्क राशि की महिलाओं से ज्यादा बेहतर विकल्प नहीं हो सकता. इन्हें कोई ऐसा चाहिए जो इन्हें प्रोटेक्शन दे और इनकी फिक्र करे. ऐसा इसलिए नहीं कि ये बहुत कमजोर होती हैं बल्कि इन्हें अपने पार्टनर की केयर अच्छी लगती है. ये अपने रिश्ते को संवारने के लिए अपना 100 प्रतिशत देती हैं.

अच्छी पत्नी के क्या लक्षण होते हैं? - achchhee patnee ke kya lakshan hote hain?

मेष-
मेष राशि की महिलाएं बहुत ही स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी वाली होती हैं. इन्हें अल्फा वुमेन मान सकते हैं. ज्योतिष के मुताबिक, मेष राशि की महिलाएं पुरुषों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देती हैं. ये अपने लक्ष्य को हासिल करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. अगर आपको लगता हैं कि आप इतने मजबूत हैं कि मेष राशि की महिलाओं को समझ सकते हैं और अपना पूरा जीवन व्यतीत कर सकते हैं तो आगे बढ़िए लेकिन एक बात याद रखिए कि आपको उनके स्तर पर ही पैसनेट होना पड़ेगा. जारी...

अच्छी पत्नी के क्या लक्षण होते हैं? - achchhee patnee ke kya lakshan hote hain?

मेष राशि की महिलाएं जो कुछ भी करेंगी, उसमें आपका सहयोग की उम्मीद जरूर करेंगी. ये आपको अपनी हर कामयाबी में बराबर शरीक करेंगी और इससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा ऊपर उठेगी. मेष राशि की महिलाएं अपने पतियों को बहुत मजबूत और ज्यादा जिम्मेदार बनाने में सक्षम होती हैं ये बहुत ही जमीन से जुड़ी सोच वाली होती हैं और इनकी उम्मीदें बहुत ही वास्तविक होती हैं. कल्पना की दुनिया में इन्हें उड़ान भरना बहुत ज्यादा पसंद नहीं होता है. जारी...

अच्छी पत्नी के क्या लक्षण होते हैं? - achchhee patnee ke kya lakshan hote hain?

लेकिन... अगर आप अब तक मेष राशि की महिला से शादी करने का मन बना चुके हैं तो एक बात यह भी जान लीजिए कि इन्हें इंप्रेस करना बहुत ही कठिन होता है. लेकिन अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो फिर ये आपको पहले से ज्यादा बेहतर और कामयाब बनाने में पूरा योगदान देती हैं. जारी...

अच्छी पत्नी के क्या लक्षण होते हैं? - achchhee patnee ke kya lakshan hote hain?

मेष राशि की महिलाएं बहुत ही अनुशासित, थोड़ी कठोर और सशक्त मां के तौर पर उभरती हैं. ये अपने बच्चों को हमेशा आगे रखना चाहती हैं. इन्हें अपने पार्टनर में भी गजब का आत्मविश्वास और मजबूती चाहिए जोकि इनमें खुद कूट-कूट कर भरा होता है.

अच्छी पत्नी के क्या लक्षण होते हैं? - achchhee patnee ke kya lakshan hote hain?

सिंह-

सिंह राशि की महिलाएं किसी योद्धा की तरह होती हैं. इनके दिल में जगह बनाना मुश्किल होता है लेकिन अगर आप इनका दिल जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर आपको जिंदगी भर के लिए एक अच्छी जीवनसंगिनी का साथ मिल जाता है. ये अपने पार्टनर के लिए बेहद ईमानदार होती हैं और आपको कभी भी नीचा नहीं दिखाती हैं. लेकिन इन्हें कभी साधारण लोगों से प्यार नहीं होता है. ये अपने परिवार को सबसे पहले नंबर पर रखती हैं. ये बेशर्त और सच्चा प्यार देने में सबसे आगे होती हैं. जारी...

अच्छी पत्नी के क्या लक्षण होते हैं? - achchhee patnee ke kya lakshan hote hain?

सिंह राशि की महिलाएं बहुत ही व्यवस्थित और अनुशासन का जीवन पसंद करती हैं और अपने पार्टनर की लाइफ में ये यही चीजें ले आती हैं. सिंह राशि की महिलाएं बहुत ही आकर्षक और पावरफुल होती हैं. अगर इन्हें किसी में अपना परफेक्ट पार्टनर नजर आ जाता है तो फिर चाहे ये पारंपरिक परिवार से ही क्यों ना हो, ये उसके लिए पूरा स्टैंड लेती हैं. फिर चाहे इनके रास्ते में कोई भी मुसीबत क्यों ना आए.

अच्छी पत्नी के क्या लक्षण होते हैं? - achchhee patnee ke kya lakshan hote hain?

सिंह राशि की महिलाओं से ज्यादा प्यार करने वाला शायद ही आपको मिले. इनकी एक खासियत यह भी होती है कि ये ना केवल अपने पार्टनर के लिए बल्कि अपने बच्चों के लिए हर जगह एक शेरनी की तरह लड़ती हैं. ये अपने करीब लोगों के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहती हैं.

अच्छी पत्नी की पहचान क्या है?

ऐसी पत्नी होनी चाहिए जिसे सही मायनों में अर्धांगिनी कहा जाता है वही पत्नी समझदार पत्नी कहलाती है। ऐसी पत्नी जो सुख- दुख में पति का साथ निभाए। ऐसी पत्नी जो अपने पति की कोई भी निजी बात बाहर किसी और को ना बताएं। ऐसी पत्नी जो घर में किसी चीज की कमी होने पर भी घर में संतुलन बनाए रखें।

अच्छी पत्नी कौन होती है?

जो पत्‍नी घर के लोगों का ध्‍यान रखती है और घर के सभी कार्यों को अच्‍छी प्रकार से करती है। घर आए अतिथियों को अच्‍छे से स्‍वागत करती है और कम संसाधनों में भी घर को सुख शांति के साथ मैनेज करती है, ऐसे पत्‍नी को गरुड़ पुराण के हिसाब से श्रेष्‍ठ माना जाता है। ऐसे गुणों वाली पत्नियां अपने पति को सबसे प्रिय होती हैं।

एक अच्छी पत्नी कैसे ढूंढे?

एक अच्छी व आदर्श पत्नी बनने के लिए 35 टिप्स.
अपना प्यार जाहिर करें एक अच्छी पत्नी बनने के लिए आपको अपना प्यार जाहिर करना आना चाहिए। ... .
उनकी तारीफ करने से न चूकें ... .
बिना झगड़े अपनी बात समझाने का प्रयास करें ... .
हमेशा ईमानदार रहें ... .
जैसी आप हैं वैसी रहें ... .
एक-दूसरे का साथ एंजॉय करना सीखें ... .
अपने फैसले न थोपें ... .
बिना शर्त प्यार बरकरार रखें.

अपनी बीवी को कैसे खुश रखा जाए?

Happy Women's Day: पत्नी को खुश रखने के आसान से ये टिप्स हैं बड़े काम के, रिश्ते में हमेशा बना रहेगा प्यार और एक्साइटमेंट.
​तारीफ में कहें दो शब्द महिलाओं को अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है, लेकिन इसका एक सही तरीका होना चाहिए। ... .
​भावनाओं की करें कद्र ... .
​पत्नी की बातों को सुनना भी है जरूरी ... .
​स्पेशल दिन का रखें खास ध्यान.