माटी वाली की बुड्ढे को अब रोटी की जरूरत क्यों नहीं थी? - maatee vaalee kee buddhe ko ab rotee kee jaroorat kyon nahin thee?

माटी वाली की बुड्ढे को अब रोटी की जरूरत क्यों नहीं थी? - maatee vaalee kee buddhe ko ab rotee kee jaroorat kyon nahin thee?

myCBSEguide App

CBSE, NCERT, JEE Main, NEET-UG, NDA, Exam Papers, Question Bank, NCERT Solutions, Exemplars, Revision Notes, Free Videos, MCQ Tests & more.

Install Now

Class 9 Hindi Chapter 4 Mati wali Important Questions. myCBSEguide has just released Chapter Wise Question Answers for class 09 Hindi – A. There chapter wise Practice Questions with complete solutions are available for download in myCBSEguide website and mobile app. These test papers with solution are prepared by our team of expert teachers who are teaching grade in CBSE schools for years. There are around 4-5 set of solved Hindi Extra questions from each and every chapter. The students will not miss any concept in these Chapter wise question that are specially designed to tackle Exam. We have taken care of every single concept given in CBSE Class 09 Hindi – A syllabus and questions are framed as per the latest marking scheme and blue print issued by CBSE for class 09.

CBSE Class 9 Hindi Ch – 4 Practice Tests

Download as PDF

Class 9 Hindi – A Chapter wise Practice Question

माटी वाली

  1. टिहरी की महिलाएँ माटी वाली से अपनी सहानुभूति तथा दया किस प्रकार प्रकट करती थीं?

  2. टिहरी की ठकुराइन जो माटी वाली की ग्राहक थी, ने अपने पूर्वजों की विरासत को किस प्रकार सहेजकर रखा था? सप्रमाण स्पष्ट कीजिए।

  3. माटी वाली के चरित्र की कौन-सी विशेषताएँ आपको प्रभावित करती हैं, लिखिए?

  4. माटी वाली का रोटियों का इस तरह हिसाब लगाना उसकी किस मजबूरी को प्रकट करता है?

  5. माटी वाली के बुड्ढे को अब रोटियों की आवश्यकता क्यों नहीं रह गई थी?

  6. भूख मीठी कि भोजन मीठा से क्या अभिप्राय है? माटी वाली पाठ के सन्दर्भ में लिखिए।

माटी वाली
Answer

  1. माटी वाली अत्यंत गरीब महिला थी, जिसकी आजीविका का साधन माटाखान से लाई मिट्टी घरों तक पहुँचाना था। घर पर उसका बीमार पति अकेला रहता था। माटी वाली अपना काम अत्यंत तन्मयता से करती थी। वह सभी के घर बिना भेदभाव के लाल मिट्टी दिया करती थी।
    माटी वाली की स्थिति का अनुमान कर महिलाएँ कुछ पैसों के साथ ही उसे चाय या शाम की बासी एक-दो रोटियाँ भी दे दिया करती थीं। कभी-कभी कोई महिला रोटी के साथ कुछ साग आदि देकर अपनी सहानुभूति तथा दया प्रकट कर दिया करती थी।
  2. माटी वाली की ग्राहक टिहरी की ठकुराइन को पूर्वजों की विरासत से विशेष लगाव था। वे उनकी विरासत की प्रत्येक वस्तु को बहुत सँभालकर रखती थी। आम मनुष्य पूर्वजों की वस्तुओं को कबाड़ या पुराने फैशन की कहकर उन्हें कबाड़ी के हाथों औने-पौने दामों में बेच देता है, पर इसके विपरीत ठकुराइन ने पूर्वजों की विरासत भले ही वह पीतल का साधारण गिलास ही क्यों न हो सँभाल रखा है। वे उसे पुरखों की गाढ़ी कमाई से अर्जित किया हुआ मानती है, जिसमें पुरखों की मेहनत और यादें समाई हैं।
  3. माटी वाली गरीब, लाचार महिला है जो अपनी रोजी-रोटी के लिए सुबह से शाम तक परेशान रहती है। वह प्रातःकाल माटाखान जाती है और माटी लाकर घर-घर में देती है। वह अत्यंत परिश्रमी महिला है।
    माटी वाली बुढ़िया का पति बीमार एवं असक्त था। वह बिस्तर पर लेटा रहता था। माटी वाली शहर से आते ही सबसे पहले अपने पति के भोजन की व्यवस्था कर उसकी सेवा में जुट जाती थी। उसकी पतिपरायणता अनुकरणीय थी। माटी वाली का स्वभाव अत्यंत विनम्र था। वह सभी की प्रिय थी। सभी उसके कार्य-व्यवहार से खुश रहते थे। इस प्रकार माटी वाली की परिश्रमशीलता, मृदुभाषिता, पति-परायणता तथा व्यवहारकुशलता मुझे प्रभावित करती है।
  4. माटी वाली की वृद्धावस्था तथा गरीबी पर तरस खाकर घर की मालकिनें बची हुई एक-दो रोटियाँ, ताजा-बासी साग, तथा बची-खुची चाय दे दिया करती थीं, वह उनमें से एकाध रोटी अपने पेट के हवाले कर लेती थी तथा बाकी बची रोटियाँ कपड़े में बाँधकर रख लेती थी, ताकि वह इसे ले जाकर अपने वृद्ध, बीमार एवं अशक्त पति को खिला सके। माटी वाली को जैसे ही दो या उससे अधिक रोटियाँ मिलती थीं वह तुरंत सोचने लगती थी कि इतनी रोटी मैं स्वयं खाऊँगी तथा इतनी बची रोटियाँ अपने पति के लिए ले जाऊँगी। उसके द्वारा रोटियों का यूँ हिसाब लगाना उसकी गरीबी, मजबूरी तथा विवशता को प्रकट करता है।
  5. माटी वाली घर की मालकिन से मिली तीन रोटियाँ लेकर जा रही थी। वह मन-ही-मन आज बहुत खुश थी। घर पहुँचने पर कदमों की आहट सुनकर भी जब बुड्ढे के शरीर में हलचल न हुई तो बुढ़िया का माथा ठनका, उसने देखा कि बुड्ढा मर चुका था। उसे अब और रोटियों की जरूरत न थी।
  6. भूख और भोजन का आपस में बहुत ही गहरा रिश्ता है। यदि खाने वाले को भूख लगी हो तो भोजन रुचिकर तथा स्वादिष्ट लगती है और खाने वाला का पेट पहले से भरा हो तो वही भोजन उसे अच्छा नहीं लगेगा। उसे भोजन में कोई स्वाद नहीं मिलेगा। भोजन की ओर देखने का उसका जी भी न करेगा। अतः स्वाद भोजन में नहीं बल्कि भूख में हैं।


माटी वाली की बुड्ढे को अब रोटी की जरूरत क्यों नहीं थी? - maatee vaalee kee buddhe ko ab rotee kee jaroorat kyon nahin thee?


Class 9 Hindi Chapter 4 Mati wali Important Questions माटी वाली

माटी वाली की बुड्ढे को अब रोटी की जरूरत क्यों नहीं थी? - maatee vaalee kee buddhe ko ab rotee kee jaroorat kyon nahin thee?


प्रश्न 1. 'माटीवाली' कहानीकेआधारपरमुख्यपात्रकीचरित्रगतविशेषताएँलिखिए।

उत्तर-'माटीवाली' कहानीकीमुख्य पात्रहै-एकबुढ़िया।कहानीकारनेपूरीकहानीमेंकहींभीउसकानामनहींलिया।मुख्य पात्रहोकरभीवहनामरहितहै।उसकीचरित्रगतप्रमुखविशेषताएँनिम्नलिखितहैं

(i) बाह्य व्यक्तित्व-बुढ़ियामैली-कुचैलीछोटेकदकीमहिलाथीजोअतिसाधारणव्यक्तित्वकीस्वामिनीथी। सारेनगर-वासियोंकोउसकीअच्छीपहचानहैक्योंकिवहटिहरीनगरकेहरघरमें जातीथी।उसकाजन्महरिजनपरिवारमेंहुआथा।

(ii) परिश्रमी-माटीवालीबहुतपरिश्रमीऔरत थी।वृद्धावस्थामेंभीवहदिनभरकठोरपरिश्रमकरतीथी।माटाखानसेमिट्टीखोदनाऔर सिरपरकनस्तररखशहरमेंजगह-जगहजानाउसकाकार्यथा।उसकागाँवशहरसेएक घंटेकीदूरीपरथा।

(ii) अभावग्रस्तऔरअसहाय-माटीवालीपूर्णरूपसेअभावग्रस्तथी। उसकेपासधनकेनामपरकुछनहींथा।वहजिसझोंपड़ीमेंरहतीथीवह ठाकुरकीज़मीनपरबनीथी।उसकेलिएभीउसेबेगारकरनीपड़तीथी।अपनीअसहायावस्था केकारणहीवहकहतीहै - "गरीब, आदमीकाश्मशाननहींउजड़नाचाहिए।"

(iv) डरपोक-माटी वालीस्वभावसेडरपोकथी।जबवहठकुराइनकेघरमिट्टीदेनेकेलिएगईतोउसे वहाँदोरोटियाँदीगईंऔरठकुराइनउसकेलिएचायलेनेगई।माटीवालीनेएक रोटीझटसेछिपाकरअपनेडिल्लेमेंबाँधलीऔरझूठ-मूठहीमुँहहिलानेलगी जैसेवहरोटीकोचबा-चबाकरखारहीहो।जबगृहस्वामिनीनेस्वयंउसेरोटीदी तोउसेरोटीछिपानेऔरडरनेकीकोईबातनहींथी।

(v) पतिकेप्रतिलगाव-बुढ़िया काबुड्ढापतिबहुतकमज़ोरथा।वहअपनीझोंपड़ीमेंपड़ारहताथापरबुढ़ियाका मनउसकेआस-पासमंडरातारहताथा।वहस्वयंरोटीखाउसकेलिएरोटीलानेका प्रयत्नकरतीथी।उसकेप्रतिउसकेहृदयमेंअगाधलगावथा।तभीतोवहउसकेलिए एकपावप्याज़खरीदतीहैताकिवहकोरीरोटीखाए।उसकीबात 'भूखमीठीकि भोजनमीठा?' उसकेकानोंमेंगूंजतारहताहै।वास्तवमेंबुढ़ियागरीबी, असहायावस्थाऔरपीड़ाकी प्रतीकमात्रहैजिसकेजीवनमेंदुःखहीदुःखहै।

प्रश्न 2. कहानीकेआधारपरबुड्ढे कीविशेषताएँलिखिए।

उत्तर-

(i) बीमारऔरअशक्त-माटीवालीकापतिबहुतअशक्तऔरबीमार था।वहचलने-फिरनेकेयोग्यनहींथाइसलिएठाकुरकीज़मीनपरबनीझोंपड़ीमें दिन-रातपड़ारहताथा।

(ii) सचेत-बुड्ढाचाहेकमज़ोरऔरविवशथापरसचेतथा।जब माटीवालीबुढ़ियावापिसझोंपड़ीमेंपहुँचतीतोआहटहोतेहीवहचौंकजायाकरताथा औरनज़रेंउठाकरउसकीतरफदेखाकरताथा।

(ii) भूखसेत्रस्त-बुड्ढाभूखसेत्रस्त रहताथा।जबबुढ़ियाउसकेलिएरोटीलेकरपहुँचतीथीतोवहखिलउठताथा।सब्जी मिलनेपरभीवहसंतुष्टरहताथाऔरपूछताथा - "भूखमीठीकिभोजनमीठा?"

प्रश्न 3. टिहरीशहरकेपासगाँवमेंरहनेवालीबुढ़ियाकोविस्थापितक्योंहोनापड़ा?

उत्तर-भागीरथी औरभीलांगनानदियोंकेतटोंपरटिहरीशहरबसाहुआथा।बिजलीउत्पादनकेलिएजब वहाँ  बांधबनायागयातोटिहरीशहरकोझीलमेंसमाजानाथा।जिनलोगोंके ज़मीनथीउन्हेंतोउनकीसंपत्तिकेआधारपरसरकारनेपुनर्वासदेदियापरबुढ़िया केपासतोकुछभीनहींथाइसलिएउसेविस्थापितहोनापड़ा।

प्रश्न 4. ठकुराइननेबुढ़िया कोभाग्यवानक्योंकहाथा?

उत्तर-जबठकुराइनकेघर 'माटीवाली' मिट्टीकाकनस्तर लेकरपहुंचीतबचायकासमयहोचुकाथा।भारतीयसंस्कृतिमेंमेहमानकोभगवानका हीरूपमानतेहैंइसलिएउसनेकहाथा, "तूबहुतभाग्यवानहै।चायकेटैमपर आईहैहमारेघर।भाग्यवानआएखातेवक्त।"

प्रश्न 5. शहरवालोंकोलालमिट्टीकी ज़रूरतक्योंहोतीथी?

उत्तर-दोनदियोंकेबीचबसेटिहरीशहरकीज़मीनरेतीलीथी। वेलोगखानापकानेकेलिएचूल्हाजलातेथे औरहरबारउन्हेंचूल्होंकीलालमिट्टी सेपुताईकरनीपड़तीथीक्योंकिरेतीलीमिट्टीसेपुताईनहींहोसकती।साथहीवे कमरों, दीवारोंकीगोबरी-लिपाईकरनेकेलिएभीलालमिट्टीकाप्रयोगकरतेथे।

प्रश्न 6. टिहरीशहरमेंआपाधापीकबमचीथी?

