पासपोर्ट साइज फोटो कितना होना चाहिए? - paasaport saij photo kitana hona chaahie?

Passport Size Photo Kya Hai और पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये एवं बनाने का तरीका क्या है व फोटोशॉप सोफ्टवेयर से पासपोर्ट साइज फोटो बनाए

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि Passport Size Photo का उपयोग सभी कार्यों के लिए करते हैं चाहे वह नौकरी के लिए आवेदन करना हो या किसी प्रकार का प्रमाण पत्र बनवाना हो या फिर स्कूल या कॉलेज में एडमिशन के लिए। लगभग ज्यादातर कार्यों में हमें पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ती ही है। Passport Size Photo बनवाने के लिए सभी को फोटो स्टूडियो जाना पड़ता है और कुछ घंटों के बाद हमें पासपोर्ट साइज फोटो मिल जाती है लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि हम अपने स्मार्टफोन से भी अपनी एक बहुत अच्छी पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं। जी हां क्योंकि जो फीचर फोटो एडिटिंग के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर में मिलते थे वह आजकल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी आने लगे हैं जिसकी हेल्प से घर बैठे कुछ है मिनट में अपनी एक बहुत अच्छी पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कर सकते हैं।

Passport Size Photo kya Hai

वैसे तो दुनिया के सभी देशों में पासपोर्ट साइज फोटो का साइज अलग अलग होता है। Passport Size Photo आज के समय में इतना अहम दस्तावेज बन चुका है कि लोगों के वॉलेट में कुछ मिले या ना मिले लेकिन पासपोर्ट साइज फोटो जरूर मिलता है। पासपोर्ट साइज फोटो की चौड़ाई 35 मिलीमीटर और चौड़ाई 45 मिलीमीटर होती है। ओर अगर सेंटीमीटर की बात करे तो उसकी चौड़ाई 3.5 सेंटीमीटर और ऊंचाई 4.5 सेन्टीमीटर होती है। Passport Size Photo का साइज इंच के अनुसार फोटो की चौड़ाई 1.37 और ऊंचाई 1.77 इन्च होती है। और अगर pixels की बात करे तो पासपोर्ट साइज फोटो की चौड़ाई 132 pixels और लंबाई 132 pixels होती है।

अब आपको पता चल ही गया होगा कि पासपोर्ट साइज की लंबाई तथा चौड़ाई अलग-अलग साइज के अनुसार कितनी होती है जिसे ऑनलाइन बनाने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता हमें ऑनलाइन तथा ऑफलाइन ज्यादातर कार्यों में पढ़ती ही है।

फोटोशॉप (Photoshop Image Editing) क्या है

फोटोशॉप सोफ्टवेयर से पासपोर्ट साइज फोटो बनाए

  • सबसे पहले आप फोटो को किसी ब्लू या ग्रीन बैकग्राउंड में खींच ले, इससे आपको फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करने में आसानी होगी।
  • यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में फोटोशॉप (Adobe 7.0) नहीं है, तो आप इसे इनस्टॉल कर लें।
  • अब आप अपनें कंप्यूटर से Adobe 7.0 Photoshop ओपन करे।
  • आप जिस फोटो को पासपोर्ट साइज़ करना चाहते है, उसे फोटोशॉप पर ओपन करे।  इसके लिए आप फाइल में ओपन पर क्लिक करे और कंप्यूटर से अपना फोटो को फोटोशोप में ओपन करे।
  • अब आपको मेनू में “Crop tool” को सेलेक्ट कर फोटो का साइज़ Width : 1.5 in Height: 2.0 in Resolution :200, या फिर आप Width: 1.33 in Height: 1.77 in Resolution : 300 सेलेक्ट करे।
  • अब आपको crop tool को सेलेक्ट कर फोटो को crop करना है, ध्यान रखे कि यह आपको बड़ी ही सावधानी से करना है।
  • इसके बाद आप फाइल में New पर क्लिक कर एक New Layer ले लीजिये, इस new layer का साइज़ Width-1200 Height-800 Resolution-200 फिल करनें के बाद OK पर क्लिक करे।
  • अब आपको फोटो को सेलेक्ट कर CTRL key को प्रेस करके mouse से फोटो को New Layer में ले जाये। यदि आप फोटो को बड़ा करना चाहते है तो CTRL+ALT प्रेस करे और mouse से फोटो बढ़ा सकते है।
  • अब आपका पासपोर्ट साइज़ फोटो तैयार हो चुका है, जिसे आप प्रिंट कर निकाल सकते है।
  • प्रिंट के लिए कीबोर्ड से CTRL+P पर क्लिक करते ही आपके सामने प्रिंट का ऑप्शन ओपन होगा, प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट करे।
  • यदि आपके पास प्रिंटर नहीं है, तो आप फोटो को CTRL+S प्रेस कर Save कर सकते है।

ऑनलाइन पासपोर्ट साइज फोटो बनाने का तरीका

  • आप चाहे तो बिना किसी सॉफ्टवेयर के ऑनलाइन ही Passport Size Photo बना सकते है।
  • सबसे पहले आपको www.idphoto4you.com पर जाना है।

  • अब आपको सबसे पहले अपनी कंट्री सेलेक्ट करना है, इसके बाद Print size सेलेक्ट फिल करना होता है।
  • अब आप उस image फाइल पर क्लिक करे, जिस फोटो को passport साइज़ करना है, उस फोटो को सेलेक्ट करे और Upload पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको mouse की सहायता से फोटो को क्रॉप कर Make Photo पर क्लिक करना है।
  • अब आपको 90 सेकेंड तक इंतजार करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको download button पर क्लिक कर फोटो को डाउनलोड करे।

इस प्रकार आपको फोटो तैयार हो चुकी है और आप इसे प्रिंट कर निकाल सकते है |

passport size photo size in cm, passport size photo size India, passport size photo dimensions

Passport size की फोटो का Size कितना होता है? यह एक कॉमन सवाल है। जब भी पहली बार Photoshop में पासपोर्ट साइज की फोटो बनाना हो, तो सबसे बड़ी दिक्कत इसका साइज कितना होता है। किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट बनाते समय या फिर Online form भरते समय passport size की Photo की जरूरत पड़ती ही है। या फिर प्रिंट ही करना हो तो ऐसे मे आपको पता होना चाहिए passport size photo size in cm में और inch में कितना होना चाहिए।

आपने कई बार स्कूल और कॉलेज के काम के लिए पासपोर्ट फोटो तो जरूर खिचवाई होगी। पर इसकी साइज क्या होगी कोई आइडिया नही था। कोई बात नही यहाँ पर आपको पता चल जाएगा।

  • passport size photo size India – भारत में पासपोर्ट साइज फोटो का साइज कितना होता है?
  • Passport size photo dimensions
  • FAQ passport size photo dimensions
    • Q. passport size photo size in cm
    • Q. passport size photo size india
    • Q. passport size photo dimensions in india
    • passport size photo ratio

बात करें Indian passport size photo की तो इसकी साइज कुछ इस तरह से होती है।

passport size photo size in cm | passport size photo size India

और यदि आप Photoshop या किसी अन्य साफ्टवेयर में passport size photo बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहसे passport size photo dimensions पता होना चाहिए। यहाँ पर नीचे हमने passport size photo के dimensions दे रखे हैं।

Passport size photo dimensions

Passport photo Size in Millimeter 35 mm Width and 45 mm Height

Passport photo Size in Centimeter 3.5 cm width and 4.5 cm Height

Passport photo Size in Inches 1.37 in width and 1.77 in Height

Passport photo Size inPixel 132 px Width and 170 px Height

आप चाहे सेंटीमीटर में सेलेक्ट करें या इंच में सब में सेम आकार की ही पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं। बस आपको उपर बताए गए dimensions (Size) को ध्यान में रखना है। आप चाहे तो इसे कही पर लिख ले या फिर स्क्रीनसॉट ले सकते हैं। क्योंकि यह आपके बहुत काम आएगा। अगर आपकी कोई Online की दुकान है तो रोज़ ही Passport Size Photo के ग्राहक आने वाले हैं ऐसे में आपको यह ज़रूर पता होना चाहिए।

उम्मीद करता हूँ यह जानकारी Passport size photo size in cm | Passport size photo size India आपके लिए उपयोगी रही होगी। अब आपको क्लियर हो गया होगा कि किसी passport size photo की size सेंटीमीटर या पिक्सल में कितनी होती है।

FAQ passport size photo dimensions

Q. passport size photo size in cm

Ans : Passport photo Size in cm 3.5 cm width and 4.5 cm Height

Q. passport size photo size india

Ans : passport size photo dimensions

Passport photo Size in Millimeter 35 mm Width and 45 mm Height
Passport photo Size in cm 3.5 cm width and 4.5 cm Height
Passport photo Size in Inches 1.37 in width and 1.77 in Height
Passport photo Size inPixel 132 px Width and 170 px Height

Q. passport size photo dimensions in india

Ans : passport size photo dimensions in india132 px Width and 170 px Height

passport size photo ratio

Ans : 132px X 170 px

यह भी जानें –

  • पासपोर्ट साइज फोटो बनाए सिर्फ 2 मिनट में
  • How to change background 1 click
  • फोटो का साइज कम कैसे करे बिना क्वालिटी घटाए
  • Windows 10 में इमोजी 🤔 कैसे टाइप करें?
  • कंप्यूटर शार्टकट कीज स्मार्ट यूजर के लिए
  • जानिए Computer में Function keys का सही इस्तेमाल क्या है?

Related Articles

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।

पासपोर्ट साइज फोटो कितने इंच का होता है?

32 पीस पासपोर्ट साइज़ फोटो पर्सनलाइज्ड 3.2 cm X 4.2 cm.

पासपोर्ट साइज क्या है?

Passport size photo का size in millimeter Passport photo का साइज़ millimeter में 35mmX45mm होता है. जिसमें की 35mm photo की width है मतलब की चौड़ाई है और 45mm photo की height है मतलब की ऊंचाई है.

फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाएं?

Photoshop Open => Ctrl+N (3.5cm*4.5cm) => Ctrl+O (Photo Open) => मुख्य फोटो को पासपोर्ट विंडो में ड्रैक करें => Ctrl+T (फोटा का रेजोल्यूशन कम करें) => Enter => पासपोर्ट साइज फोटो तैयार।

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे होती है?

पासपोर्ट साइज फोटो की चौड़ाई 35 मिलीमीटर और चौड़ाई 45 मिलीमीटर होती है। ओर अगर सेंटीमीटर की बात करे तो उसकी चौड़ाई 3.5 सेंटीमीटर और ऊंचाई 4.5 सेन्टीमीटर होती है। Passport Size Photo का साइज इंच के अनुसार फोटो की चौड़ाई 1.37 और ऊंचाई 1.77 इन्च होती है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग