सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला राज्य कौन है? - sarvaadhik anusoochit janajaati vaala raajy kaun hai?

सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला राज्य कौन सा है?

Which is the most scheduled Tribes State in India?

(A) मिजोरम
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

Answer : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) है। 15वीं जनगणना 2011 की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अनुसूचित जनजाति की संख्या 104281034 हैं, जो देश की कुल जनसंख्या का 8.6% है। मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति 15316784 जनसंख्या है, जो राज्य की समस्त जनसंख्या का 21.1% है।....अगला सवाल पढ़े

Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी मध्य प्रदेश प्रश्नोत्तरी

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला राज्य

15वीं जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार भारत में अनुसूचित जनजाति की संख्या 10,42,81,034 है, जो देश की कुल जनसंख्या का 8.6% हैं। भारत में सर्वाधिक अनसचित जनजाति की जनसंख्या मध्य प्रदेश (1,53,16,784) में पायी जाती है, जो राज्य की समस्त जनसंख्या का 21.1% है। अनसचित जनजाति जनसंख्या प्रतिशत के आधार राज्यों/के.शा.प्रदेशों में से लक्षद्वीप में सर्वोच्च (94.8%) में पायी जाती है। उसके बाद मिजोरम का (94.4%) स्थान है। पुडुचेरी, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा तथा पंजाब में कोई भी अनुसूचित जनजाति नहीं पायी जाती है।

राजस्थान जनजातियाँ से संबंधित प्रश्न उत्तर

गरासिया जनजाति में एक ही गोत्र के लोगों की एक छोटी इकाई को क्या कहते हैं?

(1) बीजा
(2) माला
(3) फालिया
(4) दजिया

निम्न में से किस जनजाति की आराध्य देवी चौथ माता हैं?

(1) गरासिया
(2) कंजर
(3) सांसी
(4) भील

भगवान मत्स्यावतार का रूप किस जनजाति को माना गया?

(1) भील
(2) मीणा
(3) कंजर
(4) डामोर

किसने भीलों का संबंध नेग्रिटो प्रजाति से बताया?

(1) रोने
(2) मजूमदार
(3) कर्नल टॉड
(4) स्मिथ

भील किस देवता की केसर का पानी पीकर झूठ नहीं बोलते?

(1) महादेव
(2) हनुमान
(3) दुर्गा
(4) ऋषभदेव (कालाजी)

सहरिया समाज में ‘हथाई’ है

(1) पेड़ों पर बनाई गई मचाननुमा झोंपड़ी
(2) सहराना के बीच एक छतरीनुमा गोल/चौकोर झोंपड़ी
(3) सहरिया समाज की कुलदेवी
(4) अनाज आदि को रखने हेतु मिट्टी/गोबर से बनी कोठी

Answer

सहराना के बीच एक छतरीनुमा गोल/चौकोर झोंपड़ी

अनुसूचित जातियाँ एवं जनजातियाँ संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अधिसूचित की जाती है ?

(1) अनुच्छेद 340
(2) अनुच्छेद 336
(3) अनुच्छेद 341-342
(4) अनुच्छेद 346

जनजाति जनसंख्या के आधार पर राज्य का देश में स्थान है

(1) द्वितीय
(2) चतुर्थ
(3) षष्ठम
(4) अष्टम

कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति के प्रतिशत के आधार पर राजस्थान का देश में स्थान है

(1) आठवाँ
(2) दसवाँ
(3) तेरहवाँ
(4) पंद्रहवाँ

‘कोड़िया देवी’ किस जनजाति की कुल देवी है?

(1) सहरिया
(2) कथौड़ी
(3) कंजर
(4) गरासिया

सहरिया क्षेत्र में कपिलधारा का मेला लगता है

(1) वैसाख अमावस्या
(2) वैसाख पूर्णिमा
(3) कार्तिक पूर्णिमा
(4) कार्तिक अमावस्या

वाल्मीकि राज्य की किस जनजाति समुदाय के आदि गुरु हैं?

(1) सहरिया
(2) गरासिया
(3) कथौड़ी
(4) कंजर

चेतर विचितर मेला किस जनजाति से संबंधित है?

(1) सहरिया
(2) गरासिया
(3) कथौड़ी
(4) डामोर

किस जनजाति की सबसे बड़ी विशेषता उनकी एकता है?

(1) भील
(2) कंजर
(3) सहरिया
(4) डामोर

प्रेमविवाह का प्रचलन किस जनजाति में अधिक है?

(1) भील
(2) मीणा
(3) गरासिया
(4) डामोर

मरने वाले व्यक्ति के मुँह में शराब की बूंदें डालने का प्रचलन किस जनजाति में है?

(1) मीणा
(2) डामोर
(3) कंजर
(4) कथौड़ी

भीलों के घर कहलाते हैं

(1) कोलूमण्ड
(2) टापरा/कू
(3) भराड़ी
(4) गोपना

निम्नांकित में से किसने एकी आन्दोलन के माध्यम से जनजातियों को संगठित किया?

(1) नानक भील
(2) गुरु गोविन्द गिरि
(3) मोतीलाल तेजावत
(4) इनमें से कोई नहीं

‘मीणा’ का अर्थ है

(1) वनवासी
(2) वनरक्षक
(3) मछुआरे
(4) मीन (मछली)

राजस्थान में मीणा के पश्चात् किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक पायी जाती है?

(1) गरासिया
(2) डामोर
(3) सांसी
(4) भील

आदिवासी समुदायों में वर पक्ष द्वारा वधू के पिता को धन राशि देने की प्रथा प्रचलित है, जो कहलाती है

(1) नाता
(2) कांदिया
(3) झगड़ा
(4) दापा

सर्वाधिक पिछड़ी जनजाति होने के कारण भारत सरकार ने राज्य की किस जनजाति को आदिम जनजाति समूह की सूची में रखा है?

(1) गरासिया
(2) सहरिया
(3) कंजर
(4) सांसी

राजस्थान का वह जिला, जिसकी कुल जनसंख्या में जनजाति जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत पाया जाता है

(1) उदयपुर
(2) दूंगरपुर
(3) बाँसवाड़ा
(4) सिरोही

राज्य के किन-किन जिलों में अनुसूचित जनजाति की आबादी का अनुपात सर्वाधिक है?

(1) बाँसवाड़ा, उदयपुर
(2) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर
(3) दूंगरपुर, उदयपुर
(4) उदयपुर, सिरोही

Answer

बाँसवाड़ा, डूंगरपुर

गरासियों के घर कहलाते हैं

(1) टापरा
(2) कू
(3) घेर
(4) कोरूआ

आदिवासियों का हरिद्वार कौन-सा तीर्थ है?

(1) पुष्करराज
(2) त्रिवेणी
(3) बेणेश्वर
(4) मातृकुण्डिया (चित्तौड़)

Answer

मातृकुण्डिया (चित्तौड़)

एकलव्य बालक खेल छात्रावास प्रारम्भ किया गया है

(1) लौधा (बाँसवाड़ा)
(2) बारीगामा (बाँसवाड़ा)
(3) घाटोल (बाँसवाड़ा)
(4) खैरवाड़ा (उदयपुर)

इस पोस्ट में आपको भारत में अनुसूचित जनजातियों की सूची anusuchit janjati wala rajya अनुसूचित जनजाति में आने वाली जातियां सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला राज्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में अंतर न्यूनतम अनुसूचित जनजाति वाला राज्य अनुसूचित जाति की सूची अनुसूचित जातियां क्या है 250 शब्दों में अनुसूचित जनजाति वर्ग अनुसूचित जनजाति वर्ग जाति सूची अनुसूचित जाति किसे कहते हैं राजस्थान की जनजातियां से संबंधित प्रश्नोत्तरी  Rajasthan ki Janjatiya Quiz Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

error: Content is protected !!

भारत में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला राज्य कौन सा है?

जनगणना के अनुसार प्रदेश की कुल जनसंख्या तथा जनजाति जनसंख्या यह प्रदेश की कुल जनसंख्या का प्रतिशत है।

सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है?

जनगणना 2011 के अनुसार छतीसगढ़ में कुल लिंगानुपात में सर्वाधिक कोंडागांव (1033) एवं न्यूनतम रायपुर (963), अनुसूचित जाति में सर्वाधिक राजनांदगांव (1038 ) एवं न्यूनतम सुकमा ( 932), अनुसूचित जनजाति में सर्वाधिक दक्षिण बस्तर दंतेवाडा (1067) एवं न्यूनतम रायपुर (974), छ: वर्ष से नीचे शिशु लिंगानुपात में सर्वाधिक दक्षिण बस्तर ...

सबसे कम अनुसूचित जनजाति वाला राज्य कौन सा है?

मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है जहाँ जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 का प्रभावी क्रियान्वयन कर 2,21,777 अनुसूचित जनजाति वर्ग दावेदारों के अधिकार मान्य किये गये हैं।

सबसे ज्यादा जनजाति कौन से राज्य में है?

2011 की जनगणना के अनुसार जनजातियों (tribes of Madhya Pradesh) का प्रतिशत मध्यप्रदेश में 21.1% है। लगभग 24 जनजातियां यहां निवास करती हैं। इनकी उपजातियों को मिलाकर इनकी कुल संख्या 90 है। मध्यप्रदेश में लगभग 1.53 करोड़ जनसंख्या इन जनजातियों की है, जो अब भी भारत में सर्वाधिक है