कुमाऊं केसरी के नाम से कौन प्रसिद्ध है? - kumaoon kesaree ke naam se kaun prasiddh hai?

41. किसे श्रीक्षेत्र के नाम से जाना जाता है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) टिहरी
(C) श्रीनगर
(D) हरिद्वार

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. किसे ‘कुमाऊँ केसरी’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) जी0बी0 पंत
(B) पी0सी0 जोशी
(C) बद्रीदत्त पाण्डे
(D) शेखर पाठक

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड’ स्थित है –
(A) उत्तरकाशी
(B) कोटद्वार
(C) हरिद्वार
(D) ऋषिकेश

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला आयोजित होता है –
(A) श्रीनगर
(B) देवप्रयाग
(C) हरिद्वार
(D) अल्मोड़ा

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. ‘मदमहेश्वर’ निम्न में से एक है –
(A) पंचप्रयाग
(B) पंचकेदार
(C) पंचबद्री
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. ‘हिमालय-परिचय गढ़वाल’ के लेखक कौन थे ?
(A) राहुल सांकृत्यायन

(B) हरिकृष्ण रतूड़ी
(C) भक्त दर्शन
(D) महीधर बड़थ्वाल

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. फूलों की घाटी की खोज किसने की थी ?
(A) जिम कार्बेट
(B) फ्रैंक एस. स्मिथ
(C) एटकिंसन
(D) गार्डनर

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. निम्न में से कौन सा नगर रेलमार्ग से नहीं जुड़ा है –
(A) ऋषिकेश
(B) देहरादून
(C) काशीपुर
(D) नैनीताल

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. ‘कुमाऊँ का चाणक्य’ नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति है ?
(A) हरिदत्त भट्ट
(B) हिमांशु जोशी
(C) सुमित्रा नन्दन पंत
(D) पं0 हर्ष देव जोशी

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. कटारमल्ल मन्दिर में मुख्य रूप से पूजा होती है –
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) सूर्य
(D) दुर्गा

Read Also ...  कनिष्ठ सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर Exam Paper Answer-Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. उत्तराखण्ड के किस जनपद में अनुसूचित जनजातियों की संख्या सबसे अधिक है ?
(A) देहरादून
(B) पिथौरागढ़
(C) चमोली
(D) उधम सिंह नगर

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. उत्तराखण्ड में प्रयुक्त बोली समूह का चयन करें –
(A) कुमाऊँनी, भोजपुरी, गढ़वाली
(B) गढ़वाली, अवधी, कुमाऊँनी
(C) कुमाऊँनी, गढ़वाली, जौनसारी
(D) मारवाड़ी, वृज, बुन्देली

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. चन्द राजाओं का राज्य चिह्न क्या था ?
(A) मोर
(B) गाय
(C) मुकुट
(D) त्रिशूल

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. ‘ब्लाक समन्वय समिति का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) ब्लाक प्रमुख
(B) खण्ड विकास अधिकारी
(C) जिलाधिकारी
(D) उप जिलाधिकारी

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. उत्तरांचल का निर्माण कब हुआ ?
(A) 2 फरवरी, 1948
(B) 18 सितम्बर, 1983
(C) 9 नवम्बर, 2000
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. उत्तराखण्ड के सर्वाधिक कागज उद्योग स्थित है –
(A) काठगोदाम
(B) अल्मोड़ा
(C) काशीपुर
(D) लालकुआँ

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. कत्यूरी राजाओं की राजधानी कुमाऊँ की कत्यूर घाटी से कहाँ स्थानान्तरित हुई ?
(A) जोशीमठ
(B) चमोली
(C) पिथौरागढ़
(D) अल्मोड़ा

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. उत्तराखण्ड में ‘वन एवं पंचायत प्रशिक्षण अकादमी कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) काशीपुर
(C) हल्द्वानी
(D) रुद्रपुर

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. उत्तराखण्ड राज्य में राजस्व का सबसे बड़ा कर-स्रोत है-
(A) मनोरंजन कर
(B) वाणिज्य कर
(C) स्टाम्प शुल्क
(D) आबकारी

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. निम्न में से कौन दर्रा पिथौरागढ़-तिब्बत को जोड़ता है ?
(A) दारमा
(B) मुलिंग ला
(C) शृंगकठ
(D) बाराहोती

Read Also ...  UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper 05 Dec 2021 (Morning Shift) Official Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

Pages: 1 2 3 4 5 6

उत्तराखंड में कुमाऊं केसरी के नाम से कौन जाना जाता है?

1921 में कुली बेगार आंदोलन में बीडी पांडे की भूमिका को हमेशा याद किया जाता है। उन्हें कुमाऊं केसरी /कुर्मांचल केसरी की उपाधि से भी नवाजा गया। बद्री दत्त पांडे 1921 में एक साल, 1930 में 18 माह, 1932 में एक साल, 1941 में तीन माह जेल में रहे। 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में भी उन्हें जेल भेजा गया।

कुमाऊं का पुराना नाम क्या था?

कुमाऊँ राज्य, जिसे कूर्मांचल भी कहा जाता था, चन्द राजवंश द्वारा शासित एक पर्वतीय राज्य था, जिसका विस्तार वर्तमान भारत के उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ क्षेत्र में था। राज्य की स्थापना ७०० में सोम चन्द ने की थी।

गढ़ केसरी किसका उपनाम है?

उत्तराखण्ड के प्रमुख व्यक्ति और उनके उपनाम
क्र.सं.
व्यक्ति
उपनाम
4.
अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
गढ़ केसरी
5.
आइरीन पंत
अल्मोड़ा की बेटी
6.
नैन सिंह रावत
मौलिक पंडित
उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम | Nicknames of famous ...umjb.in › gyankosh › nicknames-of-famous-people-of-uttarakhandnull

कुमाऊं का चाणक्य कौन है?

हर्ष देव जोशी को कुमाऊं का चाणक्य कहा...