स्क्रब करने के बाद ब्लीच कर सकते हैं - skrab karane ke baad bleech kar sakate hain

फ़ेस ब्लीच की तीखी गंध के अलावा आप इसके बारे में कितना कुछ जानती हैं? दरअस्ल, आपने इसके बारे में जो भी सुना होगा, उसमें से कुछ बातें बहुत अच्छी होंगी और कुछ उतनी अच्छी नहीं भी होंगी. यह दावा किया जाता है कि ब्लीच ब्लैकहेड्स, पिग्मेंटेशन और सन टैन को हटता है. बहुत से लोग तो थ्रेडिंग के दर्द से बचने के लिए भी बालों को ब्लीच कर लेते हैं. पर इन दावों में कितनी सच्चाई है? यहां हम आपको उन क्रीम्स की सच्चाई के बारे में भी बताने जा रहे हैं, जो आपकी रंगत को हल्का बनाने का वादा करती हैं...

  • फ़ेस ब्लीच क्या है और कैसे काम करता है?
  • फ़ेस ब्लीच के क्या फ़ायदे हैं?
  • क्या फ़ेस ब्लीच का इस्तेमाल सुरक्षित है?
  • जब आप फ़ेस ब्लीच कर रही हों तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
  • क्या फ़ेस ब्लीचिंग स्थाई यानी पर्मनन्ट होती है?
 

फ़ेस ब्लीच क्या है और कैसे काम करता है?

स्क्रब करने के बाद ब्लीच कर सकते हैं - skrab karane ke baad bleech kar sakate hain

हममें से बहुत से लोग फ़ेस ब्लीचिंग को बाल हटाने के तरीक़े के तौर पर देखते हैं, पर इससे बाल नहीं हटते हैं. हाइड्रोजन परऑक्साइड ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो हमारे चेहरे के बालों के रंग को हल्का कर देता है, जिससे हमारा चेहरे की रंगत साफ़ दिखाई देने लगती है. यह समझना ज़रूरी है कि फ़ेस ब्लीच आपकी त्वचा की रंगत को हल्का नहीं करता है, बल्कि आपके चेहरे पर मौजूद छोटे-छोट मुलायम बालों के रंग को हल्का करता है.

 

फ़ेस ब्लीच के क्या फ़ायदे हैं?

स्क्रब करने के बाद ब्लीच कर सकते हैं - skrab karane ke baad bleech kar sakate hain

चेहरे के बालों को ब्लीच करने से आपका चेहरा तुरंत ही खिल उठता है, उसकी रंगत निखर जाती है. ब्लीचिंग क्रीम में मौजूद केमिकल्स आपकी रंगत को सुनहरी आभा देते हुए हल्का बना देते हैं, जिससे आपका चेहरा पहले से ज़्यादा चमकीला नज़र आने लगता है. चेहरे को ब्लीच कर के आप थ्रेडिंग की दर्दभरी प्रक्रिया से निजात पा सकती हैं. चेहरे पर कराई जाने वाली थ्रेडिंग यूं भी बहुत असहज बना देती है. इसीलिए बहुत-से लोग अपने चेहरे पर मौजूद गहरे रंग के अनचाहे बालों को छुपाने के लिए ब्लीचिंग करते हैं. चेहरे के बालों को ब्लीच करने का दूसरा फ़ायदा यह होता है कि चेहरे पर मौजूद वे दाग़ या पिग्मेंटेशन भी हल्के हो जाते हैं, जो अन्यथा बहुत गहरे नज़र आया करते हैं.

 

क्या फ़ेस ब्लीच का इस्तेमाल सुरक्षित है?

स्क्रब करने के बाद ब्लीच कर सकते हैं - skrab karane ke baad bleech kar sakate hain

चेहरे को जल्दी-जल्दी ब्लीच बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी त्वचा पैची हो सकती है, लालिमा आ सकती है, त्वचा पतली हो सकती है और मुहांसे निकलने लगते हैं. आप महीने में एक बार ब्लीच कर सकती हैं और इसके बाद अपनी त्वचा की देखभाल के रूटीन का पूरी तरह पालन करें, ताकि आपकी त्वचा हेल्दी बनी रहे.

