मंदिर में कौन सा कलर करना चाहिए? - mandir mein kaun sa kalar karana chaahie?

Vastu Tips For Mandir : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के पूजाघर या मंदिर में उपयोग किए जा रहे रंगों का बहुत महत्व है। मंदिर में कौनसे रंग होना चाहिए और कौनसे रंग नहीं होना चाहिए, आओ जानते हैं इस संबंध में संक्षिप्त जानकारी।

कौनसे रंग का करें उपयोग : मंदिर की दीवारों, गुंबद आदि पर सफेद, आसमानी, हल्का पीला, हल्का लाल, सुनहरा, नारंगी या हल्का गुलाबी रंग प्रयोग करना चाहिए।

कौनसे रंग का नहीं करें उपयोग : मंदिर में काला, कत्‍थई, डार्क हरा, डार्क नीला, चमकीले, गहरे या चटकीले रंगों के प्रयोग से बचना चाहिए। धूमिल, भूरा, मैहरून, मटमैला, गहरा लाल, जंग, जामुनी आदि रंगों का भी उपयोग नहीं करना चाहिए।

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से बताया था मन्दिर के लिये कमरे के निर्माण के बारे में और उसी कड़ी में आज जानिए। हमने आपको बताया था कि मन्दिर के लिये कमरे का निर्माण ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में करवाना चाहिए। दरवाजा भी इसी दिशा में निकलवाना चाहिए और मन्दिर में हर वक्त किसी न किसी प्रकार से रोशनी की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए।

इसके अलावा अगर मन्दिर की छत के निर्माण की बात करें तो पिरामिड या गुम्बद आकार सबसे अच्छा होता है। इस तरह की छत के नीचे बैठकर पूजा-अर्चना करने से मन को शांति मिलती है और चेहरे पर प्रसन्नता बनी रहती है। वहीं अगर रंगों की बात करें तो मन्दिर वाले कमरे में हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए। जैसे सफेद, आसमानी, हल्का पीला या हल्का गुलाबी, जबकि मन्दिर में काले रंग का प्रयोग वर्जित है।

संबंधित खबरें

Vastu Tips: बहुमंजिला घर में मंदिर बनवाते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें

Vastu Tips: ऑफिस में इस दिशा में मंदिर बनाने से बिजनेस में मिलता है खूब लाभ

Vastu Tips: ऑफिस में फाइलों को रखने के लिए यह दिशा है सबसे बेस्ट

Vastu Tips: ऑफिस में तिजोरी रखते समय ध्यान रखें ये बात, कभी नहीं होगी धन की कमी 

Vastu Tips: तुला राशि वाले केबिन में लगवाएं सफेद रंग की कालीन, जानिए अन्य राशियों के बारे में

Vastu Tips: केबिन में लगवाएं इस रंग के पर्दे, मूड हमेशा रहेगा अच्छा

Vastu Tips: केबिन में टेलीफोन लगाने के लिए इस दिशा का करें चुनाव, मिलेगा लाभ

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

अक्सर पूजा अर्चना करते समय आपके मन में भी यह विचार आता होगा कि पूजा की किस विधि को अपनाए ताकि आपकी पूजा का आपको पूरा फल मिल सके. मंदिर का रंग कैसा हो ताकि प्रभू की अराधना करते समय आपका मन एकाग्रचित्त होकर उसकी भक्ति में लगा रहे.

आइए आज आपके इन सभी सवालों का जवाब देते हुए बताते हैं ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए आपको मंदिर में कैसे रंग का चुनाव करना चाहिए और मंदिर में क्या रखने से आपके घर में सुख संपदा बनी रहेगी.        

घर के मन्दिर का रंग कैसा हो-

- घर में हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में मंदिर हो तो उत्तम फल की प्राप्ति होगी.

- घर का मंदिर हमेशा लकड़ी का हो तो बहुत अच्छा है.

- ध्यान रखें कि घर के मंदिर के आसपास कोई गंदगी ना हो.

- मंदिर में हमेशा हल्का पीला या नारंगी रंग करवाए तो अच्छा होता है.

- घर के मंदिर में हमेशा हल्की पीली लाइट का प्रयोग करना चाहिए.

- मंदिर में गहरे नीले रंग का प्रयोग ना करें.

-घर के मंदिर में क्या-क्या रखना चाहिए-

- घर के मंदिर में हलके पीले रंग का या लाल रंग का वस्त्र बिछाएं.

- भगवान गणपति और महालक्ष्मी की फोटो या चित्र रखें.

- अपने इष्ट और अपने कुल गुरु का चित्र अवश्य रखें.

- एक तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर हमेशा रखें.

-घर का मंदिर बनाते समय क्या क्या सावधानी बरतें और कौन सी दिशा में भजन पूजा पाठ करें-

- घर का मंदिर बनाते समय हमेशा ध्यान रखें कि मंदिर का मुख दक्षिण पश्चिम दिशा में ना हो.

- मंदिर के आसपास कोई गंदगी ना हो.

- मन्दिर शौचालय के पास बिल्कुल ना बनवाएं.

- मंदिर के आसपास जूते चप्पल ना रखें.

- हमेशा भजन कीर्तन पूर्व या उत्तर दिशा में मुंह करके किया जाए तो सर्वोत्तम रहता है अन्य किसी दिशा में किया गया भजन कीर्तन मन में उत्साह नहीं ला पाता.

- भजन कीर्तन करने से पहले भगवान मंगल मूर्ति के चित्र को हमेशा स्थापित करें उसके बाद ही भजन कीर्तन शुरू करें.

- जिस देवी देवता का भजन किया जा रहा है उसके चित्र के सामने गाय के घी का दीपक और धूप अवश्य जलाएं. जल का पात्र भी भरकर रखें.

-भजन कीर्तन में किन सावधानियों को बरतें ताकि घर मे पूजा पाठ का पूर्ण फल मिले-

- भजन कीर्तन करते समय इधर-उधर की बातों में ध्यान ना दें.

- हमेशा शुद्ध और साफ वस्त्र पहनकर ही भजन कीर्तन करें.

- भजन कीर्तन में शुद्ध मिठाई और साफ-सुथरे फलों का प्रयोग करें.

- हमेशा भजन कीर्तन में गाय के घी का दीपक और कलावे की बाती का प्रयोग करें

- घर में पूजा पाठ करते समय श्वेत गुलाबी या हल्के पीले वस्त्र पहनकर ही पूजा करें.

- हमेशा लाल या पीले आसन पर बैठकर ही मंत्र जाप करें.

- जाप हमेशा लाल चंदन की माला या रुद्राक्ष की माला से करें.

- जाप शुरू करने से पहले भगवान गणपति व गुरु और अपने इष्ट का ध्यान करना चाहिए

उसके बाद ही जाप शुरू करें.

-सभी परेशानियों को दूर करने के महाउपाय-

- घर में अकारण कलह रहता हो तो प्रतिदिन सुबह गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें.

- घर में यदि कोई बीमार रहता हो तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं.

- घर में धन की कमी हो तो श्री नारायण भगवान को पीले पुष्प चढ़ाएं.

- घर में आपस में पति पत्नी में विवाद हो तो संयुक्त रूप से शिव पार्वती का पूजन करें.

- घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश को रोकने के लिए घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों की बंदनवार लगाएं.