प्रकाश का अपवर्तन क्या है इसके नियमों को बताएं? - prakaash ka apavartan kya hai isake niyamon ko bataen?

  • प्रकाश का अपवर्तन
    • प्रकाश का अपवर्तन के उदाहरण
    • प्रकाश के अपवर्तन के नियम

प्रकाश का अपवर्तन

जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है तो दूसरे माध्यम में प्रवेश करने के पर इसका वेग तथा दिशा बदल जाती है। अर्थात् प्रकाश किरण अपने मार्ग से विचलित हो जाती है इस घटना को प्रकाश का अपवर्तन कहते हैं। refraction of light in hindi. दूसरे माध्यम में प्रकाश किरण की आवृत्ति नहीं बदलती है

प्रकाश का अपवर्तन क्या है इसके नियमों को बताएं? - prakaash ka apavartan kya hai isake niyamon ko bataen?
प्रकाश का अपवर्तन

प्रकाश का अपवर्तन के उदाहरण

प्रकाश के अपवर्तन को उदाहरण द्वारा समझते हैं।
चित्र में A आपतित किरण, B अपवर्तित किरण तथा N अभिलंब हैं। i आपतन कोण को तथा r अपवर्तन कोण को दर्शाता है। जब आपतित प्रकाश की किरण पहले माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती है तो यह किरण दोनों माध्यम को अलग करने वाली रेखा XY से निकलकर दूसरे माध्यम में चली जाती है। एवं दूसरे माध्यम में इसकी चाल और दिशा बदल जाती है जिसके कारण यह अपने मार्ग से विचलित हो जाती है। जैसा चित्र में भी स्पष्ट देख सकते हैं।
जब प्रकाश की किरण पहले माध्यम में होती है तो उसे आपतित किरण कहते हैं। और जब दूसरे माध्यम में जाती है तो उसे अपवर्तित किरण कहते हैं।
प्रकाश के अपवर्तन के महत्वपूर्ण उदाहरण –

  • पानी में किसी वस्तु को डालने पर उसका मुड़ा हुआ प्रतीत होना।
  • द्रव (पानी) में गिरी हुई किसी वस्तु का उसकी वास्तविक गहराई से थोड़ा उभरा दिखाई देना।
  • पढ़ें.. प्रकाश का परावर्तन, नियम, प्रकार, चित्र, उदाहरण, प्रशन

प्रकाश के अपवर्तन के नियम

  1. आपतन कोण की ज्या sine तथा अपवर्तन कोण ज्या sine का अनुपात नियत रहता है। अतः
    \footnotesize \boxed { \frac{sini}{sinr} = n}
    इसे स्नेल का नियम भी कहते हैं। जहां i आपतन कोण तथा r अपवर्तन कोण और n अपवर्तनांक है। यह पहले माध्यम के सापेक्ष दूसरे माध्यम का अपवर्तनांक है। यदि पहले माध्यम का अपवर्तनांक n1 तथा दूसरे माध्यम का n2 है ।
    n = n2/n1
    आपतित प्रकाश का वेग v = C/n होता है जहां C प्रकाश की चाल है।
  2. आपतित किरण अपवर्तित किरण तथा अभिलंब तीनों एक ही तल में होते हैं।
    स्पष्ट है कि तीनों एक ही तल के बिंदु O पर स्थित है।

यहां पहले माध्यम को ‘सघन’ तथा दूसरे माध्यम को ‘विरल’ कहते हैं। अतः

पढ़ें… 12वीं भौतिकी नोट्स | class 12 physics notes in hindi pdf

  • जब प्रकाश की किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाती है तो यह विरल माध्यम में अभिलंब N की ओर झुक जाती है।
  • जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तो यह विरल माध्यम में अभिलंब N से कुछ दूर हट जाती है।

हेलो स्टूडेंट तो क्वेश्चन है प्रकाश के अपवर्तन के नियम को लिखे तो देखिए सबसे पहले हम यह समझते हैं कि अपवर्तन क्या है अपवर्तन देखिए जब प्रकाश जब प्रकाश एक माध्यम से एक माध्यम से दूसरे माध्यम में दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है प्रवेश करता है तो वह अपने मूल पत्ते-पत्ते विचलित हो जाता है विचलित हो जाता है

प्रकाश की इस घटना को प्रकाश की इस घटना को अपवर्तन कहते हैं प्रकाश की इस घटना को अपवर्तन कहते हैं देखिए यदि हम माने एक माध्यम है वायु और दूसरा माध्यम है जल तो वायु व जल दो माध्यम है तो वायु विरल माध्यम होगा और जल साधन माध्यमों का वायु की तुलना में तो जब प्रकाश की किरण इन दोनों को अलग करने वाले प्रश्न पर आपसे दोगी या है आप तेज प्रकाश

