हमारे शरीर में नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य कौन कौन करते हैं? - hamaare shareer mein niyantran evan samanvay ka kaary kaun kaun karate hain?

शरीर में नियंत्रण और समन्वय का कार्य किस की सहायता से होता है?

हार्मोन द्वारा और मस्तिष्क तंत्रिका तंत्र द्वारा।

Show

तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई है-

न्यूरॉन

कोई भी वस्तु जो तंत्रिका आवेग उत्पन्न करती है उसे कहते हैं-

उद्दीपन

नलिका विहीन ग्रंथियों को कहते हैं-

अंतः स्रावी ग्रंथियां

स्वाद के ग्राहियों को कहते हैं-

रस संवेदी ग्राही

घ्रांणग्राही होते हैं-

गंध की संवेदना के लिए।

संवेदी तंत्रिकाए संवेदन प्रेषित करती है –

मस्तिष्क को।

तंत्रिका जो सूचना को मस्तिष्क तक लेकर जाती है कहलाती है –

संवेदी तंत्रिका

तंत्रिका ने जो सूचना को मस्तिष्क प्रभावित अंग तक लेकर जाती है-

मोटर तंत्रिकाएं

प्रतिवर्ती चाप से कौन सा तंत्रिका उत्तक संबंधित है?

 मेरुरज्जु

मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर के संतुलन को नियंत्रित व समन्वित करता है?

अनुमस्तिष्क

मस्तिष्क का कौन सा भाग बुद्धिमता का केंद्र है?

प्रमस्तिष्क

शरीर की अनैच्छिक पेशियों की क्रियाओं को नियंत्रित करता है-

मेडुला ओब्लोंगेटा

मस्तिष्क के विभिन्न क्रियाकलापों को सूचित किसके द्वारा किया जाता है?

EEG

पादप हार्मोन जो पादप वृद्धि को रोकता है-

एबीसीसिक अमल

हार्मोन के फलों को पकाने में सहायक है –

इथाईलीन

कौन सा पादप हार्मोन तने की वृद्धि में सहायक होता है?

ऑक्सिन

हार्मोन जो एक बोने पौधे को लंबे पौधे में परिवर्तित कर देता है-

जिब्बेरेलिन

पौधों को अत्यधिक स्पर्श सवेदी है-

छुई-मुई

गतियाँ जो उद्दीपन की दिशा में होती है-

दिशिक गतियां

प्ररोह का प्रकाश की ओर मुड़ना किस प्रकार की गति का उदाहरण है?

दिशिक गति का

पादप हार्मोन है-

ऑक्सिन, जिबरेलिन, साइटोकिनिन

अग्नाशय है एक

मिश्रित ग्रंथि

थायरोक्सिन के संश्लेषण के लिए थायराइड ग्रंथि को किस खनिज की आवश्यकता होती है?

आयोडीन

आपतत्कालीन हार्मोन है-

एड्रीनील

टेस्टोस्टेरोन तथा एस्ट्रोजन है-

सेक्स/लैंगिक हार्मोन

पराग नलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार का अनुवर्तन का उदाहरण है ?

रसायनानुवर्तन

कैल्सीटोनिन रक्त में किसकी मात्रा को नियंत्रित करता है ?

कैल्शियम तथा फास्फोरस

मौचक हॉर्मोन अधिकतर स्त्रावित होते हैं-

हाइपोथैलेमेस से

तंत्रिका आवेग है एक –

विद्युत रासायनिक प्रक्रिया

किस अंत स्त्रावी ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहते हैं?

पीयूष

प्रतिवर्ती क्रिया का एक उदाहरण है –

छींक आना, खाँसना, पलके झपकाना।

नर लैंगिक (सेक्स) हार्मोन है –

टेस्टोस्टेरोन

मेडुला ओब्लॉगेटा नियंत्रित करती है –

खाँसना, छिकना, उल्टी करना

हार्मोन जो रक्त में शर्करा के स्तर को बढ़ाने के लिए उत्तरदाई है –

ग्लूकागान

ऑक्सिन हार्मोन पौधे के किस भाग में संश्लेषित होता है?

