देव प्रकाश की राशि क्या है? - dev prakaash kee raashi kya hai?

As per records of the Transport Department vehicle No. DL9CX0900 stands registered in your name and in compliance of section 209 Motor Vehicles Act, 1988 you are informed that the driver of aforesaid vehicle has committed an offence under MV Act,1988/MV(D)Regulation,2017/DMVR 1993/CMVR 1989 on 09-04-2020 at LNC1 TO GHAZIPUR, TOWARDS AKSHARDHAM TO ANAND VIHAR NH24 NR GHAZIPUR BUS DEPOT NH24 at 15:22 Hrs. and the question of prosecuting him is being taken into consideration.

Show


By virtue of powers conferred u/s 133 MV Act, 1988, this notice is being issued to you with the direction to furnish information regarding the name, address, driving licence number and mobile number of the person who was driving the vehicle registered in your name, when the below mentioned offence is alleged to have been committed, within 60 days from the date of issue of this notice.

Non-compliance of this notice may result in forwarding the challan to the Court for prosecution against your as per law, with the addition of section 133/187 MV Act 1988, which provides punishment with imprisonment for a term which may extend to 6 months or with fine which may extend to Rs. 5000 or with both.

You may furnish the necessary detail on website at weblink https://traffic.delhipolice.gov.in . If you wish to compound the traffic offence, you may remit the below mentioned compounding amount on weblink https://traffic.delhipolice.gov.in . In case any person furnishes any false information which he/she knows or has reason to believe it to be false, shall be punished under section 177 of the Indian Panel Code, 1860 with simple imprisonment for a term which may extend to six months, or with fine which may extend ten thousand rupees, or with both.

परिवहन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार गाड़ी संख्या DL9CX0900, आपके नाम पर पंजीकृत है और धारा 209 मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुपालन में आपको सूचित किया जाता है कि उपरोक्त वाहन के चालक द्वारा मोटर वाहन अधिनियम, 1988 / एमवी (डी) विनियमन, 2017 / DMVR 1993 / CMVR 1989 के अंतर्गत 09-04-2020 को LNC1 TO GHAZIPUR, TOWARDS AKSHARDHAM TO ANAND VIHAR NH24 NR GHAZIPUR BUS DEPOT NH24 15:22 Hrs. बजे अपराध किया है और उसके खिलाफ अभियोजन विचाराधीन है।

धारा 133 मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के अनुरूप आपको यह नोटिस जारी किया जा रहा है, कि आप, वाहन चालक का नाम, पता, मोबाइल नंबर व ड्राइविंग लाइसेंस नंबर के बारे में जानकारी दें । आपको यह जानकारी इस नोटिस के जारी करने की तिथि के 60 दिनों के अंदर देनी है । वाहन चालक के द्वारा किये गये कथित यातायात के नियमों के उल्लंघन के अपराध का विवरण नीचे दिया गया है ।

इस नोटिस की अवमानना पर चालान के अतिरिक्त धारा 133/187 मोटर वाहनं अधिनियम के अंतर्गत आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही व् अभियोग चलाने के लिए अदालत के समक्ष चालान पेश किया जा सकता है, जिसके परिणामस्वरूप आप कारावास जिसकी अवधि छह मास तक की हो सकती है, या जुर्माना जो रु 5000 तक का हो सकता है, अथवा दोनों के भागी हो सकते हैं ।

आप वेबसाइट के वेबलिंक https://traffic.delhipolice.gov.in पर आवश्यक विवरण प्रस्तुत कर सकते हैं। यदि आप ट्रैफ़िक अपराध की राशि को भराना चाहते हैं, तो आप वेबलिंक https://traffic.delhipolice.gov.in पर नीचे दी गई कंपाउंडिंग राशि को भर सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति कोई गलत जानकारी प्रस्तुत करता है, जिसे वह व्यक्ति जानता है या उसके झूठे होने का वह कारण है, तो उसे भारतीय दंड सहिंता 1860 की धारा 177 के अंतर्गत दंडित किया जाएगा, जो कि छह माह तक के लिए साधारण कारावास हो सकता है, या जुर्माना रु 10000 या दोनों के साथ होगा ।

आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और शनिवार का दिन है। दशमी तिथि आज सुबह 10 बजकर 29 मिनट का रहेगी, उसके बाद एकादशी तिथि लग जायेगी।आज रात 12 बजकर 26 मिनट तक विष्कुंभ योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 10 बजकर 29 मिनट तक यायीजय योग रहेगा। आज रात 12 बजकर 14 मिनट तक उत्तरा-फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज सुबह 10 बजकर 21 मिनट तक पाताल लोक की भद्रा रहेगी।

मेष राशि

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज बहुत से अच्छे मौके आपका इन्तजार कर रहे है। लेकिन आपको इसके लिए पूरे तौर पर लगातार कोशिशें करनी होगी, जो कि इस समय आपके लिए मुश्किल लग रहा है। इस राशि के जिन लोगों का सिंगिंग में रुझान है आज उन्हें किसी टी.वी शो में गाने का ऑफर आ सकता है। जिससे आपका मन खुश रहेगा। आज आप महंगी खरीदारी के बारे में भी अपना मन बना सकते है, लेकिन आखिरी समय में आपको निर्णय लेने में मुश्किल हो सकती है। लवमेट के साथ कहीं बाहर हिल स्टेशन घूमने की प्लानिंग होगी। सूर्य को जल अर्पित करने से आपकी सारी मुश्किलें हल हो सकती है।

शुभ रंग- हरा 

शुभ अंक-5

वृष राशि

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। इस राशि के जो लोग बिजनेस करते है आज उन्हें धन लाभ होने के चांस बन रहे है। साथ ही जो लोग बेरोजगार बैठे है आज उन्हें रोजगार मिलने की संभावना है। इस राशि के जो लोग कवि है आज उनकी कविता की कोई पुस्तक प्रकाशित हो सकती है। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही उन लोगों पर ध्यान न दें जो लोग आपकी कविता की सराहना नहीं करते। खुद पर विश्वास रखें। जीवनसाथी के साथ किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर के लिए जा सकते है। मंदिर में माथा टेकने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

शुभ रंग- लाल 
शुभ अंक - 3

मिथुन राशि

आज आप एनर्जेटिक रहेंगे। इन्जीनियर्स को आज अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा जो उनके जीवन का अहम प्रोजेक्ट होगा। आज आप किसी बात का समर्थन करेंगे जो आपके लिए लाभदायक है। आपके आज नए लाभदायी सम्बन्ध बनेंगे। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, जिससे आपके सारे काम भी अच्छे ढंग से होंगे। आज पेरेंट्स बच्चों को चिड़ियाघर घुमाने ले जायेंगे, जहाँ बच्चे खूब आनन्द उठाएंगे। सामूहिक काम निपटाने के लिहाज से दिन अच्छा है। पारिवारिक जीवन में भी खुशियां रहेंगी। पारिवारिक सम्बन्धी परेशानियां आज खुद-ब-खुद दूर हो जाएंगी।

शुभ रंग- पीच 
शुभ अंक - 9

देव प्रकाश की राशि क्या है? - dev prakaash kee raashi kya hai?

Image Source : INDIA TV

kark

कर्क राशि

आज आप काफी उत्साहित रहेंगे। पैसों की चिंता आपको थोड़ा परेशान कर सकती है, इसलिए मेहनत से काम करें, जिससे आप ज्यादा पैसे कमाएंगे। आज आपकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो भविष्य में आपकी सहायता कर सकते है। अपने सब विचारों को एक साथ रखकर सोचें, इससे जो निष्कर्ष निकलेगा, उससे आपको स्थितियों से निपटने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही अपने आप को उन चीजों में ना फंसने दें जिनमे आप विश्वास नहीं रखते। इन्हें छोड़कर आगे बढ़ जाएँ।

