जब दोस्त रूठ जाए तो क्या करना चाहिए? - jab dost rooth jae to kya karana chaahie?

नई दिल्ली: दोस्ती (Friendship) को सबसे ज्यादा पवित्र रिश्तों में से एक माना जाता है. वक्त बुरा हो या फिर अच्छा, दोस्त (Friend) ही वह शख्स है, जो हमेशा साथ में खड़ा रहता है. हर किसी के कुछ ऐसे पक्के और सच्चे दोस्त होते हैं, जिनके साथ वे अपने सुख-दुख और हर किस्म की बातें शेयर कर लेते हैं. लेकिन कभी-कभी सच्ची दोस्ती में भी किसी बात को लेकर दरार आ जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका भी सच्चा दोस्त आपसे दूर हो गया है तो इन टिप्स से अपनी दोस्ती को वापिस पा सकते हैं.

पुरानी बातें भूल करें फोन
सबसे पहले जिन बातों की वजह से आपके बीच दूरियां आईं हैं, उनको मन से निकाल दीजिए. साथ ही फोन उठाकर दोस्त को कॉल करें और अगर आपकी गलती रही है तो सॉरी बोल दें. आपके इतना करते ही आपका दोस्त फौरन पुरानी बातें भूलकर वापिस आपके पास आ जाएगा.

यह भी पढ़ें- शादी से पहले अपने पार्टनर से जरूर पूछें ये 5 जरूरी सवाल, भविष्य में नहीं होगी परेशानी

टाइम निकालकर मिलें
अपने नाराज दोस्त को मनाने के लिए उसे फोन कर मिलने के लिए कहें. अगर वह मिलने के लिए मना करे तो उससे सिर्फ एक बार मिलने की रिक्वेस्ट कर लें. एक बात पक्की है कि जैसे ही आप अपने दोस्त के सामने आएंगे और साथ में एक कप चाय पिएंगे, आपके बीच के गिले-शिकवे दूर हो जाएंगे और आपका खोया दोस्त आपको वापिस मिल जाएगा.

कॉमन फ्रेंड की मदद लें
अपने दोस्त की नाराजगी को दूर करने के लिए आप किसी ऐसे दोस्त का सहारा लें जो आप दोनों का कॉमन फ्रेंड (Common Friend) हो. अपने घर पर एक छोटी सी पार्टी करें और कॉमन फ्रेंड के जरिए नाराज दोस्त को बुलाएं. जब आपका नाराज दोस्त आए तो उसे सॉरी बोलकर जादू की झप्पी दें. फिर देखिए चुटकियों में माहौल खुशनुमा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- शादी से पहले इन तरीकों से करें यादगार Bachelor's Party, काम आएंगे ये बेहतरीन आइडिया

पुराने दोस्त मिलकर ट्रिप करें प्लान
आप सभी दोस्तों के साथ मिलकर एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं. ऐसा करने से जब सभी दोस्त साथ होंगे तो सभी को खुशी के पल याद आएंगे और पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

...अगर रूठ जाए दोस्त

तुम्हारे बहुत-से फ्रेंड्स होंगे। तुम उनके साथ खेलने, पढ़ने, सीक्रेट शेयर करने के अलावा ढेर सारी मस्ती भी करते होगे। इसमें भी कोई शक नहीं कि उनसे तुम्हारी लड़ाई भी हो जाती...

जब दोस्त रूठ जाए तो क्या करना चाहिए? - jab dost rooth jae to kya karana chaahie?

Mon, 22 Aug 2011 11:19 AM

तुम्हारे बहुत-से फ्रेंड्स होंगे। तुम उनके साथ खेलने, पढ़ने, सीक्रेट शेयर करने के अलावा ढेर सारी मस्ती भी करते होगे। इसमें भी कोई शक नहीं कि उनसे तुम्हारी लड़ाई भी हो जाती होगी। बेशक इसके पीछे कोई न कोई वजह होती होगी। चाहे गलती तुम्हारी हो या दूसरे की। यह तो तय है कि इससे न तो तुम खुश होगे और न ही तुम्हारा दोस्त। तुम दोस्तों के बीच अनबन कभी कुछ पलों में ही खत्म हो जाती है और कभी न चाहते हुए भी काफी लम्बी खिंच जाती है।

लेकिन यह याद रखो कि अपनी गलती मान लेना और दूसरे को माफ कर देना बड़प्पन है। तो जरूरत है कि अपने दोस्त के साथ जितनी जल्दी हो सके, गिले-शिकवे भुलाकर सुलह कर लें और दोस्ती को पूरी उम्र कायम रखें। तो अगर रुठे दोस्त को मनाना हो तो इन टिप्स को रखो याद -

अगर तुम्हारा दोस्त किसी बात से रूठ कर घर चला गया है तो तुम उसे घर पर फोन करके बिना कोई सफाई दिए या बहाना बनाए सॉरी बोल सकते हो।

अगर तुम्हारा दोस्त फोन रिसीव नहीं कर रहा है, तो तुम उसे एसएमएस या ईमेल के जरिए अपनी मन की बात पहुंचा सकते हो।

अगली बार जब भी उससे मिलना हो तो सबसे पहले उसे बहुत प्यार से विश करो। उसे बस एक मिनट के लिए रुकने के लिए मनाओ। बहुत शांत तरीके से अपनी बात कहो।

अगर दोस्त ज्यादा गुस्से में है तो कोशिश करो कि तुम उसे कुछ ऐसा मत बोलो, जिससे वो गुस्सा हो जाए या उसे बुरा लग जाए।

दोस्त को सॉरी कार्ड दे सकते हो। अगर यह कार्ड तुम खुद बनाओ तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

उसकी पसंद का कोई गिफ्ट भी उसे दे सकते हो। जैसे फ्रेंडशिप बैंड, अपने दोस्त की पसंद की कोई चीज या फिर कोई बुक दे सकते हो।

सरप्राइज पार्टी की प्लानिंग कर सकते हो। हो सकता है वो आने से इंकार करे, लेकिन दूसरे दोस्तों के दबाव डालने पर वह आने को तैयार हो जाएगा और उसकी सारी नाराजगी छू-मंतर हो जाएगी।

विषयसूची

  • 1 दोस्त रूठ जाए तो क्या करना चाहिए?
  • 2 अच्छे मित्र की क्या पहचान है?
  • 3 कैसे दुश्मन से बदला लेने के लिए?
  • 4 दोस्त को कैसे बनाएं?
  • 5 बीवी को कैसे मनाए?
  • 6 रूठे हुए दोस्त को कैसे मनाए शायरी?
  • 7 बीवी का मुंह कैसे बंद करें?

दोस्त रूठ जाए तो क्या करना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंउसकी पसंद का कोई गिफ्ट भी उसे दे सकते हो। जैसे फ्रेंडशिप बैंड, अपने दोस्त की पसंद की कोई चीज या फिर कोई बुक दे सकते हो। सरप्राइज पार्टी की प्लानिंग कर सकते हो। हो सकता है वो आने से इंकार करे, लेकिन दूसरे दोस्तों के दबाव डालने पर वह आने को तैयार हो जाएगा और उसकी सारी नाराजगी छू-मंतर हो जाएगी।

अच्छे मित्र की क्या पहचान है?

इसे सुनेंरोकेंसच्चे मित्र की पहचान विपत्ति के समय ही होती है। जो मित्र विपत्ति में आपका साथ दे वही सच्चा मित्र है। जो मित्र आपकी खुशी में शामिल होता है और दुख आने पर आपसे दूर हो जाता है तो वह आपका सच्चा मित्र नहीं है। ऐसा मित्र शत्रु से भी ज्यादा खतरनाक है।

रूठे को कैसे मनाए?

आइये बताते हैं वो 10 बातें कि जब रूठ जाए आपका साथी तो कैसे मनायें अपने प्यार को…

  1. पसंदीदा रंग के कपड़े की SORRY.
  2. फूलों का सहारा
  3. एक प्‍यारी-सी कविता
  4. एक मुलाकात का इंतजार
  5. एक प्यारी सी kiss.
  6. बनाकर खिलाया अपने हाथ का खाना
  7. भगवान के उपवास का सहारा
  8. व्हाट्सएप्प पर साथ वाली प्रोफाइल लगाना और रॉमेंटिक स्टेटस

रूठे को कैसे मनाए शायरी?

