झाइयों के लिए सबसे अच्छा फेशियल कौन सा है? - jhaiyon ke lie sabase achchha pheshiyal kaun sa hai?

विषयसूची

  • 1 झाइयों के लिए कौन सा फेशियल करें?
  • 2 गोल्ड फेशियल कितने का आता है?
  • 3 बेस्ट फेशियल कौन सा होता है?
  • 4 सबसे अच्छा फेशियल किसका होता है?

झाइयों के लिए कौन सा फेशियल करें?

त्‍वचा की झाइयों को कम करके ग्‍लोइंग त्‍वचा पाना चाहती हैं तो डी-पिगमेंटेशन फेशियल को घर पर आसानी से 4 स्‍टेप्‍स में जरूर करें।…स्‍टेप-1: क्‍लींजर

  • फेशियल का पहला स्‍टेप क्‍लींजिंग का होता है।
  • क्लींजर लगाते समय 2 मिनट की तुरंत मसाज करें।
  • इसे 3 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर चेहरे को धो लें।

गोल्ड फेशियल कितने का आता है?

इसे सुनेंरोकेंVLCC गोल्ड फेशियल किट : Amazon.in: ब्यूटी फ़्री डिलीवरी: मंगलवार, 19 अप्रैल प्रथम ऑर्डर पर. ₹221.00 फ्री डिलीवरी प्रथम ऑर्डर पर.

सबसे महंगा फेशियल किट कौन सा है?

आइए, जानते हैं कि मार्केट में बेस्ट गोल्ड फेशियल किट कौन-कौन से हैं।…बेस्ट गोल्ड फेशिअल किट के नाम

  1. वीएलसीसी गोल्ड फेशियल किट
  2. अरोमा मैजिक गोल्ड फेशियल किट
  3. लोटस हर्बल्स रेडिएंट गोल्ड सेल्युलर ग्लो फेशियल किट
  4. न्यूट्रीग्लो गोल्ड केसर फेशियल किट

गोल्ड फेशियल से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकें​गोल्‍ड फेशियल के फायदे इससे त्‍वचा की क्षतिग्रस्‍त हुई कोशिकाएं ठीक होती हैं और सनटैन भी साफ होता है। रंग साफ होता है। गोल्‍ड फेशियल में एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं। इससे चेहरे पर रक्‍त का प्रवाह बेहतर होता है।

बेस्ट फेशियल कौन सा होता है?

अपनी त्‍वचा के अनुसार कैसे चुने सही फेशियल

  • सिल्‍वर फेशियल: यह फेशियल त्‍वचा को शुद्ध करेगा।
  • पर्ल फेशियल: यह ऑयली स्‍किन वाली लड़कियों के लिये अच्‍छा है।
  • प्‍लांट स्‍टेम सेल फेशियल:
  • क्‍लासिकल फेशियल:
  • जेमस्‍टोन थेरेपी फेशियल:
  • प्‍लेटिनम फेशियल:

सबसे अच्छा फेशियल किसका होता है?

इसे सुनेंरोकेंगुण 2. लोटस हर्बल्स रेडियंट पर्ल सेलुलर लाइटनिंग फेशियल किट (Lotus Herbals Radiant Pearl Cellular Lightening Facial Kit): ऑयली स्किन के लिये पर्ल फेशियल बेहद लाभदायक साबित होता है और लोटस हर्बल्स रेडियंट पर्ल सेलुलर लाइटनिंग फेशियल किट का फीडबैक बहुत ही अच्छा है। आप इसका इस्तेमाल करके चेहरे से अनचाहा तेल हटा सकते हैं।

शादी के पहले चेहरे पर क्या लगाएं?

  1. हाइड्रेशन है जरूरी (शादी से पहले चेहरे पर क्या लगाएं)
  2. मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक (शादी से पहले चेहरे पर क्या लगाएं)
  3. चन्दन का फेस पैक (शादी में चेहरा कैसे चमकाएं)
  4. 7.शहद और नीबू का पैक (शादी से पहले दुल्हन के लिए घर का बना ब्यूटी टिप्स)
  5. प्राकृतिक स्क्रब

त्‍वचा की झाइयों को कम करके ग्‍लोइंग त्‍वचा पाना चाहती हैं तो डी-पिगमेंटेशन फेशियल को घर पर आसानी से 4 स्‍टेप्‍स में जरूर करें। 

बेदाग त्वचा उन कुछ चीजों में से एक है जिसके लिए हर महिला दुआ करती है। लेकिन आजकल की लाइफस्‍टाइल, खाने में पोषक तत्‍वों की कमी, केमिकल युक्त ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स के इस्‍तेमाल और सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों के संपर्क में आने से त्‍वचा पर कई तरह की समस्‍याएं दिखाई देने लगती हैं। झाइयां एक ऐसी ही समस्‍या है जिससे ज्‍यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं क्‍योंकि इससे चेहरे की सुंदरता कम होने लगती है। स्किन पिगमेंटेशन मेलेनिन के अति-उत्पादन का परिणाम है। 

यह एक पिगमेंट है जो काले-धब्बों, त्वचा का काला पड़ना और ड्राई त्वचा का कारण बनता है। हाइपरपिगमेंटेशन के मामले में, यह हथेलियों, पैरों और हाथों की उंगलियों और मुंह के आसपास की त्‍वचा में फैल सकता है। त्वचा से जुड़ी यह समस्‍या आमतौर पर ब्राइट और डार्क टोन वाली महिलाओं को ज्‍यादा परेशान करती है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि आज हम आपके लिए डी-पिगमेंटेशन फेशियल लेकर आए हैं जिसे आप घर पर आसानी से 4 स्‍टेप्‍स में कर सकती हैं। इसे करने से आपको 3 दिनों में ही त्‍वचा ग्‍लोइंग दिखाई देने लगेगी। यह नुस्‍खा मेरा आजमाया हुआ है और इस फेशियल को करने से मेरे चेहरे की झाइयां कम हो गई हैं। इसलिए मैं आपके साथ इसे शेयर कर रही हूं।

स्‍टेप-1: क्‍लींजर

झाइयों के लिए सबसे अच्छा फेशियल कौन सा है? - jhaiyon ke lie sabase achchha pheshiyal kaun sa hai?

सामग्री 

  • आलू का रस- 1 मीडियम साइज 
  • नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच

विधि

  • फेशियल का पहला स्‍टेप क्‍लींजिंग का होता है। इसके लिए घर पर बने इस क्लींजर को चेहरे पर लगाएं।
  • क्लींजर लगाते समय 2 मिनट की तुरंत मसाज करें। 
  • इसे 3 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर चेहरे को धो लें।  

यह क्लींजर गंदगी तो हटा देता है, लेकिन वाटरप्रूफ मेकअप को हटाने में मदद नहीं करता है। इसलिए मेकअप को हटाने के लिए आप फेस वाश या माइक्रेलर वॉटर  का इस्‍तेमाल करें।

फायदे 

आलू विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं और हाइपरपिगमेंटेशन जैसी कंडीशन्‍स का इलाज करते हैं। इस त्वचा की समस्या के इलाज के लिए इसमें माइल्ड एसिड होता है। जबकि नींबू में विटामिन-सी होता है, यह मेलेनिन के विकास को नियंत्रित कर सकता है। यह क्लींजर त्वचा की पिगमेंटेशन के उपचार के लिए अच्छा है।

इसे जरूर पढ़ें: महीने में एक बार फेशियल जरूर कराएं, मनचाहा ग्‍लो पाएं

स्‍टेप-2: एक्‍सफोलिएट

झाइयों के लिए सबसे अच्छा फेशियल कौन सा है? - jhaiyon ke lie sabase achchha pheshiyal kaun sa hai?

सामग्री 

  • भीगे हुए बादाम- 5-6 
  • शहद- 1 चम्मच 
  • नींबू का रस- 1 चम्मच 
  • दूध- आवश्‍यकतानुसार

विधि

  • बादाम को 7-8 घंटे भिगोने के बाद दूध की हेल्‍प से पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। 
  • फिर इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं।
  • चेहरे को साफ करने के बाद इस स्क्रब को लगाएं। 
  • बहुत धीरे से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • यह डेड स्किन सेल्‍स को एक्‍सफोलिएट करने में मदद करता है। 

फायदे

बादाम को त्‍वचा में प्राकृतिक सुधार के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। बादाम में हाई लेवल के एंटी-ऑक्सीडेंट, हेल्‍दी फैट्स, विटामिन्‍स और मिनरल्‍स होते हैं। साथ ही इसमें विटामिन-ई की मात्रा बहुत अधिक होती है।

स्‍टेप-3: फेस मसाज

झाइयों के लिए सबसे अच्छा फेशियल कौन सा है? - jhaiyon ke lie sabase achchha pheshiyal kaun sa hai?