उत्तर-जबटिहरीबाँधकीदोसुरंगोंकोबंद करदियागयातोशहरमेंपानीभरनेलगाथा।शहरवासीअपनेघरोंकोछोड़करवहाँ  सेभागनेलगेइसकारणसारेशहरमेंआपाधापीमचगईथी।

प्रश्न 7. नगरवालोंके लिएमाटीवालीक्यामहत्त्वरखतीथी?

उत्तर-नगरवालोंकेलिएमाटीवालीबहुतमहत्त्व रखतीथी।मिट्टीवालीकीमिट्टीसेनगरवालोंकेचूल्हेजलतेथे।लोगोंकोरसोई केचूल्हे-चौकोंकीलिपाईकेलिएमिट्टीकीआवश्यकताहोतीथी।इसलिएघरमेंसाफ़ लालमिट्टीकाहोनाज़रूरीथा।सालदोसालमेंमकानकीदीवारोंकीगोबरी-लिपाई करनेकेलिएमिट्टीकीआवश्यकताहोतीथी।इसलिएनगरवालोंकेलिएमाटीवालीउनके जीवनमेंबहुतमहत्त्वरखतीथी।

प्रश्न 8. माटीवालीनेमालकिनद्वारादीगईदोरोटियों काक्याकिया?

उत्तर-माटीवालीजिसघरमेंमिट्टीडालनेगईथी, उसघरकी मालकिननेउसेरोटीखानेकेलिएदी।मालकिनकेघरअंदरजातेहीउसनेअपनेसिर पररखनेवालाकपड़ानिकाला, उसमेंसेएकरोटीमोड़करअपनेपतिकेलिएउस कपड़ेमेंरखलीमालकिननेआनेपरवहऐसेमुँहचलानेलगीजैसेउसनेएक रोटीसमाप्तकरलीहै।दूसरीरोटीउसनेचायकेसाथखाई।

प्रश्न 9. आजकलघरोंमें सेकौनबरतनदिखाईनहींदेतेहैंऔरउनकीजगहकिसधातुकेबरतनगए हैं?

उत्तर-आजकलघरोंमेंपीतल, कांसेऔरतांबेकेबरतनदिखाईनहींदेतेहैं। किसी-किसीकेघरमेंसजावट केमेंयहबरतनदिखाईदेतेहैं।आजकलअधिकतरघरोंमें स्टील, कांचऔरएल्यूमीनियमकेबरतनदिखाईदेतेहैं।

प्रश्न 10. घरकीमालकिननेयहक्यों कहाकिअपनीचीज़कामोहबहुतबुराहोताहै?

उत्तर-घरकीमालकिनदूरकी बातसोचनेवालीथी।उसकेघरमेंपीतलकेबरतनथे।वहसोचतीथीकिउसके पूर्वजोंनेयहबरतनपतानहींकिसप्रकारपेट-काट-काटकरइकट्ठेकिएहोंगे।उसे इनबरतनोंसेबहुतलगावथा।वहउसकेपुरखोंकीगाढ़ीकमाईकेथे।अबटिहरीपर बांधबनरहाथाजिसकारणउसेमकानछोड़नापड़ेगा।वहइसउम्रमेंदूसरीनई जगहजानेकोतैयारनहींहैंइसलिएवहमाटीवालीसेकहतीहैकिअपनीचीज़का मोहबहुतबुराहोताहै।

प्रश्न 11. माटीवालीचायकिसढंगसेपीरहीथी?

उत्तर-घर कीमालकिनमाटीवालीकेलिएपीतलकेगिलासमेंचायलेकरलाईथी।माटीवाली नेखुलेकपड़ेसेपूरीगोलाईमेंगरमचायकागिलासपकड़लिया।गरमचायपीने सेपहले, वहगिलासकेअंदररखीचायकोठंडाकरनेकेलिएसू-सूकरके, उस परलंबी-लंबीफूंकेंमारनेलगी।फिरधीरे-धीरेरोटीकेसाथचायसुड़कनेलगी।

प्रश्न 12. माटीवालीनेयहक्योंकहाकिचायकीबहुतअच्छासागहोतीहै?

उत्तर-घर कीमालकिनमाटीवालीकोदोरोटीदेतीहै।उसकेपासरोटीकेसाथदेनेकेलिए साग-सब्जीनहींथी।वहउसकेलिएचायबनाकरलातीहै।माटीवालीचायसाथरोटी खातीहै।घरकीमालकिनसाग-सब्जीहोनेकीबातकरतीहैतबमाटीवालीकहती हैकिउनकेलिएतोरोटीकेसाथचायबहुतअच्छासागहोतीहै। 

प्रश्न 13. माटी वालीचायसमाप्तकरकहाँगईऔरउसेवहाँ  सेक्यामिला?

