क्या छत पर शिवलिंग रख सकते हैं - kya chhat par shivaling rakh sakate hain

Authored by

Show
Rakesh Jha

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: May 4, 2022, 1:31 AM

भगवान शिव का प्रिय माह सावन चल रहा है, इसमें भगवान शिव के साथ शिवलिंग की भी पूजा की जाती है। मान्यतानुसार, शिवलिंग की महिमा अनंत और अपरमपार है। शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाना बहुत ही शुभ फलदायी होता है। मंदिर में जाकर तो शिवलिंग की विधि विधान से पूजा की ही जाती है साथ ही कुछ लोग घर पर भी शिवलिंग स्थापित करके पूजा करते हैं, लेकिन कई बार अज्ञानता के चलते हम मंदिर में शिवलिंग रखते हुए ऐसी गलतियां अनजाने में कर जाते हैं जो अशुभ प्रभाव देती हैं। शंकर भगवान वैसे तो भोले हैं लेकिन क्रोध आने पर विकराल रूप भी धारण करते हैं। अत: शिवजी की पूजा विधि विधान से करने पर भोले की असीम कृपा मिलती है। घर में शिवलिंग स्थापित करने के बाद कुछ नियमों का जरूर पालन करना चाहिए ,जिससे महादेव आपके परिवार पर प्रसन्न रहें। तो आइए आज हम आपको बताएंगे कि घर के मंदिर में शिवलिंग रखने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

  • क्या छत पर शिवलिंग रख सकते हैं - kya chhat par shivaling rakh sakate hain

    आकार का भी रखें ख्याल

  • क्या छत पर शिवलिंग रख सकते हैं - kya chhat par shivaling rakh sakate hain

    संख्या का रखें ध्यान

    घर के मंदिर में एक से ज्यादा शिवलिंग कभी नहीं रखने चाहिए। एक से अधिक शिवलिंग घर के मंदिर में रखना शुभ फलदायी नहीं होता है।

  • क्या छत पर शिवलिंग रख सकते हैं - kya chhat par shivaling rakh sakate hain

    भगवान शिव की अप्रिय वस्तुओं से करें परहेज

    भगवान शंकर को केतकी के फूल, तुलसी, सिंदूर और हल्दी अप्रिय होती है इसलिए कभी भी इन चीजों को शिवलिंग पर अर्पित नहीं करना चाहिए।

  • क्या छत पर शिवलिंग रख सकते हैं - kya chhat par shivaling rakh sakate hain

    सूखने न दें

    एक बर्तन में शुद्ध जल भर कर उसमें शिवलिंग रखना चाहिए। पात्र का जल कभी सूखने नहीं देने चाहिए। साथ ही शिवलिंग की सोमवार को विशेष पूजा करनी चाहिए।

  • क्या छत पर शिवलिंग रख सकते हैं - kya chhat par shivaling rakh sakate hain

    अभिषेक

  • क्या छत पर शिवलिंग रख सकते हैं - kya chhat par shivaling rakh sakate hain

    साफ-सफाई

    जिस पात्र में शिवलिंग को घर में रखा जाता है, उसे रोज मिट्टी से मांझकर साफ पानी से धोना चाहिए। पात्र का पानी अशोक के पेड़ की जड़ में प्रवाहित कर देना चाहिए।

  • क्या छत पर शिवलिंग रख सकते हैं - kya chhat par shivaling rakh sakate hain

    दिशा

    यह विशेष ध्यान रखना चाहिए कि शिवलिंग की जलधारा की दिशा हमेशा उत्तर की तरफ होनी चाहिए।

  • क्या छत पर शिवलिंग रख सकते हैं - kya chhat par shivaling rakh sakate hain

    धातु

    यदि शिवलिंग धातु का है तो ध्यान रखें उसी धातु का नाग भी शिवलिंग पर लिपटा होना चाहिए, ऐसा न हो कि शिवलिंग अलग धातु का हो और नाग अलग धातु का ।

  • क्या छत पर शिवलिंग रख सकते हैं - kya chhat par shivaling rakh sakate hain

    मूर्ति या फोटो

क्या शिवलिंग को छत पर रख सकते हैं?

आप रख सकते है, परन्तु नियमानुसार देखभाल के लिए तैयार रहे,नहीं तो नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगेगी।

घर में शिवलिंग कैसे रखनी चाहिए?

घर में शिवलिंग हो या शिवजी की कोई तस्वीर, भक्तों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शिवजी पर तुलसी, केतली के फूल, सिंदूर और हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए. शिवलिंग को हमेशा पूजा स्थान पर ही रखा जाता है. शिवलिंग को बेडरूम में रखना अच्छा नहीं माना गया है. साथ ही उस स्थान को खुला रखना चाहिए जहां शिवलिंग रखा जाता है.

घर में शिवलिंग का मुंह किधर होना चाहिए?

शिवलिंग को पूर्व या उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है। ज्योतिर्लिंग का मुख हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए क्योंकि कैलाश पर्वत उत्तर में स्थित है और पूर्व को शिव की दिशा माना जाता है। भारत में, सभी 11 ज्योतिर्लिंग अधिकतम सकारात्मक वाइब्स को आकर्षित करने के लिए उत्तर दिशा में स्थित हैं।

घर में कितने शिवलिंग रखनी चाहिए?

शास्त्रों के अनुसार, घर में सिर्फ एक ही शिवलिंग रखना शुभ माना जाता है इसलिए एक से अधिक कभी भी शिवलिंग न रखें।