इसे सुनेंरोकेंरूठने का हक़ है तुझे, वजह बताया कर। ख़फ़ा होना गलत नही, तू खता बताया कर। तुम रूठे तो हो पर ऐसे, तुम्हें मैं दो पल में मना लूंगा। में तो आईना हूँ मुझे टूटने की आदत है।

कैसे दुश्मन से बदला लेने के लिए?

  1. यदि आपका दुश्मन लगातार ग्रुप लंच के दौरान, या किसी विशेष वर्ग के समक्ष अपनी उपलब्धियों के बारे में डींग मारता है, तो वार्तालाप पर नियंत्रण रखकर मौके पर वार करें।
  2. यदि आपका दुश्मन हमेशा भला बनना पसंद करता है और आप से अधिक अच्छे मौके पाता है, तो उसकी प्रत्येक त्रुटि और विफलता की निगरानी करें और इसे गुपचुप सबके सामने लाएं।

इसे सुनेंरोकेंअपने नाराज दोस्त को मनाने के लिए उसे फोन कर मिलने के लिए कहें. अगर वह मिलने के लिए मना करे तो उससे सिर्फ एक बार मिलने की रिक्वेस्ट कर लें. एक बात पक्की है कि जैसे ही आप अपने दोस्त के सामने आएंगे और साथ में एक कप चाय पिएंगे, आपके बीच के गिले-शिकवे दूर हो जाएंगे और आपका खोया दोस्त आपको वापिस मिल जाएगा.

दोस्त को कैसे बनाएं?

कैसे बनाएं दोस्ती को मजबूत

  1. दोस्ती खुशनुमा हो: क्या सोच रहे हैं कि ये कौन सी बात है लेकिन सच है. दोस्ती में हमेशा कंप्लेन मत करिए.
  2. ईमानदार रहिए: जीहां हर अच्छे, बुरे में दोस्त के साथ ईमानदार रहिए.
  3. अंडरस्टैंडिंग बनाएं और साफ बोलें: अपने दोस्त को अच्छी तरह समझने की कोशिश करें तभी आप उसे अपने को समझने में मदद कर सकेंगे.

अपने बेस्ट फ्रेंड को कैसे मनाये?

बेस्ट फ्रैंड हो गई है नाराज, मनाने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

  1. अपनी गलती मानें जब दोस्ती में तकरार हो जाए तो यह बात मान लें कि गलती कभी एक की नहीं बल्कि दोनों तरफ से होती है।
  2. माफी मांगने में देर न करें अपनी गलती और माफी मांगने के लिए देर न करें।
  3. उनकी बात भी सुनें उनकी बात भी ध्यान से सुनें।
  4. झूठ ना बोले
  5. जबरदस्ती न करें

नाराज क्यों होते हो शायरी?

इसे सुनेंरोकेंनाराज वो होते हैं जिनको अपने आप पर गुरुर होता है। उसकी “मुस्कान “लगती है।। वो लोगों से कहता फिरता है बेवफा हूँ मैं। आखिर तुम मेरी पहली मोहब्बत हो ।।

बीवी को कैसे मनाए?

25+ नाराज बीवी को मनाने के तरीके और टिप्स : Apne Ruthe Patni Ko Kaise Manaye

  1. नाराजगी का कारण पत्नी अगर नाराज है, तो हर पति को सबसे पहले उनकी नाराजगी का कारण मालूम होना चाहिए।
  2. गलती स्वीकार करें Save.
  3. शांत होने का समय दें
  4. तुरंत रिएक्ट न करें
  5. काम में हाथ बटाएं
  6. फूलों से मनाएं
  7. प्यार भरे पल बिताएं
  8. प्यार जताएं

रूठे हुए दोस्त को कैसे मनाए शायरी?

