धारा 40 और 92 क्या है? - dhaara 40 aur 92 kya hai?

Narad#9826550631

ग्राम पंचायतों के लंबे समय से प्रकरणों की सुनवाई लंबित

भोपाल । प्रदेश में ग्राम पंचायतों में सरपंच और सचिवों के खिलाफ धारा 40-92 की कार्रवाई की सुनवाई अब कलेक्टर करेंगे। राज्य सरकार द्वारा यह निर्देश दिया गया है। सरकार के निर्देश के बाद सरपंच और सचिवों में हड़कंप मच गया है। इसकी वजह यह है कि कलेक्टरों को अधिकार मिलने से सरपंच और सचिवों को डर सता रहा है कि उनकी छोटी-सी गलती भी भारी पड़ सकते हैं।
पंचायतों में योजनाओं के क्रियान्वयन में मनमानी पर नकेल कसने के लिए सरकार ने चार साल पहले नई व्यवस्था बनाई थी। पंचायत प्रतिनिधियों और सचिवों के खिलाफ धारा-40 (पद से पृथक) एवं धारा-92 (वसूली) की कार्रवाई की सुनवाई के लिए प्रथम अपीलीय अधिकारी के रूप में बतौर जिला पंचायत सीइओ को नियुक्ति किया गया था। लेकिन, सरकार ने इस व्यवस्था में एक बार फिर बदलाव किया है। जिला पंचायत सीइओ से यह व्यवस्था छीन कर सरकार ने कलेक्टर को सौंप दिया है।

एक मई 2017 को किया था संशोधन

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी करने वाले सरपंच व सचिवों को पद से पृथक करने वसूली की कार्रवाई के लिए जनपद पंचायतों से जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत सीइओ कार्यालय में भेजे गए हैं। एक मई 2017 से लेकर अब तक सैकड़ो पंचायतों के सरपंच-सचिवों के मामले सीइओ कार्यालय में पहुंचे। कुछ प्रकरणों को छोड़ दे तो ज्यादातर प्रकरण लंबित पड़े हुए हैं। पंचायत विभाग में प्रकरणों की सुनवाई अव्यवस्थित तरीके से चल रही थी। शासन ने व्यवस्था में फेरबदल करते हुए फिर राजस्व विभाग में दोबारा भेज दिया है। अब प्रकरणों की सुनवाई कलेक्टर करेंगे।

वर्ष 1994 में दिए गए थे
अधिकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अधिसूना के अनुसार 5 मार्च 1994 को उपखंड अधिकारी यानी एसडीएम को विहित प्राधिकारी अधिसूचित किया गया था। राज्य शासन के द्वारा उक्त अधिसूचना को संशोधित कर नवीन अधिसूचना एक मई 2017 को राजपत्र में प्रकाशित की गई। जिसके तहत अधिसूचित विहित प्राधिकारी उपखंड अधिकारी (राजस्व) के स्थान पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विहित प्राधिकारी अधिसूचित किया गया था।

प्रकरणों की सुनवाई का मोह नहीं हो रहा भंग

जिला पंचायत कार्यालय में धारा-40 व धारा-92 की कार्रवाई के प्रकरणों की सुनवाई से पंचायत अधिकारियों का मोह भंग नहीं हो रहा है। तभी तो आदेश आए पखवाड़ेभर से अधिक बीत गए। लेकिन, व्यवस्था के साथ ही फाइलें कलेक्टर कार्यालय में शिफ्ट नहीं की गई। जबकि कलेक्टर ने कार्यालय के कर्मचारियों को सभी प्रकरणों को जिपं कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय में शिफ्ट कराने का निर्देश दिए हैं।

Continue Reading


प्रकरण दर्ज दिनाँक से

दिनाँक तक के


जिलाकुल पंजीकृत प्रकरणकुल पंजीकृत प्रकरण (धारा 40)निराकृत प्रकरण (धारा 40)लंबित प्रकरण (धारा 40)कुल पंजीकृत प्रकरण (धारा 92)निराकृत प्रकरण (धारा 92)लंबित प्रकरण (धारा 92)कुल पंजीकृत प्रकरण (धारा 40 एवं 92)निराकृत प्रकरण (धारा 40 एवं 92)लंबित प्रकरण (धारा 40 एवं 92)
आगर मालवा 17 0 0 0 10 0 10 7 7 0
अलीराजपुर 81 13 0 13 41 0 41 27 27 0
अनूपपुर 25 1 0 1 22 0 22 2 2 0
अशोकनगर 21 0 0 0 21 0 21 0 0 0
बालाघाट 29 2 0 2 24 0 24 3 3 0
बड़वानी 318 6 0 6 1 1 0 311 311 0
बैतूल 21 0 0 0 21 0 21 0 0 0
भिण्ड 22 0 0 0 22 0 22 0 0 0
भोपाल 42 15 0 15 26 0 26 0 0 0
बुरहानपुर 89 20 0 20 68 0 68 1 1 0
छतरपुर 156 17 0 17 137 2 135 0 0 0
छिंदवाडा 40 1 1 0 31 17 14 8 7 1
दमोह 23 0 0 0 23 0 23 0 0 0
दतिया 61 7 0 7 52 0 52 2 2 0
देवास 283 46 0 46 236 5 231 0 0 0
धार 241 7 0 7 38 0 38 196 196 0
डिण्डौरी 78 7 0 7 66 0 66 0 0 0
गुना 61 0 0 0 61 0 61 0 0 0
ग्वालियर 82 1 0 1 78 14 64 0 0 0
हरदा 23 1 0 1 22 0 22 0 0 0
इन्दौर 50 0 0 0 49 23 26 1 0 1
जबलपुर 100 8 0 8 66 0 66 25 25 0
झाबुआ 13 0 0 0 10 0 10 1 1 0
कटनी 149 27 20 7 89 87 2 26 12 14
खण्डवा 198 45 0 45 146 6 140 1 1 0
खरगोन 38 8 0 8 30 0 30 0 0 0
मण्डला 76 0 0 0 1 0 1 75 75 0
मन्दसौर 127 20 5 15 102 70 32 2 0 2
मुरैना 24 0 0 0 24 0 24 0 0 0
नर्मदापुरम (होशंगाबाद) 55 29 0 29 26 0 26 0 0 0
नरसिंहपुर 14 2 0 2 12 0 12 0 0 0
नीमच 10 9 0 9 1 0 1 0 0 0
निवाडी 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0
पन्ना 184 9 0 9 164 0 164 11 11 0
रायसेन 128 15 0 15 113 0 113 0 0 0
राजगढ़ 27 0 0 0 25 0 25 1 1 0
रतलाम 74 0 0 0 74 0 74 0 0 0
रीवा 90 1 0 1 0 0 0 88 85 3
सागर 120 21 0 21 33 0 33 8 8 0
सतना 423 51 0 51 328 0 328 43 43 0
सीहोर 21 0 0 0 18 0 18 0 0 0
सिवनी 26 9 0 9 6 0 6 11 11 0
शहडोल 1 1 1 0 0 0 0 0 0 0
शाजापुर 43 0 0 0 43 0 43 0 0 0
श्योपुर 104 36 0 36 57 0 57 0 0 0
शिवपुरी 160 0 0 0 157 0 157 0 0 0
सीधी 14 1 0 1 13 0 13 0 0 0
सिंगरौली 7 0 0 0 7 0 7 0 0 0
टीकमगढ़ 98 2 0 2 91 0 91 0 0 0
उज्जैन 54 35 0 35 19 0 19 0 0 0
उमरिया 158 10 0 10 144 0 144 4 4 0
विदिशा 51 0 0 0 51 0 51 0 0 0
Total 4350 483 27 456 2899 225 2674 854 833 21