प्ररोह के अग्र भाग में

वृक्क पर स्थित ग्रंथि का नाम है-

अधिवृक्क

रस संवेदी ग्राही कहां पर स्थित होते हैं?

 जीवा

हमारे शरीर में नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य कौन कौन करते हैं? - hamaare shareer mein niyantran evan samanvay ka kaary kaun kaun karate hain?

प्रश्न उत्तर नियंत्रण एवं समन्वय

1 . शरीर में समन्वय किसके द्वारा होता है ?

Ans – तंत्रिका तंत्र एवं अन्त: स्रावी तंत्र

2 . परिधीय तंत्रिका तंत्र में होती है –

Ans – कपालीय तथा मेरु तंत्रिकाएँ

3 . छुइमुई की पत्ती की गति होती है –

Ans – कम्पानुकुंचन

4 . मस्तिष्क से निकलने वाली तंत्रिकाएँ कहलाती है –

Ans – कपाल तंत्रिका

5 . शरीर की सबसे बड़ी अन्त: स्रावी ग्रंथि का नाम है –

Ans – थाइरॉयड ग्रंथि

6 . मानव मस्तिष्क का प्रमुख सोचने वाला भाग क्या है ?

Ans – अग्रमस्तिष्क

7 . मानव मस्तिष्क का कौन सा भाग बुद्धि एवम यादाश्त के लिए उतरदायी है ?
Ans – प्रमस्तिष्क

8 . दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को क्या कहते है ?
Ans – सिनेप्स

9 . मानव शरीर में रक्त शर्करा घटाने में कौन सा हार्मोन सहायक है ?
Ans – इन्सुलिन

10 . कौन सी ग्रथि अन्तः स्रावी और बही स्रावी दोनों हैं ?
Ans – अग्नाशय

11 . शरीर का प्रमुख समन्वय केंद्र क्या है ?
Ans – मस्तिष्क

12 . एड्रेनेलिन किस अंग पर सीधे काम करता है ?
Ans – ह्रदय पर

13 . प्रतिवर्ती क्रिया तंत्रिका तंत्र के किस भाग द्वारा संचलित की जाती है ?
Ans – मेरुरज्जु

14 . मेडुला कहाँ स्थित होता है?
Ans – पश्च मस्तिष्क में

15 . पादप में रासायनिक समन्वय किस प्रकार होता है ?
Ans – हार्मोन द्वारा

16 . श्वसन क्रिया का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग द्वारा होता है ?
Ans – पांस

17 . किस हार्मोन के कारण तना प्रकाश की ओर मुड़ता है ?
Ans – आक्सीजन

18 . पराग नलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार का अनुवर्तन है ?
Ans – रसायनानुवर्तन

19 . पौधे के किस भाग में आक्सीजन का संश्लेषण होता है ?
Ans – जड़ और तने के शीर्ष भाग में

20 . जंतुओं में सूचनाएं संचारित करने वाले रसायन का नाम लिखे –
Ans – हार्मोन

नियंत्रण एवं समन्वय

1. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

(a)  इंसुलिन  

(b)  थायरॉक्सिन

(c)  एस्ट्रोजन

(d)  साइटोकाइनिन

उत्तर :  (d)  साइटोकाइनिन | 

2. दो तंत्रिका कोशिका के  मध्य खाली स्थान को कहते हैं| 

(a)  द्रुमिका  

(b)  सिनेप्स

(c)  एक्सॉन  

(d)   आवेग

उत्तर :   (b)  सिनेप्स |

3. मस्तिष्क उत्तरदायी है

(a)  सोचने के  लिए

(b)  हृदय स्पंदन के लिए

(c)  शरीर का संतुलन बनाने के  लिए

(d)  उपरोक्त सभी

उत्तर : (d)  उपरोक्त सभी | 

4. हमारे शरीर में  ग्राही का क्या कार्य है? ऐसी स्थिति पर विचार कीजिए जहाँ ग्राही उचित प्रकार से कार्य नहीं कर रहे हों। क्या समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं?

