आईफोन सबसे कम रेट का कौन सा है? - aaeephon sabase kam ret ka kaun sa hai?

कैलिफोर्निया। दुनिया की सबसे मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एप्पल ने सोमवार को सबसे सस्ता आईफोन, नया आईपैड एयर और एपल वॉच को पेश किया। नया हैंडसेट आईफोन एसई कहलाएगा।

एप्पल छोटे स्क्रीन वाले इन आईफोंस 4 इंच का डिस्प्ले होगा। एसई की प्री-बुकिंग 24 मार्च से शुरू होगी। भारत के बाजार में यह अप्रैल तक आएगा।  इससे कंपनी को अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। 

32 जीबी वाले फोन की कीमत 399 डॉलर (करीब 26 हजार 554 रुपए) और 64 जीवी वाले फोन की कीमत करीब (करीब 33 हजार 209 रुपए) रखी गई है।

इसका डिस्पले 4 इंच का होगा। प्रोसेसर 64 बिट ए9 होगा। रैम 1 जीबी रखी गई है। इसका रियर कैमरा 12 मैगापिक्सल का है, जबकि फ्रंट कैमरा महज 1.2 मेगापिक्सल का है। बैटरी 1642 एमएएच और ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 9.3 है। चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया> >  

हेलो दोस्तों, क्या आप जानना चाहते हैं की (Apple Ka Sabse Sasta Phone) एप्पल का सबसे सस्ता फोन कौन सा है?

आज इस लेख में आपको एप्पल कंपनी का सबसे सस्ता मोबाइल कौन कौन से हैं उनके नाम, फीचर, और क्या क्या विशेषताएं हैं उसकी जानकारी देने वाला हूँ। एप्पल की इन सबसे सस्ता मोबाइल का कीमत बहुत अच्छी है यानि कम से कम रेट है जिसे आप भी खरीद सकते हैं।

एप्पल कंपनी दुनिया की सबसे महंगी फ़ोन बनाने वाली कंपनी है जो iPhone और iPod नाम से मोबाइल बाजार में बिकती है।

इसके अलावा, Apple एक प्रमुख हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कंपनी है जो व्यक्तिगत कंप्यूटरों, iPod, Watches, AirTag, Apple TV HD, iMac, Mac Pro, MacBook Airइत्यादि उत्पादों के लिए जानी जाती है।

आज आप जानेंगे आईफोन सस्ता कौन सा है, एप्पल का सबसे सस्ता फोन कौन सा है और उन सस्ते एप्पल मोबाइल का नाम निचे देखें;

आईफोन सबसे कम रेट का कौन सा है? - aaeephon sabase kam ret ka kaun sa hai?

Table of contents

  • एप्पल का सबसे सस्ता फोन कौन सा है (Cheapest 5G Apple Mobile in 2022)
  • एप्पल फोन की खासियत:
  • FAQS –
    • आईफोन की कम से कम कितनी कीमत है?
    • एप्पल आईफोन 6 की क्या रेट है?
    • एप्पल फोन की खासियत क्या है?
    • दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है?

एप्पल का सबसे सस्ता फोन कौन सा है (Cheapest 5G Apple Mobile in 2022)

APPLE KA SABSE SASTA PHONEPRICEApple iPhone 7Rs.24,999Apple iPhone SE 2020 (iPhone SE 2)Rs.32,999Apple iPhone 7 PlusRs.36,999Apple iPhone 8Rs.38,999Apple iPhone XRRs.42,999Apple iPhone 8 PlusRs.49,900Apple iPhone 11Rs.51,999apple ka sabse sasta phone

ये हैं Apple Ka Sabse Sasta Phone जो कंपनी द्वारा इनकी कीमत इंडियन मोबाइल मार्किट में इस रेंज तक रेट सेट किया है और बाकि के जितने भी एप्पल का फ़ोन हैं उनकी कीमत इस रेट से बहुत महंगी हैं, Apple iPhone 14 Pro Max का कीमत चौंका देने वाला है जिसकी कीमत ₹1,89,900 रूपए है।

एप्पल फोन की खासियत:

एप्पल मोबाइल एंड्राइड मोबाइल से बहुत एडवांस है और इसमें एंड्राइड की तुलना में बहुत कुछ फीचर हैं जो यूजर के लिए बहुत पायदेमन्द हैं जिसके लिए एप्पल फ़ोन का कीमत मायने रखता है। एक बार जो एप्पल फ़ोन का यूज़ करे तो वो कभी दूसरे ब्रांड का फ़ोन इस्तेमाल नहीं करेगा, एप्पल फ़ोन की कुछ खासियत;

  • Information security
  • Better design
  • Ecosystem
  • Ease of use
  • Get the best apps first
  • Apple Pay
  • Family Sharing

FAQS –

आईफोन की कम से कम कितनी कीमत है?

