1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

India vs West Indies: भारतीय टीम ने आज ही के दिन साल 1983 में इतिहास रच दिया था. कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 39 साल पहले विश्वकप (1983 World Cup) जीता था. लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत (india) ने वेस्टइंडीज (west indies) को 43 रनों से मात दी थी. विंडीज टीम इससे पहले 1975 और 1979 में विश्वकप जीत चुकी थी, ऐसे में फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन गेंदबाजों ने निर्णायक मुकाबले में भारत की वापसी कराते हुए इतिहास में भारत का नाम दर्ज कर दिया था. आइए जानते हैं कि भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं.

Show

कपिल देव (Kapil Dev)
विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने फाइनल मुकाबले में 15 रन बनाए थे. उन्होंने नॉकआउट मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. इसके अलाव विंडीज के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने 11 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी कपिल देव का क्रिकेट से नाता कभी नहीं छूटा. वह अक्सर टीवी चैनल्स पर एक्पर्ट के रूप में नजर आते हैं.

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)
विश्वकप विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर इन दिनों कमेंट्री में सक्रिय हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 2 रन बनाए थे. 

कृष्णामाचारी श्रीकांत (Kris Srikkanth)
1983 विश्वकप के दौरान सुनील गावस्कर के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में कृष्णामाचारी श्रीकांत मैदान पर आए थे. निर्णायक मैच में उन्होंने 57 बॉल में 38 रन बनाए थे. वह भारतीय टीम की ओर से फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. 1992 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब वह टीवी चैनलस पर एक्सपर्ट्स एडवाइज देते हुए नजर आते हैं.

रवि शास्त्री (Ravi Shastri)
1983 विश्वकप में रवि शास्त्री बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में नजर आए थे. उन्होंने 1992 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह 2021 तक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं. वर्तमान में वह कमेंट्री कर रहे हैं.

यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma)
यशपाल शर्मा ने 1983 विश्वकप के फाइनल मैच में 11 रन बनाए थे. लेकिन इस सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे. 13 जुलाई 2021 को हार्टअटैक से उनका निधन हो गया था.

संदीप पाटिल (Sandeep Patil)
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज संदीप पाटिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में 27 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद केन्या के कोच की भूमिका भी निभाई. अब वह कभी-कभी एक्सपर्ट्स के रूप में टीवी पर नजर आते हैं.

बलविंदर संधू (Balwinder Sandhu)
फाइनल मुकाबले में बलविंदर संधू  ने 9 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. इसके अलावा उन्होंने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 11 रन भी बनाए थे. 1984 के बाद उन्होंने कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला और वह मीडिया से भी दूर रहते हैं.

सैयद किरमानी (Syed Kirmani)
विश्वकप विजेता टीम के विकेटकीपर सैयद किरमानी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 234 स्टंपिंग की हैं. 1983 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में वह सिर्फ 14 रन पर आउट हो गए थे. विश्वकप के बाद वह क्रिकेट से दूर हो गए थे और अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं. 2016 में उन्हें भारत में क्रिकेट के लिए कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

मदन लाल  (Madan Lal)
मदन लाल ने 1983 विश्वकप में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने इस सीरीज में 8 मुकाबलों में 17 विकेट चटकाए थे. मदनलाल 2009 से कांग्रेस का हिस्सा हैं और राजनीति से जुड़ गए हैं.

रोजर बिन्नी (Roger Binny)
रोजर बिन्नी ने फाइनल मुकाबले में 10 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह अपना अधिकतर समय परिवार के साथ ही बिताते हैं.

मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath)
विश्वकप विजेता टीम के उपकप्तान मोहिंदर अमरनाथ ने फाइनल मैच में 7 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट आपने नाम किए थे. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. वह अक्सर टीवी पर एक्सपर्ट के रूप में नजर आते हैं.

कीर्ति आजाद (Kirti Azad)
विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने सीरीज में शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी की थी. संन्यास के बाद उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली और अब वह एक नेता हैं.

ये भी पढ़ें...

