टाटा कंपनी की कौन सी कार बेस्ट है? - taata kampanee kee kaun see kaar best hai?

नई दिल्ली।
Best Mileage Tata Cars: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में देसी कार कंपनी टाटा मोटर्स का जलवा देखने को मिलता है और इस कंपनी ने हैचबैक, सेडान और एसयूवी के साथ ही सीएनजी और इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी एक से बढ़कर एक कारें पेश की हैं। टाटा की कारें लुक और फीचर्स के साथ ही सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त हैं। हालिया लॉन्च नेक्सॉन ईवी मैक्स हो या टिएगो और टिगोर के सीएनजी मॉडल्स, आप अगर टाटा की बेस्ट माइलेज वालीं कारों की इस महीने की कीमतें जानना चाहते हैं तो आज हम आपको सभी कारों की डिटेल्स बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-दुनिया की इन 5 सबसे महंगी मोटरसाइकल्स से नजरें नहीं हटेंगी, देखें कीमत और खासियत

सबसे ज्यादा माइलेज इस हैचबैक की...
टाटा की कारों की कीमत और माइलेज (Tata Cars Mileage and Price) की बात करें कंपनी की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) की कीमत 5.83 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये तक है। दावा है कि टाटा पंच की माइलेज 19 kmpl की है। वहीं, टाटा की प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) की कीमत 6.20 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये तक है। टाटा अल्ट्रोज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 25kmpl तक की है। टाटा टिएगो एनआरजी (Tata Tiago NRG) की कीमत 6.78 लाख रुपये से लेकर 7.33 लाख रुपये तक है। इस हैचबैक की माइलेज 17.0 kmpl तक की है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।

ये भी पढ़ें-एक लाख रुपये डाउनपेमेंट पर घर लाएं Tata Nexon SUV, फिर इतना लोन और हर महीने किस्त


टाटा कंपनी की कौन सी कार बेस्ट है? - taata kampanee kee kaun see kaar best hai?


टाटा की सीएनजी कारें भी
टाटा की बजट हैचबैक कार टाटा टिएगो (Tata Tiago) की कीमत 5.38 लाख रुपये से लेकर 7.80 लाख रुपये तक (एक्स शोरूम) है और इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे एक लीटर में 24 किलोमीटर तक चला सकते हैं। टिएगो सीएनजी की माइलेज 26.49 km/kg तक की है। वहीं, टाटा टिगोर की कीमत 5.98 लाख रुपये से लेकर 8.57 लाख रुपये तक है। टिगोर सीएनजी की भी माइलेज अच्छी है। टाटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 13.90 लाख रुपये तक है और इसकी माइलेज 22 kmpl तक की है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।

ये भी पढ़ें-भारत में लॉन्च होने जा रही हैं 2 सस्ती इलेक्ट्रिक कार, अच्छी बैटरी रेंज के साथ ही धांसू लुक का कॉम्बो


टाटा कंपनी की कौन सी कार बेस्ट है? - taata kampanee kee kaun see kaar best hai?


टाटा की इलेक्ट्रिक कारें भी
टाटा की धांसू एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) की कीमत 14.65 लाख रुपये से लेकर 21.95 लाख रुपये तक है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी माइलेज 16 kmpl की है। एसयूवी सेगमेंट में ही टाटा सफारी (Tata Safari) की कीमत 15.25 लाख रुपये से लेकर 23.46 लाख तक है और दावा है कि इसकी माइलेज 16 kmpl तक की है। टाटा मोटर्स की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) की कीमत 14.79 लाख रुपये से लेकर 19.24 लाख रुपये तक है। वहीं, टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) की माइलेज 12.49 लाख रुपये से लेकर 13.64 लाख रुपये तक है।

ये भी पढ़ें-मारुति सुजुकी की ये 3 नई CNG कारें मचाएंगी धमाल, ‌Brezza सीएनजी का सबसे ज्यादा इंतजार

मॉडलशुरुआती कीमतटॉप वैरिएंट की कीमतपेट्रोल/डीजल5,39,900 रुपये7,46,900 रुपयेCNG6,29,900 रुपये7,81,900 रुपये

यह टाटा की सबसे सस्ती कार है।

Tata Tigor (टाटा टिगोर)

मॉडलशुरुआती कीमतटॉप वैरिएंट की कीमतपेट्रोल/डीजल5,99,900 रुपये8,28,900 रुपयेCNG7,39,900 रुपये8,83,900 रुपये


टाटा टियागो के बाद टाटा टिगोर कंपनी की दूसरी ऐसी कार है, जिसके सीएनजी मॉडल की भी बिक्री होती है।

Tata Punch (टाटा पंच)

मॉडलशुरुआती कीमतटॉप वैरिएंट की कीमतपेट्रोल/डीजल5,92,900 रुपये9,48,900 रुपये


Tata Nexon (टाटा नेक्सन)

मॉडलशुरुआती कीमतटॉप वैरिएंट की कीमतपेट्रोल/डीजल7,59,900 रुपये13,94,900 रुपये


यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार। इतना ही नहीं यह अपने सेगमेंट की भी बेस्ट सेलिंग कार है।

Tata Altroz (टाटा अल्ट्रॉज)

