दुबई का वीजा पासपोर्ट नंबर से कैसे चेक करें? - dubee ka veeja paasaport nambar se kaise chek karen?

क्या आपको भी दुबई का वीजा चेक करना है और जानना है की जो वीजा आपको मिला हुआ है वो असली है या नकली?

तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है, इसमें आप जानेंगे की कैसे Online Dubai Visa Check करें? पासपोर्ट नंबर और वीजा नंबर दोनों से.

दुबई का वीजा पासपोर्ट नंबर से कैसे चेक करें? - dubee ka veeja paasaport nambar se kaise chek karen?

कई बार ऐसा देखा गया है की एजेंट नकली वीजा बना कर लोगो को दे देते है और उनसे पैसा वसूल लेते है? फिर कुछ दिन बाद एजेंट और उनका ऑफिस दोनों गायब हो जाता है.

ऐसे में लोगो का पैसा भी डूब जाता है और लोग कुछ नहीं कर पाते है. पुलिस भी इस मामले में हाथ पर हाथ धरे रह जाती है.

इसलिए जब भी आपको कोई भी एजेंट दुबई जाने केलिए वीजा दे तो उसे जरुर चेक कर ले की वीजा असली है नकली.

➤ क्या है इस पोस्ट में ?

  • Dubai Visa Status Check by Passport Number & Visa Number
  • Dubai Visa Check by Passport Number Only
  • Dubai Visa Check by Visa Number or File Number
  • FAQ: दुबई वीजा चेक ऑनलाइन से सम्बंधित सवाल-जवाब
      • Q1. दुबई वीजा चेक करने के लिए फ़ाइल नंबर कहाँ मिलेगा?
      • Q2. यदि वीजा चेक करने पर No Record Found या No Data Found लिखे तो क्या करे?
      • Q3. दुबई का वीजा लेने के लिए क्या-क्या चीजे जरुरी है?
      • Q4. दुबई का वीजा लेने के लिए कितना फीस लगता है?
  • Country Visa Check Online सम्बंधित अन्य आर्टिकल
        • इस आर्टिकल में हमने जाना
    • अच्छा लगा ! तो Please शेयर कीजिये
    • Related

Dubai Visa Status Check by Passport Number & Visa Number

दुबई के वीजा का स्टेटस या वीजा असली है या नकली इसे आप दो तरीको से पता कर सकते है. ये दोनों तरीके बेहद ही आसान और कारगर है.

  1. पासपोर्ट नंबर से दुबई वीजा चेक
  2. फाइल/वीजा नंबर से दुबई वीजा चेक

Dubai Visa Check by Passport Number Only

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके UAE की ऑफिसियल वेबसाइट के फाइल वैलिडिटी वाले पेज पर जाना है.

स्टेप 2 क्लिक करते ही आपके सामने File Validity का एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा, जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है. जैसा निचे फोटो में है.

दुबई का वीजा पासपोर्ट नंबर से कैसे चेक करें? - dubee ka veeja paasaport nambar se kaise chek karen?

a. Search By में आपको Passport Information पर टिक करना है और Select the Type में आपको Visa पर टिक करना है.
b. निचे आपको अपना Passport Number और Passport Expire Date डालकर अपनी Nationality सेलेक्ट करना है.
c. अंत में आपको I’m not a robot पर टिक करके Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 सर्च करते ही आपके सामने आपका Identification Information और आपके वीजा का File Information खुल कर आ जाएगा. जैसा निचे फोटो में है.

दुबई का वीजा पासपोर्ट नंबर से कैसे चेक करें? - dubee ka veeja paasaport nambar se kaise chek karen?

यहाँ पर आपको वीजा का फ़ाइल नंबर और एमिरात यूनिफाइड नंबर देखने को मिल जायेगा. ठीक उसके निचे आपके वीजा का Issue Date और Expire Date भी देखने को मिल जायेगा.

तो यदि सर्च करने पर आपको ये सभी डिटेल्स दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है की आपका वीजा असली है नहीं तो आप समझ लीजिये की आपके साथ धोखा होने वाला है या धोखा हो चूका है.

इस पराक्र से आप अपने पासपोर्ट नंबर की मदद से दुबई का वीजा चेक कर सकते है. आगे हम जानेगे की फ़ाइल नंबर से दुबई का वीजा चेक कैसे करे.

Dubai Visa Check by Visa Number or File Number

स्टेप 1 फ़ाइल नंबर से भी वीजा चेक करने के लिए आपको निचे बटन पर क्लिक करके UAE की फाइल वैलिडिटी वाले पेज पर जाना है.

स्टेप 2 क्लिक करते ही आपके सामने File Validity का एक पेज खुल कर आ जायेगा, जिसमे आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है.

दुबई का वीजा पासपोर्ट नंबर से कैसे चेक करें? - dubee ka veeja paasaport nambar se kaise chek karen?

