वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते हैं - vartamaan peedhee ke kampyootar mein prayog hote hain

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

कंप्यूटर का विकास

आजकल कंप्यूटर बहुत जरूरी और उपयोगी माना जाता है और है भी, तथा कंप्यूटर को समय समय पर विकसित भी किया गया है और आज कंप्यूटर बहुत ज्यादा उपयोगी बन चुका है।

वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते हैं - vartamaan peedhee ke kampyootar mein prayog hote hain

कंप्यूटर का विकास कंप्यूटर की विभिन्न पीढ़ियों के द्वारा ही हुआ है। जिसकी शुरुआत "वैक्यूम ट्यूब" से 1940 में हुई थी।

कंप्यूटर की अभी तक 5 पीढ़ियां आ चुकी हैं और प्रत्येक पीढ़ी में तकनीकी विकास के कारण उन्होंने कंप्यूटर का काम करने का तरीका पूरी तरह से बदल दिया है।

कंप्यूटर की पीढ़ियां निम्नलिखित हैं -

1. पहली पीढ़ी ( 1946 - 1956 ) वैक्यूम ट्यूब

प्रथम पीढ़ी में कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता था।

वैक्यूम ट्यूब के प्रयोग के कारण पहली पीढ़ी में कंप्यूटर से ज्यादा बिजली खर्च होती थी और यह एक बहुत बड़ी समस्या भी थी।

वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते हैं - vartamaan peedhee ke kampyootar mein prayog hote hain
Vacuum tube

इन कंप्यूटरों में बाइनरी भाषा का इस्तेमाल किया जाता था और बाइनरी भाषा को काम में लाना मुश्किल भी था क्योंकि बाइनरी भाषा में सभी निर्देश 0 तथा 1 के माध्यम से ही लिखे जाते है। जिनमें गलतियों को पहचानना तथा सुधारना बेहद मुश्किल काम होता है। यह कंप्यूटर एक समय में एक ही काम कर सकते थे।
इन कंप्यूटरों में इनपुट के लिए पंच कार्ड और आउटपुट के लिए प्रिंट आउट का प्रयोग किया जाता था।

2. दूसरी पीढ़ी (1956 - 1963 ) ट्रांजिस्टर

यह कंप्यूटर प्रथम पीढ़ी की तुलना में तेज होते थे और इनमें वेक्यूम ट्यूब के स्थान पर ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल किया जाने लगा था ट्रांजिस्टर का आविष्कार 12 सितंबर 1958 में हुआ था तथा इस को प्रयोग करने के बाद कंप्यूटर की स्पीड पहले से तेज हो गई थी लेकिन इन कंप्यूटरों में भी बिजली की अधिक खपत होती थी।

वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते हैं - vartamaan peedhee ke kampyootar mein prayog hote hain
Transistor


इस पीढ़ी में भी पहले की तरह ही इनपुट के लिए पंच कार्ड व आउटपुट के लिए उनका इस्तेमाल किया जाता था ।

लेकिन इन पीढ़ी प्रोगाम लिखने के लिए बाइनरी भाषा की जगह असेम्बली भाषा का प्रयोग किया जाने लगा था।

असेम्बली भाषा में अंग्रेजी के अक्षरों को कोड के रूप में प्रयोग किया जाता था।

3. तीसरी पीढ़ी (1964 से 1973) इंटीग्रेटेड सर्किट

इसमें सबसे बड़ा बदलाव था कि इनपुट देने के लिए कीबोर्ड और आउटपुट लेने के लिए मॉनिटर का प्रयोग किया जाने लगा और सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग इसी पीढ़ी में ही किया गया जो कि एक CUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम था और आपको बता दूं कि सी यू आई की फुल फॉर्म Character user interface होती है।

वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते हैं - vartamaan peedhee ke kampyootar mein prayog hote hain
Integrated circuit

तीसरी पीढ़ी में ट्रांजिस्टर के जगह आई.सी ( Integrated Circuit ) का प्रयोग किया जाने लगा इसका आविष्कार 1958 में जैक किलबी ने किया था।


I.C के प्रयोग से कंप्यूटर का आकार बहुत छोटा और पहले से तेज भी हो गया था।
इस पीढ़ी में कंप्यूटर में प्रोग्राम लिखने के लिए उच्च स्तरीय भाषा का प्रयोग किया जाने लगा था ये कंप्यूटर एक समय में एक से अधिक काम कर सकते थे।

