पैरा मेडिकल में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? - paira medikal mein sabase achchha kors kaun sa hai?

आपने अक्सर देखा होगा कि जो विद्यार्थी इंटर की परीक्षा पास कर चुके होते है, उनके मन में यह सवाल होता है, कि आगे उन्हें किस चीज की तैयारी करनी चाहिए | यदि आपने विज्ञान के साथ गणित विषय से इंटर की परीक्षा पास की है, तो आप इंजीनियर की तैयारी करते है, और यदि आपने विज्ञान से जीव-विज्ञान विषय से परीक्षा की उत्तीर्ण की है, तो आपको मेडिकल की तैयारी करनी होती है | किन्तु मेडिकल में भी कई तरह से कोर्स होते है, जिसके बारे में विद्यार्थियों को अधिक जानकारी नहीं होती है | ऐसा ही एक कोर्स पैरामेडिकल का होता है,जिसमे छात्र किसी अस्पताल में एक सहायक चिकित्सक के रूप में कार्य कर सकता है |

पैरा मेडिकल में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? - paira medikal mein sabase achchha kors kaun sa hai?


अपनी राशि कैसे देखे जमीन की जानकारी कैसे देखे जन्म कुंडली कैसे देखे Birth Certificate Online Driving License Online

पैरामेडिकल एक बहुत ही अच्छा कोर्स होता है, जिसे करने के बाद विधार्थी अपना भविष्य बना सकते है | यदि आप भी मेडिकल से संबंधित पेरामेडिकल का कोर्स करने में दिलचस्पी रखते है, तो इस लेख में आपको पेरामेडिकल कोर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पैरामेडिकल क्या होता है, तथा पैरामेडिकल कोर्स की फ़ीस, और पैरामेडिकल कॉलेज लिस्ट की जानकारी दी जा रही है |

जीएनएम (GNM) कोर्स क्या है

पैरामेडिकल क्या है (What is Paramedical)

Table of Contents

  • पैरामेडिकल क्या है (What is Paramedical)
    • पैरामेडिकल का कोर्स और फीस (Paramedical Course and Fees)
    • पैरामेडिकल बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम (Paramedical Bachelor Degree Courses)
    • पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स पाठ्यक्रम (Paramedical Diploma Course Syllabus)
    • पैरामेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स (Paramedical Certificate Course)
    • पैरामेडिकल कोर्स हेतु आवश्यक योग्यता (Paramedical Course Essential Qualification)
    • पैरामेडिकल कॉलेज की सूची (Paramedical Colleges List)
    • पैरामेडिकल कोर्स के बाद पदों पर नियुक्ति (Paramedical Course Posts After Recruitment)
    • पैरामेडिक्स का वेतन (Paramedics Salary)

यदि आप चिकित्सा के क्षेत्र में अपना भविष्य बेहतर बनाना चाहते है, तो आप पैरामेडिकल का कोर्स कर सकते है | यह एक सहायक चिकित्सक होता है, जो किसी भी अस्पताल में आपातकाल स्थितियों में सहायता के रूप कार्य करता है | आसान भाषा में यह कह सकते है, की किसी अस्पताल में डॉक्टर के अतिरिक्त सहायक के रूप में कार्य करने वाले व्यक्तियों को पैरामेडिकल कहते है | यह पेरामेडिकल स्टाफ मरीज को प्राथमिक उपचार भी देता है |


अपना भविष्य कैसे देखे Online FIR Kaise Kare
Business Kaise Kare ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे करे
बैंक से लोन कैसे ले

एक सहायक चिकित्सक की जरूरत हॉस्पिटल, टेस्ट लेबोरेट्रीज, चिकित्सा विज्ञान, नर्सिंग होम, क्लिनिक और भी कई मेडिकल क्षेत्रों में विशेष रूप से होती है | मेडिकल के क्षेत्र में पैरामेडिकल का कोर्स भविष्य बनाने के लिए एक अच्छा विकल्प माना जाता है |

पैरामेडिकल का कोर्स और फीस (Paramedical Course and Fees)

यदि आप जीव-विज्ञान से 10वीं, 12वीं या स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है, तो आप पैरामेडिकल का कोर्स कर सकते है | इसमें आप तीन तरह के पाठ्यक्रम की तैयारी कर सकते है | जिसमे आप अपनी  योग्यता और इच्छानुसार कोर्स को चुन सकते है | एक पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए आपकी फीस कॉलेज और चुने गए कोर्स पर निर्भर करती है | इसका पाठ्यक्रम 2 से 3 वर्ष का होता है | पैरामेडिकल कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है, इसके आलावा कुछ कॉलेज ऐसे भी है, जो मेरिट के अनुसार विद्यार्थियों को प्रवेश दे देते है | पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के तीन मुख्य स्वरुप इस प्रकार है:-

  • स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम |
  • परास्नातक डिग्री पाठ्यक्रम |
  • डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स |
  • प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम कोर्स |

पैरामेडिकल बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम (Paramedical Bachelor Degree Courses)

  • रेडियोग्राफी और मेडिकल इमेजिंग में बीएससी |
  • डायलिसिस प्रौद्योगिकी में बीएससी |
  • ऑपरेशन थियेटर प्रौद्योगिकी में बीएससी |
  • एक्स रे टेक्नोलॉजी में बीएससी |
  • मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में बीएससी |
  • चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में बीएससी |
  • भाषण थेरेपी में बीएससी |
  • बीएएसएलपी कोर्स |
  • ऑडियोलॉजी में बीएससी |
  • एनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी में बीएससी |
  • ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी में बीएससी |
  • ऑप्टोमेट्री में बीएससी |
  • ऑप्थाल्मिक टेक्नोलॉजी में बीएससी |
  • बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरैपी |
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी |

पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स पाठ्यक्रम (Paramedical Diploma Course Syllabus)

  • ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी (डीओटीटी) में डिप्लोमा |
  • एक्स रे टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा |
  • ऑडीओमेट्री तकनीशियन में डिप्लोमा |
  • ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा |
  • रेडियोग्राफी और मेडिकल इमेजिंग में डिप्लोमा |
  • ईसीजी प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा |
  • डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा |
  • सुनवाई भाषा और भाषण (डीएचएलएस) में डिप्लोमा |
  • चिकित्सकीय स्वच्छता में डिप्लोमा |
  • मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा |
  • मेडिकल प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा (डीएमएलटी) |
  • नर्सिंग केयर असिस्टेंट में डिप्लोमा |
  • स्वच्छता निरीक्षक में डिप्लोमा |
  • ऑप्थाल्मिक टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा |
  • भौतिक चिकित्सा में डिप्लोमा |
  • एनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा |

पैरामेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स (Paramedical Certificate Course)

  • एक्स-रे / रेडियोलॉजी सहायक (या तकनीशियन) |
  • सीटी स्कैन तकनीशियन |
  • डायलिसिस तकनीशियन |
  • एमआरआई तकनीशियन |
  • नर्सिंग केयर सहायक (सर्टिफिकेट) |
  • ईसीजी सहायक |
  • चिकित्सा प्रयोगशाला सहायक |
  • ऑपरेशन थिएटर सहायक |
  • दंत चिकित्सा सहायक |
  • नेत्र सहायक |

एएनएम (ANM) क्या होता है

पैरामेडिकल कोर्स हेतु आवश्यक योग्यता (Paramedical Course Essential Qualification)

  • यदि आप पैरामेडिकल में बैचलर डिग्री प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास जीव-विज्ञान से इंटर उत्तीर्ण होना जरूरी होता है | 
  • दसवीं या इंटर पास विद्यार्थी पेरामेडिकल में डिप्लोमा कोर्स कर सकते है |
  • यदि आप पैरामेडिकल में प्रमाण पत्र का पाठ्यक्रम करना चाहते है, तो आपके पास 10वी या 12वी योग्यता होनी चाहिए |
  • इसके आलावा प्रत्येक कॉलेज में यह पात्रता संस्थान के हिसाब से बदलती रहती है |

पैरामेडिकल कॉलेज की सूची (Paramedical Colleges List)

  • Delhi Paramedical & Management & Institute
  • AIIMS (New Delhi)
  • CMC (Ludhiana)
  • Dental College (Lucknow)
  • Dental College (Bengaluru)
  • Madas Medical College (Chennai)
  • Dental College (Thiruvananthapuram)
  • Prosthetics and Orthopedics (Safdarjung Hospital, New Delhi)
  • CMC (Bangalore)
  • Jaslok Hospital (Mumbai)
  • AIIMS (New Delhi)
  • KMC (Valur)
  • AIIMS (New Delhi)
  • Institute of Physically Handicapped (New Delhi)
  • School of Physiotherapy (Mumbai)
  • Degree Paramedical College (Etawah, Saifai)
  • Prabhav Paramedical and Health Institute College (Delhi, India)
  • Rajiv Gandhi Paramedical Institute
  • Institute of Paramedical Technology
  • Kailash Institute of Nursing and Paramedical Sciences
  • DIPS Paramedical and Management Institute
  • Hindustan Institute of Medical Sciences (Lucknow, Uttar Pradesh)

पैरामेडिकल कोर्स के बाद पदों पर नियुक्ति (Paramedical Course Posts After Recruitment)

  • उप-निरीक्षक (Staff Nurse)
  • उप-निरीक्षक (Physiotherapy)
  • सहायक उप-निरीक्षक (Pharmacist)
  • सहायक उप-निरीक्षक (Electro Cardiography Technician)
  • हेड कांस्टेबल (Nurse / ANM)
  • हेड कांस्टेबल (Marathon)

पैरामेडिक्स का वेतन (Paramedics Salary)

एक पे पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद आपका वेतन किये गए कोर्स, स्किल्स के अनुभव पर निर्भर करता है | इसमें आपका सालाना पैकेज 2 लाख से लेकर 5 लाख तक प्रति वर्ष होता है | इसमें अलग-अलग जॉब के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित होता है |

पैरामेडिकल में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

पैरामेडिकल के क्षेत्र में बीएससी MRIT कोर्स काफी प्रचलित है। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप रेडियो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आसानी से कैरियर बना सकते हैं। आप एक्सरे टेक्नीशियन, MRI टेक्नीशियन, सीटी स्कैन टेक्नीशियन के तौर पर लैब्स और हॉस्पिटल में आसानी से जॉब पा सकते है।

पैरामेडिकल से क्या होता है?

पैरामेडिकल एक मेडिकल कोर्स है जिसे करने वाला विद्यार्थी अस्पताल में एक सहायक चिकित्सक के रूप में कार्य करता है जो मूल रूप से प्राथमिक चिकित्सा और ट्रॉमा सेवाएं प्रदान करता है। इसके आलावा इमरजेंसी स्थिति में मेडिकल केयर प्रोवाइडर के रूप में कार्य करता है

10वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

आप 10वीं के बाद ये 8 चीजें कर सकते है.
विज्ञान (Science) से इंटर इंटर में साइंस लेकर पढ़ने को बहुत अहम माना जाता है. ... .
वाणिज्य (Commerce) से इंटर ... .
कला (Arts/ Humanities) से इंटर ... .
पॉलीटेक्निक (Polytechnic) कोर्स ... .
आईटीआई (ITI) कोर्स ... .
पैरामेडिकल (Paramedical) कोर्स ... .
शॉर्ट टर्म (Short Term) कोर्स ... .
नौकरी (Job).