AUS Vs SL: श्रीलंका के फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को शुक्रिया कहा, इन नारों से गूंज उठा स्टेडियम

Video: इस बॉलर के एक्शन को देख हैरान हो रहे लोग, गेंदबाज खुद बोला- मैं दुनिया का सबसे खराब क्रिकेटर

प्रूडेंशियल कप '83
चित्र:Prudential Cup 83 logo.svg
दिनांक 9 जून – 25 जून
प्रशासक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
क्रिकेट प्रारूप एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय
टूर्नामेण्ट प्रारूप डबल राउंड रॉबिन और नॉकआउट
मेज़बान
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
इंग्लैंड
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
वेल्स
विजेता
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
भारत (1 खिताब)
प्रतिभागी 8
खेले गए मैच 27
उपस्थिति 2,31,081 (8,559 प्रति मैच)
सर्वाधिक रन
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
डेविड गोवर (384)
सर्वाधिक विकेट
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
रोजर बिन्नी (18)
← 1979 (पूर्व) (आगामी) 1987 →

  • वा

1983 क्रिकेट विश्व कप (आधिकारिक रूप से प्रूडेंशियल कप '83) क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण था। यह इंग्लैंड और वेल्स में 9 से 25 जून 1983 तक आयोजित किया गया था और भारत द्वारा जीता गया था। आयोजन में आठ देशों ने भाग लिया। 1983 का विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान नाटकीय क्रिकेट से भरा हुआ था।भारत और जिम्बाब्वे जैसी टीमें जो उस समय के दौरान अच्छा नहीं खेल रही थीं, उन्होंने क्रमशः वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की। इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत और टूर्नामेंट पसंदीदा वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। प्रारंभिक मैच चार टीमों में से प्रत्येक के दो समूहों में खेले गए थे, और प्रत्येक देश ने अपने समूह में दो बार दूसरों को खेला था। प्रत्येक समूह में शीर्ष दो टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

मैचों में प्रति पारी 60 ओवर शामिल थे और पारंपरिक सफेद कपड़ों और लाल गेंदों के साथ खेले गए थे। वे सभी दिन के दौरान खेले जाते थे।

स्वरूप[संपादित करें]

1983 विश्व कप का प्रारूप चार टीमों के 2 समूहों का था, प्रत्येक टीम एक दूसरे से दो बार खेल रही थी। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें तब विजेताओं के साथ सेमीफाइनल तक पहुंचती हैं और फाइनल में आगे बढ़ती हैं। हर खेल पूरे दिन के मैचों के साथ 60 ओवर का था।

प्रतिभागी[संपादित करें]

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

आठ टीमों ने फाइनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया (सात पूर्ण आईसीसी सदस्य, जिसमें हाल ही में नियुक्त पूर्ण सदस्य श्रीलंका और जिम्बाब्वे शामिल हैं, जिन्होंने 1982 आईसीसी ट्रॉफी जीतकर क्वालीफाई किया था)।

टीम योग्यता की विधि फाइनल प्रदर्शन अंतिम उपस्थिति पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
इंग्लैण्ड
मेजबान तीसरा 1979 रनर-अप (1979)
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
भारत
पूर्ण सदस्य तीसरा 1979 ग्रुप चरण (1975, 1979)
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
ऑस्ट्रेलिया
तीसरा 1979 रनर-अप (1975)
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
पाकिस्तान
तीसरा 1979 सेमीफाइनल (1979)
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
वेस्ट इंडीज़
तीसरा 1979 चैंपियंस (1975, 1979)
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
न्यूज़ीलैंड
तीसरा 1979 सेमीफाइनल (1975, 1979)
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
श्रीलंका
तीसरा 1979 ग्रुप चरण (1975, 1979)
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
ज़िम्बाब्वे
1982 आईसीसी ट्रॉफी पहला प्रथम प्रवेश

स्थान[संपादित करें]

स्थान शहर क्षमता मैचेस

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

लंदन

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

नॉटिंघम

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

बर्मिंघम

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

लीड्स

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

मैनचेस्टर

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

डर्बी

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

ब्रिस्टल

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

टांटन

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

चेम्सफोर्ड

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

स्वानसी

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

लीसेस्टर

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

साउथेम्प्टन

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

वॉर्सेस्टर

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

रॉयल टुनब्रिज वेल्स

१९८३ क्रिकेट विश्व कप (इंग्लैंड)

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड लंदन 30,000 3
ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम 15,350 3
हेडिंग्ले लीड्स 14,000 3
द ओवल लंदन 23,500 3
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड बर्मिंघम 21,000 3
काउंटी क्रिकेट ग्राउंड डर्बी 9,500 1
काउंटी क्रिकेट ग्राउंड ब्रिस्टल 16,000 1
काउंटी ग्राउंड टांटन 6,500 1
काउंटी क्रिकेट ग्राउंड चेम्सफोर्ड 6,500 1
सेंट हेलेन का रग्बी और क्रिकेट ग्राउंड स्वानसी, वेल्स 4,500 1
ग्रेस रोड लीसेस्टर 12,000 1
ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड मैनचेस्टर 19,000 3
काउंटी क्रिकेट ग्राउंड साउथेम्प्टन 7,000 1
न्यू रोड वॉर्सेस्टर 4,500 1
नेविल ग्राउंड रॉयल टुनब्रिज वेल्स 6,000 1