सामग्री

  • काले अंगूर- 5-6
  • स्ट्रॉबेरीज- 3
  • संतरे- 2-3 
  • विटामिन-ई तेल- 3 कैप्सूल
  • एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
  • कॉर्न फ्लोर- 1 1/2 चम्‍मच   

विधि

  • अगर आपके पास इसमें से कोई चीज नहीं है तो आप इसे मसाज क्रीम में से हटा भी सकती हैं।
  • इसे बनाने के लिए एक बाउल में काले अंगूर लें और उसमें स्ट्रॉबेरी डालें।
  • फिर इसमें संतरे के टुकड़े डालकर ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह पीस लें।
  • अब इसे छानकर एक कटोरी में रस निकालें और इसमें कॉर्नफ्लोर डालें।
  • सभी चीजों को अच्‍छी तरह मिक्‍स करें और इस मिश्रण को एक पैन में रख दें।
  • 1 कप पानी डालकर एक बार उबाल लें।
  • अब इसे ठंडा होने दें और इसमें विटामिन-ई ऑयल और एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • आप चाहें तो इस कॉम्बिनेशन को अपने फेशियल फ्रूट मसाज क्रीम के साथ अच्छी तरह मिक्‍स कर सकती हैं।
  • 5 से 7 दिनों के लिए फ्रिज में रखें और इसका इस्तेमाल करें।
  • फ्रूट फेशियल क्रीम को अपनी उंगलियों पर लें और गर्दन से लेकर अपने चेहरे तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • अपनी आंखों और माथे के बीच के हिस्‍से में भी सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • इस मसाज तकनीक को उल्टे क्रम में दोहराएं।
  • इसे कम से कम 10 से 15 मिनट तक करें। 
  • फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

स्‍टेप-4: फेस मास्‍क

   

सामग्री

  • सूखे संतरे के छिलके का पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
  • ताजी मलाई- 1 चम्‍मच 
  • दूध- 1 चम्‍मच

विधि

  • संतरे के छिलकों को कुछ दिनों के लिए धूप में सुखा लें और मिक्सर की मदद से इसका बारीक पाउडर बना लें।
  • एक बाउल लें और उसमें संतरे के छिलके का पाउडर, ताजी मलाई और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। 
  • फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे लगभग 10-25 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

फायदे

संतरे के छिलके का पाउडर आपकी त्वचा को ग्‍लोइंग बनाने वाला एक बहुत अच्‍छा घरेलू उपाय है। साथ ही मलाई त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ शाइनी भी बनाती है।

इसे जरूर पढ़ें:घर में फ्री में करें 'एलोवेरा फेशियल' और चेहरे के सारे दाग-धब्‍बों से छुटकारा पाएं

आप भी इन 4 स्‍टेप्‍स की मदद से आसानी से घर पर डी-पिगमेंटेशन फेशियल कर सकती हैं। हालांकि यह फेशियल पूरी तरह से नेचुरल चीजों से किया गया है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें, क्‍योंकि हर किसी की त्‍वचा चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती है। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

झाइयों के लिए सबसे अच्छा फेशियल कौन सा है? - jhaiyon ke lie sabase achchha pheshiyal kaun sa hai?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

झाइयों के लिए कौन सा फेशियल करवाएं?

फेस पैक बनाने और लगाने की विधि डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन दूर करने के लिए ये बेस्ट फेस पैक्स में से एक हैं। -अब फेस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है। चुकंदर में विटामिन-सी होता है, जो कि डार्क स्पोर्ट्स को दूर करता है।

झाइयां कौन से विटामिन की कमी से होती है?

विटामिन-12 की कमी से भी चेहरे की झाइयां होती हैं। इस कमी को डाइट में दूध, दही, पनीर और हरी सब्जियों को जरूर शामिल करें। इससे चेहरे की झाइयां की समस्या दूर हो जाती है। विटामिन-डी की कमी से भी चेहरे की झाइयां होती हैं।

चेहरे पर झाइयां कैसे खत्म होगा?

तुलसी पत्ता और नींबू चेहरे पर अगर झाइंया आने लगी हैं तो आप तुलसी के पत्तों को पीस लें और इसमें दो बूंद नींबू का रस मिला लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर तक छोड़ दें. ऐसा करने से जल्द ही आपको झाइयों से छुटकारा मिल जाएगा.

झाइयों की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

झाइयों का आयुर्वेदिक इलाज - Jhaiyon Ka Ayurvedic Ilaj in Hindi.
एवोकाडो ... .
हल्दी पाउडर और नींबू ... .
सेब का सिरका ... .
उपचार करें खीरा से ... .
चंदन की लकड़ी ... .
कच्चे आलू सबसे पहले आलू को धो लें और उसे फिर आधे आधे हिस्से में काट लें. ... .
उपाय है दही एक चम्मच फूल फैट दही लें. ... .
टमाटर एक कटोरे में ये सभी सामग्रियों को एक साथ मिला लें..