उत्तर :  ग्राही सवेदनशील अगो में होती है | ये पर्यावरण से सूचनाएँ ग्रहण करते है| इनके द्वारा व्यकित पर्यावरण से स्वयं संतुलित करता है यदि ये उचित तरीके से कार्य न करें  तो मस्तिष्क सूचनाएँ ग्रहण नहीँ कर पायेगा या देर से करेगा अतः व्यकित असुरक्षित हो जाएगा |

5. एक तंत्रिका कोशिका (न्यूरॉन) की संरचना बनाइए तथा इसके  कार्यों का वर्णन कीजिए। 

उत्तर : तंत्रिका कोशिका  (न्यूरॉन)तंत्रिका  तंत्र की क्रियात्मक व संरचनात्मक इकाई है | यह तीन हिस्सों में बंटी होती है |

(i) द्रुमिका ,(ii) कोशिकाय ,(iii) एक्सॉन

हमारे शरीर में संवेदी तंत्रिका तथा तंत्रिका होती है | संवेदी तंत्रिका ग्राही अंगो से उद्दीपन प्राप्त कर सुचना को मेरुरज्जु तक ले जाती है तथा वाहक मस्तिष्क से सुचना अंगो तक पहुँचती है |

6. पादप में प्रकाशानुवर्तन किस प्रकार होता है?

उत्तर : जड़ प्रकाश के विपरीत मुड़कर अनुक्रिया करती है तथा तने प्रकाश की दिशा में मुड़कर , इसे प्रकाशावर्तन कहते है | पादप में ऑकिस्न  हॉर्मोन स्त्रावित होता है | यह सूर्य के प्रकाश में तने के अंधेरमय भाग में आ जाता है और वहाँ की कोशिकोओं को लंबा कर उन्हें प्रकाश की ओर  झुका जाता है | इसे घनात्मक प्रकाशावर्तन कहते है | जड़े ऋणात्मक दर्शाती है |

7. मेरुरज्जु आघात में किन संकेतों के  आने में व्यवधान होगा? 

उत्तर : प्रतिवर्ती क्रियाएँ सम्पन्न नहीं हो पाएंगी | इसके अलावा सभी सूचनाएँ ठीक प्रकार से संचारित नहीं होगी |

8. पादप में रासायनिक समन्वय किस प्रकार होता है?

उत्तर : पादप कोशिकाएँ हार्मोन स्त्रावित करती है | ये हार्मोन वृद्धि , विकास तथा विभाजन को निंयत्रित करते है | ये  हार्मोन ही रासायनिक समन्वय स्थापित करते है |

9. एक जीव में नियंत्रण एवं समन्वय के  तंत्र की क्या आवश्यकता है?

उत्तर : यदि जीव में नियंत्रण एंव समन्वय का तंत्र न हो तो कोशिकाएँ जीव की इच्छानुसार कार्य नहीं करेंगी | अतः इन पर  नियंन्त्रण अति आवश्यक है | बहुकोशिकीय जीवों में सामान्य  क्रियाओं के लिए यह प्रभावशाली है |

10. अनैच्छिक क्रियाएँ तथा प्रतिवर्ती क्रियाएँ एक-दूसरे से किस प्रकार भिन्न हैं?