टीमों के खिलाड़ी[संपादित करें]

ग्रुप चरण[संपादित करें]

ग्रुप ए[संपादित करें]

टीम अंक खेले जीत हार कोप ररे
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
इंग्लैण्ड
20 6 5 1 0 4.671
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
पाकिस्तान
12 6 3 3 0 4.014
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
न्यूज़ीलैंड
12 6 3 3 0 3.927
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
श्रीलंका
4 6 1 5 0 3.752

ग्रुप बी[संपादित करें]

टीम अंक खेले जीत हार कोप ररे
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
वेस्ट इंडीज़
20 6 5 1 0 4.308
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
भारत
16 6 4 2 0 3.870
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
ऑस्ट्रेलिया
8 6 2 4 0 3.808
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
ज़िम्बाब्वे
4 6 1 5 0 3.492

नॉकआउट चरण[संपादित करें]

  सेमीफाइनल फाइनल
22 जून - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
 
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
इंग्लैण्ड
213  
 
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
भारत
217/4  
 
25 जून - लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
     
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
भारत
183
   
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
वेस्ट इंडीज़
140
22 जून - द ओवल, लंदन
 
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
पाकिस्तान
184/8
 
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
वेस्ट इंडीज़
188/2  

सेमीफाइनल[संपादित करें]

22 जून को ओल्ड ट्रैफोर्ड में पहले सेमीफाइनल में, इंग्लैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी के लिए चुना गया। इंग्लिश बल्लेबाजों ने कई गेंदों को गलत तरीके से इस्तेमाल किया और बल्ले का किनारा अक्सर इस्तेमाल किया, क्योंकि प्रतिबंधात्मक भारतीय गेंदबाजी ने इंग्लैंड को 213 (ऑल आउट, 60 ओवर) स्कोर करने के लिए प्रेरित किया। ग्रीम फाउलर (59 गेंदों में 33, 3 चौके) ने शीर्ष स्कोर किया और कपिल देव ने ग्यारह ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें मोहिंदर अमरनाथ और रोजर बिन्नी ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में, यशपाल शर्मा (115 गेंदों में 61, 3 चौके, 2 छक्के) और संदीप पाटिल (32 गेंदों में 51, 8 चौके) ने अर्धशतक बनाया, क्योंकि भारत ने 54.4 ओवर में अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया, और एक क्लासिक में 6 विकेट से जीत हासिल की। मोहिंदर अमरनाथ (92 गेंदों में 46 रन, 4 चौके, 1 छक्का) ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उठाया, जिसमें उन्होंने अपनी पहले गेंदबाजी की सफलता में 46 रन जोड़े (12 ओवरों में 2/27)।[1]

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा सेमीफाइनल, उसी दिन द ओवल में आयोजित किया गया था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सिर्फ 184 (8 विकेट, 60 ओवर) तक सीमित रखा। मोहसिन खान (176 गेंदों में 70 रन, 1 चौका) ने वेस्टइंडीज की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ पिछले 50 से संघर्ष किया (वह 50 तक पहुंचने वाले एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज थे)। मैल्कम मार्शल (3/28) और एंडी रॉबर्ट्स (2/25) ने गेंद के साथ अभिनय किया। वेस्टइंडीज की पारी विव रिचर्ड्स की शानदार पारी (96 गेंदों पर 80 रन, 11 चौके, 1 छक्का) पर आधारित थी, जिसने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लिया, और लैरी गोम्स द्वारा नाबाद अर्धशतक (50 रन) बनाए। 100 गेंदों, 3 चौकों) के रूप में, गत चैंपियन सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर अपने लक्ष्य तक पहुंच गए।[2]

फाइनल[संपादित करें]

फाइनल में, भारत टॉस हार गया और उसे वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया। केवल कृष्णमाचारी श्रीकांत (57 गेंदों में 38 रन) और मोहिंदर अमरनाथ (80 गेंदों में 26) ने रॉबर्ट्स, मार्शल, जोएल गार्नर और माइकल होल्डिंग के रूप में कोई महत्वपूर्ण प्रतिरोध खड़ा किया, जो भारतीय बल्लेबाजों द्वारा उछाला गया, जो गोम्स द्वारा समर्थित था। पूंछ द्वारा आश्चर्यजनक प्रतिरोध ने भारत को 183 (ऑल आउट, 54.4 ओवर) संकलित करने की अनुमति दी। भारतीय गेंदबाज़ी ने वेस्टइंडीज़ को 52 ओवरों में 140 रनों पर समेटने के लिए मौसम और पिच की स्थितियों का पूरी तरह से फायदा उठाया, 43 रनों से जीत हासिल की और क्रिकेट इतिहास में सबसे शानदार अपसेट्स में से एक को पूरा किया। यह अभी भी विश्व कप के फाइनल में सफलतापूर्वक बचाव के लिए सबसे कम बना हुआ है। अमरनाथ और मदन लाल ने तीन-तीन विकेट लिए। विव रिचर्ड्स, 28 गेंदों में 33 रन के साथ वेस्ट इंडीज के शीर्ष स्कोरर थे। अमरनाथ सबसे किफायती गेंदबाज थे, जिन्होंने अपने सात ओवरों में केवल 12 रन दिए, जबकि 3 विकेट लिए, और एक बार फिर उनके ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।[3] 1983 में 'मैन ऑफ द सीरीज़' से सम्मानित नहीं किया गया था।

