बैंक में आवेदन कैसे लिखा जाता है? - baink mein aavedan kaise likha jaata hai?

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें Bank Me Application Kaise Likhe English Hindi

By

krrish Inkhiya

-

Last Modified On: December 3, 2022

0

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें Bank Me Application Kaise Likhe दोस्तों आपका किसी भी बैंक में खाता है सभी में एप्लीकेशन लिखने का एक जैसा ही तरीका है बस आपको अपने बैंक का नाम बदलना होगा और बाकी सब कुछ सेम रहेगा तो चलिए बताते हैं आपको बैंक में एप्लीकेशन लिखने का तरीका |

  • Bank Ka Balance Check Karne Ka Number

मैं आपको नीचे एक एप्लीकेशन लिख कर बताने वाला हूं यह एप्लीकेशन एसबीआई बैंक के लिए होगी बस आपको एसबीआई बैंक की जगह अपने बैंक का नाम लिखना है  अपना सही से पूरा एड्रेस डालना है और साथ में अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपने साइन करने हैं आपका काम हो जाएगा

बैंक में आवेदन कैसे लिखा जाता है? - baink mein aavedan kaise likha jaata hai?

बैंक में एप्लीकेशन कब लिखनी पड़ती है

कई बार हमें बैंक अधिकारी बोलता है कि आप एक एप्लीकेशन लिख कर हमें जमा करवा दीजिए और आपके खाते से संबंधित जो भी काम है वह आपका काम हो जाएगा जैसे

अगर हमारा एटीएम कार्ड खो गया है और हमें एक नया एटीएम कार्ड लेना है तो हमें एटीएम कार्ड के लिए बैंक को  एक एप्लीकेशन लिख कर देनी होती है एटीएम कार्ड अप्लाई एप्लीकेशन के लिए ये पोस्ट पढ़े एटीएम के लिए एप्लीकेशन ATM Apply Karne Ke Liye Application Letter 2021

या फिर हमारे बैंक की पासबुक कहीं खो गई है या फिर फट गई है तो हमें एक नई बैंक पासबुक लेनी होती है तो उसके लिए हमें एप्लीकेशन लिखनी होती है आपने बैंक से डुप्लीकेट पासबुक लेने के लिए ये पोस्ट पड़े बैंक पासबुक के लिए आवेदन पत्र | Application Letter for Bank Passbook in Hindi

इसके साथ ही दोस्तों अगर आपको अपने बैंक खाते की s.m.s. बैंकिंग शुरू करवानी है तो उसके लिए भी आपको बैंक को एप्लीकेशन लिख कर देनी होती है तब आपकी बैंक की एसएमएस बैंकिंग शुरू होती है |

और दोस्तों अगर आपको अपने बैंक खाते से अपना मोबाइल नंबर बदलना है जब भी उसके लिए हमें एक एप्लीकेशन लिखनी होती है और वह बैंक अधिकारी को देनी होती है तब हमारा बैंक खाते के साथ जो मोबाइल नंबर जुड़ा है उसे हम बदला पाते है अगर दोस्तों आप मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन चाहते तो ये पोस्ट पढ़े

हमें अगर जरूरत पड़ती है हमारे बैंक खाते की चेक बुक की तो हमें चेक बुक लेने के लिए भी अपने बैंक को एक एप्लीकेशन लिख कर देनी होती है तब तक हमारे लिए हमारे बैंक खाते के लिए चेक बुक अप्लाई करता है तो उसके लिए भी हमें एप्लीकेशन लिखनी होती है तो चलिए जानते हैं दोस्तों कि हम बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें हिंदी Bank Me Application Kaise Likhe

सबसे पहले तो दोस्तों आपको अपने बैंक की पासबुक अपने पास ले लेनी है क्योंकि हमें एप्लीकेशन लिखते समय अपने बैंक खाता नंबर और बैंक शाखा का नाम और बैंक के एड्रेस का की जरूरत पड़ेगी तो यह सब हमें बैंक पासबुक में मिल जाता है |

