फीफा 2022 का आयोजन कौन सा देश करेगा? - pheepha 2022 ka aayojan kaun sa desh karega?

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 20 नवंबर 2022 से होगा। इक्वाडोर के साथ कतर इस बार के फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। पिछली बार फीफा वर्ल्ड कप का टाइटल फ्रांस ने अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि इस बार अर्जेंटीना, इंग्लैंड और ब्राजील को फेवरिट माना जा रहा है। कतर को 2010 में ही फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल गई थी। कतर ने चार और देशों को पीछे कर ये मेजबानी हासिल की थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ कोरिया, जापान और यूएसए जैसे बड़े देश शामिल थे।

स्टेडियम

फीफा वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एक बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर की डिमांड होती है। कतर ने इस पर काफी काम किया है और वर्ल्ड कप के लिए कई सारे बेहतरीन स्टेडियम को तैयार किया है। आठ अलग-अलग स्टेडियम में कुल मिलाकर 65 मैचों का आयोजन होगा। पहले मैच का आयोजन अल बायत स्टेडियम में होगा जिसकी कैपेसिटी 60,000 दर्शकों की है। इस मैदान में ग्रुप स्टेज के पांच मुकाबले खेले जाएंगे और तीन नॉकआउट स्टेट मैचों का भी आयोजन होगा। इसके अलावा अन्य स्टेडियम की बात करें तो उसमें अल जैनब स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, एजुकेशन सिटी स्टेडियम, स्टेडियम 974 और अल थुमाना स्टेडियम हैं। इन मैदानों में भी ग्रुप स्टेज और नॉकआउट के मुकाबले खेले जाएंगे।

फाइनल मुकाला लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें 80 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम में ग्रुप स्टेज के पांच मुकाबले, राउंड 16 का एक मैच और क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मैच भी खेले जाएंगे।

टेंट होटल सिस्टम

कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में इस बार एक खास चीज भी देखने को मिलेगी। विदेशी फैंस की सुविधा के लिए टेंट होटल सिस्टम का निर्माण किया जाएगा। ये टेंट डेजर्ट्स में स्थापित होंगे। आपको ये भी बता दें कि अल बायत स्टेडियम इसी स्ट्रक्चर से इंस्पायर है।

इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी क़तर कर रहा है. ये पहला मौका है जब FIFA वर्ल्ड कप किसी मध्य एशिया के देश में आयोजित किया जा रहा है.

20 नवंबर से शुरू होने जा रहा वर्ल्ड कप कुल 28 दिनों तक खेला जाएगा. कुल 64 मैच खेले जाएंगे और 18 दिसंबर को इसका फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस वर्ल्ड कप से जुड़ी बड़ी बातें:

FIFA वर्ल्ड कप 2022 में कितने देश हिस्सा लेंगे?

FIFA वर्ल्ड कप के इस 22वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए पिछले 4 साल से 210 टीमें जोर लगा रही हैं. लेकिन मेजबान देश क़तर समेत केवल 32 टीम ही वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी. अब तक 29 टीमें वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना चुकी हैं.

बाकी की तीन टीमें जून में होने जा रहे मुक़ाबले के बाद तय की जाएंगी. पहली दो सीट इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ के जरिए निर्धारित की जाएंगी और एक सीट तब तय होगी जब यूक्रेन-स्कॉटलैंड के बीच मैच की विजेता टीम वेल्स से भिड़ेगी.

अब तक जिन 29 टीमों ने जगह बनाई है उनकी लिस्ट:

  • अमेरिका
  • मैक्सिको
  • कनाडा
  • कैमरून
  • मोरक्को
  • ट्यूनीशिया
  • सेनेगल
  • घाना
  • उरुग्वे
  • इक्वाडोर
  • अर्जेंटीना
  • ब्राज़ील
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • स्विट्ज़रलैंड
  • नीदरलैंड
  • इंग्लैंड
  • सर्बिया
  • स्पेन
  • क्रोएशिया
  • बेलजियम
  • फ्रांस
  • डेनमार्क
  • जर्मनी
  • जापान
  • सऊदी अरब
  • साउथ कोरिया
  • ईरान
  • क़तर

FIFA वर्ल्ड कप 2022 का शिड्यूल क्या है?

इन 32 टीमों में से 4-4 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है. जो टीमें जून में इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ और यूरो प्लेऑफ के बाद चुनी जाएंगी, उनके अलावा सभी टीमों को इन 8 ग्रुप में बांट दिया गया है.

