वर्तमान काल को इंग्लिश में कैसे बोलते हैं? - vartamaan kaal ko inglish mein kaise bolate hain?

वर्तमान काल के इंग्लिश मीनिंग: the present tense, present

Synonym/Similar Words: आजकल, खाका, पेश करना, सलामी देना, परिचित करना, उपलब्ध कराना, खड़ा होना, प्रदर्शन, प्रमाणित करना, प्रदर्शन करना, सीरा, जताना, कार्य क्षेत्र, पैदा करना, सामना होना, भाषण देना, सावधान, अभिनय करना, भेंट देना, प्रतिनिधित्व करना

Antonym/Opposite Words: अनुपस्थित, पास से हो कर, भावी

जब किसी कार्य का करना या होना मौजूदा समय  यानि वर्तमान समय  में पाया जाता  है , तो उसे वर्तमान काल (Present Tense ) कहते है और उस घटना या बात को बताने के लिए प्रयोग किये गए वाक्यों को Present Tense के वाक्य कहते हैं। 

(When the timeframe of the action under discussion is current, then it is said to be in the Present Tense.)

जैसे - 

  • I walk - मैं चलता हूँ.
  • I am walking - मैं चल रहा हूँ.
  • I have walked - मैं चला हूँ.
  • I have been walking - मैं चलता रहा हूँ.

इस सेक्शन में हम वर्तमान काल के चारों रूप पर चर्चा करेंगे. किसी हरकत का सही विवरण सही तरीके से बयान करने के लिये काल के सही रूप का उपयोग अत्यन्त आवश्यक है.

(In this section we shall dwell on the 4 different forms of the present tense. Use of the proper form is very important in correctly and successfully explaining any action.)

कार्य  सम्पन्न होने की स्थिति ; State of an action के अनुसार Present Tense को चार भागों में  विभाजित किया गया है , जो निम्न प्रकार हैं  -  

वर्तमान काल को इंग्लिश में कैसे बोलते हैं? - vartamaan kaal ko inglish mein kaise bolate hain?

  1. Present Indefinite या Simple  (सामान्य वर्तमान)
  2. Present Continuous (अपूर्ण वर्तमान)
  3. Present Perfect (पूर्ण वर्तमान)
  4. Present Perfect Continuous (पूर्ण निरन्तर वर्तमान) 

Present Indefinite या Simple  (सामान्य वर्तमान)

पहचान 1  : Present Indefinite (सामान्य वर्तमान) का उपयोग साधारण सत्य और आदतन कार्यों का वर्णन करने के लिये किया जाता है।Present Indefinite is used to present general truths and habitual actions.)

पहचान 2  : सामान्य वर्तमान काल में सामान्य क्रिया का ही जिक्र होता है और इसमें क्रिया की पूर्णता की स्थिति के बारे में कुछ भी नही कहा जाता । लगातार या हमेशा होनेवाली क्रिया के लिए इसका प्रयोग किया जाता है ।In Present Indefinite (Simple) Tense, the action is simply mentioned and there is nothing said about its completeness. It is used to express an action which happens on a regular basis.)

पहचान 3  : Simple Present Tense के वाक्यों मे काम का होना  या करना वर्तमान समय में पाया जाता है । इन वाक्यों के अन्त में 'ता है ','ता हूँ ','ती है ','ते हैं ' आदि शब्द पाये जाते हैं ।

जैसे - 1. मैं खेलता हूँ।( I play . )                                            2. वह लिखता हैं। ( He writes . )  

          3. सूरज पूरब में उगता हैं।( The Sun rises in the East . ) 4. वह खेलता है। (He plays . )  

Affirmative Sentences ( साधारण वाक्य )


Rule 1:  प्रेज़न्ट इन्डेफिनेट टेन्स में वर्ब के साथ ''s' या 'es' का प्रयोग तभी करते हैं जब वाक्य का सब्जेक्ट थर्ड पर्सन सिंगुलर हो ।  In present indefinite tense, if the subject is third person singular, ‘s’ or ‘es’ is added with first form of verb.)

(विशेष - नीचे दी गई टेबल से आप कर्ता को कैसे पहचान जाता हैं की कर्ता first , second , या third person में से कौन सा हैं , ध्यान से देखिये )

Present Indefinite Tense - Positive

First person

I and We

Speaking person

Second person

you

Person to whom spoken

Third person

he, she, it, they,Ram

Person(s) about whom/which spoken. (Everyone except I, we & you).

पहलाव्यक्ति

मैं और हम

बोलने वाला व्यक्ति

दूसराव्यक्ति

तुम

जिस व्यक्ति को कहा जाता है

तीसराव्यक्ति

वह, वे, राम

व्यक्ति / वस्तु जिसके बारे में कहा जाता है (मैं, हम और तुम - 'I, we, you' को छोड़ कर दुनिया की बाकि सब चीजें)

अब उपरोक्त टेबल से आप जान चुके होंगें कि कर्ता को कैसे पहचाना जाता हैं। 

अब आपकी  जरुरत को ध्यान में रखते हुए नीचे दी हुई टेबल से आप ये पता कर सकते है कि कर्ता किस वचन का है , Singular (एक वचन ) या Plural ( बहुवचन ) तो ध्यान से देखिये -

Present Indefinite Tense - Positive

मैंरविवारकोचर्चजाताहूँ

Person

Subject

Observe addition of 's' or 'es' with verb

Ist Person -Singular

I

Go

to Church on Sunday.

Ist Person -Plural

We

Go

to Church on Sunday.

2nd Person

You

Go

to Church on Sunday.

3rd Person -Singular

He/She/It/Ram/Seema

Goes

to Church on Sunday.

3rd Person -Plural

They/boys

Go

to Church on Sunday.

Rule 2: यदि Subject ( कर्ता ) Singular Number (एक वचन )एवं Third Person (तीसरा व्यक्ति ) हैं तो मुख्य क्रिया (Main Verb ) की first form  में 's ' या 'es ' जोड़ा जाता हैं  लकिन यदि कर्ता Singular या Third Person नही है तो Main Verb में 's ' या 'es ' नहीँ जोड़ा जाता है केबल Main Verb की First Form का प्रयोग किया जाता हैं। 

Present Indefinite Tense

Type of Sentence

Rule

Positive

Subject + Verb (Ist form) + s/es + Object + (.)

उदाहरण :

1. मैं अपना पाठ याद करता हूँ ।            I learn my lesson.

2. सीता एक मधुर गाना गाती है ।        Sita sings a sweet song.

3. तुम एक पत्र लिखते हो ।                  You write a letter.

4. वे अपना पाठ याद करते है ।            They learn their lesson.

5. वह स्कूल जाता है ।                         He goes to school.

6. हम हॉकी खेलते है ।                        We play hockey.  

Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य )

Rule 1:  इनमे एकवचन कर्ता के साथ verb की 1st form के पहले does not का प्रयोग करते है और 's ' या 'es ' Verb के साथ नही जोड़ा जाता हैं । 

Subject (Single number/third person) + does not + 1st Form of Verb  

Present Indefinite Tense

Type of Sentence

Rule

Nagative

Subject + dose not + Verb (Ist form) + Object + (.)

जैसे - वह एक पत्र नहीं लिखता है ।             He does not write a letter.

         सीता एक मधुर गाना नहीं गाती है ।  Sita does not sing a sweet song. 

Rule 2:  बहुवचन noun कर्ता तथा I,We,You और They के साथ do not का प्रयोग करते है । 

Subject(Plural number and I, We, You, They) + do not + 1st Form of Verb

Present Indefinite Tense

Type of Sentence

Rule

Nagative

Subject + do not + Verb (Ist form) + Object + (.)

जैसे - मैं अपना पाठ याद नहीं करता हूँ ।      I do not learn my lesson. 

         वे  हॉकी नहीं खेलते हैं ।                      They do not play hockey.

          तुम स्कूल नहीं जाते हो ।                   You do not go to school. 

          हम अपनी किताबे नहीं पड़ते हैं ।       We do not read our books.

Rule 3: अगर वाक्य मे 'कभी नहीं ' हो तो verb से पहले never लागाते हैं और do या does नहीं लगाते हैं । 

जैसे - वह कभी झूठ नहीं बोलता है ।       He never tells a lie.

Interrogative Sentences( प्रश्न वाचक वाक्य )

Rule 1:   यदि हिंदी वाक्य प्रश्न वाचक शब्द के "क्या "  से हुआ है तब , Interrogative sentences मे he,she,it  और एकवचन noun कर्ता के साथ Does वाक्य मे कर्ता से पहले लगते हैं और "क्या " प्रश्न वाचक शब्द की कोई अंग्रेजी नही लगाई जाती हैं Helping Verb ही इंग्लिश वाक्य के शुरू  में प्रश्न वाचक का कार्य करता हैं। 

does + Subject (Single number/third person) + 1st Form of Verb  

Present Indefinite Tense

Type of Sentence

Rule

Interrogative

Does + Subject (S/T)+ Verb (Ist form) + Object + (?)

