गिलहरी को खाना खिलाने से क्या होता है? - gilaharee ko khaana khilaane se kya hota hai?

हिंदी न्यूज़ धर्मपरेशानियों से मुक्ति चाहिए तो गिलहरियों को यह खिलाएं

परेशानियों से मुक्ति चाहिए तो गिलहरियों को यह खिलाएं

पक्षियों को दाना खिलाने का ज्योतिष में विशेष उल्लेख है। ग्रह शांति के लिए पक्षियों को दाना डालने को कहा गया है। अनेक लोग केवल पुण्य पाने के लिए दाना डालते हैं। ग्रह शांति का संबंध भी दाने से है इसलिए...

गिलहरी को खाना खिलाने से क्या होता है? - gilaharee ko khaana khilaane se kya hota hai?

Praveenपंचांग पुराण टीम ,मेरठ Tue, 30 Mar 2021 10:59 AM

पक्षियों को दाना खिलाने का ज्योतिष में विशेष उल्लेख है। ग्रह शांति के लिए पक्षियों को दाना डालने को कहा गया है। अनेक लोग केवल पुण्य पाने के लिए दाना डालते हैं। ग्रह शांति का संबंध भी दाने से है इसलिए विभिन्न ग्रहों के हिसाब से दाने का विधान भी अलग-अलग है। जानिए किस प्रकार के दाने से क्या मिलता है लाभ। 

-पशु-पक्षियों को ज्वार खिलाएं। इससे शुक्र की पीड़ा से मुक्ति मिलती है। 
-गिलहरियों को बाजरा, बिस्कुट और रोटी खिलाएं। इससे जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है। 
-कुंडली में राहु-केतु की महादशा हो तो पशुओं को चारा डालें। 
-यदि सूर्य की पीड़ा है तो गेहूं खिलाएं। लाभ होगा। 

यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2021: चैत्र मास शुरू, इस महीने नवरात्रि, शीतलाष्टमी, गणगौर और रामनवमी पर्व

-मानसिक रूप से परेशान हैं और शांति चाहिए तो चावल डालिए। 
-बुध ग्रह से जुड़ी परेशानियों से बचने को मूंग की दाल डालनी चाहिए। 
-चने की दाल खिलाने से बृहस्पति देव की कृपा मिलती है।
-यदि शनि, राहु और केतु का प्रसन्न करना है तो कौओं और कुत्तों को ग्रास दीजिए। 
-चीटियों शक्कर, बेसन के लड्डू या पंजीरी खिलाने से स्वास्थ्य लाभ और शांति मिलेगी। 
(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।)

गिलहरी को खाना खिलाने से क्या होता है? - gilaharee ko khaana khilaane se kya hota hai?

PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

कभी आप ने घर के अहाते में मौजूद गिलहरी को खिलाने की कोशिश की है, लेकिन गिलहरी वहां से भाग गई होगी? क्योंकि गिलहरी एक जंगली जानवर है और बड़े जानवर जो इनको नुक़सान पहुंचा सकते हैं, इनसे डरना इनकी प्रवृत्ति में शामिल होता है। लेकिन ख़ुशक़िस्मती से आप इनसे दोस्ती कर सकते हैं और आप इनसे इतना जुड़ाव कर सकते हैं कि वह आपके हाथों से खाने लग जाएंगी। लेकिन यह सब करने के लिए आपको बहुत धैर्य की ज़रूरत होगी और इसमें आपको कुछ हफ्तों से लेकर महीनों तक का समय लग सकता है और यह सभी उम्र के लोगों के लिए एक मज़ेदार काम है!

  1. गिलहरी को खाना खिलाने से क्या होता है? - gilaharee ko khaana khilaane se kya hota hai?

    1

    गिलहरी के लिए घर के अहाते में जाली वाला फीडर (Feeder) रखें: अगर आपके यहाँ गिलहरियाँ नहीं आती हैं, तो आप इनको खाने के ज़रिए ललचा कर घर के अहाते में बुला सकते हैं। फीडर (Feeder) को किसी पेड़ के पास रख दिया जाए या गार्डन में कहीं टांग दिया जाए। इस बात का ध्यान रखें कि फीडर ऐसी जगह पर हो, जहां आप और जानवर भी आसानी से पहुंच सकें। गिलहरी का खास फीडर या फिर साधा सा जाली वाला फीडर रखें तो अच्छा रहेगा, ताकि गिलहरी आसानी से खाना देख सके और फीडर से खाना निकाल सके।[१]

    • लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि गिलहरी के खाने को देख कर बड़े पक्षी और दूसरे जानवर भी वहाँ आ सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि जितना हो सके इनको वहाँ से दूर ही रखा जाए, ताकि गिलहरियाँ वहां रुक सकें!
    • आप घर के अहाते में ही गिलहरियों को हाथों से खिलाने की कोशिश करें तो बहुत अच्छा रहेगा, लेकिन यहाँ गिलहरियों को आप पर भरोसा करने में वक़्त लगेगा। इसलिए आप स्थानिय पार्क में, या जहां गिलहरियाँ अक्सर नज़र आती हों, वहां जाकर इन्हें हाथ से खिला सकते हैं।

  2. गिलहरी को खाना खिलाने से क्या होता है? - gilaharee ko khaana khilaane se kya hota hai?

