यूट्यूब चैनल पर ऐड कैसे लगाये? - yootyoob chainal par aid kaise lagaaye?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम अनूप गुप्ता है और आपका हमारे हिंदी ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको यूट्यूब वीडियो में ऐड कैसे लगाये की जानकारी दूंगा।

दोस्तों, हमने अपनी पिछली पोस्ट के अंदर यह सीखा था की आप किस प्रकार से Youtube Monetization के लिए अप्लाई कर सकते है।

जैसे की आपको पता है की यूट्यूब पर Monetization के लिए अप्लाई करने से पहले आपको 4000 घंटे का Watch Time और 1000 Subscriber पुरे करने होते है।

परन्तु अब इस Criteria में थोड़ा सा बदलाव हो चुका है।

अब आपके चैनल पर वाच टाइम और सब्सक्राइबर के साथ Community Guideline की strike नहीं होनी चाहिए और साथ में आपके चैनल पर 2 Step verification भी होना चाहिए।

जब आप यह Criteria पूरा करेंगे तभी आप Monetization के लिए अप्लाई कर सकते है।

दोस्तों , Monetization में अप्लाई करने के बाद आपका 2 दिनों में चैनल Monetization हो जायगा।

अब दोस्तों , आपका चैनल Monetize हो गया है।

Monetization on होने के बाद आपको अपने चैनल पर Ads लगाने है ताकि आप Earning Start कर पाए।

दोस्तों , Beginner होने की वजह से आप मे से बहुत सारे भाईओ को Ads लगाने में समस्या आती है।

आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है क्योकि आज में आपको videos के ऊपर Ads कैसे लगाते है की सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ।

Monetization के बाद क्या करे –

दोस्तों , जब आपका चैनल Monetize हो जाता है उसके बाद आपको Ads Start करने से पहले कुछ Features को on कर लेना चाहिए।

यह Feature है Super Chat और Super Sticker के।

इन Feature को on करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की जब भी आप live Stream करेंगे तब आपके Fans Sticker और Chat दे सकते है जिससे आपकी Earning Increase होगी।

सुपर चैट और Sticker को on करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Youtube के होमपेज पर आना है।

अब आपको Youtube Studio को open करना है और Monetization के option को open कर लेना है।

अब आपको Top में Super का Option दिखाई देगा। आपको Super के ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक New Page आ जायगा। यहाँ पर आपको Get Started का option दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है। आपके सामने दूसरा पेज आ जायगा।

आपको अब थोड़ा सा नीचे Scroll करना है। यहाँ पर आपके सामने 3 ऑप्शन आ जायँगे।

पहले ऑप्शन में आपको अपना नाम ,दूसरे में Email Id और Third option आपको Company का दिखाई देगा।

आपको इस option में N/A Fill करना है और Finally Term & Condition पर Tick करके Accept पर Click कर देना है।

आपकी Super Chat और Super Sticker Enable हो जायगा।

कंप्यूटर से Ads कैसे लगाए –

दोस्तों , ऊपर दिए गए Process को पूरा करने के बाद हम अब हम अपनी Videos में Ads लगाना सीखेंगे।

Ads लगाने के लिए सबसे पहले आपको Computer में Youtube को लॉगिन करके Youtube Studio को Open करना है।

यूट्यूब Studio में आपको Content का option दिखाई देगा , आपको यह open कर लेना है।

Content में आपको आपकी सभी Videos दिख जायगी। सभी वीडियो के आगे आपको Monetization का option दिखाई दे जायगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है , अब आपके सामने on और off का option आएगा। आपको on पर क्लिक कर देना है।

आपकी वीडियो का monetization on हो जायगा।

Also,Read –

  • Blog se Income Kaise Hoti hai
  • Youtube Shorts se paise kaise kamaye
  • Online Paise kaise kamaye
  • Android Phone me Chrome Extension Kaise Chalaye
  • Instagram par tag kaise kare

