दिल्ली में कितने सरकारी कॉलेज हैं? - dillee mein kitane sarakaaree kolej hain?

एडमिशन से पहले दिल्ली के प्रमुख कॉलेजो पर एक नजर

Top delhi university colleges list

आज डीयू केवल केवल शिक्षा, कॅरियर ही नहीं बल्कि कला, संस्कृति, राजनीति, लेटेस्ट ट्रेंड समेत छात्रों के विकास में जरूरी सभी चीजों का जरिया बन गया है। दरअसल डीयू का माहौल ही इतना शानदार कि आप जाने अंजाने बहुत सी उपयोगी चीजें सीखते हैं व खुद से अपेक्षाएं भी बढा पाते हैं। विशाल नॉर्थ व साउथ कैंपस, 77 कॉलेजों, सैकडों अंडरग्रेजुएट, पीजी कोर्सो, हाइली क्वालीफाइड फैकल्टी के चलते डीयू का नाम देश ही नहीं पूरी दुनिया में पहचाना जाता है।

प्रमुख कॉलेजों की झलक

नॉर्थ कैम्पस के कॉलेज

उत्तरी परिसर या मुख्य परिसर (नॉर्थ कैम्पस) को दिल्ली विश्वविद्यालय का दिल कहा जाता है। यहां नौ प्रतिष्ठित कॉलेजों के अतिरिक्त कला, विधि, विज्ञान तथा शिक्षा संकाय (फैकल्टी), दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आदि स्थित हैं। यहां मौजूद महत्वपूर्ण कॉलेज इस तरह हैं-

सेंट स्टीफेंस – यह दिल्ली विश्वविद्यालय का सबसे पुराना (वर्ष 1881 में स्थापित) कॉलेज है। को-एजुकेशन वाले इस कॉलेज में वाणिज्य के अतिरिक्त लगभग सभी प्रमुख विषय उपलब्ध हैं।

मिरांडा हाउस- डीयू मे जब भी वीमेन एक्सक्लूसिव की चर्चा होती है तो जुबान पर पहला नाम मिरांडा का ही आता है। 1948 में स्थापित इस कॉलेज को उसके साइंस व लिबरल आ‌र्ट्स कोर्स के लिए जाना जाता है।

हिंदू कॉलेज-899 में स्थापित हिंदू कॉलेज, रामजस कॉलेज से आगे क्रांति चौक को पार करने पर दायीं ओर दिखाई देगा। को-एजुकेशन वाले इस कॉलेज में सभी प्रमुख विषय पढाए जाते हैं।

किरोडीमल कॉलेज- एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिवटीज की बात आती है?तो नार्थ कैंपस में किरोडीमल का कोई जोड नहीं है। 1954 में स्थापित इस कॉलेज को राजनैतिक रुप से काफी मुखर माना जाता है।

दौलत राम कॉलेज- 1960 में स्थापित इस लडकियों के कॉलेज को पहले प्रमिला कॉलेज कहा जाता था। बाद में जाने माने शिक्षाविद व कॉलेज के संस्थापक दौलतराम गुप्ता के नाम पर इसका नाम दौलतराम कॉलेज पड गया। मौरिस नगर चौक पर उत्तर में यह कॉलेज बाई ओर दिखेगा।

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी)- कॉमर्स व इकोनॉमी के अध्ययन के लिए देश ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में एसआरसीसी से बडा दूसरा नाम नहीं है। यही कारण है कि हर साल यहां एडमिशन सीजन में छात्रों की अच्छी खासी रस्साकस्सी देखी जाती है।

हंसराज कॉलेज- आ‌र्ट्स, सांइस, कॉमर्स ग्रुप में हंसराज कॉलेज की गिनती देश के शाीर्ष 10 कॉलेजों में होती है। महात्मा हंसराज रोड, कमलानगर स्थित यह कॉलेज डीयू केसबसे बडे कॉलेज परिसरों में से एक है। यहां सभी प्रमुख विषय उपलब्ध हैं।

उत्तरी परिसर के बाहर भी कई कॉलेज काफी लोकप्रिय हैं। इनमें से प्रमुख इस प्रकार हैं :

श्री वेंकटेश्वर कॉलेज- दक्षिणी परिसर का सेंट स्टीफेंस कहलाने वाले वेंकटेश्वर कॉलेज की पहचान उसके सांइस कोर्स हैं जहां छात्रों को रिसर्च ओरिएंटेड कार्यो में बढावा दिया जाता है। कॉलेज की विश्वस्तरीय ल्ैाब्स व अनुशासित माहौल हमेशा से ही छात्रों को आकर्षित करता आया है।

लेडी श्रीराम कॉलेज- साउथ कैंपस में लडकियों की पढाई के लिए लेडी श्रीराम कॉलेज या एलएसआरसी सबसे अच्छा विकल्प है। कॉलेज में लडकियों के लिए शिक्षा, अंग्रेजी पत्रकारिता में प्रोफेशनल कोर्स भी चलाए जा रहे हैं। आईएएस परीक्षा में हर साल एलएसआरसी से बडी संख्या में महिला अधिकारियों की जमात निकलती है। यहां केवल बी.ए. (प्रोग्राम), बी.ए.(ऑनर्स) तथा बी.कॉम (ऑनर्स) कोर्स संचालित किए जाते हैं।