    2

    गिलहरियों को खिलाने के लिए आप इनकी क़ुदरती ख़ुराक से शुरुआत करें, जैसे मेवे, बीज और कलियाँ: मेवों को उसके खोल के साथ मिलाकर ही मिक्सचर बनाएं, जैसे अख़रोट (walnut), पहाड़ी बादाम (hazelnut), और बलूत (acorn) का मिक्सचर, ताकि वहाँ गिलहरियाँ इसके लालच में आना शुरू कर दें। इसको और पोषक बनाने के लिए, आप इसमें चिड़ियों का दाना भी मिला सकते हैं और फिर इस मिक्सचर को फीडर में भर कर बाहर रख दें। इस फीडर को दूसरे फीडर्स (Feeders) से दूर रखा जाए, ताकि गिलहरियाँ पेड़ों पर से इस तक आसानी से पहुंच सकें।[२]

    • अगर आप इस बात से फिक्रमंद हैं कि कहीं गिलहरियाँ दूसरे फीडर्स (Feeders) की तरफ ना जाएं, तो आप इनको रोकने के लिए विंड चाइम्स (wind chimes) या कोई चमकीली चीज़ लगा सकते हैं।

  3. गिलहरी को खाना खिलाने से क्या होता है? - gilaharee ko khaana khilaane se kya hota hai?

    3

    गिलहरी को लज़ीज़ खानों का लालच दें, जैसे फल और सब्ज़ियाँ: आप गिलहरियों के खाने के लिए बाहर अंगूर, सेब, ब्रोकली (Broccoli) और तुरई रख सकते हैं। इन खानों से गिलहरी को ज़रूरी पोषण भी मिल जाएगा और वह ऐसे खाने के लालच में ज़रूर लौटकर आएंगी, जो इन्हें कहीं और नहीं मिल सकता![३]

    • इस बात पर भी नज़र रखें कि ज़्यादातर गिलहरियाँ क्या खाना पसंद करती हैं। अगर आप देखें कि वह सेब के मुक़ाबले अंगूर खाना ज़्यादा पसंद करती हैं, तो आप इनके खाने में अंगूर की मात्रा बढ़ा दें।

    चेतावनी: गिलहरियों को ब्रेड, कच्ची मूंगफली और मक्का खाने को ना दी जाए, क्योंकि इन खानों में पोषण नहीं होता और यह खाकर गिलहरियाँ बीमार भी हो सकती हैं।

  4. गिलहरी को खाना खिलाने से क्या होता है? - gilaharee ko khaana khilaane se kya hota hai?

    4

    हर रोज़ इनके लिए खाना रखा जाए, ताकि वह आप की गंध को खाने के समय से जोड़ सकें: गिलहरियाँ आप पर भरोसा करना शुरू कर देंगी, क्योंकि उनकी नज़र में आप एक भरोसेमंद खाने का स्रोत हैं। गिलहरियों के लिए घर के अहाते या गार्डन के किसी कोने पर एक सुरक्षित स्थान बनाया जाए। वहां हर रोज़ एक ही समय पर खाने को दिया जाए, ताकि गिलहरियाँ खाने की तलाश में इधर-उधर ना भटकें।[४]

    • फीडर में खाना ना होने की सूरत में गिलहरियाँ आपकी खिड़की से अंदर झांकती हुई भी नज़र आ सकती हैं!

  5. गिलहरी को खाना खिलाने से क्या होता है? - gilaharee ko khaana khilaane se kya hota hai?

    5

    गिलहरी के खाते समय फीडर के क़रीब खड़े हो जाएं और गिलहरी की तरह किटिर किटिर की आवाज़ निकालें: जब गिलहरियाँ बाहर हों, तो बाहर जाकर गिलहरियों को बिना डराए, जितना क़रीब हो सके खड़े हो जाएं। पहली बार जाते समय जितना हो सके शांत और स्थिर बने रहें। फिर गिलहरियों के किटिर किटिर जैसी आवाज़ निकालें, जो गिलहरियाँ एक दूसरे से संपर्क बनाते वक़्त निकालती हैं। इससे उनको आपकी मौजूदगी की आदत हो जाएगी और वह आप पर भरोसा करना सीख जाएंगी।[५]

    • अगर आपको अंदाज़ा नहीं है कि किस तरह की आवाज़ निकाली जाए, तो इंटरनेट पर गिलहरी की आवाज़ की वीडियो देखें।
    • जितना हो सके उतना स्थिर रहने की कोशिश करें, ताकि गिलहरियाँ आपकी मौजूदगी से डरे नहीं। अगर आप पहली बार उनके पास जाने की कोशिश कर रहे हैं, तो कहीं क़रीब में जाकर खड़े हो जाएं या बैठ जाएं और खाते समय जितना हो सके उनको नज़रअंदाज़ करने की कोशिश करें।

  1. गिलहरी को खाना खिलाने से क्या होता है? - gilaharee ko khaana khilaane se kya hota hai?