 

जब आप फ़ेस ब्लीच कर रही हों तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

स्क्रब करने के बाद ब्लीच कर सकते हैं - skrab karane ke baad bleech kar sakate hain

सबसे पहली बात तो यह कि आपके चेहरे की त्वचा संवेदनशील होती है अत: बेहतर होगा कि पहले आप इस प्रोडक्ट को अपनी बांहों पर लगा कर देख लें कि कहीं इसका कोई रिऐक्शन तो नहीं हो रहा है. दूसरी बात- ब्लीचिंग के बाद अपनी त्वचा को स्क्रब करने से बचें और ब्लीच लगाते समय अपनी आंखों और होंठों के हिस्से से ब्लीच को दूर ही रहने दें. तीसरी बात- चेहरे को ब्लीच करने के बाद धूप में जाने से बचें, क्योंकि ब्लीच लगाने के बाद आपकी त्वचा को सूरज की किरणों से नुक़सान पहुंचने का ख़तरा बढ़ जाता है. और यदि आपको बाहर जाना ही है तो सनस्क्रीन अप्लाइ किए बिना न जाएं. साथ ही, हर दो-तीन घंटे में सनस्क्रीन को दोबारा अप्लाइ करना न भूलें.

 

क्या फ़ेस ब्लीचिंग स्थाई यानी पर्मनन्ट होती है?

स्क्रब करने के बाद ब्लीच कर सकते हैं - skrab karane ke baad bleech kar sakate hain

ब्लीचिंग का प्रभाव अस्थाई होता है और यह 20-25 दिनों तक ही रहता है. इसकी वजह यह है कि आपकी त्वचा गतिशील अंग है, जो सूरज की किरणों के संपर्क में आने पर, हार्मोनल बदलावों के चलते, धूल-धुएं और पलूशन के चलते और यहां तक कि पोषण की कमी से भी प्रभावित होती है.

चेहरे की ख़ूबसूरती सभी को आपकी और आकर्षित करती है, ऐसे में चेहरे को खूसूरत बनाने के लिए आप फेशियल और ब्लीच करवा सकते है, और यह केवल महिला ही नहीं बल्कि पुरुष भी करवा सकते हैं। Facial Bleach Karne Ka Tarika

ख़ूबसूरती को बढ़ाने और उसे मेन्टेन करके रखने के लिए जरुरी होता है की आप ब्यूटी ट्रीटमेंट लें। ऐसे में चेहरे की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए फेशियल और ब्लीच एक ऐसा उपाय होता है, जो न केवल चेहरे की रंगत को निखारता है बल्कि ब्लैकहेड्स, चेहरे पर जमी धूल मिट्टी को साफ़ करने के साथ चेहरे के रोम छिद्रो को खोलता है। जिससे आपकी स्किन को ग्लो करने में मदद मिलती है।

तो आइये आज हम आपको बताते है की स्टेप बाय स्टेप फेशियल व् ब्लीच कैसे (Facial Bleach Karne Ka Tarika) किया जाता है क्योंकि यदि आप पार्लर नहीं जाना चाहते हैं तो इसे घर पर अपने आप भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – खूबसूरत त्वचा के लिए घर पर बनाएं ये 7 फ्रूट फेस पैक

विषयसूची :

  • फेशियल और ब्लीच करने का तरीका :
  • Bleach करने का तरीका :
    • Step 1 :
    • Step 2 :
    • Step 3 :
    • Step 4 :
    • Step 5 :
  • Facial करने का तरीका :
    • Step 1 :
    • Step 2 :
    • Step 3 :
    • Step 4 :
    • Step 5 :
    • Step 6 :
  • फेशियल ब्लीच करने के फायदे :
  • फेशियल के बाद रखें इन बातों का ध्यान :

फेशियल और ब्लीच करने का तरीका :

फेशियल करने से पहले ब्लीच की जाती है क्योंकि इससे आपकी स्किन पर जमी धूल मिट्टी, और टैनिंग को खत्म करने में मदद मिलती है। साथ ही यदि आपके चेहरे पर यदि बाल हैं तो वो भी ब्लीच होने के बाद आपकी स्किन से मैच करने लगते हैं। तो अब आइये पहले जानते है की स्टेप बाय स्टेप ब्लीच किस प्रकार की जाती है। उसके बाद फेशियल के बारे में पढ़ेंगे।

Bleach करने का तरीका :

Step 1 :

सबसे पहले आपको आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आपके चेहरे पर आपके सिर का एक भी बाल न आएं, क्योंकि यदि ऐसा होता है तो ब्लीच का असर उन बालों पर भी होता है और बालों का रंग बदल जाता है।

स्क्रब करने के बाद ब्लीच कर सकते हैं - skrab karane ke baad bleech kar sakate hain
स्क्रब करने के बाद ब्लीच कर सकते हैं - skrab karane ke baad bleech kar sakate hain
Facial Bleach Karne Ka Tarika

