असली वाली बंदूक कितने की आती है? - asalee vaalee bandook kitane kee aatee hai?

'

हैसियत' थी नहीं और पहुंच गए हथियार का लाइसेंस लेने, प्रशासन ने दे डाली ये चेतावनी

हाईकोर्ट ने कुछ कैटिगरी को छोड़कर साल 2013 में हथियारों के लाइसेंस पर रोक लगा दी थी। आयुध नियमावली 2016 के तहत arms license की रोक हटने के बाद आवेदन की प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू हो गई हैं। इस बार चालान फॉर्म व राइफल क्लब फीस से लेकर कई मदों में ली जाने वाली फीस कई गुनी हो गई है। यहीं वजह है कि रिवॉल्वर, पिस्टल, राइफल, सिंगल और डबल बैरल का लाइसेंस लेने वालों को अब अधिक जेब ढीली करनी होगी।

शस्त्र लाईसेंस ऐसे करें आॅवेदन, यह गलती की तो हो जाएगा निरस्त

लाइसेंस के शौकीनों की जेब होगी ढीली

शस्त्र विभाग के असलहा बाबू अरविंद कुमार ने बताया कि शस्त्र लाइसेंस का चालान 200 रुपये का था। लेकिन अब 500 रुपये हो गया है।

यह है नई फीस (रुपये में)

कैटिगरी रिवॉल्वर व पिस्टल राइफल डबल बैरल बंदूक सिंगल
एनएससी फीस 50,000 30,000 20,000 10,000
राइफल क्लब फीस 4000 4000 3500 3500
स्टैंप के लिए फीस 2000 1500 1000 1000
रसीद के लिए शुल्क 1000 1000 1000 1000
जिला क्रीड़ा समिति फीस 500 500 250 250
रेडक्रॉस सोसायटी फीस 500 500 250 250
कुल फीस 58,000 37,500 26,000 16,000

इन्हें मिलेगी वरियता

शासन ने साल 2016 की गाइडलाइंस के तहत नए शस्त्र के लाइसेंस जारी करने के निर्देश एक सप्ताह पहले दिए है। वहीं, अपराध पीड़ित, विरासत, व्यापारी, उद्यमी, बैंक संस्थागत, वित्तीय संस्थान, विभिन्न विभागों के ऐसे कर्मी जो प्रवर्तन में कार्यरत हैं, सैनिक, अर्द्धसैनिक, पुलिसकर्मी, एमएलए, एमएलसी, एमपी, राज्य, राष्ट्रीय व अतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज को भी नए लाइसेंस के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

असली बंदूक कितने रुपए की है?

पिस्टल या रिवाल्वर की कीमत 58000 रखी गई है। राइफल के लिए आपको 37500 रुपये देने होते हैं। डबल बेरल गन के लिए आपको 26000 रुपये लगते हैं। सिंगल बेरल गन की कीमत 16000 रुपये है।

असली गन कैसे खरीदें?

लाइसेंस मिल जाए तो ही हथियार खरीदें अगर आपको लाइसेंस मिल गया तो आप वही ​हथियार खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपने आवेदन किया था. सरकार से रजिस्टर्ड दुकानों से आप हथियार खरीद सकते हैं. फिर इसे ले जाकर प्रशासन के पास डिटेल्स दर्ज करानी होती है.

सबसे अच्छी बंदूक कौन सी है?

20वीं सदी की बेस्ट और सबसे खतरनाक मानी जाने वाली राइफल एके-47 को डिफेंस से ज्यादा अवैध संगठन ही इस्तेमाल करते रहे हैं। इस वजह से कई सालों से रूस ऑफिशियली देश में इस हथियार की सप्लाई रोक चुका है। बता दें कि एके-47 राइफल के अलावा भी ऐसे और भी कई बंदूकें हैं, जिनकी गिनती दुनिया की सबसे खतरनाक बंदूकों में होती है।

बंदूक कितने तक की आती है?

बन्दूक.