    1

    गिलहरी जिसे आप रोज़ खाते देखते हैं, उसके पास जाने की कोशिश करें: जब आप गिलहरियों को खिलाना शुरू करेंगे, तो आप पाएंगे कि कुछ ऐसी भी गिलहरियाँ हैं जो हर रोज़ खाना खाने आती हैं। हर रोज़ लौटकर आने वाली गिलहरी का इंतेज़ार करें और फिर उसके आने पर फीडर के नज़दीक जाएं। फिर चाहें तो उसको खिलाने की कोशिश करें।[६]

    • अगर गिलहरी रोज़ फीडर पर नहीं आती है, तो वह आपकी गंध की आदि नहीं हो पाएगी और इस वजह से जब आप उसके पास जाने की कोशिश करेंगे, तो वह डर कर भाग जाएगी।

  2. गिलहरी को खाना खिलाने से क्या होता है? - gilaharee ko khaana khilaane se kya hota hai?

    2

    जब तक गिलहरी भागने की कोशिश ना करे, तब तक बैठकर जितना हो सके क़रीब जाने की कोशिश करें: अगर गिलहरी ज़मीन पर है, तो जितना हो सके झुक कर उसके क़रीब जाने की कोशिश करें, लेकिन हमेशा सामने की बजाय, साइड से उसके क़रीब जाएं। बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़े, अगर गिलहरी सारी प्रतिक्रियाएं बंद करके आपकी ओर देखने लगे, तो दोबारा प्रतिक्रिया करने तक वहीं रुके रहें।[७]

    • अगर गिलहरी वहां से भाग जाए, तो फीडर के पास से हट जाएं और एक दो दिन रुक कर दोबारा गिलहरी के पास जाने की कोशिश करें।

  3. गिलहरी को खाना खिलाने से क्या होता है? - gilaharee ko khaana khilaane se kya hota hai?

    3

    अपनी टाँगों पर झुकें और मुट्ठी में गिलहरी का खाना लें: जब गिलहरी आपकी ओर देखने लगे तो घुटनों के बल बैठ जाएं। अगर आप उन्हें पहले से ही कुछ ना कुछ खिला रहे हैं, तो हाथों में मेवे, बीज, फल और सब्ज़ियों का मिक्सचर लें। फिर धीरे-धीरे जितना हो सके हाथ को आगे बढ़ाएं, ताकि गिलहरी खाने को देख और सूंघ सके।[८]

    • इस समय तक गिलहरी पहले से ही कुछ ना कुछ खा चुकी होगी, लेकिन आपके हाथ में मौजूद लज़ीज़ फल और सब्ज़ियों को देखकर वह लालच में आ जाएगी।

  4. गिलहरी को खाना खिलाने से क्या होता है? - gilaharee ko khaana khilaane se kya hota hai?

    4

    कुछ खाना गिलहरी को लुभाने के लिए, गिलहरी और आपके बीच में फेंक दें: एक चौथाई खाना गिलहरी और आपके बीच में फेंक दिया जाए और गिलहरी का इसको आगे बढ़कर खाने का इंतज़ार किया जाए। अगर वह फिर भी आगे ना बढ़े, तो उसकी तरफ थोड़ा और खाना फेंक कर उसको लालच दिया जाए, ताकि वह समझ जाए कि आप उसको खिलाने की कोशिश कर रहे हैं।[९]

    • सब्र रखें! गिलहरी को आप पर भरोसा करके, आपके क़रीब आने में कुछ समय लगेगा।
    • खाने को गिलहरी की ओर फेंके नहीं, बल्कि बहुत आहिस्ता से गिलहरी की तरफ खाने को लुढ़का दें, ताकि गिलहरी डरे नहीं।

  5. गिलहरी को खाना खिलाने से क्या होता है? - gilaharee ko khaana khilaane se kya hota hai?

