ठोस se द्रव में बदलना क्या कहलाता है? - thos sai drav mein badalana kya kahalaata hai?

ठोस का द्रव में बदलना क्या कहलाता है

(A) उर्ध्वपातन
(B) गलन
(C) संघनन
(D) पिण्डन

Question Asked : RRB Gorakhpur (Goods Guard) 2003

Explanation : ठोस का द्रव में बदलना गलन कहलाता है। गलन (Melting या fusion) वह भौतिक प्रक्रिया है जिसमें कोई ठोस पदार्थ, द्रव प्रावस्था में बदल जाता है। गलन की परिभाषा अनुसार 'स्थिर ताप पर पदार्थ का ठोस अवस्था से द्रव अवस्था में बदलने की प्रक्रिया को गलन या पिघलना कहते है।' बता दे कि किसी भी ठोस में इसके कण, अणु या परमाणु एक निश्चित क्रम में पास पास व्यवस्थित रहते है, जब इन्हें गर्म किया जाता है तो इसके कणों में गतिज ऊर्जा का मान बढ़ने से ये तेजी से कम्पन्न करने लगते है, अगर ठोस को लगातार गर्म किया जाए तो इन कणों के कम्पन्न का आयाम इतना अधिक बढ़ जाता है कि ये कण अपनी स्थिति छोड़कर , ठोस पदार्थ की परिधि में स्वतंत्र गति करने लग जाते है, इस स्थिति को ही गलन या पिघलना कहते है, क्योंकि इस स्थिति में ठोस पदार्थ द्रव पदार्थ में बदलने लगता है और पदार्थ का ठोस अवस्था से द्रव अवस्था में बदलना ही गलन या पिघलना कहलाता है।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​भौतिक विज्ञान Physics GK से संबंधित सामान्य भौतिकी, ऊष्मा, तरंग गति और ध्वनि, प्रकाशिकी, स्थिर वैद्युतिकी, विद्युत धारा तथा चुम्बकत्व, आधुनिक भौतिकी, खगोलीय तथा अंत​रिक्ष विज्ञान, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान, विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।....अगला सवाल पढ़े

Tags : भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

द्रव को गर्म करने पर क्या होता है?

<br> द्रव को गर्म करने पर भी द्रव के अवयव कणों की गतिज ऊर्जा बढ़ती जाती है। अधिक गर्म करने पर एक ऐसी स्थिति आ जाती है कि कणों की गतिज ऊर्जा इनके मध्य अंतराण्विक बलों से कहीं अधिक हो जाती है। तब कण स्वतंत्र रूप से गति करने लगते हैं तथा द्रव गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।

ठोस कितने प्रकार के होते हैं?

Solution : ठोसों को उनके अवयवी कणों की व्यवस्था में उपस्थित क्रम की प्रकृति के आधार पर दो भागों में वर्गीकृत किया गया है <br> (i) क्रिस्टलीय ठोस <br>(ii) अक्रिसटलीय ठोस <br>(i) क्रिस्टलीय ठोसों में अवयवी कणों का क्रम सुव्यवस्थित होता है।

ठोस से द्रव में बदलना क्या कहलाता है?

ठोस को द्रव में बदलने की क्रिया हिमीकरण कहलाती है। यह पदार्थ का एक चरण परिवर्तन है जिसके परिणामस्वरूप एक ठोस का उत्पादन होता है। आमतौर पर, यह तब होता है जब किसी तरल का तापमान उसके हिमांक से कम हो जाता है।

ठोस द्रव गैस क्या है?

यदि पदार्थ का आकार निश्चित है तो हम उसे ठोस कहते हैं। यदि पदार्थ बर्तन का आकार ग्रहण कर ले तो वह तरल होता है। तरल में द्रवगैस दोनों आते हैं। इसके बाद यदि किसी पदार्थ को आसानी से दबाया-फैलाया जा सकता है तो वह गैस है, अन्यथा द्रव