4. चौथी पीढ़ी ( 1973 - 1982 ) माइक्रोप्रोसेसर

चौथी पीढ़ी में कंप्यूटर में माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग किया जाने लगा जो की सिलिकॉन से बनी एक चिप होती थी जिस पर हजारों I.C एक साथ लगी होती है।

वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते हैं - vartamaan peedhee ke kampyootar mein prayog hote hain
Microprocessor

इस पीढ़ी के कंप्यूटर में GUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया जो की काम में लेने के लिए बहुत आसान था।

GUI की Full form - Graphical User Interface होती है। तथा इस GUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण "विंडोज" है।

इस पीढ़ी में ही माउस का प्रयोग शुरू हुआ और प्रोग्राम लिखने के लिए कुछ उच्च स्तरीय भाषाओं को विकसित किया गया जैसे - C Language, C++ Language.

5. पांचवी पीढ़ी ( 1982 - वर्तमान समय ) Artificial intelligence

कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी A.I के साथ विकसित हुई, ए.आई का मतलब एक मशीन जो मानवीय गुणों को समझ सके।

इस पीढ़ी में अभी भी विकास चल रहा है, इस पीढ़ी के कुछ गुण हम आजकल विभिन्न रूप में इस्तेमाल करते हैं।

जैसे - फिंगर प्रिंट, रोबोट, आवाज द्वारा इनपुट देना आदि।

इस पीढ़ी का उद्देश्य एक ऐसी मशीन का निर्माण करना है जो यूजर की भाषा को पूरी तरह समझ सके और उसका सही प्रकार से जवाब दे सके और सही आउटपुट प्रदान कर सके।

वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते हैं - vartamaan peedhee ke kampyootar mein prayog hote hain
Computer

और आजकल कंप्यूटर बहुत एडवांस हो चुका है और आज के कंप्यूटर की मदद से हम सभी प्रकार के काम हम आसानी के साथ के सकते हैं आजकल के कंप्यूटरों में अधिक स्पीड होने के कारण सभी लोग अपना काम कंप्यूटर के माध्यम से या ऑनलाइन करना चाहते हैं।
और सबसे अच्छी बात यह है कि कंप्यूटर हमारा समय बचाता है यही कारण है कि लोग ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं।



आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी धन्यवाद।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते हैं - vartamaan peedhee ke kampyootar mein prayog hote hain

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi जब भी हम कंप्यूटर में काम करते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारा काम जल्दी से जल्दी पूरा हो और हम चाहते हैं कि काम करने में कम समय लगे परंतु इसके लिए हमें कंप्यूटर का मास्टर होना जरूरी है और हमें कंप्यूटर की शॉर्टकट कीस आने जरूरी है और हमें इनका पूरा नॉलेज होना चाहिए जिसकी मदद से हम अपना कार्य कीबोर्ड शॉर्टकट कीस की मदद से जल्दी से जल्दी कंप्लीट कर सकते हैं आइए जानते हैं कंट्रोल के साथ ए टू जेड तक की शॉर्टकट कीस -  A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi - Ctrl + A =   (Select all) पूरे text को Select करने के लिए Ctrl + B = (Bold) Select करे हुए text को  Bold करने के लिए Ctrl + C = (Copy) Select करे हुए text को Copy करने के लिए Ctrl + D = (Font) Font Window Open करने के लिए Ctrl + E = (Center) Text को सेंटर में लाने के लिए Ctrl + F = (Find) किसी शब्द को (Find) खोजने के लिए Ctrl + G = (Go To) किसी लाइन या पेज पर डायरेक्ट जाने के लिए Ctrl + H = (Replace) किसी शब्द को Replace करने के लिए Ctrl + I = (Italic) Text को Italic

A to Z MS PowerPoint shortcut keys in Hindi

वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते हैं - vartamaan peedhee ke kampyootar mein prayog hote hain