ग्रुप A: क़तर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड

ग्रुप B: इंग्लैंड, ईरान, अमेरिका, यूरो प्ले ऑफ

ग्रुप C: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड

ग्रुप D: फ्रांस, इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ 1, डेनमार्क, ट्यूनीशिया

ग्रुप E: स्पेन, इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ 2, जर्मनी, जापान

ग्रुप F: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया

ग्रुप G: ब्राज़ील, सर्बिया,स्विट्ज़रलैंड, कैमरून

ग्रुप H: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक

12 दिनों तक चलने वाले ग्रुप स्टेज के दौरान हर दिन चार मैच खेले जाएंगे. हर ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें अंतिम-16 में आगे बढ़ेंगे.

FIFA वर्ल्ड कप 2022 कहां आयोजित होगा?

आयोजकों का अनुमान है कि इस टूर्नामेंट में क़रीब 15 लाख फैन शामिल होंगे. हालांकि, देश की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए क़रीब 1,75,000 कमरे हैं. साल 2019 में क़तर ने एक क्रूज़ कंपनी के साथ डील की थी, जिसके ज़रिए फ्लोटिंग होटल तैयार किए जा रहे हैं.

बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए क़तर में कुल 8 स्टेडियम तैयार किए गए हैं. 8 में से 7 तो इस टूर्नामेंट के लिए बिलकुल शुरुआत से बनाए गए हैं. बाकी बचे एक को भी पूरी तरह से फिर से तैयार किया गया है.

ये सभी स्टेडियम एक दूसरे से क़रीब एक घंटे की ड्राइव और ज़्यादा से ज़्यादा 43 मील की दूरी पर हैं.

  • लुसैल स्टेडियम (क्षमता- 80,000)
  • अल बेत स्टेडियम (क्षमता- 60,000)
  • स्टेडियम 974 (क्षमता- 40,000)
  • ख़लीफ़ा इंटरनेशनल स्टेडियम (क्षमता- 45,416)
  • एजुकेशन सिटी स्टेडियम (क्षमता- 40,000)
  • अल थुमामा स्टेडियम (क्षमता- 40,000)
  • अल जनुब स्टेडियम (क्षमता- 40,000)
  • अहमद बिन अली स्टेडियम (क्षमता- 40,000)

FIFA वर्ल्ड कप 2022 का फ़ाइनल मुक़ाबला 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा.

FIFA के पूर्व प्रमुख ने क्या कहा?

इस फुटबॉल टूर्नामेंट को एक हफ़्ते से भी कम का वक़्त बचा है. ऐसे में कुछ दिन पहले फ़ीफा के पूर्व प्रमुख सेप ब्लैटर ने कहा कि क़तर में वर्ल्ड कप कराना एक ग़लती है. इसके एक दिन बाद ही क़तर के एक वर्ल्ड कप एम्बेसडर ने समलैंगिकता को बुद्धि भ्रष्ट होना बताया.

जैस-जैसे वर्ल्ड कप नज़दीक आ रहा है, क़तर को लेकर विवाद भी बढ़ते जा रहे हैं. एक सवाल लगातार उठ रहा है कि जिस देश की आबादी महज़ तीस लाख है और जहां गर्मी में तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर चला जाता है, जहां समलैंगिकता अपराध है. उस देश को टूर्नामेंट की मेज़बानी करने का मौक़ा कैसे मिल गया?

सर्दियों में क्यों हो रहा है FIFA वर्ल्ड कप?

FIFA वर्ल्ड कप टूर्नामेंट आमतौर पर जून और जुलाई में आयोजित किया जाता है, लेकिन क़तर में साल के इन महीनों में औसत तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस होता है और ये 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इतनी गर्मी ख़तरनाक है और ऐसी स्थिति में 90 मिनट खेलने की बात सोच भी नहीं सकते हैं. बोली प्रक्रिया के दौरान, क़तर ने एडवांस्ड एयर कंडीशनिंग तकनीक का इस्तेमाल करने का वादा किया था. ऐसा कहा गया था कि ये स्टेडियम और ट्रेनिंग पिच जैसी जगहों को 23 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा कर देगा. हालांकि, 2015 में फीफा ने ये फैसला लिया कि टूर्नामेंट सर्दियों में आयोजित कराया जाएगा. वर्ल्ड कप 21 नवंबर से शुरू हो रहा है और फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाना है. इसका मतलब ये है कि ये कई देशों के क्लब फुटबॉल सीज़न के ठीक बीच में आएगा, जिससे उन्हें रुकावट का सामना करना पड़ेगा.

FIFA वर्ल्ड कप-कतर को लेकर विवाद क्यों था?

ये अब तक का सबसे विवादित वर्ल्ड कप भी बताया जा रहा है. क़तर को इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कैसे हासिल हुई, स्टेडियम बनाने वाले कामगारों के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है और क्या ये वर्ल्ड कप के लिए सही जगह है? इस तरह के सवाल लगातार उठाए जा रहे हैं. प्रोजेक्ट से जुड़े 30,000 प्रवासी मजदूरों के साथ किए जा रहे बर्ताव को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है.

फ़रवरी 2021 में गार्डियन अख़बार ने कहा था कि क़तर ने जब से वर्ल्ड कप के लिए बोली जीती थी तब से भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के 6,500 प्रवासी कामगारों की क़तर में मौत हो चुकी है. श्रम अधिकार समूह फेयरस्क्वेयर का कहना है कि मरने वालों में से कई वर्ल्ड कप इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे थे.

क़तर सरकार का कहना है कि ये आंकड़े बहुत अधिक बताए जा रहे हैं, क्योंकि इनमें हजारों ऐसे विदेशी लोग भी शामिल हैं जिनकी क़तर में कई सालों तक रहने और काम करने के बाद मौत हुई है. सरकार के मुताबिक़, इनमें से कई लोग भवन निर्माण सेक्टर में नौकरी नहीं कर रहे थे. क़तर का कहना है कि 2014 से 2020 के बीच वर्ल्ड कप स्टेडियम बनाने वाले मजदूरों में 37 की मौतें हुई हैं. इनमें से 34 मौतें काम की वजह से नहीं हुई हैं.

इमेज स्रोत, AFP VIA GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन,

क़तर को इस प्रोजेक्ट से जुड़े 30,000 प्रवासी मजदूरों के इलाज को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है.

क़तर को FIFA वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी कैसे मिली?

साल 2010 में जब फीफा ने क़तर के मेजबानी का ऐलान किया तब से ही वर्ल्ड कप 2022 विवादों में है. क़तर ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों को पीछे छोड़कर मेजबानी हासिल की तो ये कई लोगों के लिए एक झटके जैसा भी था. ऐसे आरोप भी लगे कि क़तर ने इसके लिए फीफा के अधिकारियों को रिश्वत दी थी. हालांकि, बाद में फीफा ने इन आरोपों की स्वतंत्र जांच कराई थी जिसमें कोई ठोस सबूत नहीं मिला.

क़तर ने इन आरोपों से इनकार किया था कि उसने प्रतिनिधियों के वोट खरीदे, लेकिन फ्रांसीसी अधिकारियों की तरफ़ से शुरू हुई जांच अब भी जारी है और साल 2020 में अमेरिका ने फीफा के तीन अधिकारियों पर पेमेंट हासिल करने का आरोप लगाया था.

FIFA वर्ल्ड कप 2018 की विजेता और उपविजेता टीम

2018 FIFA वर्ल्ड कप का ख़िताब फ्रांस ने जीता था. रूस में हुए टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुक़ाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराया था. ये दूसरा मौका था जब फ्रांस की टीम ने वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था.

कौन सा देश 2022 फीफा?

सही उत्तर कतर है । फीफा विश्व कप 2022: इसकी मेजबानी कतर करेगा। इस विश्व कप में 32 टीमें भाग लेगी।

फीफा 2023 की मेजबानी कौन करेगा?

यह भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में और भारत में राउरकेला में बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में 13 से 29 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा। भारत चौथी बार हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा

फीफा वर्ल्ड कप २०२२ का आयोजन कहाँ होगा?

कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 जारी है और अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होने को हैं.

फीफा का वर्तमान विजेता कौन है?

1942 और 1946 को छोड़कर, जब द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण इसका आयोजन नहीं किया गया था, तब से 1930 में उद्घाटन टूर्नमेंट के बाद से प्रति चार वर्षों में विजेता को सम्मानित किया गया है। वर्तमान विजेता अर्जेंटीना है, जिसने 2022 टूर्नमेंट में अपना तीसरा पदवी जीता था।