आईफोन की कम से कम कीमत 24,999 से शुरू होती है।

एप्पल आईफोन 6 की क्या रेट है?

एप्पल आईफोन 6 की रेट 30,780 के बीच होने की अनुमान लगाया जा रहा है हालाँकि यह फ़ोन बाजार में लंच नहीं हुई है।

एप्पल फोन की खासियत क्या है?

एप्पल का आईफ़ोन आमतौर पर Android स्मार्टफ़ोन की तुलना में अधिक स्मूथ, तेज़ होते हैं, और काफी बेहतर दीर्घायु होते हैं।

Apple स्मार्टफोन बनाने के मामले में दुनिया की सबसे बेहतरीन कंपनी है। जो लोग मोबाइल में बहुत अच्छी क्वालिटी और प्रीमियम फील लेना चाहते है वो Apple iPhone खरीदते है। पर इसकी कीमत देखते हुए हर कोई इसे खरीद नहीं सकता। ज्यादातर सभी iphone की प्राइस सामान्य व्यक्ति के बजट से बहार होती है। लेकिन कुछ ऐसे एप्पल मॉडल है जिन्हे सबसे सस्ता iPhone कहा जा सकता है। हो सकता हो शायद वो आपके बजट में भी आ जाये।

आईफोन सबसे कम रेट का कौन सा है? - aaeephon sabase kam ret ka kaun sa hai?

दुनिया के ज्यादातर मोबाइल ब्रांड्स कही सीरीज में अपने स्मार्टफोन लॉन्च करते रहते है। लेकिन एप्पल सालो से सिर्फ iPhone सीरीज की मोबाइल ही मार्किट में ला रहे है। जैसे ही एप्पल नये सीरीज का फ़ोन लॉन्च करता है पुराने मॉडल की कीमत घटने लगती है। अभी सबसे महंगा Apple iPhone 14 मिल रहा है और दूसरी तरफ सबसे सस्ता iPhone 5 है। जो सिर्फ 12 हजार में मिल जाता है।

Apple का सबसे सस्ता iphone (4G/5G Smartphone)

जैसे-जैसे Apple iPhone के पुराने मॉडल की तरफ जाते है उसका प्राइस सस्ता होता जाता है। अगर फ़िलहाल कही से आपको 3, 4 या 5 वे सीरीज का मॉडल मिल जाता है तो उसे आप केवल 7 से 12 हजार के प्राइस पर खरीद पाएंगे।

लेकिन यह पुराने मोबाइल होने की वजह से आज की जरुरत के हिसाब से इसमें फीचर्स नहीं मिल पाते। इन पुराने मोबाइल में सिर्फ 8GB, 16GB की स्टोरेज देखने मिलती थी।

आज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए देखा जाये तो अभी Apple का सबसे सस्ता iPhone 7 है। जिसकी अमेज़न पर 25,000 रुपये प्राइस है और निचे बताये फीचर्स मिल जाते है।

Apple iPhone 7 Features

  • 4.7 Inch HD Display
  • iOS 13 With Dark Mode
  • 2GB RAM, 32Gb Storage
  • 12MP Main Camera
  • 7MP Face Camera
  • A10 Fusion Chip
  • 1960 mAh Battery
  • Water And Dust Resistant

यदि 2023 में जरुरी सभी सुविधाओं के साथ एक अच्छा और सबसे सस्ता iPhone खरीदना है। तो Apple iPhone 11 (64GB) खरीदना बेहतर रहेगा। अगर एप्पल ब्रांड का 5G iPhone मोबाइल चाहिए तो Apple iPhone 12 परफेक्ट फ़ोन है।

इन तीनो ही Best Apple iPhone की लेटेस्ट प्राइस आप निचे देख सकते है।

Apple iPhone 12 (128GB) - Blue

आईफोन सबसे कम रेट का कौन सा है? - aaeephon sabase kam ret ka kaun sa hai?

Apple iPhone 12 (128GB) - Blue

Rs. 60,990

Rs. 64,900

in stock

as of 18/12/2022 12:15 am

Buy Now

Amazon.in

Apple iPhone 7 (32GB) - Gold

आईफोन सबसे कम रेट का कौन सा है? - aaeephon sabase kam ret ka kaun sa hai?

Apple iPhone 7 (32GB) - Gold

out of stock

as of 18/12/2022 12:15 am

Buy Now

Amazon.in

Apple iPhone 11 (64GB) - Black

आईफोन सबसे कम रेट का कौन सा है? - aaeephon sabase kam ret ka kaun sa hai?

Apple iPhone 11 (64GB) - Black

out of stock

as of 18/12/2022 12:15 am

Buy Now

Amazon.in

  • 10 बेहतरीन सबसे सस्ता मोबाइल 2023

सबसे सस्ता Apple iPhone कहा मिलता है

भारत में आपको 2 तरह के Apple iPhone मिल जायेगे। पहला जिसमे ओरिजिनल ब्रांडेड iPhone होते है। दूसरा जिसमे नकली या चोरी किये हुए हुए सस्ते iPhone मॉडल होते है।

  • ओरिजिनल एप्पल मोबाइल को Apple Store या ऑनलाइन इनकी मुख्य वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है।
  • इंडिया में Amazon Website पर हमें असली iPhone सरलता से मिल जाते है।
  • इन 2-3 स्थानों के अलावा आप किसी अन्य वेबसाइट या जगह से खरीदते है, तो नकली फ़ोन भी आ सकता है।

अब में आपको Apple का सबसे सस्ता iPhone खरीदने के लिए 2 बेस्ट तरीके बताता हु।

  1. आप ऑनलाइन अमेज़न से Apple iPhone त्यौहार सेल या किसी ऑफर में ख़रीदे। जिससे प्रोडक्ट सामान्य दिनों के मुकाबले काफी सस्ता मिल जायेगा। साथ ही बैंक कार्ड ऑफर्स का इस्तेमाल कर के 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का भी लाभ उठाये। इस तरह आप मोबाइल की मुख्य कीमत में 3 से 5 हजार तक की बचत कर पाओगे।
  2. अगर आप दुबई शहर जाने वाले है या आपका कोई दोस्त, रिश्तेदार जा रहा है। तो वही से iPhone लेने की प्रक्रिया करना बेहतर रहेगा। क्यों इस शहर में हमारे भारत के मुकाबले बहुत ही कम दाम में एप्पल स्मार्टफोन मिल जाते है।

सवाल जवाब (FAQ)

सबसे सस्ता iPhone से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालो के जवाब निचे दिए है।

(1) एप्पल आईफोन की कीमत क्या है?

आईफोन की कीमत उसके मॉडल अनुसार होती है। जैसे अभी 2023 में Apple iPhone 11 (64GB) मॉडल की कीमत 40,990 रुपये है।

(2) सबसे सस्ता iPhone Price कितना है?

अमेज़न वेबसाइट पर Apple iPhone 7 सबसे सस्ता प्राइस 25,000 रुपये में ऑनलाइन उपलब्ध है।

(3) सबसे अच्छा iPhone मोबाइल कौन सा है?

एप्पल कंपनी अपने हर लेटेस्ट मॉडल में नए फीचर्स लाती है और पुरानी कमियों को दूर करती है। इस हिसाब से इनका जो भी Latest iPhone आता है वही सबसे अच्छा होता है।

  • Refurbished Mobile क्या है, ख़रीदे या नहीं

आशा करता हु 2023 में एप्पल का सबसे सस्ता iPhone के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

सबसे सस्ता iPhone फोन कौन सा है?

फिलहाल सबसे सस्ता आईफोन-14 कनाडा में मिल रहा है। वहां इसकी कीमत 795 डॉलर है जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 65 हजार रुपये बैठती है। अमेरिका में इसकी कीमत 799 डॉलर, जापान में 828 डॉलर, चीन में 843 डॉलर और कोरिया में 868 डॉलर है।

आईफोन की कम से कम कितनी कीमत है?

आधिकारिक कटौती का मतलब यह भी है कि इब शॉपिंग वेबसाइटों से इस और कम में खरीदा जा सकता है। Apple ने भारत में iPhone 12 की कीमत में भी कटौती की है। iPhone 12 अब 59,900 रुपये से शुरू होता है, जबकि iPhone 12 mini को बंद कर दिया गया है। iPhone 12 mini की पहले की कीमत 64,900 रुपये थी जबकि iPhone 12 के लिए यह 69,900 रुपये थी।

आईफोन 14 प्रो की कीमत क्या है?

अमेजन पर आईफोन 14 प्रो को 1,39,900 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है।

आईफोन 14 की कीमत क्या है?

iPhone 14 Plus को भारत में तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। बेस मॉडल 128GB की इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है और इसकी कीमत 89,900 रुपये है। 256GB स्टोरेज वेरिएंट 99,900 रुपये के प्राइस टैग के साथ आता है। टॉप-एंड 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है।