वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती है? - varld kap mein sabase jyaada kaun see teem jeetee hai?

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट के पूरे कार्यक्रम की घोषणा बहुत पहले ही कर दी थी। टूर्नामेंट का आयोजन 11 स्टेडियमों में किया जाएगा और शुरुआती मैच में मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका एक-दूसरे से भिड़ेंगे।


ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार विश्व विजेता बना : विश्व कप की शुरुआत 1975 से हुई और अब तक इसके कुल 11 आयोजन हो चुके हैं। इन 11 प्रसंगों पर सबसे ज्यादा 5 बार ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व चैम्पियन बनी है।
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहली बार 1987 में इंग्लैंड को हराकर विश्व कप जीता था। यह आयोजन भारत में हुआ था। इसके बाद 1999, 2003 और 2007 में उसने लगातार 3 बार खिताब पर कब्जा जमाया। 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर एक बार फिर विश्व चैम्पियन बनने का सम्मान पाया।

भारत ने 2 बार विश्व चैम्पियन बनने का सम्मान पाया : विश्व कप क्रिकेट की शुरुआत 1975 से हुई। तब पूरी दुनिया के क्रिकेट पर वेस्टइंडीज का दबदबा था। वेस्टइंडीज ने 1975 में खेले गए पहले वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर पहला विश्व कप अपने नाम किया।

इसके बाद 1979 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 92 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता। 1983 में भी वेस्टइंडीज की टीम फाइनल तक पंहुच गयी थी, लेकिन यहां उसे भारत से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत का यह पहला वर्ल्ड कप था। इसके बाद भारत ने 2011 में श्रीलंका को हराकर अपना दूसरा खिताब हासिल किया।

श्रीलंका और पाकिस्तान ने भी चूमा है विश्व कप : भारत के अलावा 2 अन्य एशियाई देश पाकिस्तान और श्रीलंका भी विश्व कप चैम्पियन बन चुका है। श्रीलंका ने 1996 में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर विश्व चैम्पियन बनने का सम्मान पाया था।

हालांकि श्रीलंका ने तीन बार विश्व कप के फाइनल के दरवाजे पर दस्तक दी लेकिन विजेता एक बार ही बना। 2007 और 2011 में उसे उप विजेता से ही संतोष करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम 1992 में इमरान खान की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीत चुकी है।

T20 WC Records: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज रविवार (16 अक्टूबर) से होने जा रहा है. यह आठवां टी20 वर्ल्ड कप होगा. अब तक हुए सात टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने दो बार यह टाइटल जीता है. इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया एक-एक बार यह ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. साल 2007 से लेकर 2021 तक हुए इन सात टी20 वर्ल्ड कप में 10 बड़े रिकॉर्ड्स पर किनका कब्जा है? जानिए...

  1. सबसे ज्यादा रन: टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी रहे महेला जयवर्धने के नाम है. उन्होंने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं.
  2. सबसे ज्यादा शतक: क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाए हैं. इनके अलावा सात बल्लेबाजों ने एक-एक शतक जड़े हैं.
  3. सर्वश्रेष्ठ स्कोर: ब्रेंडन मैक्कुलम ने टी20 वर्ल्ड कप 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन की पारी खेली थी.
  4. सबसे ज्यादा 50+ रन की पारियां: यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 21 मैचों में 10 बार 50 से ज्यादा रन की पारियां खेली हैं.
  5. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन: यहां भी विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में 319 रन जड़े थे.
  6. सबसे ज्यादा छक्के: क्रिस गेल यहां टॉप पर काबिज हैं. गेल ने 33 मैचों में 63 छक्के जड़े हैं.
  7. सबसे ज्यादा विकेट: बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम 31 मैचों में 41 विकेट दर्ज हैं. यहां दूर-दूर तक उनका रिकॉर्ड तोड़ने का कोई दावेदार नहीं है.
  8. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट: यह रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर वानिंदु हसरंगा के नाम दर्ज है. हसरंगा ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 16 विकेट लिए हैं.
  9. सबसे ज्यादा कैच: एबी डिविलियर्स ने 30 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 23 कैच लपके हैं.
  10. विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार: एमएस धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप के 33 मैचों में 32 शिकार किए हैं.

यह भी पढ़ें...

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का गेम, जानिए लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

T20 World Cup 2022: 'सोया हुआ शख्स जाग सकता है लेकिन ये तो बेहोश हैं', पाकिस्तानी सेलेक्टर्स पर बरसे सलमान बट

News Reels

T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट (T20 World Cup vijeta team list) :- क्या आप जानते हैं 2007 से 2022 तक T20 World Cup किन टीमों ने जीता और किस टीम ने सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। T20 World Cup के फाइनल में किन टीमों के बीच मैच खेला गया और यह मैच कहां पर हुआ कौन सी टीम जीती। T20 World Cup Winners List। इंग्लैंड की टीम ने वर्ष 2022 का t20 वर्ल्ड कप 5 विकेट से जीत कर कप अपने नाम किया।

T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट (T20 World Cup vijeta team list)

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती है? - varld kap mein sabase jyaada kaun see teem jeetee hai?
T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट (T20 World Cup vijeta team list)

T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट (T20 World Cup vijeta team list)

कोरोनावायरस की वजह से पिछले t20 वर्ल्ड कप रद्द कर दिया गया था। इस बार का वर्ल्ड कप 4 वर्ष के अंतराल पर खेला जा रहा है। T20 World Cup 17 अक्टूबर 2022 से क्वालीफायर मैच के साथ आरंभ करेगा।

वर्ष विजेता टीम नाम हारी टीम नाम मैच खेला गया जीत हासिल की
2022 इंग्लैंड पाकिस्तान मेलबोर्न (ऑस्ट्रेलिया) 5 विकेट्स से 
2021 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड दुबई 8 विकेट्स से 
2016 वेस्ट इंडीज इंग्लैंड  भारत  4 विकेट्स से 
2014 श्रीलंका  भारत  बांग्लादेश 6 विकेट्स से 
2012 वेस्ट इंडीज श्री लंका  श्री लंका  36 रन से
2010 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया वेस्ट इंडीज 7 विकेट्स से 
2009 पाकिस्तान श्रीलंका  इंग्लैंड 8 विकेट्स से
2007 भारत  पाकिस्तान साउथ अफ्रीका 5 रन से

यह भी जानें : आईपीएल मैच कितने ओवर का होता है और पावर प्ले कितने ओवर का होता है?

2007 t20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत वर्ष 2007 में की गई थी इस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच साउथ अफ्रीका में मैच खेला गया था। इसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर पहला t20 वर्ल्ड अपने नाम किया।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती है? - varld kap mein sabase jyaada kaun see teem jeetee hai?

यह भी जानें : आईपीएल विजेता टीम लिस्ट अभी तक की सभी विजेता टीम के नाम और उन से जुड़ी जानकारी?

2009 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

वर्ष 2009 में t20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इंग्लैंड में खेला गया। इसमें पाकिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेटों से हराकर जीत दर्ज की और वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती है? - varld kap mein sabase jyaada kaun see teem jeetee hai?

2010 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

2010 T20 का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में खेला गया था। इसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच हुआ था। इस फाइनल मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेटों से हराया था और वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती है? - varld kap mein sabase jyaada kaun see teem jeetee hai?

2012 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

वर्ष 2012 का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच में श्रीलंका में खेला गया था। इसमें वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 36 रनों से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती है? - varld kap mein sabase jyaada kaun see teem jeetee hai?

2014 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

वर्ष 2014 का वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला गया था। इसके फाइनल में श्रीलंका और भारत आमने-सामने थे। इसमें श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती है? - varld kap mein sabase jyaada kaun see teem jeetee hai?

2016 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

वर्ष 2016 मैं वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच भारत में t20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था इसमें वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की और यह t20 वर्ल्ड कप 2 बार जीतने वाली पहली टीम है जिसने सबसे ज्यादा t20 वर्ल्ड कप जीते।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती है? - varld kap mein sabase jyaada kaun see teem jeetee hai?

2016 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

2021 का T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच दुबई में खेला गया इसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज की और T20 वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीतकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली 6th टीम है।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती है? - varld kap mein sabase jyaada kaun see teem jeetee hai?

2022 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

t20 वर्ल्ड कप 2022 इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी इंग्लैंड की टीम ने सभी शुरुआत देते हुए 19 ओवरों में यह लक्ष्य पूरा कर यह मैच जीत लिया और 2022 t20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती है? - varld kap mein sabase jyaada kaun see teem jeetee hai?

सबसे ज्यादा विश्व कप कौन सी टीम जीती?

ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार विश्व विजेता बना : विश्व कप की शुरुआत 1975 से हुई और अब तक इसके कुल 11 आयोजन हो चुके हैं। इन 11 प्रसंगों पर सबसे ज्यादा 5 बार ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व चैम्पियन बनी है। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहली बार 1987 में इंग्लैंड को हराकर विश्व कप जीता था।

T20 वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती?

T20 वर्ल्ड कप को अब तक वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 2 बार जीता है. जबकि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया 1-1 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुका है. Highest Run-Scorers In T20 WC: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है.

भारत ने कितने टी20 विश्व कप जीते?

भारतीय टीम ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ग्रुप स्टेज में कुल 38 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 24 मैचों में जीत हासिल की है. इसमें चार जीत 2022 टी20 वर्ल्ड कप की शामिल है.