क जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में क्या-क्या परिवर्तन आए - ka jab atithi chaar din tak nahin gaya to lekhak ke vyavahaar mein kya-kya parivartan aae

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −

जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में क्या-क्या परिवर्तन आए?

Solution

जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक ने उसके साथ मुस्कुराकर बात करना छोड़ दिया, बातचीत के विषय समाप्त हो गए। सौहार्द व्यवहार अब बोरियत में बदल गया। लंच डिनर अब खिचड़ी पर आ गए। इसके बाद लेखक उपवास तक जाने की तैयारी करने लगा। लेखक अतिथि को 'गेट आउट' तक कहने के लिए तैयार हो गया।

Concept: गद्य (Prose) (Class 9 B)

  Is there an error in this question or solution?

APPEARS IN

जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक केव्यवहार में क्या परिवर्तन आया?

जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में क्या-क्या परिवर्तन आए? उसने अतिथि के साथ मुसकराकर बात करना छोड़ दिया। मुसकान फीकी हो गई। बातचीत भी बंद हो गई।

लेखक अपने अतिथि को देखकर दो दिनों से कौन सा कायर् कर रह था और क्यो?

लेखक अपने अतिथि को दिखाकर दो दिनों से तारीखें बदल रहा था। ऐसा करके वह अतिथि को यह बताना चाह रहा था कि उसे यहाँ रहते हुए चौथा दिन शुरू हो गया है। तारीखें देखकर शायद उसे अपने घर जाने की याद आ जाए।

अतिथि को आया देख लेने की क्या दशा हुई और क्यों?

सवाल: अतिथि को आया देख लेखक की क्या दशा हुई और क्यों? अतिथि को आया देख लेखक की बुरी दशा हुई क्योंकि इससे उसका आर्थिक बजट बिगड़ सकता था, क्योंकि वो अतिथि असमय पर आ गया था। इसलिए लेखक ने सोचा कि यह अतिथि अब पता नहीं कितने दिन रुकेगा। और जब उसने इस बात का अनुमान लगाया तो उसका दिल धड़कने लगा।

लेखक ने अतिथि की तुलना एस्ट्रोनॉट से क्यों की है?

लेखक ने एस्ट्रोनॉट्स का उल्लेख घर आए अतिथि के संदर्भ में किया है। लेखक अतिथि को यह बताना चाहता है कि लाखों मील लंबी यात्रा करने बाद एस्ट्रानॉट्स भी चाँद पर इतने समय नहीं रुके थे जितने समय से अतिथि उसके घर रुका हुआ है।