80 करोड़ की बाइक कौन सी है? - 80 karod kee baik kaun see hai?

World's Most Expensive Bike Price: नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर की कीमत 11 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करीब 81.75 करोड़ (81,75,38,150) रुपये की है.

80 करोड़ की बाइक कौन सी है? - 80 karod kee baik kaun see hai?

नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर

Neiman Marcus Limited Edition Fighter Price: अगर महंगी मोटरसाइकिल में आपकी दिलचस्पी है तो बहुत लाजमी है कि आपके मन में भी यह ख्याल आया होगा कि दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल कौनसी है, कैसी दिखती है, और उस मोटरसाइकिल में ऐसी क्या खासियत होगी जो उसे दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल बनाती है. आम तौर पर कभी न कभी हम सभी ऐसा सोच ही लेते हैं, तो चलिए आज जान भी लेते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल कौनसी है. इसका नाम नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर है.

Neiman Marcus Limited Edition Fighter की कीमत
नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर की कीमत 11 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करीब 81.75 करोड़ (81,75,38,150) रुपये की है. मोटरसाइकिल की नीलामी कीमत 110,000 डॉलर से शुरू हुई थी लेकिन आखिर में यह लगभग 100 गुना ज्यादा कीमत के साथ 11 मिलियन डॉलर में बिकी. किसी ने नहीं सोचा था कि इसकी इतनी ज्यादा बोली लगेगी.

फुल फ्लेज्ड मोटरसाइकिल निर्माता नहीं है नीमन मार्कस
हैरानी की बात तो यह भी है कि नीमन मार्कस कोई फुल फ्लेज्ड मोटरसाइकिल निर्माता नहीं है बल्कि लक्जरी डिपार्टमेंट स्टोर की एक अमेरिकी श्रृंखला है. और जब उसने इस मोटरसाइकिल को नीलानी के लिए पेश किया तो इसकी की कीमत आसमान छू गई. यह मोटरसाइकिल जो दिखती है उससे कहीं अधिक है.

स्पेसिफिकेशन्स
नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर एक स्ट्रीट लीगल बाइक है और 300 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ दौड़ सकती है. इसका डिजाइन बेहद ही शानदार है. इसके 'इवोल्यूशन ऑफ द मशीन' कहा गया था. इसमें 120ci 45-डिग्री एयर-कूल्ड V-Twin इंजन है, जो इसे ताकतवर बनाता है. इसकी पॉवरट्रेन टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और कार्बन फाइबर बॉडी पार्ट्स से बनी है.

यह भी पढ़ें-

Misinformation Warning: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter ने गलत और भ्रामक जानकारी वाले ट्वीट की पहचान के लिए उठाया ये कदम

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? अनुराग ठाकुर ने दिया ये जवाब

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI

80 करोड़ की कौन सी बाइक है?

नीमन मार्कस बाइक दुनिया की सबसे महंगी बाइक है, जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है. इस बाइक की नीलामी 80 लाख रुपए से शुरू हुई और आखिरकार इसे 80 करोड़ रुपए में खरीदा गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि नीमन मार्कस पूरी तरह बाइक बनाने वाली कंपनी नहीं है, बल्कि यह अमेरिका की लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर की एक श्रंखला है.

800000 की बाइक कौन सी है?

80,000 के भीतर की बाइक वर्तमान में 55 बाइक ऐसे हैं जो 60,000 to 80,000 रुपए से ज्यादा की कीमत के साथ भारत में बेचे जा रहे हैं। सबसे कम कीमत वाले मॉडल की बात करें तो बजाज प्लेटिना का नाम आता है, जिसकी कीमत 52,787 रुपये है। वहीं सबसे महंगे मॉडल का खिताब Benling Aura को मिलता है, जिसकी कीमत 91,667 रुपये है।

100000 की कौन सी मोटरसाइकिल है?

बाइक्स 1 लाख रुपये तक इनमें से 1 लाख रुपये तक में आने वाली हीरो स्पलेंडर प्लस (₹ 86,796), होंडा एक्टिवा 6जी (₹ 85,032) और ओला एस1 (₹ 87,687)(सभी ऑन रोड कीमतें) most popular बेस्ट बाइकें हैं। यदि आप अपने शहर में

दुनिया की सबसे तेज चलने वाली बाइक कौन सी है?

Dodge Tomahawk दुनिया की सबसे स्पीड वाली बाइक्स में पहला नाम डॉज टॉमहॉक का आता है। यह बाइक इतनी तेज है कि इसे 420 मील (676 किलोमीटर) की स्पीड तक चलाया जा सकता है। इससे यह दुनिया में सबसे तेज मोटरसाइकिल का खिताब भी अपने नाम करती है।