भारत की कौन सी नदी रिफ्ट घाटी का उदाहरण है? - bhaarat kee kaun see nadee ripht ghaatee ka udaaharan hai?

1. दक्षिण भारत के पठारी प्रदेश को कौन-सी नदी दो भागों में विभाजित करती है? [RRB]

(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) माही
(D) साबरमती

(Ans : D)

2. निम्न में से कौन-सी नदी रिफ्ट घाटी (Rift Valley) से होकर बहती है? [Force]

(A) गोदावरी
(B) ताप्ती
(C) कावेरी
(D) कृष्णा

(Ans : B)

3. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है? [BPSC (Pre)]

(A) गोदावरी
(B) झेलम
(C) रावी
(D) नर्मदा

(Ans : D)

4. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी विन्ध्य तथा सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मध्य होकर गुजरती है? [PPSC]

(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) गंडक
(D) गोदावरी

(Ans : A)

5. निम्नलिखित में से भारत में तलछट को परिवाहित करने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है? [SSC CPO (SI)]

(A) ब्रह्मपुत्र
(B) यमुना
(C) गंगा
(D) सिन्धु

(Ans : A)

6. तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो निम्नलिखित में से किससे होकर भारत में प्रवेश करती है? [ITI]

(A) असोम
(B) सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मणिपुर

(Ans : C)

7. प्रायद्वीपीय भारत की निम्न नदियों में से कौन शेष तीन से विशिष्ट रूप से भिन्न है? [SSC]

(A) नर्मदा
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी

(Ans : A)

8. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन है? [RRB]

(A) गंगा
(B) नर्मदा
(C) महानदी
(D) गोदावरी

(Ans : D)

9. निम्न में से कौन-सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है? [RRB]

(A) केन
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) चम्बल

(Ans : C)

10. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय पठार उपांत से नहीं निकली है? [LIC (ADO)]

(A) यमुना
(B) दामोदर
(C) चम्बल
(D) सोन

(Ans : A)

11. निम्न में से किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण ‘दक्षिणी भारत की गंगा’ कहा जाता है? [Constable]

(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) कावेरी

(Ans : D)

12. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है? [RRB]

(A) राप्ती
(B) महानदी
(C) नर्मदा
(D) स्वर्णरेखा

(Ans : C)

13. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी, हिमालय से परे की नदी है? [SSC]

(A) गंगा
(B) यमुना
(C) सतलज
(D) रावी

(Ans : C)

14. नदियों को जोड़ने की योजना का प्रस्ताव किसके शासन काल में रखा गया था? [IAS (Pre)]

(A) संयुक्त मोर्चा संस्कार
(B) राजग सरकार
(C) यू.पी.ए. सरकार
(D) इनमें से कोई नहीं

(Ans : B)

15. कौन-सी नदी भेड़ाघाट के समीप कपिलधारा जलप्रपात का निर्माण करती है? [UPPCS]

(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) गोकक
(D) शरवती

(Ans : A)

16. कौन-सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है? [SSC]

(A) नर्मदा
(B) सोन
(C) गोदावरी
(D) कावेरी

(Ans : A)

17. कौन-सी नदी पश्चिम की ओर से बहते हुए अरब सागर में प्रवेश करती है? [RRB]

(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) नर्मदा

(Ans : D)

18. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रारम्भ में अरुण नदी के नाम से जानी जाती है? [SSC]

(A) सोन
(B) कोसी
(C) चम्बल
(D) यमुना

(Ans : B)

19. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए जानी जाती है? [UP Police]

(A) नर्मदा
(B) यमुना
(C) कोसी
(D) सोन

(Ans : C)

20. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है? [RRB]

(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) बेतवा

(Ans : D)

You may also like

कौन सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है?

(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) नर्मदा
(D) कृष्णा

Question Asked : UPPSC 2010

नर्मदा नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है। भारत की नर्मदा नदी विध्यांचल पर्वत श्रेणियों में स्थित अमरकंटक नामक स्थान ऊंचाई समुद्र तल से 1057 मीटर से निकल कर जबलपुर मे भेड़ा घाट के समीप कपिल धारा (धुआंधार) जलप्रपात का निर्माण करती है। यह नदी डेल्टा की बजाय इश्चुअरी बनाती है और अपने अंतिम समय में यह 1300 किमी. प्रवाहित हो कर खम्भात की खाड़ी में गिरती है।....अगला सवाल पढ़े

Tags : भारत का भौतिक भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी

Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams

Latest Questions

Rift Valley In India

GkExams on 26-12-2018

आम तौर पर घाटी घाटी के आकार की होती है और नदी के कटाव से बनती है। फॉल्ट या दरार की कार्रवाई से एक दरार घाटी को एक डायवर्जेंट प्लेट सीमा पर बनाया जाता है। आगे पपड़ी का प्रसार है और बाद में कटाव दरार को गहरा करता है।

भारत में पूरी तरह से बहने वाली घाटी में नदियाँ हैं: नर्मदा नदी, ताप्ती, माही (सभी पश्चिम में बहने वाली), छोटा नागपुर पठार में दामोदर नदी।

सम्बन्धित प्रश्न



Comments Rift valley kaha hai on 12-05-2022

Riftvally kaha hai

Sahil on 19-10-2021

Nimnlikhit nadiyon mein se kaun si hai rift valley ke madhyam se kaisa hai

Ravi on 15-07-2021

भारत में भ्रंश घाटियाँ कहाँ स्थित हैं?

Rift valley kha pr h on 27-10-2020

Rift valley kha pr h India ma

Rifat velly kya h on 26-10-2020

Rifat velly kya h

mohammad arshad on 05-02-2020

Rift ghati se Kaun kaun si river bahti hai

भारत की कौन सी नदी रिफ्ट घाटी?

भारत की कुछ नदियाँ जो दरार वाली घाटियों से होकर बहती हैं, वे हैं नमाधा, ताप्ती और माही जो पश्चिम दिशा में बह रही हैं; पूर्व दिशा में दामोदर नदी

रिफ्ट घाटी किसका उदाहरण है?

भ्रंश घाटी का विकास तब होता है जब दो भ्रंश रेखाओं के बीच की चट्टानी स्तंभ नीचे की ओर धँस जाती है। जब तनावजनित बल के कारण दो भू-खंडों का विपरीत दिशा में खिसकाव होता है, तब इसका निर्माण होता है। भ्रंश घाटियाँ लंबी, संकरी व गहरी होती हैं।

रिफ्ट घाटी निम्न में से कौन है?

रिफ़्ट घाटी (अंग्रेजी:Rift valley) एक स्थलरूप है जिसका निर्माण विवर्तनिक हलचल के परिणामस्वरूप होने वाले भ्रंशन के कारण होता है। ये सामान्यतया पर्वत श्रेणियों अथवा उच्चभूमियों के बीच स्थित लम्बी आकृति वाली घाटियाँ होती हैं जिनमें अक्सर झीलें भी निर्मित हो जाती है।

विश्व की सबसे बड़ी रिफ्ट घाटी कौन सी है?

महान रिफ़्ट घाटी अथवा ग्रेट रिफ़्ट घाटी (एक भौगोलिक वादी है जो पूर्वी अफ़्रीका और मध्य पूर्व में उत्तर-दक्षिण दिशा में स्थित है। अलग-अलग स्रोत इसकी परिभाषा अलग तरह से करते हैं। कुछ के अनुसार यह उत्तर सीरिया से शुरू होकर लगातार 6,000 किमी तक चलकर पूर्वी अफ़्रीका के मोज़ाम्बीक देश में अंत होती है।