मोबाइल से Youtube Video पर Ads कैसे लगाए –

दोस्तों , मोबाइल फ़ोन से Monetization on करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone में Chrome Browser को डेस्कटॉप मोड open कर लेना।

अब आपको अपने Browser में Youtube को open करके Youtube Studio का Page खोल लेना है।

Youtube Studio में आपको Content पर क्लिक करना है। आपकी सभी वीडियो आ जायगी।

अब आपको प्रत्येक वीडियो के सामने Monetization off दिखाई दे रहा होगा। आपको सभी पर क्लिक करके on को enable कर देना।

आपकी वीडियो का Monetization on हो जायगा।

YouTube Studio App से Youtube Video पर Ads कैसे लगाए –

दोस्तों, अब हम Youtube Studio की मदद से अपनी वीडियो का Monetization करेंगे।

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Youtube Studio App को Open कर लेना है।

अब आपको Videos के option पर क्लिक करना है। आपके सामने आपकी वीडियो की list आ जाएगी।

अब आपको वह वीडियो Choose करनी है जिस पर आप Advertisement लगाना चाहते है।

वीडियो के ऊपर आपको पेंसिल का ऑप्शन दिखाई दे जायगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक नया पेज आएगा , यहाँ पर आपको टॉप में monetization का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने Monetization With Ads का ऑप्शन आएगा।

आपको इसको On कर देना है , आपकी वीडियो पर Monetization on हो जायगा।

एक साथ सभी वीडियो को कैसे monetize करे –

दोस्तों , अगर आपके चैनल के ऊपर 400 से ज्यादा वीडियो है और आप एक एक करके सभी वीडियो को monetize करेंगे तो आपको बहुत ज्यादा समय और मेहनत लग जाएगी।

इसलिए में आपको एक ट्रिक बताऊंगा जिसके माध्यम से आप एक बार में ही अपनी सारी Video को Monetize कर देंगे।

सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल में यूट्यूब स्टूडियो को Open कर लेना है।

Youtube Studio में आपको Content को open कर लेना है।

अब आपको Left Side के Top में Video का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

आपकी सारी वीडियो Select हो जायगी और आपके सामने एक Filter open हो जायगा।

Filter में आपको Edit का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करके Monetization को select करना है।

अब आपके सामने एक छोटी सी window ओपन होगी। यहाँ पर आपको Off लिखा दिखाई दे रहा होगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है और update Video कर देना है।

कुछ सेकण्ड्स तक Processing होगी और आपकी सभी वीडियो पर Monetization on हो जायगा।

New Video पर Ads कैसे लगाए –

दोस्तों , अब में आपको बताऊंगा जब आप अपने चैनल पर new Video अपलोड करते है तो उस पर Ads कैसे लगानी है।

1) सबसे पहले आपको अपने Youtube चैनल को Open करना है और अपनी वीडियो को अपलोड पर लगा देना है।

2 ) जब आपकी वीडियो अपलोड हो जायगी तब उसके बाद आपको अपनी Video के लिए Title, Description और Tags लगाने है।

3 ) इसके साथ आपको अपनी वीडियो की important Settings को भी कर देना है।

4 ) अब आपको next पर क्लिक करना है। आपके सामने monetization का Page आ जायगा।

5 ) इसके अंदर आपको Monetize को on कर देना है और अपने अनुसार Ads को चालू या बंद कर लेना है।

6) Next Page में आपको Ad Suitability के लिए Ratings को भर कर submit करना है।

7 ) अब आपको Next पर क्लिक करना है और अपने वीडियो के लिए End Screen, Cards और Subtitle को लगा देना है।

8 ) अब आपको दुबारा Continue पर क्लिक कर देना है और Check , Ads Suitably को देख लेना है कोई issue तो नहीं है।

9 ) फाइनली आपको पब्लिक के ऊपर क्लिक करके वीडियो पब्लिश कर देनी है। आपकी Ads वीडियो पर शो होने लग जायगी।

