देश का सबसे बड़ा पद कौन सा होता है? - desh ka sabase bada pad kaun sa hota hai?

नई दिल्ली. पुलिस विभाग में कई पोस्ट होती हैं, जिसकी वजह से अधिकतर लोगों को यह नहीं पता होता है कि पुलिस विभाग में सबसे बड़ा अधिकारी कौन है? इसकी वजह से कई बार मुसीबत में पड़ने के बावजूद भी लोगों को यह नहीं पता होता है कि वो अपनी समस्या की शिकायत किस अधिकारी से करें. आम जनता की इन्हीं कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम यहां बता रहे हैं कि पुलिस विभाग विभाग में कौन सा पद सबसे बड़ा होता है और उसके बाद कौन-कौन से पद आते हैं. तो आइए जानते हैं यहां?

क्या होता टूलकिट, कैसे काम में लाया जाता है, आखिर क्यों मचा है इससे छत्तीसगढ़ की राजनीति में बवाल

DGP (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस )
पुलिस विभाग में सबसे बड़ा पद डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) का होता है. ये आईपीएस रैंक के अधिकारी होते हैं, जो यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा को पास करके बनते हैं. सबसे पहले इन्हें ASP के पद पर तैनात किया जाता है. इसके बाद प्रमोशन देकर एसपी बनाया जाता है. फिर SSP पद के लिए प्रमोशन मिलता है. SSP पद के बाद DIGP पद के लिए नियुक्त होते हैं. 

DIGP पद के बाद IGP पद के लिए प्रमोशन  प्राप्त होता है. IGP पद के बाद आपको ASSITANT DIRECTOR GENERAL OF POLICE (ADGP) के पद पर नियुक्ति मिलती है. इसके बाद DGP पद के लिए प्रमोशन दिया जाता है. इनके ऊपर पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी होती है.

आईजी (IG)
पुलिस विभाग में डीजीपी के बाद आईजी (एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) का पद आता है. यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करके बनते हैं. कई वर्षों तक एसपी के पद पर काम करने के बाद इन्हें प्रमोशन देकर आईजी बनाया जाता है. ये डीजीपी को रिपोर्ट करते हैं. इनके अंडर में डीआईजी कार्य करते हैं.

DIG (पुलिस महानिरीक्षक)
डीआईजी का फुल फॉर्म Deputy Inspector General of Police होता है. इस पद पर काम करने वाले पुलिस अधिकारी के कंधे पर तीन स्टार लगे होते हैं. यह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) या पुलिस उपायुक्त (DCP) की तुलना में एक वरिष्ठ रैंक है. ये आईजी के अंडर में काम करते हैं.

किसी राज्य के पास जितने DIG हो सकते हैं, उनकी कोई सीमा नहीं है और अधिकांश राज्यों में कई DIG है. DIG एक IPS अधिकारी का एक पद है. इनका काम क्षेत्र में पुलिस बल के पर्यवेक्षण और नियंत्रण में पुलिस Inspector General को सहायता प्रदान करते हैं. उसे अपने क्षेत्र के पुलिस बल में दक्षता और अनुशासन बनाए रखना होता है.

देश में 74 साल बाद फिर दिखेगा दुनिया का सबसे तेज जानवर चीता, एमपी का ये नेशनल पार्क होगा ठिकाना

SSP (सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस)
पुलिस विभाग में एसएसपी का पद एक सम्मान जनक पद हैं. एसएसपी पद के लिए  कोई डायरेक्ट भर्ती या परीक्षा  का आयोजन नहीं किया जाता है. इस पद को SP पद से प्रोमोट करके बनाया जाता है. भारत में, महानगरीय, अत्यधिक आबादी वाले या नक्सल प्रभावित जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ही कहे जाते हैं. इनके वर्दी पर दो स्टार लगा होता है. ये जिले में हर तरह के अपराध को रोकने का काम करते हैं.

एसपी (Superintendent Of Police)
भारत के हर जिले में एक एक विशेष अधिकारी के रूप में इन्हे भारत सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है. एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घनी आबादी वाले, शहरी इलाके, या नक्सल प्रभावित जिलों या फिर छोटे जिलों में एक जिले के पुलिस बल का प्रमुख होता है. ये एक छोटे से जिले के साथ-साथ एक बड़े ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के भी प्रमुख होते हैं.

पुलिस विभाग में एसपी के बाद एएसपी (एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ) आते हैं. इनके बाद डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस जिसे CO आते हैं. जिन्हें सर्किल ऑफिसर कहते हैं. ये ब्लॉक वाइज बनाए जाते हैं. सीओ राज्यस्तरीय सिविल सेवा परीक्षा पास करके बनते हैं. सीओ के बाद क्रमश: इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, हवलदार आते हैं. हवलदार के बाद पुलिस में सिपाही आते हैं, जिन्हें कॉन्स्टेबल कहते हैं. पुलिस विभाग में सिपाही का पद सबसे छोटा होता है.

1 .भारत का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?

उत्तर : कैबिनेट सचिव

2 . भारत के किस केंद्रीय मंत्री द्वारा ई-धरती जियो पोर्टल लॉन्च किया गया है?

उत्तर : हरदीप सिंह पूरी

3 . किस बैंक ने दिल्ली मेट्रो की साझेदारी में एक संपर्क रहित बहुउद्देश्यीय कार्ड लॉन्च किया?

उत्तर : एसबीआई

4 .वह शासक जिसने एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के द्वार शरीर त्याग दिया कौन था ?

उत्तर : चन्द्रगुप्त मौर्य

5 .ताजमहल की डिजायन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था ?

उत्तर : उस्ताद ईसा

6 .

पुलिस विभाग में एक अधिकारी के ऊपर दूसरा अपर अधिकारी होता है उसी में कई लोग उलझे होते है की इस विभाग में सबसे बड़ा या अपर अधिकारी कौन होता है कई स्टूडेंट के यह सपने होते है की अपने जीवन में पुलिस विभाग से सबसे बड़ा पद प्राप्त करे क्योकि पुलिस विभाग में अपर अधिकारियो को तमाम सुविधाएं दी जाते है जैसे सुरक्षा गार्ड, बांग्ला, गाड़ी, ड्राइवर, रसोई, आदि के अतिरिक्त कई निजी सुविधाएं सरकार की ओर से प्रदान की जाती है।

पोस्ट के विषय दिखाएं

पुलिस में सबसे बड़ा पद कौन सा होता है?

पुलिस विभाग में कुल कितने पद होते है?

डीजीपी कैसे बने?

डीजीपी की सैलरी।

आज आपने क्या सीखा?

पुलिस में सबसे बड़ा पद कौन सा होता है?

देश का सबसे बड़ा पद कौन सा होता है? - desh ka sabase bada pad kaun sa hota hai?
देश का सबसे बड़ा पद कौन सा होता है? - desh ka sabase bada pad kaun sa hota hai?

पुलिस विभाग के सभी अधिकारियो के वर्दी पर उनकी पहचान होती है चाहे वो कांस्टेबल हो या फिर डीजीपी हो सभी पुलिसकर्मी की पहचान वर्दी पर लगे सितारों से किया जा सकता है।

वैसे पुलिस महकमे में (डीजीपी) का सबसे सर्वोत्तम पद होता है DGP का फुल फॉर्म Director General Of Police और हिंदी अर्थ पुलिस महानिदेशक होता है डीजीपी को CP यानि Commissioner Of Police के नाम भी जानते है यह राज्य के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी के पद पर तैनात होते है इन अधिकारी के वर्दी पर अशोक की लाट के साथ दो तलवारे बनी होती है।

डीजीपी पुलिस विभाग के संबसे उच्चे पद पर होते है यह एक आईपीएस रैंक के अधिकारी होते है इन अधिकारियो को सरकार की ओर से कई प्रकार की सुविधाएं मिलती है जैसे सरकारी गाड़ी रहने के लिए घर सुरक्षा के लिए गार्ड गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर खाना पकाने के लिए रसोई मेडिकल इन्शुरेन्स टेलीफोन और अन्य निजी सुविधाएं मिलती है।

हर राज्य में एक पद या अधिक चार डीजीपी के पद होते है इन पद पर नियुक्ति पाने के लिए आईपीएस पास हुआ व्यक्ति होना चाहिए डीजीपी पद पर बैठे व्यक्ति के पास अपने क्षेत्र के अधिकांश अधिकार प्राप्त होते है वह अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके राज्य के कानून व्यवस्था को देखता है।

डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस को एक कैबिनेट मंत्री के बराबर का दर्जा प्राप्त होता है यह पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद होता है इन पद पर मौजूद व्यक्ति की पुरे राज्य में कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने की जिम्मेदारी होती है राज्य सरकार के द्वारा शुरू किये गए कार्यो का प्रोत्साहन करना सही ढंग से पूरा कराने की खास जिम्मेदारी होती है।

प्रत्येक डीजीपी के गाड़ी में तीन स्टार लगे होते है इससे यह पता किया जा सकता है की गाड़ी के भीतर बैठा अधिकारी डीजीपी है जो पुलिस विभाग के सबसे बड़े पद पर नियुक्त है।

पुलिस विभाग में कुल कितने पद होते है?

अब प्रश्न है की इस विभाग में अधिकारियो को कितने पदों में विभाजित किया जाता है तो मैं आपको बता दू पुलिस विभाग को 13 पदों पर विभाजित किया है जिमसे यह सब पद शामिल है।

  1. डीजीपी
  2. एडीजी
  3. आईजी
  4. डीआईजी
  5. एसएसपी
  6. एसपी
  7. एएसपी
  8. डीएसपी
  9. इंपेक्टर
  10. सब इंस्पेक्टर
  11. असिस्टेंट सब इंस्टपेक्टर
  12. हवलदार
  13. पुलिस कांस्टेबल

इन सभी पदों पर पुलिस ऑफिसर की भर्ती होती है इन्ही सभी पदों में छोटे अधिकारियो से लेकर अपर अधिकारी मौजूद होते है।

और पढ़े…

  • सीबीआई ऑफिसर कैसे बने?
  • आईपीएस अधिकारी कैसे बने?
  • IAS क्या होता है और IAS कैसे बनते है?

डीजीपी कैसे बने?

डीजीपी के पद पर नियुक्ति पाना इतना आसान तो नहीं होता है बल्कि कठिन परिश्रम और कठिन परीक्षाओ को पास करना होता है तभी इस पद पर भर्ती हो सकते है।

इन पद के लिए सबसे पहले आपको 12वी पास करना है उसके बाद आपको किसी कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी है और अच्छे अंक से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करे उसके बाद आपको आईपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगा यानि UPSC की परीक्षा के लिए तैयारी करना होगा और इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा उसके बाद ही डीजीपी पद के लिए योग हो पाएंगे।

यूपीएससी क्लियर करने के बाद प्रमोशन के जरिये डीजीपी के पद तक पहुंच सकते है इसके लिए निरंतर मेहनत करना होगा और प्रयास करना होगा डीजीपी के पद तक पहुंचने से पहले कई पद पर आपको नियुक्त किया जायेगा उसके बाद आपको डीजीपी का पद प्राप्त होगा।

डीजीपी की सैलरी।

एक डीजीपी अधिकारी को कई प्रकारी की सुविधाओं के साथ साथ अच्छी सैलरी भी प्राप्त होती है लेकिन कितना सैलरी मिलता है मैं आपको बताता हूँ DGP की Salary और पुलिस विभाग के अधिकारियो से अधिक होता है क्योकि DGP पुलिस विभाग की सबसे सर्वोत्तम पद होता है यानि सबसे बड़ा पद होता है इस लिए डीजीपी की सैलरी 56000 से लेकर 225000 रूपये प्रतिमाह हो सकती है इसके साथ ग्रेड पे और कई अन्य सुविधाएं भी मिलती है।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे आशा है की आपको इस लेख में बताया गया पुलिस में सबसे बड़ा पद कौन सा होता है. इससे आपको जानकारी प्राप्त हुआ होगा और लेख पसंद आया होगा इस जानकारी में यह भी प्रस्तुत किया गया है की (डीजीपी कैसे बने) इनका कार्य क्या होता है सैलरी कितना मिलता है और सम्बंधित जानकारी लेख में मेंशन है।

यदि इस लेख से जुड़ा कोई प्रश्न है डाउट है कोई अन्य क्वेरी है तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये मुझे बता सकते है उसका उत्तर मैं आपको अवश्य दूंगा इस आर्टिकल से आपके सवालो के जवाब मिल गए हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले ताकि और लोगो को तक यह जानकारी पहुंच सके।

देश में सबसे बड़ा पद किसका होता है?

वैसै सरकार मे सबसे ऊचा पद राष्ट्रपति का होता है, देश मे होने वाले सभी काम राष्ट्रपति के नाम से होते है, वे कार्यपालिका के प्रमुख होते है। इसलिये राष्ट्रपति सबसे बडे होते है। दुनिया का 8वां सबसे ऊंचा पहाड़ कौनसा है?

भारत में सबसे ऊपर पद किसका होता है?

भारत का राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च अधिकारी होता है और उसे देश का प्रथम नागरिक भी कहा जाता है।

राज्य में सबसे बड़ा पद कौन सा है?

राज्य में सबसे बड़ा पद किसका होता हैं? उत्तर : राज्यपाल का.
कौन सा राज्य सदाबहार चंदन के लिए प्रसिद्ध है? उत्तर : कर्नाटक.
डायमन्ड सिटी के नाम से किसे जाना जाता हैं ? ... .
यूटीआई (UTI) बैंक वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है ? ... .
हैलोजेनों में उच्चतम इलेक्ट्राँन बन्धुता वाला तत्व है?.

विश्व में सबसे बड़ा पद कौन सा है?

सूची
पद
पर्वत
ऊँचाई
मीटर
1
एवरेस्ट पर्वत / सगरमाथा / चोमोलुंगमा
8,850
2
के२ / चोगिर / गोडविन आउस्टेन
8,611
3
कंचनजंघा
8,586
विश्व के सर्वोच्च पर्वतों की सूची - विकिपीडियाhi.wikipedia.org › wiki › विश्व_के_सर्वोच्च_पर्वतों_की_सू...null