की किरण आपसे प्रकाश की किरण तो हम यहां पर अभिलंब बनाएंगे अभिनव और यह प्रकाश की किरण जब विरल चेतन माध्यम में प्रवेश करेगी तो यह फिलम की और जब जाए तो अभिलंब से आपकी प्रकाश की किरण का जो कौन है वह आप तन कौन खिलाएगा और अपवर्त्य प्रकाश की किरण अकबर से प्रकाश की किरण का जो कौन बनेगा उसे हम कहेंगे अपवर्तन कोण तो अपवर्तन के नियम क्या है देखिए पहला नियम की आतंक ऑन कीजिए

अपवर्तन कोण की जांच बर्तन कोणों का अनुपात अनुपात दिए गए माध्यमों के युग के लिए माध्यमों के युग्म के लिए एक नियतांक होता है नेता होता है यानी हम लिख सकते हैं साइनाइ यानी आप तन कोण की क्या बता साइन आर्यानी अपवर्तन कोण की क्या बराबर नेता और यह नियतांक कहलाता है अपवर्तनांक अपवर्तनांक

यह पटना न्यू बराबर होता है निर्वात में प्रकाश की चाल बता माध्यम में प्रकाश की चाल निर्वात में प्रकाश की चाल बटे माध्यम में प्रकाश की चाल माध्यम में प्रकाश की चाल तो यहां हम लिख सकते हैं साइना बटे साईनाथ बराबर न्यू 2 बटा में 1 जहां में हो जाएगा जल का और यह हो जाएगा भाई तो यहां हम यह कह सकते हैं कि आप तन कौन की जा

* इस माध्यम का आतंक कौन है उसका पटना बराबर अपवर्तन कोण की जा * इस माध्यम में किरण जारी है उसके पटना के गुणनफल के बराबर होगा अब दूसरा नियम तो दूसरा नियम है कि आप तेज प्रकाश की किरण आप प्रकाश की किरण अप वर्सेस प्रकाश की किरण प्रकाश की किरण व अभिनव अभिनव तीनों एक किचन में होंगे एक ही पल में स्थित हो

सौम्या कह सकते हैं अपवर्तन के दो नियम हैं साइना साइना का अनुपात एक नियत आंखो का जो माध्यम के युग में पर निर्भर करेगा और आपसे प्रकाश उपस्थित प्रकाश और अभिलंब तीनों एक ही तल में स्थित होंगे यह अपवर्तन के दो नियम है

1 प्रकाश का अपवर्तन क्या है इसके नियमों को बताएँ?

प्रकाश के अपवर्तन के नियम यह पहले माध्यम के सापेक्ष दूसरे माध्यम का अपवर्तनांक है। यदि पहले माध्यम का अपवर्तनांक n1 तथा दूसरे माध्यम का n2 है । आपतित प्रकाश का वेग v = C/n होता है जहां C प्रकाश की चाल है। आपतित किरण अपवर्तित किरण तथा अभिलंब तीनों एक ही तल में होते हैं।

अपवर्तन क्या है अपवर्तन के नियम भी लिखिए?

Solution : अपवर्तन के दो नियम होते हैं- <br> (1) आपतित किरण, अपवर्तित किरण तथा दोनों माध्यमों को अलग करने वाले तल पर आपतन बिन्दु पर अभिलम्ब, तीनों एक ही तल में होते हैं। <br> (2) स्नेल का नियम-किन्हीं दो माध्यमों के लिए एवं एकवर्णी प्रकाश के लिए आपतन कोण की ज्या तथा अपवर्तन कोण की ज्या का अनुपात एक नियतांक होता है ।

प्रकाश का अपवर्तन क्या है कक्षा 10?

प्रकाश का अपवर्तन : जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती हैं तो यह अपने मार्ग से विचलीत हो जाती हैं। प्रकाश के किरण को अपने मार्ग से विचलीत हो जाना प्रकाश का अपवर्तन कहलाता हैं ।

प्रकाश के अपवर्तन संबंधी कितने नियम हैं?

अपवर्तन के निम्न दो नियम है – आपतित किरण , अपवर्तित किरण तथा आपतन बिन्दु पर अभिलम्ब सभी एक ही तल में होते है। 2. किन्ही दो माध्यमों के लिए आपतन कोण की ज्या (sin i) तथा अपवर्तन कोण की ज्या (sin r) का अनुपात नियत रहता है।