उत्तर प्रदेश में एलपीजी का क्या रेट है? - uttar pradesh mein elapeejee ka kya ret hai?

उत्तर प्रदेश में एलपीजी का क्या रेट है? - uttar pradesh mein elapeejee ka kya ret hai?
LPG cylinder price: सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

Show

नई दिल्ली। महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) की कीमत में कटौती की है। इसके बाद बाहर खाना सस्ता हो सकता है।

Advertisement

इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये तक की कटौती की है। घटी हुई कीमत आज से लागू हो गई है। इस कटौती के बाद आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा।

कोलकाता में अब यह 2095.50 रुपये की जगह 1995.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये रह गई है। दिल्ली में यह 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा। 19 किलो वाले सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई करते हैं। इससे आने वाले दिनों में बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है।

वहीं घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत (LPG cylinder) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 1053 रुपये है। पिछले महीने इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

बता दें यह बदलाव केवल कामर्शियल सिलेंडर पर हुआ है। जबकि, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है। बता दें 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (राउंड फिगर में)

  •     लेह     1299
  • आईजोल      1205
  • श्रीनगर      1169
  • पटना      1142.5
  • कन्या कुमारी     1137
  • अंडमान       1129
  • रांची      1110.5
  • शिमला       1097.5
  • डिब्रूगढ़       1095
  • लखनऊ       1090.5
  • उदयपुर       1084.5
  • इंदौर        1081
  • कोलकाता      1079
  • देहरादून      1072
  • चेन्नई     1068.5
  • आगरा        1065.5
  • चंडीगढ़       1062.5
  • विशाखापट्टनम        1061
  • अहमदाबाद       1060
  • भोपाल       1058.5
  • जयपुर      1056.5
  • बेंगलुरू       1055.5
  • दिल्ली        1053
  • मुंबई      1052.5

    ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में छापा, हुआ 250 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा

LPG Price Today: 50 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानें लखनऊ में क्या है रेट

उत्तर प्रदेश में एलपीजी का क्या रेट है? - uttar pradesh mein elapeejee ka kya ret hai?

LPG Gas Price Today: 50 रुपए महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

LPG Cylinder Price Hiked: आज यानी 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत लखनऊ में 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है. इसी तरह दिल्ली की बात करें तो 949.5 रुपये हो गई है. पहले यह 899.50 रुपये थी. अगर कोलकाता की बात करें तो यहां 6अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी अब आज से 976 रुपये हो गई है.पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : March 22, 2022, 06:44 IST

    लखनऊ. विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) संपन्न होते ही आम आदमी की जेब को तगड़ा झटका लगा है. मंगलवार से घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए कीमत नहीं बढ़ाया गया था. लेकिन चुनाव खत्म होते ही गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर महंगा हो गया. आखिरी बार 6 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई थी.

    आज यानी 22 मार्च 2022 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत लखनऊ में 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है. इसी तरह दिल्ली की बात करें तो 949.5 रुपये हो गई है. पहले यह 899.50 रुपये थी. अगर कोलकाता की बात करें तो यहां 6अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी अब आज से 976 रुपये हो गई है.पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है.

    गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय बाजरों में रूस और उक्रेन युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि अक्टूबर 2021 से एक मार्च  2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 275 रुपये बढ़े थे, जबकि एक मार्च 2021 से 2022 के बीच घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत केवल 81 रुपये बढ़ी थी. अब 50 रुपये की वृद्धि के बाद आम आदमी की जेब कटनी तय है.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: LPG Gas Cylinder, LPG Price, Uttar pradesh news

    FIRST PUBLISHED : March 22, 2022, 06:44 IST

    यूपी में गैस सिलेंडर कितने का है 2022?

    महानगरों में कितने में मिल रहा कमर्शियल गैस सिलेंडर? 19 किलो वाला गैस सिलेंडर इंडेन का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1 अक्टूबर 2022 से 1859.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में यह 1811.50 रुपये, कोलकाता में 1959.00 रुपये और चेन्नई में यह गैस सिलेंडर 2009.50 रुपये मिलेगा.

    उत्तर प्रदेश में घरेलू सिलेंडर कितने रुपए का है?

    लखनऊ। खाना पकाने के लिए तरलीकृत पेट्रोलियम गैस, एलपीजी का उपयोग करने वाले भारतीय परिवारों को 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के दामों में कोई राहत नहीं मिली है। इसकी कीमत यूपी में 1,090 रुपये प्रति रिफिल है। जुलाई में इस कीमत में 50 रुपये का इजाफा होने के बाद से ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1090 रुपये है।

    घरेलू गैस सिलेंडर कितने का है?

    वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कमी के बाद अब इसका दाम दिल्ली में 2021 रुपये, चंडीगढ़ में 2040 रुपये, लखनऊ में 2130.50 रुपये, आगरा में 2070.50 रुपये, लद्दाख में 2606.50 रुपये, डिब्रूगढ़ में 2083.50 रुपये, पटना में 2272 रुयपे, अंडमान निकोबार में 2442 रुपये और विशाखापट्टनम में 2087.50 रुपये हो गया है।

    आज का भारत गैस का रेट क्या है?

    Bharat गैस की नई कनेक्शन का रेट क्या है? भारत के नए कनेक्शन की कीमत उत्तर पूर्वी राज्यों में 1150 रूपए तथा अन्य राज्यों में 1450 रुपए है.