उत्तर-माटीवालीचाय समाप्तकरअपनासमानलेकरसामनेवालेघरमेंचलीगईउसघरसेउसेकल मिट्टीलेकरआनेकाकाममिलाथा।उसघरकीमालकिनभीउसेदोरोटीखानेदे देतीहै।

प्रश्न 14. माटीवालीघर-घरसेमिलीरोटियोंकाक्याकरतीहै?

उत्तर-माटी वालीघर-घरसेमिलीरोटियोंकोअपनेकपड़ेमेंबांधकरघरलेजातीहै।घर उसकाबीमारपतिउसकाइंतज़ारकररहाहोताहै, माटीवालीसारादिनमाटीढ़ो-ढोकर थकजातीहैउससेशायकीरसोईबनानेमेंमुश्किलआतीहै।उससमयदिनकीइकट्ठी कीगईरोटियोंदोनोंपति-पत्नीकेकामआतीहै।

प्रश्न 15. माटीवालीकीदिनचर्चाकैसी थी?

उत्तर-माटीवालीकीदिनचर्चाबहुतव्यस्तमयथी।पतिकेअस्वस्थहोनेकेकारणसभी कामवहस्वयंकरतीथी।उसकागाँवशहरसेदूरथा।वहरोज़सुबहघरसेमिट्टी केलिएनिकलजातीहै।पहलेवहमाटाखानमेंमिट्टीखोदतीहैफिरउन्हेंविभिन्न स्थानोंपरफैलेघरोंतकपहुँचातीहै।वहयहसाराकामअकेलेकरतीहै।उसेअपना कामसमाप्तकरते-करतेरातघिरनेलगतीहै।वहजल्दी-जल्दीपैरउठाकरघरके लिएचलतीहै।घरपहुँचकरवहरसोईकाकामनिपटातीहैऔरघरकेअन्यकामपूरे करतीहै।

प्रश्न 16. माटीवालीकीआर्थिकस्थितिकैसीथी?

उत्तर-माटीवालीकीआर्थिक स्थितिअच्छीनहींथी।उसकापतिबीमारतथाकमज़ोरथा।उससेकोईकामनहींहोताथा। माटीवालीमिट्टीठोकरघरकागुजाराचलातीथी।उसकेपासअपनाकोईखेतनहींथा। जिसज़मीनपरउसकीझोपड़ीथीवहगाँवकेठाकुरकीथी।ठाकुरज़मीनकेएवजमें उससेकईतरहकेकामकरवालेताथा।उसकेपैसेभीनहींदेताथा।इसप्रकारमाटी वालीबड़ीतंगीसेअपनेघरकानिर्वाहकरतीथी।

प्रश्न 17. माटीवालीकेबुड्ढेको अबरोटीकीज़रूरतक्योंनहींथी?

उत्तर-माटीवालीरोटियोंकाहिसाबलगातेहुएघर पहुँचीउसनेसोचाथाकिआजवहबुड्ढेकोसूखीरोटीनहींदेगीउसनेएकपाव प्याजखरीदलिए।वहप्याजकीसब्जीबनाकरअपनेपतिकोरोटीकेसाथदेगी।परंतु घरपहुंचकरप्रतिदिनकीतरहबुड्ढेनेउसकीआहटसुनकरअपनीकोईप्रतिक्रियानहींदिखाई। माटीवालीनेउसकाशरीरछूकरदेखातोउसकापतिअपनीमिट्टीछोड़करजाचुका था-वहमरगयाथा।अबउसकेबुड्ढेकोरोटीकीज़रूरतनहींथी।

प्रश्न 18. टिहरी बाँधपुनर्वासवालेसाहबकिनलोगोंकोमुआवजादेरहेथे?

उत्तर-टिहरीबाँधबननेसे नीचेकेशहरोंमेंपानीभरगयाथा। इसलिएवहाँ  केलोगोंकोदूसरीजगहविस्थापित कियागया।टिहरीबाँधवालेसाहबउनलोगोंकामुआवजादेरहेथेजिनकेपासज़मीन, घरऔरदुकानसंबंधीकागज़थे।जिनलोगोंकेपासकुछनहींथाउनकेलिएसरकार कुछनहींकररहीथी।माटीवालीकेपासभीकिसीप्रकारकीसंपत्तिनहींथी इसलिएबाँधबननेकेबादवहअपनागुज़ाराकैसेकरे, उसेइसबातकीचिंतासतानेलगी।