जल एक यौगिक है मिश्रण नहीं क्यों - jal ek yaugik hai mishran nahin kyon

Solution : जल एक यौगिक है, इसके निम्नलिखित कारण हैं(i) जल के अवयवों को किसी सरल भौतिक विधि द्वारा पृथक् नहीं किया जा सकता। (ii) जल के गुण इसके अवयवी पदार्थों के गुणों से भिन्न पाया जाता है। जैसे—(क) जल द्रव रूप में रहता है किन्तु इसके अवयवी पदार्थ हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन गैसीय रूप में पाए जाते हैं। (ख) जल अज्वलनशील है किन्तु हाइड्रोजन ज्वलनशील होता है। (ग) जल चलन का पोषक नहीं है किन्तु ऑक्सीजन ज्वलन का पोषक है।

Click here for :Free SSC Mock test by topic

जल एक यौगिक है, क्योंकि -


1)यह रासायनिक साधनों द्वारा दो सरल पदार्थों में तोड़ा जा सकता है ।

2)इसमें रासायनिक बांधों से जुड़े हुए दो भिन्न तत्व होते हैं ।

3)इसमें हाइड्रोजन एवं ऑक्सीज़न होती है ।

4)यह ठोस, द्रव और गैस तीन रूपों में पाया जाता है ।

  • : 542

  • : 18
    Previous Next


    इसमें रासायनिक बांधों से जुड़े हुए दो भिन्न तत्व होते हैं ।

    Suggest other answer
    Login to Discuss/suggest the answer...

  • Exam: Chemistry Questions in hindi rasayan vigyaan

    Close(X)

    Subscribe here for free mock test on IAS PCS SSC and other competitive exam. Signup here to get SSC CGL Solution and main exam study material Email address

    जल एक यौगिक है मिश्रण क्यों नहीं?

    खनिज, मिट्टी आदि सभी मिश्रण हैं। 2.1 मिश्रण क्या है ? घुले हुए सोडियम क्लोराइड को वाष्पीकरण या आसवन विधि द्वारा जल से पृथक् किया जा सकता है । यद्यपि, सोडियम क्लोराइड अपने आप में एक शुद्ध पदार्थ है और इसे भौतिक विधि के द्वारा इसके रासायनिक अवयवों में पृथक् नहीं किया जा सकता है।

    पानी क्या है मिश्रण या यौगिक?

    और पृथ्वी की सतह पर बहुतायत में मिलने वाला यौगिक है। जल या पानी एक आम रासायनिक पदार्थ है जिसका अणु दो हाइड्रोजन परमाणु और एक ऑक्सीजन परमाणु से बना है - H2O।

    क्या जल एक मिश्रण है?

    जल एक यौगिक है, मिश्रण नहीं।

    जल कैसे बनता है?

    इस प्रकार वाष्पन तथा वाष्पोत्सर्जन द्वारा जल वायु में चला जाता है, बादल बनते हैं और वर्षा, ओले तथा हिम के रूप में जल पुनः धरती पर वापस आता है। बह जाता है। लिए हमें गहरी खुदाई की आवश्यकता होती है।