Step 2 :

उसके बाद क्लींजिंग मिल्क या फिर क्लीन्ज़र की मदद से चेहरे पर जमी धूल मिट्टी को साफ़ करें, इसके लिए आप रुई का इस्तेमाल क्लींजिंग मिल्क या फिर क्लीन्ज़र के साथ करके अपने चेहरे को साफ़ कर सकती है।

Step 3 :

उसके बाद ब्लीच का डिब्बी खोलें, और उसमे से एक चम्मच ब्लीच को एक कटोरी में डाल लें। फिर उसमे एक्टिवेटर मिलाएं, लेकिन एक्टिवेटर मिलाते समय इस बात का ध्यान दें की आप इसे ज्यादा न डालें, क्योंकि इसके कारण आपको खुजली व् जलन का अहसास हो सकता है। अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें।

यह भी पढ़ें – मेकअप हटाने के लिए करें इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल

Step 4 :

अब उसके बाद अपनी आँखों पर रखने के लिए दो खीरे की स्लाइसेस काट लें, और ब्लीच को चेहरे और गर्दन साथ ही बैक पर लगाएं। लेकिन ध्यान दे की ब्लीच को न तो आँखों पर न आइब्रो पर लगने दें। और खीरे की स्लाइसेस को आँखों पर रखकर दस से पंद्रेअह मिनट के लिए लेट जाएँ।

Step 5 :

पंद्रह मिनट होने के बाद रुई से थोड़ा सा ब्लीच को हटाकर देखें यदि आपकी स्किन में आपको फ़र्क़ नज़र आता है तो उसे साफ कर दें, पानी की मदद से चेहरे को अच्छे से धो लें, इस तरीके से ब्लीच का इस्तेमाल महीने में दो बार घर पर चाहे भी तो कर सकते है।

स्क्रब करने के बाद ब्लीच कर सकते हैं - skrab karane ke baad bleech kar sakate hain
स्क्रब करने के बाद ब्लीच कर सकते हैं - skrab karane ke baad bleech kar sakate hain
Facial Bleach Karne Ka Tarika

Facial करने का तरीका :

Step 1 :

बालों को अच्छे से बाँध लें ताकि कोई भी क्रीम आदि आपके बालों को न लगे, साथ ही आराम से लेट जाएँ।

Step 2 :

अब चेहरे को साफ़ करने के लिए क्लींजिंग मिल्क या क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें ताकि चेहरे पर जमे डस्ट पार्टिकल्स को हटाने में आपको मदद मिल सकें। उसे बाद अपने चेहरे को रुई या नैपकिन की मदद से अच्छे से सूखा लें।

Step 3 :

उसके बाद स्क्रब लें और उससे अच्छे से अपने चेहरे की मसाज करें, स्क्रब करने से आपकी स्किन से ब्लैकहेड्स, मृत त्वचा को निकालने में मदद मिलती है। स्क्रब करते समय दोनों हाथो को गोलाकार घुमाएं, अपनी नाक, चीन, माथे की अच्छे से मसाज करें ताकि आपकी डेड स्किन अच्छे से निकल जाएँ। उसके बाद स्पंज की मदद से अच्छे से अपने चेहरे को साफ़ कर लें।

यह भी पढ़ें – घर पर इस तरह करें ब्यूटी पार्लर जैसा फेशियल, मिलेगी महंगे पार्लर से आजादी

Step 4 :

स्क्रब करने के बाद क्रीम का इस्तेमाल करें, और अच्छे से चेहरे की क्रीम से मसाज करें। ऐसा करने से स्क्रब करने के बाद भी जो डेड स्किन आपके चेहरे पर रह जाती है उसे निकालने में मदद मिलती है। क्रीम की मदद से केवल चेहरे की ही नहीं बल्कि गर्दन, व् बैक की भी मसाज करें। करीबन आठ से दस मिनट तक मसाज करने के बाद एक्यूप्रेशर पॉइंट को भी दबाएं। ऐसा करने से बहुत रिलैक्स मिलता है तभी तो कुछ महिलाएं फेशियल करवाते समय सो जाती है।

Step 5 :

क्रीम से मसाज करने के बाद ब्लैकहेड्स निकालने वाली पिन से बचे हुए ब्लैकहेड्स को भी निकालें, और उसके बाद चेहरे पर पैक को लगाएं। उसके बाद पैक को सूखने के लिए छोड़ दें। और उसके बाद फिर स्पंज की मदद से चेहरे को साफ़ कर लें ऐसा करने से आपको ठंडक का अहसास होगा।

