1 दिनों में काले घेरे दूर करने के लिए कैसे? - 1 dinon mein kaale ghere door karane ke lie kaise?

क्या आप अपने डार्क सर्कल से परेशान हैं तो इस लेख में हमने आपको डार्क सर्कल कम करने के कुछ घरेलू उपाय बताएं हैं जिनके इस्तेमाल से आपके डार्क सर्कल महज दो दिनों में कम लगने लगेंगे।

(और पढ़ें - आंखों के काले घेरे हटाने के उपाय)

तो चलिए आपको बताते हैं डार्क सर्कल दो दिन में कैसे कम करें –

1. बादाम का तेल -

सामग्री -

  1. एक बड़ा चम्मच बादाम तेल।

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले एक बड़े चम्मच पर बादाम तेल लें।
  2. अब तेल को रात को सोने से पहले आंखों के आसपास लगाएं।
  3. लगाने के बाद तेल को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  4. फिर सुबह में त्वचा को पानी से धो लें।  

(और पढ़ें - आँखों के काले घेरे हटाने की क्रीम)

2. सेब का सिरका –

सामग्री -

  1. एक बड़ा चम्मच सेब का सिरका।

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले सेब के सिरके को एक बड़े चम्मच में लें।
  2. अब उसमें रूई डुबोएं और रूई को फिर डार्क सर्कल पर लगाएं।
  3. लगाने के बाद उसे सूखने दें और फिर त्वचा को पानी से धो दें।
  4. अच्छा परिणाम पाने के लिए पूरे दिन में दो बार सेब के सिरके का इस्तेमाल करें।

(और पढ़ें - डार्क सर्कल्स हटाने के लिए खाएं​)

3. खीरा -

सामग्री -

  1. एक खीरा।

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले खीरे को छील लें और फिर गोल आकार में खीरे को काट लें।
  2. फिर खीरे के टुकड़ों को 15 से 20 के लिए फ्रिज में रखा हुआ छोड़ दें।
  3. अब टुकड़ों को निकालें और फिर उन्हें आंखों पर रखें। कम से कम 15 से 20 के लिए खीरे को ऐसे ही आंखों पर रखें।
  4. डार्क सर्कल को दो से पांच दिनों में हल्का करने के लिए पूरे दिन में दो बार इस उपाय को दोहराएं।
  5. आप खीरे के जूस में नींबू का जूस भी मिला सकते हैं और फिर रूई से इस मिश्रण को लगाएं।

(और पढ़ें - सूजी हुई आंखें से छुटकारा पाने का सरल उपाय​)

4. शहद –

सामग्री -

  1. एक बड़ा चम्मच शहद।

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले शहद में रूई डुबोएं और फिर रूई को डार्क सर्कल पर लगाएं।
  2. लगाने के बाद कुछ मिनट तक एक उंगली से प्रभावित क्षेत्र पर मसाज करें।
  3. फिर 20 मिनट के बाद त्वचा को पानी से धो लें।
  4. अच्छा परिणाम पाने के लिए इस उपाय को पूरे दिन में दो बार दोहराएं।

(और पढ़ें - आँखों के काले घेरे का इलाज​)

5. अरंडी का तेल –

सामग्री -

  1. एक बड़ा चम्मच अरंडी का तेल।

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले एक बड़ा चम्मच अरंडी का तेल लें।
  2. अब इसमें रूई डुबोएं और फिर प्रभावित क्षेत्र पर इसे लगाएं।
  3. लगाने के बाद 15 मिनट के लिए तेल को त्वचा पर ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  4. अच्छा परिणाम पाने के लिए पूरे दिन में दो बार इस उपाय को दोहराएं।

(और पढ़ें - शहनाज हुसैन ब्यूटी टिप्स)

6. टमाटर -

सामग्री -

  1. एक बड़ा चम्मच टमाटर का जूस।
  2. आधा चम्मच नींबू का जूस।

बनाने व लगाने का तरीका -

  1. सबसे पहले टमाटर के जूस और नींबू के जूस को एक साथ मिला लें।
  2. अब इस मिश्रण में रूई डुबोएं और रूई को फिर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं।
  3. लगाने के बाद दस मिनट के लिए मिश्रण को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
  4. अब चेहरे को पानी से धो लें।
  5. अच्छा परिणाम पाने के लिए इस मिश्रण को पूरे दिन दो बार लगाएं।

(और पढ़ें - ये क्रीम्स करेंगी आँखो की सभी परेशानियों को दूर) 

इन दिनों आंखों के नीचे काले घेरे व डार्क सर्किल होने कि समस्या से तो कई महिलाएं जूझ ही रही है, साथ ही पुरुषों को भी इस तरह की समस्याएं होने लगती है। सभी की जीवन शैली

इतनी व्यस्त हो गई है जिसमें पूरी नींद न ले पाना, देर रात तक जाग कर काम करना आम बात हो गई है। इन्ही और अन्य कुछ कारणों से आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते है। आइए, इस समस्या से निजात पाने के कुछ घरेलू उपाय जानते हैं-

1 रात को सोने से पहले आंखों के काले घेरों पर बादाम का तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। सुबह उठने के बाद ठंडे पानी से चेहरा और आंखें धो ले। ऐसा कुछ दिनों तक नियमित करें।

2 रात को सोने से पहले व दिन के किसी भी समय आप एक रूई से आंखों के नीचे एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल लगाए और हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ घंटों तक इसे ऐसे ही छोड़ने के बाद धो ले।