1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?

भारत के टीम के कप्तान कपिल देव जीतने के बाद क्रिकेट विश्व कप के साथ १९८३ मे।

१९८३ क्रिकेट विश्व कप का विजेता
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
भारत
प्रथम खिताब

आंकड़े[संपादित करें]

अग्रणी रन स्कोरर
मैचेसखिलाड़ीटीमरन
7 डेविड गोवर
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
इंग्लैण्ड
384
8 विव रिचर्ड्स
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
वेस्ट इंडीज़
367
7 ग्रीम फाउलर
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
इंग्लैण्ड
360
7 जहीर अब्बास
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
पाकिस्तान
313
8 कपिल देव
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
भारत
303
स्रोत: ईएसपीएनक्रिकइन्फो[4]
अग्रणी विकेट लेने वाले
मैचेसखिलाड़ीटीमविकेट
8 रोजर बिन्नी
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
भारत
18
6 आस्था दे मेल
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
श्रीलंका
17
8 मदन लाल
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
भारत
17
6 रिचर्ड हेडली
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
न्यूज़ीलैंड
14
7 विक मार्क्स
1983 वर्ल्ड कप में कौन कौन खिलाड़ी थे? - 1983 varld kap mein kaun kaun khilaadee the?
 
इंग्लैण्ड
13
स्रोत: ईएसपीएनक्रिकइन्फो[5]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. 1st SEMI: England v India at Manchester, 22 Jun 1983
  2. 2nd SEMI: Pakistan v West Indies at The Oval, 22 Jun 1983
  3. "Full Scorecard of India vs West Indies, World Cup, Final - Score Report | ESPNcricinfo.com". ESPNcricinfo (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2019-05-25.
  4. "PRUDENTIAL WORLD CUP, 1983 / RECORDS / MOST RUNS". ESPNcricinfo. ESPN Sports Media. अभिगमन तिथि 16 August 2020.
  5. "PRUDENTIAL WORLD CUP, 1983 / RECORDS / MOST WICKETS". ESPNcricinfo. ESPN Sports Media. अभिगमन तिथि 16 August 2020.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • १९८३ क्रिकेट विश्व कप ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर

1983 के वर्ल्ड कप में कौन कौन से खिलाड़ी थे?

विश्वकप विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर इन दिनों कमेंट्री में सक्रिय हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 2 रन बनाए थे. 1983 विश्वकप के दौरान सुनील गावस्कर के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में कृष्णामाचारी श्रीकांत मैदान पर आए थे. निर्णायक मैच में उन्होंने 57 बॉल में 38 रन बनाए थे.

1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम में 12 वें व्यक्ति कौन थे?

मोहिंदर अमरनाथ: ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ ने वर्ल्ड कप 1983 में भारत की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल मैच में 26 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए 7 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच बने।

1983 क्रिकेट विश्व कप टीम के खिलाड़ियों में से लोकसभा सदस्य बनने वाले एकमात्र सदस्य कौन है?

उन्होंने लोकसभा सदस्य के रूप में कार्य किया है और हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छोड़ने के बाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। रोजर बिन्नी : वह एक ऐसे ऑलराउंडर थे जिन्होंने 1983 क्रिकेट विश्व कप में अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट भी लिए थे।

विश्व कप क्रिकेट फाइनल मैच १९८३ में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन थे?

38 साल पहले 1983 विश्व कप के फाइनल में टॉस हारने के बाद भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा और टीम इंडिया मात्र 183 रन ही बना सकी। उस समय तक भी किसी को भारत की जीत की उम्म्मीद नहीं लग रही थी। भारत के​ लिए के श्रीकांत ने सबसे ज्यादा 38, संदीप पाटिल ने 27, मोहिंदर अमरनाथ ने 26 और कपिल देव ने 15 रन बनाए थे