शुभ रंग- नीला 
शुभ अंक - 3

सिंह राशि

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। ऑफिस में सीनियर्स आपके काम को देखकर खुश होंगे जिससे आपको आपके काम के लिए अच्छी रेटिंग मिलेगी। आज आपको धन लाभ के अवसर मिलेंगे जिससे आप खूब सारा धन कमाएंगे। अगर आप अपना बचा हुआ समय गरीब और कम सुविधा प्राप्त बच्चों की शिक्षा देने में लगायेंगे तो आपको बहुत ख़ुशी मिलेगी। साथ ही आप पैसे से भी किसी की मदद कर सकते हैं। आज आपके कार्यक्षेत्र और परिवार के बीच संतुलन रहेगा। पिछले कुछ दिनों से आपको दोनों तरफ काफी ध्यान देना पड़ा है, क्योंकि आपके पास समय कम था।

शुभ रंग- गुलाबी 
शुभ अंक - 8

देव प्रकाश की राशि क्या है? - dev prakaash kee raashi kya hai?

Image Source : INDIA TV

Kanya

कन्या राशि

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आप अपने परिवार वालों के साथ समय बिताएंगे जिससे घर में खुशियों का माहौल रहेगा। बच्चो को ज्ञान की बातें बतायेंगे जिससे बच्चे अच्छे रास्ते पर चले और देश का भविष्य सुधारें। आज आप जो भी काम करेंगे उसमे आपको सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ टाइम स्पेंड करने से आपकी पुरानी नोक-झोंक दूर होंगी। अपना कुछ सामान किसी जरूरतमंद को देने से आपकी वित्तीय स्थिति अच्छी रहेगी। अपने प्रति ईमानदार रहें क्योकि इसी से आप हरेक स्थिति में खुश रह पाएंगे।

शुभ रंग- मरून 
शुभ अंक - 4

तुला राशि

आज आपका दिन लकी रहेगा। मेडिकल स्टूडेंट्स आज अपने सीनियर्स से कुछ नया अनुभव सीखेंगे, जो उनको आने वाले जीवन में लाभ देगा। किसी कहानी कार की आत्मकथा आज पब्लिश होगी जो लोगों के द्वारा काफी पसंद की जाएगी। साथ ही आज दूसरों की परवाह करने के लिए अपनी इच्छाओं का बलिदान न करें, जो कार्य आपको अच्छा लगें, वहीं करें। शाम का समय आपके लिए चुनौती भरा हो सकता है लेकिन योग करने से आप अपनी सेहत के रास्ते में आ रही बाधा से पार पा सकते है। आज आपकी कंपनी का किसी मल्टीनेशनल कंपनी से डील फाइनल हो सकती है। जिससे आप घर में छोटी-सी पार्टी रखेंगे।

शुभ रंग- मजेंटा 
शुभ अंक - 5

वृश्चिक राशि

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। किसी पुरानी बात को लेकर आप टेंशन में आ सकते है ,अपने मित्र से शेयर करके आपको उस टेंशन से राहत मिलेगी। आप के घर पर कोई नया मेहमान आएगा जिससे माहौल व्यस्त रहेगा। तकनीकी क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल रहेगा, आप कोई तकनीकी वर्क भी सीख सकते है जो भविष्य में काम आयेगा। आपकी तरक्की को देखकर पड़ोसियों के बीच आपका मान-सम्मान पहले की अपेक्षा और ज्यादा बढ़ जाएगा।आपको अपना व्यवहार निखारने की जरूरत है, जिससे आप का लोगों पर इंप्रेशन अच्छा जमेगा।

शुभ रंग- गोल्डन 
शुभ अंक - 3

देव प्रकाश की राशि क्या है? - dev prakaash kee raashi kya hai?

Image Source : INDIA TV

Dhanu

धनु राशि

आज आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। आज परिवार वालों के साथ घर की साफ-सफाई में हाथ बटायेंगे। साथ ही कुछ जरूरी सामान खरीदने बाजार जा सकते है। आज अचानक से आपके घर कोई नजदीकी रिश्तेदार आ सकता है। जिसके आने से शाम को घर में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे। इस राशि के अविवाहित के लिए आज का दिन बेहतर है। आज उनके लिए किसी शादी का प्रस्ताव आ सकता है जिसे स्वीकार करने की संभावना बन रही है। लवमेट आज लॉग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग कर सकते है। जिससे उनके बीच आ रही दूरियां नजदीकियों में बदल जायेंगी। माता-पिता का आशीर्वाद लेने से आपके सारे काम आसानी से हो जाएंगे।

शुभ रंग- सफ़ेद 
शुभ अंक - 6

देव प्रकाश की राशि क्या है? - dev prakaash kee raashi kya hai?

