स्मृति की सबसे छोटी इकाई कौन सी है - smrti kee sabase chhotee ikaee kaun see hai

कम्प्यूटर में Data व Information को संग्रहित करने के लिए‍ जिस डिवाइस का उपयोग किया जाता है, उसे मेमोरी कहते हैं।

मेमोरी में Data व Information बाइनरी रूप (0 तथा 1) में संग्रहित होता है।

मेमोरी की यूनिट (Units of memory) –

किसी भी मेमोरी की संग्रहण क्षमता का मापन जिन इकाईयों द्वारा किया जाता है, उन इकाईयों को मेमोरी की यूनिट कहतें हैं।

मेमोरी की क्षमता को मापने की विभिन्न इकाईयॉं :-

Bit (बिट) –

Bit (बिट) कम्प्यूटर मेमारी की सबसे छोटी इकाई (smallest unit of computer memory) होती है। एक बिट का मान (value) केवल एक ही बाइनरी डिजिट हो सकता है। चाहे वह शून्य (0) हो या एक (1)
अर्थात् 1 bit = binary digit ( 0 या 1 )

Nibble (निब्बल) –

निब्बल चार बिट के समूह से मिलकर बना होता है और यह कम्प्यूटर मेमोरी की दूसरी सबसे छोटी यूनिट होती है।
(4 bit = 1 nibble)

Byte (बाइट) –

byte 8 बिट के समूह से मिलकर बना होता है मतलब एक बाइट 2 निब्बल से मिलकर बना होता है।

कम्प्यूटर मेमारी में data व Information को संग्रहित करने की इकाई byte होती है मतलब कम्प्यूटर की मेमारी को byte से ही मापा जाता है। अर्थात् यदि मेमारी में हम कोई भी डेटा संग्रहित करेंगें तो वह कम से कम 1 byte का स्थान जरूर ग्रहण करेगा चाहे वह एक अक्षर का ही हो। Byte कम्प्यूटर मेमोरी की मानक ईकाई (standard unit) होती है।

Word (शब्द) –

कम्प्यूटर मेमारी के लिए एक शब्द, निश्चित bits का समूह होता है। अर्थात् एक शब्द एक निश्चित bits  के समूह से मिलकर बना होता है। जिसे कम्प्यूटर एक ईकाई की तरह समझता है। एक शब्द में बिट्स की संख्या अलग-अलग कम्प्यूटर में अलग-अलग हो सकती है। पर प्रत्येक कम्प्यूटर  के लिए निश्चित होती है। एक शब्द (word) में bits की संख्याएं 8 से 96 तक हो सकतीं हैं। प्रत्येक कम्प्यूटर Information को शब्द के रूप में ही स्टोर करता है।

List of units of memory measurement

मेमोरी को मापने की  इकईयों की लिस्ट

1 बिट (Bit)

बाइनरी डिजिट (1 या 0)

1 निब्बल (Nibble)

4 बिट्स

1 बाइट (Byte)

8 बिट्स

1 किलोबाइट 
(KB = Kilo Byte)

1024 बाइट्स

1 मेगाबाइट
(MB = Mega Byte)

1024 किलोबाइट

1 गीगाबाइट
( GB = Giga Byte)

1024 मेगाबाइट

1 टेराबाइट
(TB = Tera Byte)

1024 गीगाबाइट

1 पेटाबाइट
(PB = Peta Byte)

1024 टेराबाइट

1 एक्साबाइट
(EB = Exa Byte)

1024 पेटाबाइट

1 जेटाबाइट
(ZB = Zetta Byte )

1024 एक्साबाइट

1 योटाबाइट
(YB = Yotta Byte)

1024 जेटाबाइट

1 ब्राेण्टोबाइट
(Bronto Byte)

1024 योटाबाइट

1 जीओपबाइट
(Geop Byte)

1024 ब्राेण्टोबाइट

The smallest and largest unit of computer memory
कम्प्यूटर मेमोरी की  सबसे छोटी इकाई व सबसे बड़ी इकाई

कम्प्यूटर मेमोरी की  सबसे छोटी इकाई (smallest unit of computer memory)  बिट (Bit)  तथा सबसे बड़ी इकाई (largest unit of computer memory) जीओपबाइट (Geop Byte)  होती है।

  • Keyboard क्या है, प्रकार, ले आउट, बटनों के प्रकार व इनका उपयोग
  • ट्रान्सलेटर प्रोग्राम अथवा लैंग्वेज प्रोसेसर क्या होता है?
  • कैश मेमोरी (Cache Memory) क्या है?
  • Input Device क्या है? इसके प्रकार व कार्य
  • मॉडेम क्या है?| इसकी विशेषताऍं व प्रकार
  • टेलनेट (Telnet) क्या है?
  • कम्प्यूटर के प्रकार -Types of Computer
  • कंट्रोल यूनिट (CU) क्या है?
  • CPU क्या है – What is CPU in Hindi

अगर आपको ये आर्टिकल पसन्द आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook आदि पर शेयर जरूर करिएगा। Thank you!