    5

    खाने को थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रखा जाए, ताकि गिलहरी आपके हाथ की तरफ बढ़ सके: जब गिलहरी आपके हाथ की ओर बढ़ने लगे तो थोड़ा और खाना आपके और गिलहरी के बीच में फेंक दिया जाए। जब गिलहरी हाथ की दूरी के बराबर आ जाए, तो आराम से अपना हाथ आगे बढ़ाकर गिलहरी को खाना दें। अपना हाथ सपाट रखें और गिलहरी को खाना उठाने से पहले पूरा समय लेने दें।[१०]

    • मीठा और ख़ुशबूदार खाना जैसे अंगूर और सेब को गिलहरी के क़रीब आने तक बचा कर रखने से बहुत मदद मिलेगी।

    चेतावनी: अगर गिलहरी आपके क़रीब आने से घबरा रही है, तो उसके पास जाकर हाथ लगाने की ग़लती ना करें, वह ख़ुद की सुरक्षा के लिए आपको नोच और काट भी सकती है। खाने को सामने डालते रहें, जब तक गिलहरी खुद आपके बढ़े हुए हाथ से खाना लेने ना आ जाए।

  6. गिलहरी को खाना खिलाने से क्या होता है? - gilaharee ko khaana khilaane se kya hota hai?

    6

    सब्र से काम लें और गिलहरी का भरोसा जीतने के लिए नये-नये तरीक़ों का इस्तेमाल करें: गिलहरी का पूरी तरह भरोसा जीतने में आपको कुछ हफ़्तों से लेकर महीने भी लग सकते हैं। हताश ना हों! अगर गिलहरी एक बार आपके हाथ से खाना ले लेगी, तो उसकी दोबारा आने की बहुत अच्छी संभावनाएँ हैं। उसको ललचाकर पालतू जानवर की तरह हाथ में या गोद में बिठाएं।[११]

    • इस बात का ध्यान रखें कि गिलहरी एक जंगली जानवर है और यह अच्छे पालतू जानवर साबित नहीं होते, लेकिन आपके घर के अहाते में मौजूद गिलहरियों से आप दोस्ती कर सकते हैं।

सलाह

  • गिलहरी के पहली बार पास जाते समय बहुत स्थिर और शांत रहें ताकि गिलहरी आप से डरे नहीं।

चेतावनी

  • गिलहरियों की तरफ ना दोड़ें और ना ही इनको पकड़ने की कोशिश करें, ऐसा करने से यह डर सकती हैं। यह शिकारियों से ख़ुद का बचाव करने के लिए काट या नोच भी सकती हैं।
  • गिलहरी के बीमार, परेशान या बेचेन नज़र आने पर, उसके क़रीब ना जाएं। यह रेबीज़ या कोई और बीमारी के लक्षण भी हो सकते हैं। अगर आप इस हालत में किसी गिलहरी को पाएं, तो स्थानीय वन्य-जीव संरक्षण संस्थान (Animal protection agency) से संपर्क करें, ताकि इस बीमारी को, और फेलने से रोका जा सके।
  • गिलहरियों को ब्रेड, मक्का और मूंगफली खिलाने से बचें, क्योंकि इनके अंदर ज़रूरी पोषण नहीं होता और यह गिलहरी को बीमार भी कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २४,८५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

गिलहरी को खाना खिलाने से क्या फायदा होता है?

इससे शुक्र की पीड़ा से मुक्ति मिलती है। -गिलहरियों को बाजरा, बिस्कुट और रोटी खिलाएं। इससे जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है। -कुंडली में राहु-केतु की महादशा हो तो पशुओं को चारा डालें।

गिलहरी को चावल खिलाने से क्या होता है?

तो ‍निश्चित ही आपको पक्षियों को दाना खिलाने से आनंद की प्राप्ति होगी और आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। चींटी, चिड़ियों, गिलहरियां, कबूतर, तोता, कौआ और अन्य पक्षियों के झुंड और गाय, कुत्तों को नियमित दाना-पानी देने से आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी।

सुबह सुबह गिलहरी देखने से क्या होता है?

सुबह-सुबह आपको यदि गिलहरी दिख जाए, तो इसका अर्थ है कि आपका पूरा तदन अच्‍छा बीतने वाला है। यदि सुबह-सुबह गिलहरी आपको सपने में नजर आ जाए, तो इसका अर्थ है कि आपको जल्‍दी ही कहीं से धन प्राप्‍ती होने वाली है। गिलहरी सुबह-सुबह घर में प्रवेश करती हुई नजर आ जाए तो इसका अर्थ है कि आपको उस दिन कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।

गिलहरी को सबसे ज्यादा क्या पसंद है?

गिलहरियों के आहार में मुख्यतः अनेकों प्रकार के पौधीय भोजन होते हैं जिसमे कि बादाम, बीज, शंकुल, फल, कवक व् हरी सब्जियां शामिल हैं। हालाँकि कुछ गिलहरियाँ मांस भी खाती है, विशेषकर तब जब कि वह अत्यधिक भूखी होती हैं. गिलहरियाँ कीड़े, अंडे, छोटी चिड़िया, युवा साँपों व् छोटे क्रिन्तकों को खाने के लिए भी जानी जाती हैं।