जियो फोन में व्हाट्सएप नंबर कैसे सेव करें - jiyo phon mein vhaatsep nambar kaise sev karen

जिओ फ़ोन में व्हाट्सऐप्प वीडियो सेव कैसे करे, जिओ फ़ोन में व्हाट्सऐप्प वीडियो गैलरी में सेव कैसे करे – जिओ फ़ोन में व्हाट्सऐप्प स्टेटस फ़ोटो या वीडियो सेव करने का कोई ऑफिसियल तरीका नही हैं, लेकिन मैं आज आपको 2 तरीका सिखाऊंगा, जिससे आप जिओ फ़ोन में वीडियो को गैलरी में सेव कर पाएंगे. ये तरीका जिओ फ़ोन में हैं,

लेकिन इससे हिडन रखा गया हैं या फिर ये एक बग हैं, इसके बारे में प्रॉपर नही पता. दरअसल आप जभी दसूरे का स्टेटस देखते हैं, तो आप उसे सेव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सेव नही पाता हैं, क्योंकि वीडियो सेव हो जाता हैं, लेकिन गैलरी में शो नही होता.

इसे फ़ाइल मैनेजर के जरिये व्हाट्सऐप्प वीडियो, फोटोज को डाउनलोड किया जा सकता हैं, तो चलिए सीखते हैं जिओ फ़ोन में व्हाट्सऐप्प वीडियो गैलरी में सेव कैसे करे.

  • Jio Phone Me Bank Balance Kaise Check Kare
  • Jio Phone Ka Balance Kaise Check Kare
  • Idea Ka Number Kaise Nikale

Table of Contents

  • जिओ फ़ोन में व्हाट्सऐप्प वीडियो गैलरी में सेव कैसे करे
  • व्हाट्सऐप्प पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाए
    • व्हाट्सऐप्प वीडियो डाउनलोड कैसे करे
  • निष्कर्ष

जिओ फ़ोन में व्हाट्सऐप्प वीडियो गैलरी में सेव कैसे करे

  • इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप्प स्टेटस को सीन करे, मतलब पूरा वीडियो को चलने दे.
  • अब आपका वीडियो डाउनलोड हो चुका हैं, लेकिन अभी इसे गैलरी में देख नही सकते.
  • फिर आप अपने फ़ाइल मैनेजर को ओपन करे.
  • फिर इंटरनल स्टोरेज को सेलेक्ट करे.
  • राइट साइड में सर्च करने का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करे.
  • सर्च बॉक्स में टाइप करे, W.
  • W टाइप करने पर व्हाट्सऐप्प का फ़ाइल आ जायेगा.
  • फ़ाइल पर क्लिक करके डाउनलोड वीडियो को देख सकते हैं, लेकिन अभी भी गैलरी में सेव नही होगा.
  • दूसरा तरीका में सर्च बॉक्स में .status लगाकर सर्च करे.
  • आपका वो सभी वीडियो आ जायेगा, जो आपने स्टेटस में देखा था.
  • उसके बाद फ़ाइल को ओपन करे और फोटोज, वीडियो को सेलेक्ट करे.
  • फिर उसे इंटरनल स्टोरेज में कॉपी पेस्ट करदे.
  • ऐसे करना से आपका वीडियो, फोटोज गैलरी में सेव हो जायेगा.
  • अगर आप नही चाहते, कोई वीडियो गैलरी में ना दिखे, तो उसके लिए कॉपी पेस्ट ना करे.
  • आप फ़ाइल मैनेजर के द्वरा भी देख सकते हैं.

व्हाट्सऐप्प पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाए

  • प्रोफाइल फ़ोटो लगाने के लिए व्हाट्सऐप्प को खोले.
  • खोलने के बाद राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करे.
  • फिर सेटिंग्स पर क्लिक करे.
  • टॉप वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद कैमरा का आइकॉन होगा, उसको दबाये.
  • दबाने के बाद आपसे पूछेगा, आप किस माध्यम से फ़ोटो लगाना चाहते हैं, गैलरी या कैमरा.
  • आपको जो सही लगे, उसे चुने.
  • फ़ोटो चुनने के बाद ओके करदे.
  • आपने सक्सेसफुल्ली फ़ोटो प्रोफाइल में लगा लिया हैं.

व्हाट्सऐप्प वीडियो डाउनलोड कैसे करे

वीडियो डाउनलोड के लिए किसी अन्य प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. आजकल सभी प्लेटफार्म शार्ट वीडियो का इस्तेमाल करते हैं, जिसे व्हाट्सऐप्प स्टेटस पर भी लगाया जा सकता हैं.

आप किसी से भी भी डाउनलोड करके अपने व्हाट्सऐप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं. या तो आप अपने फ्रेंड का स्टेटस को डाउनलोड करके अपने स्टेटस में भी यूज़ कर सकते हैं. स्टेटस वीडियो आपको सभी तरह का मिल जायेगा, किसी दूसरे प्लेटफार्म पर.

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद आप सभी सिख गए होंगे, जिओ फ़ोन में व्हाट्सऐप्प वीडियो गैलरी में सेव कैसे करे. तरीका को इस्तेमाल करने से पहले अपने जिओ फ़ोन को सॉफ्टवेयर अपडेट करले. क्या पता पहले वाले वर्शन में ये ट्रिक काम ना करे.

अगर आपने पहले ही सॉफ्टवेयर अपडेट किया हैं, इसे इग्नोर करे. उम्मीद करता इस ट्रिक से आपको काफी फायदा हुआ होगा. पोस्ट पसंद आया तो अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे.

आज के इस लेख में हम व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करें? इसके बारे में जानेंगे, अगर आप whatsapp में नबर save करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

यदि आप व्हाट्सएप पर नंबर सेव करना चाहते है तो आपको बता दे कि आप व्हाट्सएप में आसानी से कांटेक्ट डिटेल्स सेव कर सकते है और उसके साथ बातचीत भी कर सकते है। यदि आप पहली बार व्हाट्सएप को यूज कर रहे है तो थोड़ा मुस्किल है लेकिन चिंता करने की कोई बात नही है आज इस लेख में हम व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करें, इसके बारे में विस्तार से बतायेंगे।

whatsapp एक सोशल नेटवर्किंग एप है whatsapp में आईडी बनके आप किसी भी दूसरे व्हाट्सएप यूजर के साथ चैट, वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल कर सकते है। व्हाट्सएप में आप वीडियो, फोटो, कॉन्टेक्ट नंबर, लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है। व्हाट्सएप में आप अपना बैंक अकाउंट नबर एड करके आप पैसा ट्रांसफर कर सकते है और किसी से पैसा मांगा सकते है। whatsapp सबसे लोकप्रिय एप्लिकेशन है whatsapp safe ऐप है।

जियो फोन में व्हाट्सएप नंबर कैसे सेव करें - jiyo phon mein vhaatsep nambar kaise sev karen

बिषय सूची

1. व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करें?

2. व्हाट्सएप में नंबर कैसे निकाले या ढूंढे?

व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करें?

यदि आप व्हाट्सएप पर नंबर सेव करना चाहते है तो आप आसानी से कर सकते हैं और उसके साथ चैट कर सकते है whatsapp number को आप दो तरीको से सेव कर सकते है।

पहला तरीका –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करे।
  2. इसके बाद व्हाट्सएप के होम पेज में राइट साइड में message icon पर क्लिक करे।
  3. अब New Contact विकल्प का चयन अरें
  4. इसके बाद अपने मोबाइल में दिए गए विकल्प के अनुसार कांटेक्ट डिटेल्स डालें और Save करें
  5. अब कुछ ही सेकेण्ड में व्हाट्सएप में कांटेक्ट ऐड हो जायेगा

इस प्रकार से आप आसानी से व्हाट्सएप में नंबर को ऐड कर सकते है।

दूसरा तरीका –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे।
  2. इसके बाद आप व्हाट्सएप नंबर टाइप करे, जिसे आप save करना चाहते है।
  3. व्हाट्सएप नंबर टाइप करने के बाद स्क्रीन में Add to contacts का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे
  4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, उसमे आपको create new contact का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे
  5. इसके बाद Name, whatsapp number टाइप करे
  6. अब व्हाट्सएप ओपन करे।
  7. इसके बाद व्हाट्सएप के होम पेज में राइट साइड message icon पर क्लिक करे।
  8. इसके बाद Name या मोबाइल नबर टाइप करे। (यदि किसी कंपनी का नंबर है तो कंपनी नाम भी टाइप कर सकते है)
  9. अब आपके द्वारा सेव किया गया कांटेक्ट दिखाई देगा उस पर क्लिक करके मैसेज कर सकते हैं

इस प्रकार से आप आसानी से व्हाट्सएप नंबर save कर सकते है।

इन्हें भी देखें

  • व्हाट्सएप अबाउट में क्या लिखें
  • व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाएं जानिए आसान तरीका

व्हाट्सएप में नंबर कैसे निकाले या ढूंढे?

व्हाट्सएप में नंबर निकालने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –

  1. व्हाट्सएप में नंबर खोजने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsapp ओपन करे।
  2. इसके बाद व्हाट्सएप के होम पेज में राइट साइड में message icon पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद सर्च आइकन पर क्लिक करके जिसे नंबर को खोजना चाहते है उसका नाम टाइप करे ( जिस नाम से save किए है )
  4. नाम टाइप करते ही आपके स्क्रीन में दिखाई देगा।
  5. उस पर क्लिक करके चैट कर सकते है, कॉल कर सकते है।

इस प्रकार से आप व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर निकाल सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हमने व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करें, इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप व्हाट्सएप पर नंबर सेव कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूलें हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।

व्हाट्सएप में नंबर कैसे जोड़ते हैं जियो मोबाइल में?

आप WhatsApp या अपने फ़ोन की एड्रेस बुक से संपर्क जोड़ सकते हैं. नई चैट > विकल्प > नया संपर्क जोड़ें दबाएँ. JioPhone या JioPhone 2 पर आपको चुनना होगा कि आप संपर्क को फ़ोन मेमोरी में सेव करना चाहते हैं या सिम मेमोरी में. संपर्क का नाम और फ़ोन नंबर दर्ज करें > सेव करें दबाएँ.

फोन में व्हाट्सएप कैसे लाएं?

1. ऐप डाउनलोड करें और सेट करें: WhatsApp Messenger ऐप को Google Play स्टोर या Apple App Store से मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप खोलने के लिए अपने होम स्क्रीन पर मौजूद WhatsApp आइकन पर टैप करें.

जियो के फोन में व्हाट्सएप से कॉल कैसे करें?

JioPhone और JioPhone2 पर वॉट्सऐप वॉयस कॉल कैसे करें: सबसे पहले आपको अपने फोन में वॉट्सऐप को ओपन करना है। कॉन्टैक्ट की चैट विंडो पर नेविगेट करें। अब ऑप्शन को ओपन करने के लिए कीपैड पर टॉप में दाईं ओर दिए गए बटन को प्रेस करें। अब आपको फोन के सेंटर बटन/OK बटन का इस्तेमाल करते हुए वॉयस कॉल ऑप्शन का चयन करना है।

जियो फोन में व्हाट्सएप चलता है क्या?

लेकिन जिओ फ़ोन में अब ऐसा अपडेट आ चूका है। जिसमे Jio Phone में Whatsapp उपलब्ध हो चूका है। और हम बहुत ही आसानी से Jio Store से Whatsapp को डाउनलोड कर सकते है। हालाँकि जिओ फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Kaios एक Smartphone में पाए जाने वाले Android ऑपरेटिंग सिस्टम से काफी अलग होता है।