Image Source : INDIA TV

Makar

मकर राशि

आज आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा। बड़ो की सलाह आपके लिए कारगार होगी, इसलिए उनसे सलाह लेकर ही काम को करें। आपको अपने मतलबी दोस्तों से दूर रहना होगा , जिससे आप जीवन में जल्दी ही सफल होंगे। कारोबार के क्षेत्र में हो रही उलझनों से छुटकारा मिलेगा। आपका नए लोगों से जल्दी ही परिचय हो सकता है। सबकी जरूरतों का ध्यान रखने के कारण आपकी लोकप्रियता भी होने के योग बन रहे है। ऑनलाइन सामान मंगाने का विचार बना रहे, लोगों के लिए आज अच्छा समय है, अच्छा ऑफर भी मिल सकता है। आपका स्वास्थ्य आज फिट एंड फाइन रहेगा।

शुभ रंग- इंडिगो 
शुभ अंक - 7

देव प्रकाश की राशि क्या है? - dev prakaash kee raashi kya hai?

Image Source : INDIA TV

Kumbh

कुम्भ राशि

आज आपका दिन नार्मल रहेगा। किसी राजनेता की पार्टी में शामिल होंगे, आम जनता को लाभ देने के लिए राजनेता प्रॉमिस करेंगे। शाम को दोस्तों से मिलने के बाद आपकी कुछ पूरानी यादें ताजा हो सकती है। जिससे आपका मूड काफी अच्छा रहेगा। आज आप अपने दोस्त के साथ उसका एडमिशन करवाने के लिए किसी दूसरे स्टेट में जायेंगे जहाँ आप धार्मिक स्थानों पर भी घूमने जायेंगे। वाइफ को आज सरप्राइज पार्टी देंगे जिससे आपके बीच का प्यार ज्यादा बढ़ेगा। कामों को आप अपने धैर्य से पूरा करेंगे जिससे आपका काम ज्यादा सक्सेस होगा।

शुभ रंग- बैंगनी 
शुभ अंक - 1

मीन राशि

आज आपका दिन खुशियों का पल लेकर आयेगा। आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ मीटिंग करके इस पर चर्चा करेंगे। अपने बच्चो के साथ आज घर पर गेम खेलेंगे, जिससे पारिवारिक प्रेम बढ़ेगा। आज कोई भी फैसला अपनी सोच-विचार से ही लें। किसी ओर के द्वारा लिया गया निर्णय आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। दोस्तों को आज डिनर कराने के लिए आप किसी अच्छे से होटल में जायेंगे। आज के दिन कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा। घर के चौखट पर दीप जलाने से घर में खुशियां बरकरार रहेंगी।

शुभ रंग- पीला 
शुभ अंक - 2 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7।30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

Vastu Tips: घर में कभी नहीं रखनी चाहिए 3 तरह की लकड़ी, पैसे वाले को भी कर देती है बर्बाद

Morning Tips: सुबह आंख खुलते ही करें इन मंत्रों का उच्चारण, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, धन दौलत की नहीं होगी कमी

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Dev की राशि क्या होगी?

देव नाम की राशि मीन है।

Dev नाम वाले लोग कैसे होते हैं?

देव नाम वाले लोग बेमतलब का दिखावा पसंद नहीं कर सकते हैं और बेहद उदार व सौम्य स्वभाव के हो सकते हैं

प्रकाश की राशि क्या है?

प्रकाश नाम की राशि कन्या होती है।

वेद प्रकाश नाम के लड़के कैसे होते हैं?

वेदप्रकाश नाम के लड़के विश्वास के पात्र होते हैं और किसी भी काम को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं