टैली में लेजर क्या होता है? - tailee mein lejar kya hota hai?

Tally सीखे हिंदी में। - Tally में लेजर बनाये,एक से अधिक लेजर बनाये एवं लेजर का ग्रुप बनाये।





टैली में लेजर क्या होता है? - tailee mein lejar kya hota hai?


1. लेजर बनाएँ।
2. एक से अधिक लेजर बनाए।
3. लेजर का ग्रूप बनाएँ।


Ledgers/ Accounts:जनल एंट्रीज करने से पहले हम लेजर बनान होता है | लेजर एक तरह के अकाउंट होता है, जिनकी मदद से हम वाउचर एंट्रीज करते है | उदाहरण के लिए Sahayog Traders a/c, Bank A/c आदि.
Goups:ग्रूप एक हि तरह के लेजर्स का संग्रह होता है | हम एक ही तरक लेजर्स का कंपनी पर प्रभाव देखन के लिए इन ग्रूप को बनात है | उदाहरण के लिए सभी सेल्स लेजर को Sales account ग्रूप में लेत है |
Predefined Groups of Accounts : Tally.ERP 9 में पहले से ही 28 पूर्व निधारित ग्रूप होता है| जिसम से 15 मुख्य या प्राथमिक ग्रूप और 13 सब-ग्रूप होता है |
Create Accounts/Ledger : लेजर बनाने के लिए - Getway of Tally---------Accounts ------- Create Info. ---Leadger --SingleLedger----
टैली में लेजर क्या होता है? - tailee mein lejar kya hota hai?


लेजर कि इस विंडो में निचे के हेडस है -
Name:यहाँ पार्टी का / लेजर का नाम दर्ज करे।
Alia: अगर आप उपनाम / नाम देना चाहते है तो यहाँ दे|
Under: यह लेजर जिस ग्रूप के नीचे आता आता है उसको सिलेक्ट करे|
Inventory Values are Affected:अगर आप invantri मेन्टेन करे रह है और इस लेजर के ट्रांजेक्शन invanri पर असर करग तो यहाँ Yes दे|
Address: का पता दर्ज करे|
State:लिस्ट स्टेट्स को सिलेक्ट करे|
Pin Code: पिन कोड दर्ज करे|






Opening balance: अगर कोइ ओपनिंग बैलेंस है तो यहाँ दर्ज करे| यहाँ अकाउंट ग्रुप और उनके संभव लेजर की लिस्ट है –

S.N.ParticularsDetails1Bank Accounts
(Do not take banks from which we take loan)For Saving & Current Accounts2Bank OCC(Overdreft
and Cash Credit)
& Bank OD A/cAccounts of Bank Overdreft in any3Branch/DivisionAccounts of any branch or division of
business4Capital AccountAccounts for Capital5Cash-in-HandFor Cash A/c, Petty Cash6Current AssetsFor Assets A/c which are of Short Period
or regurlarly fluctuating value like Bills
Receivable,7Current Liabilitiesliabilities which are of short period likes
Bills Payable.8Deposite AssetsFor Fixed Deposite in Bank or any Bonds9Direct Expenses &
Expenses ( Direct )Expenses which effets directly on
Production or Gross Profit like Factory
Rent, Wages etc.10Direct Incomes &
Income (Direct )Incomes which affets directly on
Production or on Gross Profit11Duties & TaxesFor A/c like VAT, Excise duty, Sales Tax,
Income Tax come under this group.12Expenses Indirect &
Indirect (Expenses )Expenses under administration come
under this group like Advetisement, Salaries etc.13Income Indirect &
Indirect (Income )Incomes like Commission received, Rent
received14Fixed AssetsFor the assets which are of long period
come under this group like Machinary, Building etc.15InvestmentFor investment in Shares, Bonds, Long
term Bank Deposite etc.16Loans (Liability )For the long term loan taken form others17Misc. Expenses
(Assets)For the Assets which are before start
company18ProvisionFor the Provision of Future expenses like
Income Tax, Depreciation19Purchase A/cFor the accounts of Purchase &
Purchase ruturn20Sales A/cFor the accounts of Sales & Sales Return21Reserves & Surplus /
Retained EarningFor the accounts of Reserves like
General Reserve22Stock - in - handFor Closing Stock23Sundry CreditorFrom whom purchased goods on Credit24Sundry DebtorTo whom sold goods on Credit.25Suspense A/cFor the Accounts whous group we can't
decied26Secured LoansFor long term and short term loan whic is
taken against security of some assets27Unsecured LoansFor loans obtained without any security.


लेजर स्क्रीन में निम्नलिखित आप्शन उपलब्ध है -
Display – यहाँ बनाए लेजर की लिस्ट दिखती है |
Alter – यहाँ से आप लेजर में बदल करे सकते है |
Delete ledger – आप Alter स्क्रीन पर Alt+D कि प्रेस करके कोई भी लेजर डीलीट कर सकते है |
Create Multiple Ladgers:अगर आप जल्दी से एक ही ग्रूप में कई लेजर बनाना चाहते है तो यह आप्शन चुने
टैली में लेजर क्या होता है? - tailee mein lejar kya hota hai?