Youtube Video Ad Setting कैसे करे –

दोस्तों , अगर आप अपनी वीडियो की ऐड सेटिंग करना चाहते है मतलब आप अपनी मर्ज़ी से एड लगाना चाहते है तो वह Process में आपको बताता हूँ।

सबसे पहले आपको अपने Youtube Studio को Choose करके Content को open कर लेना है।

अब आपको वह वीडियो चुननी है जिसकी आप ऐड सेटिंग करना चाहते है। सेटिंग करने के लिए आपको वीडियो के आगे Dollar का Sign दिखाई दे रहा होगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने 5 प्रकार की ऐड आ जायगी।

जैसे – Display Ad, Skippable Ads, Non Skippable Ads, Overlay और Sponsor Card

आपको जिस भी ऐड को Show करना है उसके ऊपर Tick कर देना है और जिसको नहीं दिखाना है उसके ऊपर untick करके save कर देना है।

Youtube पर अपनी Per Day की Earning कैसे Check करे –

दोस्तों , यूट्यूब के ऊपर अपनी Per Day की Earning चेक करने के लिए आपको अपने डेस्कटॉप में यूट्यूब स्टूडियो को ओपन कर लेना है।

आपको यहाँ पर Analytics के ऑप्शन पर क्लिक करना है , यहाँ पर आपको Revenue का ऑप्शन नज़र आएगा।

आपको Revenue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यहाँ पर आपको Estimated Revenue का चार्ट नज़र आएगा आपको इस Chart में जिस दिन की इनकम check करनी है उसके ऊपर अपना arrow ले जाना है।

आपको उस दिन की इनकम दिख जायगी।

Video में मीडरोल Ads कैसे लगाए –

दोस्तों , अगर आप अपनी वीडियो में Midroll Ads को मैनेज करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अपनी वीडियो की Length 10 मिनट से ज्यादा रखनी होगी।

क्योकि 10 मिनट से ज्यादा बड़ी वीडियो में आप Mid Roll Ads लगा सकते है। Midroll ads को लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वीडियो की Ads Setting को ओपन करना है।

अब आपको बॉटम में मैनेज Midroll Ads का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपको यहाँ पर Ad Breaks का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करके अपनी मर्ज़ी के समय पर Ads को लगा लेना है।

फाइनली Save के ऊपर क्लिक करना है। आपकी मिड रोल ads लग जायगी।

यूट्यूब वीडियो में ऐड कैसे लगाये से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) क्या Youtube Premium पर Ads दिखाई देती है।

Ans- नहीं , Youtube Premium युटुब का एक Plan है जिसको Purchase करने के बाद आपको Advertisement Free Video दिखाई देती है।

Q2 ) क्या Creator को Youtube Premium का Revenue share किया जाता है।

Ans – हाँ , अगर आपकी वीडियो Youtube Premium पर चलेगी तो आपको Revenue शेयर किया जायगा।

Q3) यूट्यूब पर आपको कितने प्रकार की ऐड मिलती है ?

Ans – यूट्यूब पर आपको मुख्य रूप से 5 प्रकार की Ads मिलती है जिसको आप अपने चैनल पर लगा सकते है।

Q4) Youtube पर किस Category में ज्यादा पैसे मिलते है ?

Ans – दोस्तों , मेरी रिसर्च और Experience के अनुसार Make Money Online Category पर ज्यादा cpc और Rpm मिलता है।

इससे आपकी Earning ज्यादा होती है।

Q5) क्या यूट्यूब से कमाने के लिए Adsense Account होना जरुरी है ?

Ans – दोस्तों , अगर आप Youtube Monetization से Earning करना चाहते हो तो Adsense जरुरी है।

परन्तु अगर आप अन्य Method जैसे Affiliate Marketing , Paid Promotion इत्यादि से पैसे कामना चाहते है तो adsense की जरुरत नहीं है।

Q6) Youtube Monetize होने के बाद कितनो दिनों बाद Payment मिलते है ?