(S/T) = Singular / Third Person 

जैसे - क्या वह किताब पड़ता है?                Does he read a book?

       क्या तुम्हारी माँ तुमसे प्रेम करती है?  Does your mother love you?

Rule 2: I,We,You,They और बहुवचन noun कर्ता  के साथ सबसे पहले Do, फिर कर्ता और फिर verb की 1st form लाते है । 

do + Subject(Plural number and I, We, You, They) + 1st Form of Verb

Present Indefinite Tense

Type of Sentence

Rule

Interrogative

Do + Subject+ Verb (Ist form) + Object + (?)

जैसे - क्या मै तुम्हे एक कलम देता हूँ ?      Do i give you a pen?

       क्या हम एक पत्र नहीं लिखते है ?      Do We not write a letter?

Rule 3: अगर वाक्यों के बीच मे कब ,क्यों ,क्या आदि प्रशनवाचक शब्द हो तो सबसे पहले इनकी अंग्रेजी , फिर do या does और फिर कर्ता और फिर verb की 1st form आती है । 

when/why/what + do/does + Subject + 1st Form of Verb(देखिये वाक्य 4 and 6)

Rule 4: कितना (how much), कितने (how many), कौन-सा(which) के साथ उनसे सम्बंधित nouns भी आते हैं । (देखिये वाक्य 5 and 7)

Rule 5:  अगर वाक्य मे कोई प्रशनवाचक शब्द ही कर्ता  का कार्य कर रहा हो, तो पहले उसकी अंग्रेजी, फिर verb लाते है । Who के साथ do, does का प्रयोग सहायक क्रिया की तरह Affirmative वाक्यों मे  नहीं होता हैं ।  (देखिये वाक्य 8)

Rule 6: Interrogative negative वाक्य Interrogative sentences की तरह बनाते  है । केवल कर्ता के बाद not और लगा देते हैं । इस तरह के वाक्यों मे 'who'(कौन ) वाले वाक्यों मे भी do या does लगाते  हैं । 

Who + do/does + subject + not + object

(देखिये वाक्य 9 and 10)

Rule 7: वाक्य के अंत मे प्रशनसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते है ।  

उदाहरण :

1. 

2. 

3. 

4. वह यहाँ क्यों आती है ?

Why does she come here? 

5. तुम कौन-सी पुस्तक चाहते हो ?

Which book do you want? 

6. वह स्कूल कब जाता है ?

When does he go to school?

7. वे कितनी पेंसिलें चाहते हैं ?

How many pencils do they want?

8. तुम्हारे घर प्रतिदिन कौन आता है ?

Who comes to your house daily?

9. 

10. दूध कौन पसंद नहीं करता है?

Who does not like milk?

नोटः
जब हम ऑनलाईन अंग्रेजी सीखते हैं, हमें अपनेआप को वेबसाइट में दिए गए निर्देशों, स्पष्टिकरणों व टिप्पणियों से सीखाना होता है । अपने प्रति सख्त अध्यापक का रवैया सफलता की गारंटी होगा ।

कृपया व्याख्या और उदाहरणों को ध्यान से पढ़ें । दुबारा आवाज के साथ पढ़ें । समझने का प्रयास करें । अगर शुरू में समझ ना आए, कृपया व्याकुल मत होइए और अगले विषय पढ़ना जारी रखें । धीरे धीरे आप पाएंगे कि अंग्रेजी सीखना बहुत आसान है ।

वर्तमान काल को इंग्लिश में क्या कहा जाता है?

current {adj.}

वर्तमान काल को हिंदी में क्या कहते हैं?

वर्तमान काल (संक्षिप्त रूप में pres या prs) व्याकरणिक परिभाषा के अनुसार, क्रिया के जिस रूप से वर्तमान समय में मौजूद कोई स्थिति या किसी घटना के होने का संकेत मिलता है उसे 'वर्तमान काल' कहते हैं

काल को हिंदी में क्या बोलते हैं?

[सं-पु.] - 1. दो घटनाओं के मध्य का अवकाश जिसकी गणना वर्ष, मास, दिन, घंटा आदि के द्वारा की जाती है; समय; अवधि; (टाइम) 2.

संभाव्य वर्तमान काल को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

संभाव्य वर्तमान काल (Present Conjunctive Tense) क्रिया के जिस रूप से वर्तमान में कार्य होने की संभावना रहती है, उसे संभाव्य वर्तमान काल कहते हैं। या जिन वाक्यों के अंत में ता हो, ती हो, ते हो आदि शब्द आते हैं वे वाक्य संभाव्य वर्तमान काल में होते हैं