3 आलू का रस कॉटन बॉल्स की मदद से काले घेरों पर 20 मिनट तक लगाकर रखें फिर ठंडे पानी से धो ले।

4 ठंडा व फ्रीज में रखी हुई खीरे के गोल स्लाइस काट कर 10 मिनट के लिए आंखों पर रख ले।

5 एक चम्मच टमाटर के रस में आधी चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसमे भीगी हुई रूई को 10 मिनट के लिए आंखों पर रखें। फिर आंखों को धो लें।

इन सभी उपायों को है हफ्ते में 2-3 बार दोहराते रहें और नियमित ऐसा तब तक करे जब तक आपको फर्क न दिखने लगे।

1 दिनों में काले घेरे दूर करने के लिए कैसे? - 1 dinon mein kaale ghere door karane ke lie kaise?
डार्क सर्कल

आजकल के समय में आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल पड़ना आम बात हो गई है। महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसकी अहम वजह भागदौड़ भरी दिनचर्या है, जिसमें आपको तनिक भी आराम नहीं हैं। ऐसे में आंखों के नीचे काले घेरे पड़ना आपकी खूबसूरती को भी कम कर देता है।

कई बार आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे खराब लाइफस्टाइल का परिणाम होते हैं। बहुत ज्यादा काम करने, तनाव लेने, नींद पूरी न हो पाना, ज्यादा समय तक मोबाइल चलाना, खून की कमी, गर्मी धूप, डिहाइड्रेशन, एजिंग, हार्मोन्स में बदलाव या फिर कोई जेनेटिक परेशानी जैसी समस्याएं शामिल हैं। लेकिन अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करके आंखों के नीचे पड़ने वाले इन काले घेरों से निजात पा सकते हैं।

नहाने से 5 मिनट पहले स्किन पर लगाएं ये चीज़, झुर्रियां दूर होने के साथ पाएं चमकता हुआ चेहरा

अगर आप भी डार्क सर्कल्स की वजह से परेशान हैं तो स्ट्रेस लेने या फिर केमिकल्स से भरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की बजाए किचन में मौजूद घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं और वह नुस्खा है हल्दी का। हल्दी आंखों के चारों ओर की स्किन को हाइड्रेट करके डार्क सर्कल्स को दूर करती है।  

बता दें, हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट के साथ-साथ एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं जो काले घेरे हटाने के साथ त्वचा को जवां बनाने में मदद करते हैं। जानिए कैसे करें हल्दी का इस्तेमाल।

अंडे के छिलके को फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल, पाएं बेदाग निखरा हुआ चेहरा

एलोवेरा और हल्दी

आधा चम्मच एलोवेरा जेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। रात को सोने से पहले आंखों के चारों ओर इस पेस्ट को लगा लें। इस बात का ध्यान रखें कि यह पेस्ट आंखों के अंदर न लग पाएं। रातभर लगा रहने के बाद दूसरे दिन साफ पानी से धो लें। 

हल्दी और दही
2 चम्मच हल्दी पाउडर में 1 चम्मच दही और नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें और फिर इस मिश्रण को आंखों के आसपास मौजूद डार्क सर्कल्स पर लगा लें। करीब 15-20 मिनट के लिए इस पेस्ट को लगा रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें। बेहतर नतीजों के लिए हल्दी के इस पेस्ट को हर दिन सोने से पहले लगाएं। 

अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है और परिणाम अलग-अलग लोगों के लिए भिन्न हो सकते हैं। इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से सलाह लें।

Latest Lifestyle News

घर पर 2 दिनों में काले घेरे कैसे हटाएं?

काले घेरे पर लगाए ठंडा दूध इसके लिए एक कटोरी में दूध में काॅटन बाॅल को भिगो लें। उसके बाद रुई को आंखों के काले घेरे को कवर करते हुए रखें। लगभग 20 मिनट के लिए रुई को आंखों पर रखे रहने दें। बाद में ताजे पानी से आंखें धो लें।

रातों रात काले घेरे कैसे हटाएं?

ठंडा दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं..
मिश्रण में दो कॉटन पैड भिगोएं..
इन्हें अपनी आंखों के ऊपर रखें..
इससे डार्क सर्कल्स को कवर कर लें..
इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें..
कॉटन पैड निकालें और ताजे पानी से धो लें..
काले घेरे हटाने के लिए इस प्रक्रिया को दूध के साथ हर हफ्ते 3 बार दोहरा सकते हैं..

आंखों के नीचे के काले घेरे कैसे साफ करें?

गुलाब जल से भी आप अपने काले घेरो से मुक्ति पा सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले दो कॉटन बॉल्स लें, उसे ठंडे गुलाबजल में भिगोकर आंखों के ऊपर इस तरह लगाएं कि ये डार्क सर्कल्स को पूरी तरह से कवर कर लें. इसे करीब 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. 3 से 4 सप्ताह क अंदर ही आपको रिजल्ट देखने को मिल जाएगा.

कौन से फल काले घेरे दूर करते हैं?

डार्क सर्कल दूर करने वाले फल.
अमरूद का करें इस्तेमाल डार्क सर्कल की परेशानी को दूर करने के लिए अमरूद का इस्तेमाल करें। ... .
एवोकाडो आंखों की बढ़ाए चमक आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने के लिए एवोकाडो का सेवन करें। ... .
टमाटर आंखों के लिए है हेल्दी ... .
आंखों के लिए खीरा है फायदेमंद ... .
डार्क सर्कल के लिए असरदार है शहतूत.