इसे सुनेंरोकें1. सिस्टम यूनिट ( System Unit ) : – यह कम्प्यूटर का मुख्य भाग है , जिसमें केन्द्रीय संसाधन इकाई ( Central Processing Unit ) अथवा सी.पी. यू. होता है ।

कंप्यूटर की छोटी इकाई क्या है?

इसे सुनेंरोकेंबाइट कंप्यूटर की स्मृति में एक अक्षर द्वारा ली जाने वाली जगह को कह्ते है। ये कंप्यूटर स्मृति की दूसरी सबसे छोटी इकाई होती है। १ बाइट में ८ बिट के बराबर जगह होती है। १ बिट या १ अक्षर (० अथवा १) से मिलकर बना होता है।

कंप्यूटर मेमोरी की सबसे बड़ी इकाई कौन सी है?

इसे सुनेंरोकेंGeop Byte (GB) यह मेमोरी का सबसे बड़ी इकाई है इससे बड़ा कोई इकाई नहीं है यह highest capacity of Memory यह 1024 BB मिलकर एक Geop byte होता है.

पढ़ना:   धूमकेतु कैसे बनते हैं?

स्मृति की सबसे छोटी इकाई कौन सी है?

कंप्यूटर में मेमोरी(स्मृति) की क्या इकाई होती है?

  • बिट (b)- मेमोरी की सबसे छोटी यूनिट, इसकी दो अवस्थाएं होती है – चालू और बंद
  • निबल – 4 बिट मिल कर एक निबल
  • बाइट (B)- 8 बिट मिल कर एक बाइट
  • किलोबाइट (KB) – 1024 बाइट
  • मेगाबाइट (MB) – 1024 किलोबाइट
  • गीगाबाइट (GB) – 1024 मेगाबाइट
  • टेराबाइट (TB) – 1024 गीगाबाइट

एक बाइट में कितने निबल होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंएक निबल 4 बिट के बराबर होता है ।

स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई क्या है?

इसे सुनेंरोकेंसही उत्तर टेराबाइट है।

सीपीयू कितने भागों में बांटा गया है?

इसे सुनेंरोकेंएक सीपीयू के प्रमुख घटक अंकगणितीय तर्क इकाई (ALU) कि गणित और तर्क संचालन करता है शामिल हैं , प्रोसेसर रजिस्टरों कि ALU के लिए आपूर्ति ऑपरेंड और ALU आपरेशन के परिणामों , और एक नियंत्रण इकाई है कि स्मृति से निर्देश मिलता है और ” कार्यान्वित ” उन्हें स्टोर ALU, रजिस्टरों और अन्य घटकों के समन्वित संचालन निर्देशन द्वारा।

पढ़ना:   नकारात्मक प्रभाव क्या है?

अस्थाई मेमोरी कौन सी है?

इसे सुनेंरोकेंRAM क्या होता है RAM कंप्यूटर में एक अस्थाई मेमोरी के रूप में काम करता है। इसमें उपस्थित सभी DATA या INFORMATION तभी तक रहते हैं जबतक कंप्यूटर ऑन रहता है। जैसे ही कंप्यूटर ऑफ होता है इसमें उपस्थित सभी डाटा डिलीट हो जाता है। यही कारण है कि इसे Volatile Memory कहा जाता है।

स्मृति की सबसे छोटी इकाई कौन सी होती है?

कंप्यूटर में मेमोरी(स्मृति) की क्या इकाई होती है?.
बिट(b)- मेमोरी की सबसे छोटी यूनिट, इसकी दो अवस्थाएं होती है – चालू और बंद.
निबल– 4 बिट मिल कर एक निबल.
बाइट(B)- 8 बिट मिल कर एक बाइट.
किलोबाइट(KB) – 1024 बाइट.
मेगाबाइट(MB) – 1024 किलोबाइट.
गीगाबाइट(GB) – 1024 मेगाबाइट.
टेराबाइट(TB) – 1024 गीगाबाइट.

मेमोरी की सबसे छोटी यूनिट कौन सी है?

Detailed Solution ​सही उत्तर एक बिट है। सबसे छोटी मेमोरी यूनिट को बिट कहा जाता है। "बिट" शब्द एक बाइनरी अंक को संदर्भित करता है।

स्मृति की सबसे बड़ी इकाई क्या है?

जीओपबाइट (GeopByte) मेमोरी मापन की सबसे बड़ी इकाई है.

स्मृति की इकाई क्या है?

कम्प्यूटर की मेमोरी (memory) को नापने के लिए जिस सबसे छोटी इकाई का प्रयोग किया जाता है उसे बीट (bit) कहते है ।