हररहर काका की मृर्तयु के बार्द उिकी जमीि जायर्दार्द पर कब्जा करिे के नलए उिके भाइयों िे क्या योजिा बिा रखी थी? - hararahar kaaka kee mrrtayu ke baard uikee jameei jaayardaard par kabja karie ke nale uike bhaiyon ie kya yojia bia rakhee thee?

हरिहर काका की मृत्यु के बाद उनकी जमीन-जायदाद पर कब्जा करने के लिए उनके भाइयों ने क्या योजना बना रखी थी?

Solution

हरिहर काका की मृत्यु के बाद उनकी जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए उनके भाई अभी से इलाके के मशहूर डाकू बुटन सिंह से बातचीत पक्की कर ली। हरिहर के पंद्रह बीघे खेत में से पाँच बीघे बुटन लेगा और दखल करा देगा। इससे पहले भी इस तरह के दो-तीन मामले बुटन ने निपटाए हैं। इस योजना द्वारा वे काका की जमीन को कब्ज़ाना चाहते हैं।

Concept: गद्य (Prose) (Class 10 B)

  Is there an error in this question or solution?

APPEARS IN

हररहर काका की मृर्तयु के बार्द उिकी जमीि जायर्दार्द पर कब्जा करिे के नलए उिके भाइयों िे क्या योजिा बिा रखी थी?

हरिहर काका की मृत्यु के बाद उनकी जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए उनके भाई अभी से इलाके के मशहूर डाकू बुटन सिंह से बातचीत पक्की कर ली। हरिहर के पंद्रह बीघे खेत में से पाँच बीघे बुटन लेगा और दखल करा देगा। इससे पहले भी इस तरह के दो-तीन मामले बुटन ने निपटाए हैं। इस योजना द्वारा वे काका की जमीन को कब्ज़ाना चाहते हैं।

हररहर िािा िो महंत और अपने भाई एि ही श्रेणी िे क्यों लगने लगे?

Answer: हरिहर काका नि:संतान थे और उनके हिस्से में पंद्रह बीघे उपजाऊ जमीन थी। मंहत और भाई दोनों का उद्देश्य हरिहर काका की इसी उपजाऊ पंद्रह बीघे जमीन को अपने कब्जे में करना था। इसलिए हरिहर काका को महंत और अपने भाई एक ही श्रेणी के लगने लगे

हररहर काका के मामिे में गााँि िािों की क् या राय थी और उसके क्या कारण थे लिखिए?

हरिहर काका के मामले में गाँव वालों की क्या राय थी और उसके क्या कारण थे? उत्तर:- हरिहर काका के मामले में गाँव के लोग दो पक्षों में बँट गए थे कुछ लोग मंहत की तरफ़ थे जो चाहते थे कि काका अपनी ज़मीन धर्म के नाम पर ठाकुरबारी को दे दें ताकि उन्हें सुख आराम मिले, मृत्यु के बाद मोक्ष, यश मिले।

भाइयों में हरिहर काका का कौन सा नंबर था?

भाइयों में हरिहर काका का नंबर दूसरा है ।