जीसस एंड मेरी कॉलेज- चाणक्यपुरी स्थिति इस कॉलेज का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। सेंट स्टीफेंस की तरह इस कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय दाखिला प्रकिया से अलग हटकर चलती है। यहां भी विज्ञान विषय नहीं पढाए जाते।

इंद्रप्रस्थ कॉलेज- स्वाधीनता संग्राम से लेकर आज तक इंद्रप्रस्थ कॉलेज महिलाओं में शक्षिक जागरूकता का काम काबिले तारीफ अंदाज में पूरा कर रहा है। इसकी खासियत मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, इतिहास, राजनतिशास्त्र जैसे विषय हैं। देश की पहली महिला डीजीपी किरण चौधरी, फिल्म निर्माता कविता चौधरी, राजनीतिज्ञ अंबिका सोनी इसके ही स्टूडेंट रहे हैं।

शहीद भगत सिंह कॉलेज- अमर शहीद भगत सिंह के नाम पर स्थापित इस कॉलेज की प्रतिष्ठा पूरी दिल्ली यूनिवर्सिटी में है। खासतौर पर कॉमर्स व आ‌र्ट्स कोर्सो के लिए तो इसकी साख और भी मजबूत है। यह कॉलेज दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय क्षेत्र में स्थित है।

डीयू की दौड

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की दौड एक बार फिर शुारू हो चुकी है। साल 2012-13 के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके तहत सभी स्टूडेंट्स (जनरल, ओबीसी) के लिए 4 से 18 जून तक ऑन लाइन/ ऑफ लाइन फॉर्म का वितरण किया जाएगा। जबकि एससी/एसटी छात्रों को प्रात: 9:30 से 2 बजे के बीच नॉर्थ व साउथ कैंपस के चुनिदा 4 सेंटर्स में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फॉर्म शहर के चुनिंदा 12 हेड पोस्ट ऑफिस व कॉलेजों में सुबह 10 से शाम 4 के बीच प्राप्त किए जा सक ते हैं।

Top delhi university colleges list

ध्यान रखने योग्य बातें

1. एडमिशन के समय अपने सभी पिछले शक्षिक रिकॉर्ड जैसे हाईस्कूल, इंटर मार्कशीट्स, सर्टिफिकेट्स, ट्रांसफर,माइग्रेशन सर्टिफि केट की मूल कॉपियां व फोटो कॉपी,पासपोर्ट फोटोग्राफ्स आदि साथ ले जाएं।

2. हॉस्टल सुविधा के लिए उक्त कॉलेज से बात करें।

3. स्पोटर्स व इसीए कोटा के लिए भी संबंधित कॉलेज में बात करें।

4. डीयू गैर ओपेन स्कूल लर्निग प्रोग्राम भी संचालित करता है। आप चाहें तो इनमें बीए (प्रोग्राम),बीकॉम, बीकॉम (आनर्स) बीए ऑनर्स (इंग्लिश) बीए ऑनर्स (पॉलिटिकल सांइस)प्रोग्रामों में दाखिला ले सकते हैं।

दिल्ली में कुल कितने कॉलेज है?

वर्तमान दिल्ली विश्वविद्यालय में वर्तमान में, १६ संकाय, ८६ शैक्षणिक विभाग, ७७ कॉलेज और ५ अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान शहर में फैले हुए हैं, जिसमें १,३२,४३५ नियमित छात्र (१,१४,४९४ स्नातक और १७,९४१ स्नातकोत्तर) हैं।

दिल्ली का सबसे बेस्ट कॉलेज कौन सा है?

मिरांडा हाउस (Miranda House) NIRF रैंकिंग में मिरांडा हाउस न सिर्फ दिल्ली विश्ववाद्यालय बल्कि पूरे देश का नंबर एक कालेज है। ... .
हिंदू कालेज (Hindu College) ... .
लेडी श्री राम कालेज फार विमेन (Lady Shri Ram College For Women) ... .
आत्मा राम सनातन धर्म कालेज (Atma Ram Sanatan Dharm College) ... .
किरोड़ीमल कालेज (Kirori Mal College).

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

दिल्ली विश्वविद्यालय पात्रता मानदंड 2022. क्वालीफाइंग परीक्षा में 45% अंक।

कौन सा कॉलेज बेस्ट है?

मिरांडा हाउस, दिल्ली इस विश्वविद्यालय को भारत के सबसे अच्छे कॉलेज (Best College in India) में से एक माना जाता है। ... .
लेडी श्रीराम कॉलेज (एलएसआर) ... .
लोयोला कॉलेज, चेन्नई ... .
सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता ... .
रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा ... .
प्रेसिडेंट विश्वविद्यालय, चेन्नई ... .
सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली ... .
हिंदू कॉलेज, दिल्ली.