Step 6 :

आखिर में किसी मॉइस्चराइजर क्रीम या जेल का इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं।

स्क्रब करने के बाद ब्लीच कर सकते हैं - skrab karane ke baad bleech kar sakate hain
स्क्रब करने के बाद ब्लीच कर सकते हैं - skrab karane ke baad bleech kar sakate hain
Facial Bleach Karne Ka Tarika

फेशियल ब्लीच करने के फायदे :

  • स्किन के रोम छिद्रो को खुलने में मदद मिलती है जिससे स्किन ग्लोइंग बनती है।
  • स्किन पर जमी धूल मिट्टी, डेड स्किन, टैनिंग को हटाने में मदद मिलती है।
  • ब्लैकहेड्स को खत्म करने में मदद मिलती है।
  • स्किन टोन को बेहतर करने में मदद मिलती है।
  • त्वचा कोमल व् मुलायम हो जाती है।
  • आपको रिलैक्स महसूस होता है।
  • चेहरे पर यदि बाल है तो उसे आपके स्किन से मैच किया जा सकता है जिससे वो भद्दे नहीं लगते हैं साथ ही किसी को दिखाई भी नहीं देते है।
  • स्किन की चमक और आपकी ख़ूबसूरती को बढ़ाने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें – जानिये स्किन के लिए क्या है ज्यादा बेहतर, थ्रेडिंग या वैक्सिंग

फेशियल के बाद रखें इन बातों का ध्यान :

  • फेशियल करवाने के बाद आपको तुरंत धूप में नहीं निकलना चाहिए।
  • कम से कम दो दिन तक आपको चेहरे के लिए किसी भी तरह के सोप या फेस वाश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • कास्मेटिक का इस्तेमाल भी कम करना चाहिए।
  • यदि स्किन पर खुजली हो जलन हो तो मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करके स्किन को कोमल बनाना चाहिए और खुजली नहीं करनी चाहिए।

तो यह है फेशियल और ब्लीच करने का तरीका, यदि आप पार्लर के खर्चे से बचना चाहते और घर पर फेशियल करना चाहते है तो आप आसानी से ऊपर दिए गए टिप्स का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन यदि दो बार आप फेशियल घर पर करते हैं तो एक बार आपको पार्लर से भी करवाना चाहिए. क्योंकि आप उतनी बेहतर तरीके से शायद न कर पाएं जितना की कोई और आपको कर सकता है। तो आप भी यदि अपने चेहरे की ख़ूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं तो आप भी फेशियल और ब्लीच करवा सकते है।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए कृप्या आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और यूट्यूब चैनल से जुड़िये ! इसके साथ ही गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें !

स्क्रब करने के बाद ब्लीच कर सकते हैं क्या?

ब्‍लीच के बाद स्‍क्रब न करें ब्‍लीच करने के बाद आपको स्‍क्रब (scrub) करने से बचना चाह‍िए। स्‍क्रबि‍ंग, स्‍क‍िन केयर रूटीन का अहम स्‍टेप है। लेकि‍न आपको ब्‍लीच के बाद स्‍क्रब करने से बचना चाह‍िए क्‍योंक‍ि इससे खुजली या जलन की समस्‍या हो सकती है।

स्क्रब करने के बाद क्या करना चाहिए?

स्क्रब करने के बाद चेहरे पर फेस पैक लगाना ना भूलें। होममेड फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच बेसन और 1 चम्मच टमाटर का रस अच्छे से मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं। इसके बाद अपना चेहरा धो लें।

ब्लीच करने से पहले चेहरे पर क्या लगाएं?

ब्लीच करने से पहले क्या करें सबसे पहले त्वचा पर मॉइश्चराइजर की एक थिक लेयर अप्लाई करें और फिर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस दौरान सभी मॉइश्चराइजर को हटाने की आवश्यकता नहीं है, केवल टॉप पर मौजूद एक्स्ट्रा मोटी परत हट सकती है। अब ब्लीच लगाएं और इसे थोड़े समय के लिए छोड़ दें।

ब्लीच कब नहीं करना चाहिए?

साथ ही यह चेहरे पर मौजूद बालों के रंग को हल्का भी करता है, जिससे स्किन पर ग्लो आता है, लेकिन बार-बार ब्लीच कराने से स्किन पर जलन और अन्य कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं. इसलिए, कम से कम 15-15 दिन के गैप में ब्लीच करना सही रहता है, ताकि स्किन में जलन या अन्य समस्याएं न हों.