मॉडलशुरुआती कीमतटॉप वैरिएंट की कीमतपेट्रोल/डीजल6,29,900 रुपये10,24,900 रुपये


Tata Harrier (टाटा हैरियर)

मॉडलशुरुआती कीमतटॉप वैरिएंट की कीमतपेट्रोल/डीजल14,69,900 रुपये22,04,900 रुपये


Tata Safari (टाटा सफारी)

मॉडलशुरुआती कीमतटॉप वैरिएंट की कीमतपेट्रोल/डीजल15,34,900 रुपये23,55,900 रुपये


नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

टाटा फिलहाल भारत में 17 कारें बेच रहा है। यहां पर टाटा की सभी कारों की कीमत और तस्वीरों सहित पुरी डिटेल दी गई है। आप सिर्फ एक जगह पर टाटा कारों की ऑन-रोड कीमत, EMI और सर्विस कॉस्ट जान सकते हैं। अपने पसंद की टाटा कार चुनें और जानें उसके वेरिएंट्स डिटेल, कलर, स्पेसिफिकेशन ईत्यादि।

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने हाल के दिनों में अपने वाहनों को खरीदारों के बीच लोकप्रियता हासिल करते हुए देखा है. खासकर Tata Nexon के साथ मिलने वाली पेट्रोल, डीजल और दो इलेक्ट्रिक वेरिएंट की फ्लेक्सिबिलिटी ने कार निर्माता को लंबे समय तक भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता रही हुंडई को पीछे छोड़ने में मदद की है.

Tata Motors के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें कौन सी हैं? यहां जून 2022 में 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले टाटा कारों की बात करते हैं. साथ ही जून 2021 में उनकी बिक्री और उनकी सालाना बढ़ोतरी पर भी नजर डालते हैं.

ये भी पढ़ें-  10 लाख रुपये से कम में आती हैं ये 7-सीटर कार, स्पेस और फीचर्स भी हैं जबरदस्त

ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी
टाटा मोटर्स के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार नेक्सॉन है, जो एसयूवी बिक्री के मामले में जून 2022 में लोकप्रिय हुंडई क्रेटा को पछाड़ने में कामयाब रही है. टाटा ने पिछले महीने नेक्सॉन की 14,295 इकाइयां बेची, जबकि जून 2021 में बेची गई 8,033 इकाइयों की तुलना में, 78 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई.

अल्ट्रोज और पंच को भी मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी SUV है. टाटा ने जून 2022 में पंच (Punch) की 10,414 इकाइयां बेची, जो अभी भी हुंडई वेन्यू से 0.9 प्रतिशत ज्यादा है, हालांकि वे एक ही सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं करते हैं. वहीं, टाटा अल्ट्रोज़ जून 2022 में कार निर्माता की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. कंपनी ने पिछले महीने 5,366 इकाइयों की बिक्री की है. हालांकि, अल्ट्रोज़ ने साल-दर-साल बिक्री में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है. कार निर्माता ने पिछले साल जून में 6,350 इकाइयों की बिक्री की थी.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आने वाली 5 सबसे सस्ती SUV, कीमत सिर्फ 7.99 लाख रुपये से शुरू

ये दो किफायती कारें भी हैं बेस्ट
टाटा मोटर्स की चौथे और पांचवें नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बात करें तो इस पोजीशन पर टाटा टियागो और टिगोर आती हैं. कंपनी ने जून 2022 में क्रमशः 5,310 इकाइयां और 4,931 इकाइयां बेची हैं. टाटा टियागो ने सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि टिगोर ने 358 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि दर्ज की है.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News

टाटा कंपनी की सबसे अच्छी कार कौन सी है?

टाटा कार की क़ीमत ₹ 5.44 लाख से शुरू होती है और ऊपर जाती है ₹ 30.00 लाख (औसत एक्स-शोरूम). शीर्ष 5 लोकप्रिय के लिए क़ीमतें टाटा कार्स हैं: टाटा नेक्सन क़ीमत ₹ 7.69 लाख है, टाटा पंच क़ीमत ₹ 6.00 लाख है, टाटा अल्ट्रोज क़ीमत ₹ 6.34 लाख है, टाटा हैरियर क़ीमत ₹ 14.79 लाख है और टाटा सफारी क़ीमत ₹ 15.45 लाख है.

टाटा की सबसे मजबूत गाड़ी कौन सी है?

TATA Punch टाटा की कॉम्पेक्ट एसयूवी टाटा पंच को भी NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार रेटिंग्स मिली है. इस कार को फ्रंट सीट अडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और पीछे की सीट यानि चाइल्ड प्रोटेक्शन में उसे 4 स्टार मिले हैं.

टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी है?

Tata Motors Best Selling Cars: टाटा ने अभी सभी गाड़ियों की पिछले महीने हुई बिक्री की लिस्ट जारी कर दी है। पिछले महीने Tata Nexon कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। वहीं, Tata Punch कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।

टाटा की नई गाड़ी कौनसी लॉन्च हुई है?

टाटा की भारत में आगामी कार्स में 2022 की नेक्सन सीएनजी, अल्ट्रोज ईवी, कर्व इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट और अविन्या शामिल हैं। टाटा की लॉन्च की तारीख़, संभावित प्राइस और तस्वीरें यहां दी गई हैं।