सेवा में,

श्रीमान बैंक मैनेजर साहब,

पंजाब नेशनल बैंक,

हिसार हरियाणा,

विषय : जिस काम के लिए एप्लीकेशन लिख रहे हैं वह आपको यहां पर लिखना है

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम कृष्ण कुमार है |मेरा आपके बैंक में खाता पिछले 5 साल से है मेरा बैंक खाता नंबर xxxxxx34x1 यह है मुझे अपने खाता के साथ मोबाइल s.m.s. बैंकिंग शुरू करवानी है ताकि मेरे खाते से हो रहे लेनदेन की जानकारी मुझे तुरंत मिलती रहे मेरा मोबाइल नंबर x6532xxxx यह है मेरे इस मोबाइल नंबर पर मेरे बैंक खाते की s.m.s. सुविधा शुरू कर दीजिए |

इस सुविधा का जितना भी चार्ज लगेगा मैं आप को चार्ज देने को तैयार हूं कृपया करके मेरे बैंक खाते की एसएमएस बैंकिंग शुरू की जाए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा |

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी

अपना नाम लिखें

अपना पूरा पता लिखें

अपना मोबाइल नंबर लिखें

अपना बैंक खाता नंबर लिखें

अपने हस्ताक्षर करें

और आज की तारीख लिखें

अब आपको यह एप्लीकेशन अपने बैंक अधिकारी को जमा करवा देनी है आपका जो भी काम है वह आसानी से कुछ ही समय में हो जाएगा तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने बैंक के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं |

दोस्तों अगर आपको बैंक एप्लीकेशन लिखते समय किसी प्रकार की परेशानी आती है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं मैं आपकी सहायता उसी समय करूंगा |

अंतिम शब्द :

आज हमने इस पोस्ट में Bank Me Application Kaise Likhe आपको सिखाया की बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें दोस्तों इस पोस्ट की मदद से अगर आपने एप्लीकेशन लिखना सीख लिया है और आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों की भी सहायता हो सके मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद |

Share

WhatsApp

Telegram

Facebook

Twitter

Pinterest

Previous articleKisan Kya Karta Hai किसान क्या करता है

Next articleApplication Se Bank Me Account Name Change Kaise Karen

krrish Inkhiya

https://godsunsat.com/

Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

Bank को आवेदन कैसे लिखें?

महोदय , सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें ) है और मैं आप के बैंक में खाताधारक हूँ। मेरा अकाउंट नंबर – (अपने बैंक खाते का नंबर दर्ज करें ) है। गलती से मैंने पैसे ट्रांसफर करते समय गलत बैंक खाता नम्बर (संबंधित बैंक खाता नंबर) दर्ज कर दिया , जिसके चलते रूपए दुसरे बैंक खाते में चले गए हैं।

बैंक मैनेजर को में आवेदन देने के लिए कैसे लिखा जाए?

निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम दर्ज करे) है, आपकी बैंक शाखा ( अब बैंक शाखा का नाम दर्ज करे) में मेरा खाता है। जिसका अकाउंट नंबर (आपका बैंक अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को बंद करना चाहता/चाहती हूं। इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे खाते को बंद करने की कृपा करे।

बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखे?

माता का नाम ………….. तथा मेरा घर …………. । मुझे आपके शाखा में अपने नाम से एक चालू खाता खुलवाना है जिसकी मुझे वर्तमान समय में आवश्यकता है। अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरा खाता इस शाखा में खुलवाने की कृपा की जाए, जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा। नाम – …………………….

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे SBI?

भारतीय स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसमें मेरा खाता (खाता संख्या लिखें) है। महोदय कारण है कि मुझे पैसों के लेनदेन में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है (अपना कारण लिखे) इसीलिए मैं इस समस्या के समाधान हेतु एक चेक बुक चाह रहा हूँ।