इसे सुनेंरोकेंruthe hue dost ko manane wali shayari [box type=”shadow” align=”aligncenter” class=”” width=””]उगता हुआ सूरत रोशनी दे आपको। खिला हुआ फ़ूल खुश्बू दे आपको। हम तो खुशी देने के काबिल नहीं।

दोस्ती में प्यार कैसे किया जाता है?

कैसे दोस्ती को प्यार में बदलें?

  • भावनाओं को दें तवज्जो वो लड़कियां जिन्हें लड़के क़रीबी दोस्त समझते हैं, उन्हें अक्सर ‘अच्छी लड़की’ का तमगा दे देते हैं.
  • उनसे चिपकी न रहें
  • साथ कम समय गुज़ारें
  • प्रतिस्पर्धा तैयार करें
  • उनसे मदद मांगें
  • स्पर्श की शक्ति का इस्तेमाल करें
  • काम की सलाह

रूठी हुई प्रेमिका को कैसे मनाए?

इसे सुनेंरोकेंरूठी प्रेमिका को मनाने के लिए सबसे अच्छा उपाय है कि आप अपनी प्रेमिका को ज्यादा से ज्यादा समय दें। उसे समझे उसे बातें करे और उसकी नाराजगी को नजरअंदाज कभी ना करें। अपनी प्रेमिका को ज्यादा समय दे। जिससे आपके और आपके प्रेमिका के बीच का संबंध और भी निखरेगा और गहरा होगा।

बीवी का मुंह कैसे बंद करें?

इसे सुनेंरोकें1. जब भी आपकी बीवी का मूड खराब हो जाए और आपको लगे कि अब उसके दिमाग का पारा चढ़ने वाला हैं तो उसका ध्यान कहीं ओर भटका देगे. उदहारण के लिए उसके सामने गाना गाने लगे या डांस करे. आप चाहे तो थोड़ा सा रोमांटिक भी हो सकते हैं.

मेरा दोस्त रूठ गया उसे कैसे मनाए?

अपने नाराज दोस्त को मनाने के लिए उसे फोन कर मिलने के लिए कहें. अगर वह मिलने के लिए मना करे तो उससे सिर्फ एक बार मिलने की रिक्वेस्ट कर लें. एक बात पक्की है कि जैसे ही आप अपने दोस्त के सामने आएंगे और साथ में एक कप चाय पिएंगे, आपके बीच के गिले-शिकवे दूर हो जाएंगे और आपका खोया दोस्त आपको वापिस मिल जाएगा.

रूठे हुए दोस्त को कैसे बनाते हैं?

उसकी पसंद का कोई गिफ्ट भी उसे दे सकते हो। जैसे फ्रेंडशिप बैंड, अपने दोस्त की पसंद की कोई चीज या फिर कोई बुक दे सकते हो। सरप्राइज पार्टी की प्लानिंग कर सकते हो। हो सकता है वो आने से इंकार करे, लेकिन दूसरे दोस्तों के दबाव डालने पर वह आने को तैयार हो जाएगा और उसकी सारी नाराजगी छू-मंतर हो जाएगी।

सच्चे दोस्त की पहचान कैसे करें?

सच्चा मित्र आप को, आप जैसे हैं वैसे ही स्वीकार करता है। सच्चे मित्र हमेशा आप के पास रहते हैं। ये लोग, मुश्किल हालात से निपटने में आप की मदद करते हैं और हर घड़ी आप का साथ देते हैं। एक सच्चा मित्र कभी भी आप की पीठ-पीछे बुराई नहीं करता या फिर वह कभी भी आप की चीज़ें नहीं चुराता या आप से झूठ भी नहीं बोलता।

अपने बेस्ट फ्रेंड को कैसे मनाये?

उसके साथ अकेले समय भी बिताएं। ये बहुत जरूरी है। अगर आप दोनों कभी एक दूसरे के साथ अकेले नहीं होते, तो आपको ऐसा धीरे-धीरे करने की जरूरत है।.
अगर आपको पक्का है, तो आपको उसे बताना ही होगा। उसे सच्चाई से बात दें कि आप उसके लिए क्या फीलिंग रखते हैं। ... .
उसे न कहने का मौका दें। ... .
बहुत ज्यादा इमोशनल न हो जाएं।.