एमएस एक्सेल की मुख्य में फंक्शन से आप क्या समझते हैं? - emes eksel kee mukhy mein phankshan se aap kya samajhate hain?

विषय-सूचि

  • फंक्शन क्या है? (function in ms excel in hindi)
  • फंक्शन के भाग (Parts of Function in ms excel in hindi)
  • आर्गुमेंट क्या है? (argument in ms excel in hindi)
    • फंक्शन के प्रकार (types of function in ms excel in hindi)

फंक्शन क्या है? (function in ms excel in hindi)

एमएस एक्सेल में फंक्शन को एक बना-बनाया फार्मूला कहा जाता है क्योंकि ये एक खास क्रम में कुछ मान लेकर गणना करते हैं।

फंक्शन बहुत सारे होते हैं जैसे कि जोड़, घटाव, मैक्स-मिन इत्यादि। आपको किसी भी फंक्शन को उपयोग में लेन से पहले उनके आर्गुमेंट और सिंटेक्स के बारे में जानना होगा।

फंक्शन का प्रयोग करने से पहले आपको ये भी पता होना चाहिए कि उस फंक्शन के भाग क्या-क्या हैं।

यहाँ हम माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में उपयोग होने वाले फंक्शन की वृहद् चर्चा करेंगे।

फंक्शन के भाग (Parts of Function in ms excel in hindi)

एक फंक्शन को सही काम करने के लिए एक ख़ास क्रम और तरीके से लिखा होना जरूरी होता है जिसे हम सिंटेक्स कहते हैं। फंक्शन का मूल सिंटेक्स में ये चीजें रहती है-

  • बराबर का चिन्ह (=),
  • फंक्शन का नाम (जैसे कि जोड़ या गुना), और
  • एक या एक से ज्यादा आर्गुमेंट

आर्गुमेंट में वो सूचनाएँ होती है जिनका आप हल निकालना चाहते हैं।

उदाहरण के तौर पर हम अब एक ऐसे फंक्शन की बात करने जा रहे हैं जो सेल रेंज A1:A20 की सारी वैल्यू को जोड़ेगा और परिणाम प्रस्तुत करेगा।

यहाँ जैसा कि आप देख सकते हैं शुरू में एक बराबर का चिन्ह दिया गया है और उसके बाद फंक्शन का नाम जो कि यहाँ पर SUM है। और सबसे अंत में आर्गुमेंट जो कि यहाँ पर सेल रेंज के रूप में उपस्थित है।

आर्गुमेंट क्या है? (argument in ms excel in hindi)

एमएस एक्सेल में फंक्शन का प्रयोग करते समय आर्गुमेंट का ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि इसी के अंदर वो चीजें होती है जिनका मान या हल आपको चाहिए।

आर्गुमेंट के भीरत या तो कोई एक सेल या एक से अधिक सेल के रेंज को लिखा जाता है। इन्ही सेल के अंदर हमारा डाटा होता है।

एक और ध्यान रखने वाली बात ये है कि आर्गुमेंट को हमेशा ब्रैकेट के अंदर रखा जाता है।

यहाँ अब हम एक और उदाहरण देखते हैं।  मान लीजिये कोई फंक्शन है-

=AVERAGE (B1, B9)

इसका मतलब ये हुआ कि ये फंक्शन अब सेल B1 से लेकर B9 तक में जितने भी डाटा हैं उन सब के औसत की गणना करेगा। जैसा कि हम देख सकते हैं इस फंक्शन में एक ही आर्गुमेंट है।

अब आप सोंच रहे होंगे की अगर एक फंक्शन में एक से ज्यादा आर्गुमेंट हुए तब क्या करेंगे? ये बिलकुल सरल है। एक से ज्यादा आर्गुमेंट को कौमा द्वारा अलग-अलग कर देते हैं। आइये इसे और अच्छे से समझने के लिए उदाहरण के तौर पर एक फंक्शन लेते हैं-

=SUM(A1:A3, C1:C2, E1)

ये फंक्शन तीनो सेल रेंज के मान को एक साथ जोड़ देगा।

फंक्शन के प्रकार (types of function in ms excel in hindi)

बहुत सारे प्रकार के फंक्शन एमएस एक्सेल में प्रयोग किये जाते हैं। उनमे से कुछ को उनके उदाहरण के साथ देखते हैं।

  • गणितीय फंक्शन जैसे कि Sum, ROUND (ये किसी खास अंक तक संख्या को राउंड करता है) इत्यादि।
  • Statistical फंक्शन जैसे कि Count, Average इत्यादि।
  • टेक्स्ट फंक्शन जैसे कि REPLACE, RIGHT इत्यादि।
  • फाइनेंसियल फंक्शन जैसे कि RATE, NPV इत्यादि।
  • लुकअप फंक्शन जैसे कि VLOOKUP और HLOOKUP.
  • लॉजिकल फंक्शन जैसे IF, OR इत्यादि।
  • दिन और समय वाले फंक्शन जैसे कि TODAY, NOW वगैरह।

इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

Post navigation

एमएस एक्सेल में फंक्शन से आप क्या समझते हैं?

एक्सेल में फंक्शन क्या होते है ? Ms-excel में फंक्शन्स built-in कमांड्स की तरह होते है जो माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में पहले से ही उपलब्ध होते है। इसलिए इन्हे pre-defined functions भी कहा जाता है। Functions कोड का ही एक हिस्सा होते है जिन्हे एक्सेल में स्प्रेडशीट एप्लीकेशन के साथ डिज़ाइन जाता है।

एमएस एक्सेल में फंक्शन कितने प्रकार के होते हैं?

एमएस एक्सेल में फंक्शन को एक बना-बनाया फार्मूला कहा जाता है क्योंकि ये एक खास क्रम में कुछ मान लेकर गणना करते हैंफंक्शन बहुत सारे होते हैं जैसे कि जोड़, घटाव, मैक्स-मिन इत्यादि। आपको किसी भी फंक्शन को उपयोग में लेन से पहले उनके आर्गुमेंट और सिंटेक्स के बारे में जानना होगा।

एक्सेल में कौन सा फंक्शन बताता है?

एक्सेल में पहले से परिभाषित फार्मूले होते है जिन्हें फंक्शन कहते हैं जिनके द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा सकते है जैसे जोड़ना, घटना, गुणा, भाग, डेट, टाइम आदि| यह प्रकार के होते है।

एमएस एक्सल के बेसिक तथा मुख्य फीचर्स क्या है?

Features of MS Excel (MS Excel की विशेषताये).
ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (Graphical user Interface) ... .
स्वत: पुनर्गणना (Automatic Recalculation) ... .
फंक्शनों का प्रयोग (Use of Functions) ... .
फोर्मटिंग (Formatting) ... .
डेटाबेस (Database) ... .
ग्राफ बनाना (Creating Graph) ... .
एडिटिंग (Editing) ... .
सेविंग एवं प्रिंटिंग (Saving and Printing).

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग