दुनिया का सबसे सफल कप्तान कौन सा है? - duniya ka sabase saphal kaptaan kaun sa hai?

पर्थ में वाका के तेज और उछाल भरे विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं माना जाता। तेज गेंदबाज की गेंद विकेट पर ‍टप्पा खाने के बंदूक से छूटी गोली की मानिंद आती है, ऐसे में धुरंधर धोनी ने न केवल 45 रनों की नाबाद पारी खेली बल्कि भारत को विश्व कप 2015 में ग्रुप 'बी' में क्वार्टर फाइनल में खेलने का हक भी दिलवाकर दम लिया। भारत ने मैदान पर जीत का 'चौका' जड़ा और इसी के साथ धोनी ने अपने फौलादी सीने पर विदेशी जमीन पर भारत के सफल कप्तान होने का तमगा भी चस्पा लिया। 

'कोलकाता के प्रिंस' कहे जाने वाले गांगुली को सबसे आक्रामक और विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के लिए जाना जाता रहा है लेकिन धोनी ने 'दादा' के कारनामे को भी पीछे छोड़ दिया। धोनी ने 112वां वनडे मैच खेलकर भारत को 59वीं जीत दिलाई जबकि गांगुली के नाम 110 मैचों में 58 जीत दर्ज है। 

धोनी की कप्तानी में भारत ने विदेशी जमीं पर 41 तथा गांगुली की कप्तानी में 47 मैच हारे हैं। इसी क्रम में कपिल देव ने 42 वनडे मैच खेले जिसमें 21 जीते, 20 हारे, राहुल द्रविड़ ने 43 मैच खेले जिसमें 21 जीते, 20 हारे और अजहरुद्दीन ने 116 मैच खेले जिसमें से 50 जीते 59 मैच हारे हैं।

धोनी कहते हैं कि खेलते वक्त उनकी नजर रिकॉर्ड पर नहीं रहती, उनकी नजर विजयी लक्ष्य पर रहती है। भारत में गुरुवार की रात 'होलिका दहन' हो चुका था और शुक्रवार के दिन धुलैंडी पर जब देशवासी रंग से तरबतर होने के बाद शाम को सुस्ता रहे थे, तब वाका में चल रहे उतार-चढ़ाव भरे मैच ने उन्हें मानों एकाएक नींद से जगा दिया। न केवल जगा दिया, बल्कि रोमांच से भी भर दिया। 

आप इस मैच के परिणाम पर न जाकर थोड़ा हटकर देखिये...भारत को जीत के लिए 183 रन चाहिए थे और जब 29.3 ओवर में 134 पर शीर्षक्रम के 6 बल्लेबाज धराशायी हो जाए तो कल्पना की जा सकती है कि इन हालातों में भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के दिलों की धड़कने कितनी बढ़ गई होंगी। इस मैच में कौन जश्न मनाएगा और कौन गमजदा होगा, कहना मुश्किल था...

धोनी को कप्तानी पारी खेलनी ही थी, वे ऐसा नहीं करते तो आज भारत विश्व कप में क्वार्टर फाइनल खेलने वाला पहला देश नहीं बन सकता था। वेस्टइंडीज के तेज और स्पिन आक्रमण को उन्होंने मौका मिलने पर भुनाया और अधिक से अधिक स्ट्राइक खुद के पास रखकर अश्विन को कहा कि तुम बस साथ देते रहो, जीत हमारी ही होगी...इस रणनीति का परिणाम सामने भी आ गया, जब भारत 39.1 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाकर मैच जीतने में कामयाब रहा। 

भारतीय टीम जब हारती है तो आलोचनाओं के कोड़े सबसे ज्यादा कप्तान धोनी की पीठ पर ही बरसाए जाते हैं और जब वह जीत की लय में आ जाती है तो यही कोड़े बरसाने वाले उन पर फूलों की बारिश करने से पीछे नहीं रहते। याद कीजिये, विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया में हुई त्रिकोणीय सीरीज को, जिसमें भारत एक भी मैच नहीं जीत सका था और सट्‍टेबाज मौजूदा विश्व चैम्पियन को चौथे नंबर पर रखकर सट्‍टा खा रहे थे। 

हालांकि विश्व कप लगातार चार जीत के बाद भी सट्‍टेबाजों की नजर में भारत चौथी पायदान पर हैं लेकिन जब क्वार्टर फाइनल शुरू होंगे तब हो सकता है कि भारत ऊपरी क्रम में शुमार हो। इस विश्व कप में धोनी की जो पसंदीदा युवा टीम खेल रही है, उसे देखकर यही लग रहा है कि यह टीम कभी भी, कुछ भी उलटफेर कर सकती है। कब कौनसा खिलाड़ी अपना कमाल दिखा दे, कुछ नहीं कहा जा सकता। 

इस विश्व कप में टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण में शमी मोहम्मद की भूमिका सबसे निर्णायक रहने जा रही है। इस गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को महज 8 ओवर में 36 रन की कीमत पर पैवेलियन का रास्ता दिखाया। यदि शमी का यही प्रदर्शन आगे भी जारी रहा तो यकीनन धोनी के हाथों में एक बार फिर से चमचमाता विश्व कप होगा। इसके लिए यह भी जरूरी है कि मैच में और कोई बल्लेबाज चले ना चले, धोनी को ही टीम इंडिया के लिए 'नायक' की भूमिका अदा करनी होगी। उनकी कुशल कप्तानी और अनुभव भारत को लगातार दूसरा वर्ल्ड कप दिलवा सकता है... 

कोहली 60 टेस्ट के बाद दुनिया के चौथे सबसे सफल कप्तान, इस मामले में क्लाइव लॉयड की बराबरी की

दुनिया का सबसे सफल कप्तान कौन सा है? - duniya ka sabase saphal kaptaan kaun sa hai?

विराट कोहली के सामने इंग्‍लैंड की मजबूत चुनौती होगी (साभार-एपी)

विराट कोहली ( Virat Kohli) अहमदाबाद टेस्ट जीतने के साथ ही इस फॉर्मेट में चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए. दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ( Graeme Smith) 53 जीत के साथ सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.

  • News18Hindi
  • Last Updated : March 06, 2021, 18:10 IST

    नई दिल्ली. भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हराकर 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में भी पहुंच गई. वहीं, बतौर कप्तान भी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड बनाया. ये उनकी कप्तानी में भारत की टेस्ट में 36वीं जीत थी. इस जीत के साथ ही वो वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड(Clive Llyod) के बराबरी पर आ गए. लॉयड ने भी वेस्टइंडीज के लिए बतौर कप्तान 36 टेस्ट जीते थे. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कोहली के 60 के मुकाबले 74 टेस्ट खेले थे. लॉयड ने वेस्टइंडीज के लिए 74 टेस्ट में कप्तानी की थी. इसमें उन्होंने 36 जीते, 12 हारे और 26 मैच ड्रॉ कराए. जबकि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 टेस्ट में से 36 जीते, 14 हारे और 10 ड्रॉ हुए हैं.

    टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने और जीत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) के नाम दर्ज है. उन्होंने 109 टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम का कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने 53 टेस्ट जीते, 29 हारे और 27 ड्रॉ कराए. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिय़ा के लिए 77 टेस्ट में कप्तानी की.इसमें से टीम को 48 में जीत, 16 में हार और 13 मुकाबले ड्रॉ रहे थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के एक और कप्तान का नाम आता है. स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 57 में से 41 टेस्ट जीते और सिर्फ 9 ही हारे थे और सात मुकाबले ड्रॉ रहे थे. 36 जीत के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं.

    Ind vs Eng: गुंडप्पा विश्वनाथ, वेंगसरकर के अनलकी क्लब में शामिल हुए वॉशिंगटन सुंदर

    विराट घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाले दूसरे कप्तान बने
    इस रिकॉर्ड के अलावा भी विराट ने बतौर कप्तान एक और उपलब्धि अपने नाम की है. वो घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने पोंटिंग की बराबरी की है. विराट और पोंटिंग के बाद इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रॉस ने बतौर कप्तान घर में 9 टेस्ट सीरीज जीती थी. वहीं, विराट ने बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी भी की है. विराट भारत के सफलतम टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 60 टेस्ट मैचों में से 36 में जीत हासिल की. वहीं, धोनी इस लिस्ट में 60 टेस्ट में 27 जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं. उनके बाद 21 टेस्ट जीत के साथ सौरव गांगुली और 14 टेस्ट जीत के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन का नंबर आता है.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Cricket news, India Vs England, Ricky ponting, Virat Kohli

    FIRST PUBLISHED : March 06, 2021, 17:45 IST

    दुनिया का सबसे खतरनाक कप्तान कौन है?

    दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे सफल लीडर्स में गिना जाता है..
    अभी तक भारतीय टीम ने 39 टी20 आई मुकाबलों में से 31 में जीत दर्ज की है, जबकि उन्हें 8 में हार का सामना करना पड़ा है..
    इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं..

    क्रिकेट में विश्व का सबसे बड़ा कप्तान कौन है?

    बात पिछले 10 सालो कि करे तो भारतीय कप्तान विराट कोहली विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है इसमें कोई संसय नहीं है क्योंकि वो जब से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आए है उन्होंने हमेशा अपनी उम्दा फॉर्म जारी रखी है । क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में उनका बेहतरीन प्रदर्शन है ।

    भारत का नंबर वन कप्तान कौन है?

    मिताली राज ने वो किया है जो भारत के लिए एमएस धोनी, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी नहीं किया. ऐसा करते हुए वो भारत की नंबर वन कप्तान बन चुकी हैं. क्रिकेट पर मिताली राज (Mithali Raj) का इतने वर्षों से राज है कि अब वो जो भी मुकाबला खेलती है.

    T20 क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान कौन है?

    टी20 वर्ल्ड कप के सफल कप्तान (सबसे ज्यादा जीत).
    एमएस धोनी (भारत)- 20 जीत (33 मैच).
    ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)- 11 जीत (16 मैच).
    डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज)- 11 जीत (18 मैच).
    कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 10 जीत (14 मैच).
    केन विलियमस्न (न्यूजीलैंड)- 9 जीत (12 मैच).