A. Search By में आपको File No पर टिक करना है और Select the Type में आपको Visa पर टिक करना है.
B. निचे आपको Emirate Unified Number पर टिक करना है और नंबर डाल कर अपनी Nationality सेलेक्ट करना है.
C. अंत में आपको Date of Birth भरना है और I’m not a robot पर टिक करके Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 सर्च करते ही आपके सामने आपका Identification Information और आपके वीजा का File Information खुल कर आ जाएगा. जैसा निचे फोटो में है.

दुबई का वीजा पासपोर्ट नंबर से कैसे चेक करें? - dubee ka veeja paasaport nambar se kaise chek karen?

यहाँ भी आपको वही सब डिटेल्स देखने को मिलेंगे जैसा ऊपर पासपोर्ट नंबर से चेक करने पर मिला था. जैसे वीजा का फ़ाइल नंबर और एमिरात यूनिफाइड नंबर, वीजा का Issue Date और Expire Date बस.

तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल से चेक कर सकते है की दुबई का वीजा असली है या नकली और एजेंट की धोखाधड़ी से बच सकते है.

FAQ: दुबई वीजा चेक ऑनलाइन से सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1. दुबई वीजा चेक करने के लिए फ़ाइल नंबर कहाँ मिलेगा?

Ans: एजेंट ने जो वीजा आपको दिया है उस पर आपको फाइल नंबर मिल जायेगा उसके आगे U.I.D. No. लिखा होगा.

Q2. यदि वीजा चेक करने पर No Record Found या No Data Found लिखे तो क्या करे?

Ans: ऐसा लिखे तो पहले तो आप चेक कीजिये की जो डिटेल्स आपने फॉर्म में भरा था वो सही है या गलत. यदि सही है इसका मतलब आपको जो वीजा मिला है वो नकली है. इसके आगे आप अपने एजेंट को भी बता सकते है की वीजा ऑनलाइन नहीं दिखा रहा है.

Q3. दुबई का वीजा लेने के लिए क्या-क्या चीजे जरुरी है?

Ans: यदि आपके पास पासपोर्ट और कलर फोटोग्राफ है तो आप बड़ी ही आसानी से दुबई का वीजा प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपको अपने आसपास किसी एजेंट या नजदीकी ट्रेवल एजेंसी से संपर्क करना होगा.

Q4. दुबई का वीजा लेने के लिए कितना फीस लगता है?

Ans: अलग-अलग प्रकार के वीजा के लिए अलग अलग फीस लगता है. जैसे: 30 दिन का टूरिस्ट वीजा के लिए लगभग 7 हजार, 90 दिन का टूरिस्ट वीजा के लिए लगभग 17 हजार और Long Entry Visa के लिए 35 हजार रुपये तक का फीस लगता है.

Country Visa Check Online सम्बंधित अन्य आर्टिकल

अब आपकी बारी, कृपया शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल ” Dubai Visa Check Online by Passport Number & Visa Number” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे दुबई वीजा चेक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

तो जल्दी से इस आर्टिकल “दुबई का वीजा चेक कैसे करे? असली या नकली” को अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ शेयर कीजिये ताकि वो भी इसके बारे में जान पाए.

निचे कमेंट बॉक्स में जरुर कुछ लिखे

यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है दुबई वीजा चेक ऑनलाइन से सम्बंधित तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे बताइए या यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह भी लिख कर बताइए.

मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पुर आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

इस आर्टिकल में हमने जाना
  • मोबाइल से दुबई का वीजा चेक कैसे करे,
  • दुबई का वीजा चेक पासपोर्ट नंबर से चेक कैसे करे,
  • दुबई का वीजा फ़ाइल नंबर से चेक कैसे करे,
  • Dubai Visa Online Check कैसे करे,
  • Dubai Visa Status Check Hindi इत्यादि…

नोट: जल्दी ही अपडेट होगा: दुबई टूरिस्ट वीजा चेक कैसे करे? और Dubai EDNRD Visa Status Check कैसे करे.

पासपोर्ट नंबर से वीजा कैसे चेक करें?

पासपोर्ट नंबर से Visa कैसे चेक करें ?.
सर्वप्रथम गूगल मे जाएं और “indian visa check online” लिखकर सर्च करें।.
अब हमें पहली वेबसाइट मिलेगी indianvisaonline.gov.in का जिस पर क्लिक करें या फिर इस लिंक पर क्लिक कर के उस पेज पर पहुँच सकते हैं।.

दुबई का वीजा कैसे चेक किया जाता है?

इसलिए जब भी आपको कोई भी एजेंट दुबई जाने केलिए वीजा दे तो उसे जरुर चेक कर ले की वीजा असली है नकली.

वीजा को कैसे चेक करें?

वीजा Status को Check करने के लिए आप सबसे पहले Browser Open करिए। Browser में आप Google पर जाइये और वहां पर आप www.eserve.com.sa Address डालिए। फिर आपके सामने ये Website Open हो जाएगी। जैसे ही Website Open होगी आपको Left साइड में एक Option नज़र आएगा जिसमे लिखा होगा वीजा Validity service, आपको इसी Option पर Tap करना है।