उत्तर :  अनैच्छिक क्रियाएँ : 

(i) इन  क्रियाएँ  को मस्तिष्क नियंत्रित करता है – ह्रदय का धडकन , साँस लेना |

(ii) ये  क्रियाएँ सम्पन्न होने में ज्यादा सनी लेती है |

प्रतिवर्ती क्रियाएँ : 

(i) इन क्रियाओं को मेरुरज्जू द्वारा नियंत्रित किया जाता है | उदाहरण : गर्म पदार्थ को स्पर्श करने पर हाथ का हटना |

(ii) ये क्रियाएँ सम्पन्न होने में बहुत कम समय लेती है |

11. जंतुओं में नियंत्रण एवं समन्वय के  लिए तंत्रिका तथा हॉर्मोन क्रियाविधि की तुलना तथा व्यतिरेक ( CONTRAST ) कीजिए।

उत्तर : तंत्रिका क्रिया विधि :

(i) तंत्रिका तंत्र संवेदी सूचनाएँ प्राप्त कर अपना संदेश भेजता है तथा  नियंत्रण  करता है |

(ii) शरीर में तंत्रिका तंत्र अपना जाल बना लेता है तथा इसकी अपनी संरचनात्मक इकाई होती है|

प्रतिवर्ती  क्रियाएँ : 

(i) शरीर के अंगो में महत्वपूर्ण ग्रंथि ही हार्मोन स्त्रावित होते है ये  हार्मोन कई क्रियाएँ  उदाहरण –  वृद्धि , विकास , जनन आदि को नियंत्रित करते है |

(ii) हार्मोन स्वयं ही शरीर में स्त्रावित होते है |

12. छुई-मुई पादप में गति तथा हमारी टाँग में होने वाली गति के तरीके में क्या अंतर है?

उत्तर : छुई-मुई पादप  में गति : 

(i) इस पौधे में गति का आधार स्पर्श है |

(ii) यहाँ गति पतियों के  झुकने व खिलने पर आधारित है |

(iii) यहाँ  पतियोंके आकार में भी परिवर्तन होता है |

हमारी टाँग में होने वाली गति  : 

(i) इसमें गति का आधार मानव तंत्रिका तंत्र है |

(ii) यहाँ गति पेशियों के सिकुड़ने व फैलने पर आधारित है |

(iii) यहाँ  पैर या उसकी पेशियों के आकार में कोई परिवर्तन नहीं है |

Related

हमारे शरीर में नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य किसका होता है?

केंद्रीय स्नायुतंत्र (Central Nervous System) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी होते हैं। यह नियंत्रण और तंत्रिका तंत्र की गतिविधियों के समन्वय के लिए जिम्मेदार है।

हमारे शरीर में नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य तंत्रिका तंत्र और कौन करता है?

केंद्रीय तंत्रिका तंत्र तथा शरीर के अन्य भागों में संचार को परिधीय तंत्रिका तंत्र सुगमता प्रदान करता है जो मस्तिष्क से निकलने वाली कपाल तंत्रिकाओं तथा मेरुरज्जु से निकलने वाली मेरु तंत्रिकाओं से बना होता है ।

शरीर को नियंत्रण कौन करता है?

मस्तिष्क के द्वारा शरीर के विभिन्न अंगो के कार्यों का नियंत्रण एवं नियमन होता है। अतः मस्तिष्क को शरीर का मालिक अंग कहते हैं। इसका मुख्य कार्य ज्ञान, बुद्धि, तर्कशक्ति, स्मरण, विचार निर्णय, व्यक्तित्व आदि का नियंत्रण एवं नियमन करना है। तंत्रिका विज्ञान का क्षेत्र पूरे विश्व में बहुत तेजी से विकसित हो रहा है

हमारे शरीर में नियंत्रण और समन्वय की क्या आवश्यकता है?

Solution : जीवों ने नियंत्रणसमन्वय का एक तंत्र विकसित कर लिया है, क्योंकि <br> (i) यह शरीर की सभी प्रतिवर्त को नियंत्रित करता है तथा इसकी पर्यावरण के हानिकारक परिवर्तनों से सुरक्षा करता है। <br> (ii) यह ऐच्छिक गतियों को नियंत्रित करता है। <br> (iii) यह अनैच्छिक गतियों को नियंत्रित करता है।