गद्यांश के आधार पर लेखक की भाषा शैली क्या है? - gadyaansh ke aadhaar par lekhak kee bhaasha shailee kya hai?

इस पाठ के आधार पर लेखक की भाषा-शैली की चार विशेषताएँ बताइए।

Solution

लेखक की भाषा-शैली की विशेषताएँ:

(1) इनकी शैली चित्रात्मक है। पाठ को पढ़ते हुए इसकी घटनाओं का चित्र उभर कर हमारे सामने आता है।
(2) लेखक ने भाषा में हिंदी के साथ-साथ कहीं-कहीं उर्दू तथा कहीं-कहीं अंग्रेज़ी के शब्दों का प्रयोग भी किया है।
(3) इनकी भाषा अत्यंत सरल तथा सहज है।
(4) अपने मनोभावों को प्रस्तुत करने के लिए लेखक ने अभिव्यक्ति शैली का सहारा लिया है।

Concept: गद्य (Prose) (Class 9 A)

  Is there an error in this question or solution?

APPEARS IN