A to Z MS PowerPoint shortcut keys in Hindi MS PowerPoint में मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको MS PowerPoint से संबंधित सभी shortcut keys जानना अनिवार्य है और इन shortcut keys को याद करना भी जरूरी है तभी आप MS PowerPoint में कोई भी कार्य जल्दी से जल्दी कंप्लीट कर पाएंगे। आइए जानते हैं MS PowerPoint से संबंधित सभी shortcut keys. CTRL के साथ A to Z shortcut keys - Ctrl + A =   (Select all) Active Slide में पूरे objects को Select करने के लिए Ctrl + B =   (Bold) Select करे हुए text को  Bold करने के लिए Ctrl + C or Ctrl + Insert =   (Copy) Select करे हुए text, object और slide को Copy करने के लिए Ctrl + D =  (Duplicate) चयनित ऑब्जेक्ट या slide डुप्लिकेट करने के लिए (स्लाइड का चयन करने के लिए, आपको सबसे पहले एक स्लाइड थंबनेल पर क्लिक करना होगा)  Ctrl + E =  (Center) Text को सेंटर में लाने के लिए Ctrl + F =  (Find) किसी शब्द को (Find) खोजने के लिए Ctrl + G =  (Group) Selected objects को ग्रुप करने के लिए Ctrl + Shift + G =  (Ungroup) Group objects को ungroup करने के लिए Ctrl + H =  (Replace) किसी

Tally ERP 9 A to Z Shortcut keys in hindi

वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते हैं - vartamaan peedhee ke kampyootar mein prayog hote hain

Tally ERP 9 A to Z Shortcut keys in hindi || KeepLearnNew Tally में मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको Tally से संबंधित सभी shortcut keys जानना अनिवार्य है और इन shortcut keys को याद करना भी जरूरी है तभी आप Tally में कोई भी कार्य जल्दी से जल्दी कंप्लीट कर पाएंगे। आइए जानते हैं Tally से संबंधित सभी shortcut keys - विषय सूची Voucher types को select करने के लिए shortcut keys - F1 = Company को select और ओपन करने के लिए Ctrl + F1 = Payroll vaucher को inventory voucher या Accounting screen से select करने के लिए Ctrl + F2 = Sales order vaucher को inventory voucher या Accounting screen से select करने के लिए F4 = Contra voucher को select करने के लिए Ctrl + F4 = Purchase order vaucher को Accounting screen से select करने के लिए F5 = Payment voucher को select करने के लिए F6 = Receipts voucher को select करने के लिए F7 = Journal voucher को select करने के लिए F8 = Sales voucher को select करने के लिए Ctrl + F8 = Credit note voucher को select करने के लिए F9 = Purchase voucher को select करने

वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में किसका उपयोग किया जाता है?

Detailed Solution. सही उत्तर पाँचवी है। यह एक ऐसा कंप्यूटर है जो वैक्यूम ट्यूब के बजाय अंसतत ट्रांजिस्टर का उपयोग करता है। इस पीढ़ी में, ट्रांजिस्टर का उपयोग किया गया था जो सस्ते थे, कम बिजली की खपत करते थे, आकार में अधिक छोटे, अधिक विश्वसनीय और वैक्यूम ट्यूब से बनी पहली पीढ़ी की मशीनों की तुलना में तेज़ थे।

वर्तमान समय के कंप्यूटर कौन सी पीढ़ी के कंप्यूटर हैं?

Computer की चतुर्थ पीढ़ी – Fourth Generation Of Computer की शुरुआत सन् 1971 से हुई | सन् 1971 से लेकर 1985 तक के कम्प्यूटरों को चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटरों की श्रेणी में रखा गया है। इस पीढ़ी में IC (Integrated Circuit) को और अधिक विकसित किया गया जिसे विशाल एकीकृत सर्किट (Large Integrated Circuit) कहा जाता हैं

वर्तमान में कंप्यूटर की कुल कितनी पीढ़ियां है?

कंप्यूटर की पाँच पीढ़ियाँ में प्रत्येक पीढ़ि की यह विशेषता है कि उनमें हुए प्रमुख तकनीकी विकास द्वारा उन्होंने कंप्यूटर के काम करने का तरीका बदल दिया। ज्यादातर विकास के परिणामस्वरूप तेजी से छोटे, सस्ता और अधिक शक्तिशाली और कुशल कंप्यूटिंग उपकरणों का आविष्कार हो पाया है।

पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर में किसका प्रयोग किया जाता है?

कंप्यूटर में पैरेलल प्रोसेसिंग हार्डवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, पाँचवीं पीढ़ी के कंप्यूटरों में मल्टी-थ्रेडेड और डिस्ट्रिब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है, जो आसान मल्टीटास्किंग में मदद करते हैं।