Ans – दोस्तों , यूट्यूब गूगल एडसेंस से जुड़ा हुआ है और यूट्यूब की सारी Payment Google Adsense Process करता है।

Google Adsense का minimum Threshold $100 है। इसका सीधा सा मतलब है जब आपके अकाउंट में 100 डॉलर होँगे तब आपको पैसे मिलने शुरू होँगे।

Q7) Youtube से कितना पैसे कमाए जा सकते है ?

Ans – दोस्तों , यह आपके ऊपर depend करता है। जितनी ज्यादा आप वीडियो पोस्ट करेंगे उतने पैसे आप कमा सकते है।

Q8) क्या यूट्यूब पर $100 से कम Amount पर पैसा मिलता है ?

Ans – नहीं , दोस्तों यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास Adsense का खाता होना चाहिए और एडसेंसे से Minimum आपको $100 का Amount मिलता है।

Q9) यूट्यूब पर एड रेवेन्यू कैसे मिलता है?

Ans – जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद आपकी वीडियो पर कितने व्यूज आये है और उसके अनुसार आपकी वीडियो कितनी Ad Play हुई है कितने clicks और Impression आए है सभी को काउंट करके आपको Revenue Pay किया जाता है।

Final words on यूट्यूब वीडियो में ऐड कैसे लगाये –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट यूट्यूब वीडियो में ऐड कैसे लगाये बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आपके पास लैपटॉप हो या फ़ोन मैंने सभी तरीके से आपको बताने की कोशिश की है आप किस प्रकार एड लगा सकते है।

आप किस प्रकार से वीडियो के ऊपर Ads की सेटिंग कर सकते है यह Part भी कवर कर लिया है।

i Hope मैंने यूट्यूब Monetization से संबंधित सभी points Cover किए है। अगर आपको किसी भी प्रकार का Doubts है तो आप Comments में हमसे पूछ सकते है।

Also,Read –

  • Meta Description Kya hai aur kaise likhe
  • SEO Friendly Blog Post Kaise likhe

अपने यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन कैसे चालू करें?

मौजूदा विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन में, YouTube उपयोगकर्ताओं के साथ डेटा सेगमेंट जोड़ना.
ऑडियंस चुनें..
पेंसिल आइकॉन ... .
ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें..
कैंपेन चुनें पर क्लिक करें..
वह विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन चुनें जिसमें आप अपना डेटा सेगमेंट जोड़ना चाहते हैं..

यूट्यूब चैनल पर ऐड कैसे लगाएं?

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Youtube Studio App को Open कर लेना है। अब आपको Videos के option पर क्लिक करना है। आपके सामने आपकी वीडियो की list आ जाएगी। अब आपको वह वीडियो Choose करनी है जिस पर आप Advertisement लगाना चाहते है।

यूट्यूब पर ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं?

खाता बनाने का तरीका.
शुरू करें पर क्लिक करें..
अपने Google खाते में साइन इन करें..
आप यह चुन सकते हैं कि AdSense आपके हिसाब से मदद और परफ़ॉर्मेंस के सुझाव भेजे या नहीं. ... .
अपने पेमेंट का देश या इलाका चुनें. ... .
AdSense नियम और शर्तों की समीक्षा करके उन्हें स्वीकार करें..
AdSense का इस्तेमाल शुरू करें पर क्लिक करें..

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइब कैसे करें?

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे करे – 1000 Subscriber Kaise Badhaye. इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छे से अच्छे वीडियो को अपलोड करना होगा जो कि आपके Audience को अच्छा लगे। इसके साथ ही आपको बहुत से सोशल मीडिया साइट पर अपने वीडियो को शेयर करना होगा तभी आप यूट्यूब पर अपना 1000 सब्सक्राइबर प्राप्त कर पाएंगे।