कमजोर कोई नहीं होता मजबूरियाँ कमजोर बना देती है और घटिया लोग इसका फ़ायदा उठाकर ख़ुद को शेर समझते है - kamajor koee nahin hota majabooriyaan kamajor bana detee hai aur ghatiya log isaka faayada uthaakar khud ko sher samajhate hai

Homequotes hindi33+ Best Thought of the day in Hindi | थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में 2022

Thought of the day hindi : Hello Dear friends Haar din shuruwat ek positive thoughts se karna chahiye jise ki sara din hum energetic aur cool rahen isi liye hum aaj ap ke liye best thought of the day hindi mein laye hein jise padhkar aap ko bhi achha lagega.

  • Self love quotes in Hindi

Life mein utar chadhav hote rehetin hain isi liye hum sab ko kabhi haar nehi maani chahiye ,jitne bhi life ko jiyo full enjoy se jina chahiye kal kiya hoga wo kise pata lekin hum aaj ko behat achaa bana sakte hain.ish post mein aap ko latest thought of the in hindi,hindi thoughts ,थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में ,education thought of the day, motivational thought of the day milega jise aap apne social media accounts par share kar sakte ho.

कमजोर कोई नहीं होता मजबूरियाँ कमजोर बना देती है और घटिया लोग इसका फ़ायदा उठाकर ख़ुद को शेर समझते है - kamajor koee nahin hota majabooriyaan kamajor bana detee hai aur ghatiya log isaka faayada uthaakar khud ko sher samajhate hai

Positive thoughts of the day

जब चिडिया तिनका तिनका उठा के

अपना घोसला बना शक्ति है , तो तुम थोडी थोडी मेहनत कर के अपनी जिंदगी क्यों नहीं।

ऐसे लोगों से सावधान रहें जिनके फोन

में लॉक स्क्रीन, पैटर्न या पिन नहीं है।

क्योंकि उनके पास खोने के लिए कुछ

नहीं है।

अगर तुम किसी चीज को पसंद नहीं

करते, तो उसे बदल दो, अगर उसे

बदल नहीं सकते तो अपना नजरिया

बदल दो।

किसी और की नींव पर बना मकान

 जाने कब गिर जाये, उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है जब बुनियाद में हर ईट अपने हाथों से रखी हो !!

खामोशी किसी इंसान की कमजोरी

नहीं, उसका बड़प्पन होता है।

वरना जिसको सहना आता है, उसको

कहना भी आता है........

आकर्षण का सिद्धांत कहता है

कि जो कुछ भी सोचे उस पर पूरा

विश्वास करे। अपने जीवन में कुछ

भी लाने के लिए कल्पना करे कि

यह पहले से मौजूद है।

हवा में उछाले हुए बच्चे की तरह परमात्मा पर विश्वास रखे, परमात्मा हमे उछालता हे, लेकिन विश्वास रखे गिरने नही देगा।

ज्ञान बढ़ाना कभी बंद न करें क्योंकि ज्ञान को

कोई सीमा नहीं होती, दूसरों से ज्यादा Knowledge ही आपको सफल बनाती है..!!

गूंथे हुए मोतियों को फिर से गूंथ रही हूं,

ताकि ज़्यादा मज़बूत हो जाए और बिखरे ना।

इसी तरह ऊपर वाला हमारा इम्तिहान लेता है

ताकि हम ज़्यादा मज़बूत हो जाएं और बिखरे ना।

दिमाग🧠 में बिचारों के #ट्रैफिक जितना काम होगा #जिंदगी का सफर उतना ही आसान✌️ होगा..

सीढियाँ उन्हें मुबारक हो जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है ,मेरि मंजील तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है 

मुश्किलें हमेशा बेहतरीन लोगो के हिस्से में अति है क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताक़त रखते है ,.. 
जीबन की हर समस्या ट्रफिक की लाल बत्ती की तरह होती है ,यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें तो वह हरी हो जाती है ,धैर्य रखे ,प्रयास करे ,,समय बदलता ही है ...
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं तू इंसान है ,गिर उठ चल दौर फिर भाग क्यूंकि जीबन संखिप्त है इसका कोई सार नहीं 

कमजोर कोई नहीं होता मजबूरियाँ कमजोर बना देती है और घटिया लोग इसका फ़ायदा उठाकर ख़ुद को शेर समझते है - kamajor koee nahin hota majabooriyaan kamajor bana detee hai aur ghatiya log isaka faayada uthaakar khud ko sher samajhate hai

Thought of the day in hindi

इंसान को कभी हिम्मत नहीं❌हारनी चाहिए✓ क्यूंकि पहाड़ो🌄 से निकली हुई नदी ने आजतक रास्ते में किसी से पूछा नहीं की समंदर🌊 कितना दूर है ....

अछि #जिंदगी जीने के दो🥈 तरीके है जो #पसंद है उसे #हासिल करना सिख लो या फिर जो #Hasil हुआ है उसे पसंद करना सिख लो.... 
मुझे #गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया✓है ,.. बोझ बन jayoge तो apne भी गिरा देते है 

वजूद समय🕙 के साथ बदलता रहता है।

दिपक सूर्य ☀️के सामने कुछ नहीं

मगर #Andhere के सामने बहुत कुछ हैं✌️

अपनी खुद की ज़िन्दगी की मुश्किलों से

तुम्हे जो सिख और अनुभव मिलेगा ना,

वो तुम्हे दुनिया🌎का कोई #टीचर नहीं दे

पाएगा💯

दोस्तों अपने जीवन के लक्ष्यों का चुनाव बुद्धिमत्ता से करें, ताकि उनको हासिल

करने में जो वक्त आप बिताएं वो हमेशा के लिए

निवेश बन जाए ख़र्च नही

शेर🦁 के साथ रहोगे तो वह जीवन में #संघर्ष करना #सिखाएगा, लेकिन अगर किसी गधे के साथ रहोगे तो वह आपको हालातों के सामने झुकना❌ सिखाएगा ।

किसी का दिल मत दुखाना क्यूँ कि

माफ़ी माँग लेने के बाद भी उसे दुख

तो रहेगा ही जैसे दीवार से कील

निकालने के बाद निशान तो रह जाता है

गर्म लोहे पर पानी की एक बूंद गिरने का संकेत भी नहीं मिलता। लेकिन वही बूंद कमल के पत्ते पर मोती की तरह चमकती है और समुद्री खोल के अंदर मोती बन जाती है। आमतौर पर व्यक्ति की उत्कृष्ट, मध्यम और बुरी स्थिति उसकी संगति पर निर्भर होती है

ऐसे बहुत से लोग हैं जो 100 रुपए की

किताब खरीदने से पहले सौ बार सोचते हैं

लेकिन वही लोग 1000 रुपए बिना

सोचे-समझे खर्च कर देते हैं.

यदि हम अपने पैसे बचाते हैं तो यह सिर्फ

हमारे लिए ही उपयोगी होगा लेकिन यदि हम

अपने पैसों को निवेश करते हैं तो यह हमारे

साथ साथ हमारी अर्थव्यवस्था के लिए भी

उपयोगी होगा

अतीत🕙में जो कार्य हम नहीं कर पाए उसके

बारे में सोच #विचार करने से अच्छा है कि

भविष्य🎯में हमें क्या करना है उसके बारे में

सोच विचार किया जाए...💯

सुना था मैंने कि शब्द चुबते हैं,पर जैसे जैसे बड़ी हुई तो जाना कि कयी लोगों की चुप्पी शब्दों से भी ज़्यादा चुबती है 

लोग फेस तो साफ़ रखतें है जिस पर दुनियां की नजर होती है मगर दिल को साफ़ नहीं रखतें

जिस पर भगवान की नजर होती हैं.

कमजोर कोई नहीं होता मजबूरियाँ कमजोर बना देती है और घटिया लोग इसका फ़ायदा उठाकर ख़ुद को शेर समझते है - kamajor koee nahin hota majabooriyaan kamajor bana detee hai aur ghatiya log isaka faayada uthaakar khud ko sher samajhate hai

Education thought of the day hindi

ढलते सूरज को देखना मुझे कुछ ज्यादा ही पसंद है,क्योंकि वह इकलौती ऐसी चीज है,

जो हमें एहसास दिलाती है,कि किसी का छोड़कर जाना भी खूबसूरत हो सकता है!

जिनके साथ भी तुम्हारा रिश्ता कभी टूटा है,

तुम उनसे प्यार करना कभी कम नहीं करते,

मगर तुम खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार करने लगते होऔर शायद,खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार करने की सीख को ही हम समय का खेल मानते हैं.

दीपक मिट्टी का है या सोने का यह महत्त्वपूर्ण नहीं है, बल्कि वह अंधेरे में प्रकाश कितना देता है यह महत्त्वपूर्ण है।उसी प्रकार मित्र गरीब है या अमीर यह महत्त्वपूर्ण नहीं है, बल्कि वह मुसीबत में कितना साथ देता है यह महत्त्वपूर्ण है..

शब्द🔤 तो दिल से #निकलते हैं दिमाग🧠 से तोमतलब निकलते हैं.एक बेहतरीन इंसान👍अपनी जुबान से ही पहचाना जाता है...वरना अच्छी बातें तो दीवारों🏛️ पर भी बहुत लिखी✓ होती हैं...

जिंदगी का कड़वा सच .इंसान जब बड़ा बन जाता है.. तो उन लोगों को हीछो टा समझने लगता है, जिन्होंने

मिलकर उसे बुलंदियों पर पहुंचाया है.

यदि रक्त कहीं शरीर के एक कोने में जाकर जमने लग जाए तो थक्के बनने लगते है. जीवन के लिए खतरा बन जाता है । इसी प्रकार यदि अर्थ एक ही व्यक्ति के पास बहुत अधिक

मात्रा में संचित हो जाए तो यह भी सामाजिक स्वास्थ्य के लिए प्रदूषण पैदा करता है, अवरोध उत्पन्न करता है प्राणायाम की भांति अर्थायाम सामाजिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।

कमजोर कोई नहीं होता मजबूरियाँ

कमजोर बना देती है और

घटिया लोग इसका फ़ायदा उठाकर

ख़ुद को शेर समझते है..

बुरा वक़्त आपका ज़िन्दगी के उन सभी

सच से सामना करवाता है; जिनका

आपने अपने अच्छे वक़्त में कभी ख्याल

भी नहीं किया होता है..

आप बिज़नस कर रहे हो, आप खुद ही Excited नहीं हो अन्दर से, तो दुसरे जो आपके साथ में जुड़े है आपके टीम मेम्बर कैसे Excited हो सकते है
जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं jab दिमाग स्थिर होता है तो परिस्थितियां आसान बन जाती हैं जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां अवसर बन जाती है
  • Best-dabang-shayari