देश के लिए 100 मैच खेलने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं? - desh ke lie 100 maich khelane vaale ekamaatr bhaarateey khilaadee kaun bane hain?

जब भारत अपने एशिया कप 2022 अभियान की शुरुआत करने के लिए रविवार को दुबई में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलने के लिए मैदान पर उतरेगा, तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने 100 वें टी 20 आई मैच में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस दौरान खेल के सभी प्रारूपों में भारत के लिए सौ मैच खेलने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे.

अबू धाबी (यूएई) : भारत एशिया कप 2022 अभियान की शुरुआत करने के लिए जब अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा, तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की तरफ से खेलने उतरेंगे. इस दौरान कोहली खेल के सभी फॉर्मेट में भारत के लिए सौ मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे. 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के बाद विराट लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. उनके शानदार करियर में विभिन्न उतार-चढ़ाव के बावजूद यह आंकड़े निरंतरता को प्रदर्शित करते हैं. जो खेल के प्रति उनके लगाव और समर्पण को दर्शाता है.

पढ़ें: Asia Cup 2022, जानें किन किन टीमों के ग्रुप में है भारत, देखें पूरा शेड्यूल

कोहली को किसी भी फॉर्मेट में शतक लगाये हुए 1,000 दिन से भी अधिक हुए : रविवार को जब कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने मैदान में उतरेंगे तो उनके दिमाग में होगा कि वह एक मैच जीतने वाली पारी खेलें. पिछली बार जब ये दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वि एक टी20 मैच में मिले थे, तो भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. कोहली ने उस मैच में 49 बॉल पर 57 रन बनाए थे. जिसके बदौलत भारत 20 ओवर में 151/7 के स्कोर तक पहुंचा था. लेकिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (79 *) और बाबर आजम (68 *) ने भारत को आसानी से हरा दिया था. रविवार को सभी की निगाहें इस स्टार बल्लेबाज पर होंगी कि वह मैच जिताने वाली पारी खेलकर अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करेगा या नहीं. फैन्स को लंबे समय से कोहली के 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का भी इंतजार है. कोहली के किसी भी फॉर्मेट में शतक लगाये हुए 1,000 दिन से भी अधिक हो गये है.

पढ़ें: एशिया कप में रहा है भारत व श्रीलंका का दबदबा, एक क्लिक में जानिए पूरा सफरनामा

कोहली के लिए मुश्किल भरा रहा है साल 2022: नवंबर 2019 में अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद से, कोहली ने कुल 27 टी20 मैच खेले हैं, उन्होंने इस प्रारूप में 42.90 की औसत से 858 रन बनाए हैं. टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 नाबाद है. उन्होंने नवंबर 2019 के बाद टी20 में आठ अर्धशतक लगाए हैं. संयुक्त रूप से सभी फॉर्मेट में अपने पिछले अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद कोहली 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 82 पारियों में 34.05 की औसत से 2,554 रन बनाए हैं. सभी फॉर्मेट में खेले गये इन 68 मैच में उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं. खासतौर पर 2022 विराट के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है. इस साल, विराट ने अपनी टीम के लिए केवल चार टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.25 के औसत से 81 रन बनाए हैं. इस साल टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52 है. इस साल सभी फॉर्मेट में कोहली ने 16 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. 19 पारियों में, वह 25.05 के औसत से केवल 476 रन ही बना पाए हैं. उनके बल्ले से केवल चार अर्धशतक निकले हैं, जिसमें 79 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

पढ़ें: एशिया कप के 8 मैचों में जीत के नायक रहे हैं उभरते खिलाड़ी, जानिए Ind vs Pak के हर मैच की कहानी

64.58 रहा कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत: विराट अब तक 99 टी20 मैचों में टीम इंडिया की ओर से खेले हैं. जिसमें उन्होंने 50.12 की औसत से उन्होंने 3,308 रन बनाए हैं. इस प्रारूप में भारत के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 94 नाबाद है. अपनी इस विस्फोटक यात्रा में उन्होंने कुल 30 अर्धशतक लगाये हैं. 2017-2021 के बीच, इस स्टार बल्लेबाज ने कप्तान के रूप में 50 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है. इन 50 मैच में 30 जीते, 16 हारे, दो मैच टाई रहे जबकि और दो अन्य मैच में कोई परिणाम नहीं आया. इस फॉर्मेट में एक कप्तान के रूप में उनकी जीत का प्रतिशत 64.58 रहा. जो इस फॉर्मेट में खेल रहे कई अन्य कप्तानों से बेहतर है.