Under group: जो ग्रूप के निचे यह लेज़र बनाना है वह ग्रूप सिलेक्ट करे|
Create New Group:
Group: एक ही नचेर के लेजर्स का कलशन को ग्रुप कहा जाता है | टैली में पहले से ही कइ ग्रूप बने होते है, लेकिन अगर आपको खुद का कोई ग्रूप बनाना है तो -
Getway of Tally ----Account Info.----- Groups------Single Group----- Create


टैली में लेजर क्या होता है? - tailee mein lejar kya hota hai?


यहाँ निचे की जानकारी को भरे –
1) Name: ग्रूप का नाम यहाँ एंटर करे|
2) Alias: रेफरेन्से के लिए अगर आप अलग नाम चाहते है तो यहाँ दे|
3) Under: टैली में पहले से ही डीफाइन ग्रूप में से काई भी पैरेंट ग्रूप को सिलेक्ट करे|
4) Group behaves like a Sub-Ledger: अगर आपने यहाँ Yes सिलेक्ट किया तो यह यह ग्रूप लेजर के लिए कंट्रोल अकाउंट कि तरह काम करगा| यानी सिफ ग्रूप का बैलेंस दिखेगा नाकि लेजर के हिसाब से|
5) Nett Debit/Credit Balances for Reporting:अगर आपने यहाँ Yes सिलेक्ट किया तो Trial Balance में अलग डिबट और क्रेडिट बैलेंस कि जगह इस ग्रूप की नट अमाउंट दिखेगी|
6) Used for calculation: अगर आप इस ग्रूप के एकाउंटिंग करते समय ड्यूटी और टास्क को लागू करना चाहते है तो यहाँ Yes सेक्लेक्ट करे|


Alter Group: ग्रूप तयार करने के बाद अगर आपको इसमें बदलाव करना है तो Single and Multiple Groups से After को सिलेक्ट करे|

Delete Group:किसी ग्रूप को डीलीट करने के लिए Alt + D प्रेस करे| लेकिन ग्रूप को डीलीट करने से पहले इसके सभी लेजर्स को डीलीट करना होगा|





Exercise:1 अब निचे दिए गय लेजर बनाए| इसकी वाउचर एंट्री आप चैप्टर न. 5 के एक्सरसाइज 2 में देखेंगे|


Sr. No.LedgerGroup1Capital A/cCapital Account2Vehical A/cFixed Assets3Furniture A/cFixed Assets4Bank of IndiaBank Account5Purchase A/cPurchase A/c6Sales A/cSales A/c7Sujit A/cSundry Debtors8Telephone Bill A/cIndirect Expenses9Commission Rec. A/cIndirect Income10Himanshu SalesSundry Creditors11Purchase Return A/cPurchase A/c12Salary A/cIndirect Income13Janta Bank A/cLoans (Liability)14Advertisement Exe. A/cIndirect Expenses15Office Rent A/cIndirect Expenses16Dhiraj A/cSundry Debtor17Sales Return A/cSales Account18Electricity Bill A/cIndirect Expenses19Vehical Depreciation A/cDepriciation20Furniture Depreciation
A/cDepriciation21Bills Receivable A/cCurrent Assets22Kishor A/cSundry Creditor23Bills Payable A/cCurrent Liability24Mandar A/cSundry Debtor25Sum Microsystem A/cSundry Debtor




Share

Share

Tally सीखें हिंदी में।- Accounting क्या है, Accounting के महत्व,डेफिनेशन एवं प्रकार।

1. एकाउंटिंग क्या है ? 2. एकाउंटिंग के महत्व क्या है ? 3. एकाउंटिंग की डेफिनेसन ? 4. एकाउंटिंग के रूल्स और प्रकार  Accounting :-  एकाउंटिंग यह एक प्रोसेस है पहचान करने की, रिकॉर्डिंग, सारांश और आर्थिक जानकारी की रिपोर्टिंग की, जो निर्माताओं के लिए वित्तीय ब्यौरा देकर निर्णय लेन के लिए मददत करता है | Advantages of Accounting :- निमंलिखित एकाउंटिंग रखने से लाभ होता है - 1) एकाउंटिंग से हम किसी विशेष समय की अवधि में लाभ या हानि हुई है यह समझ सकते है। 2) हम कारोबार के निम्न वित्तीय स्थिति को समझ सकते है अ) व्यवसाय में है कितनी सम्पति है| ब) बिजनेस पर कितना ऋण है| ग) बिजनेस में कितनी किपटल है| 3) इसके अलावा, हम एकाउंटिंग रखने से बिजनेस के लाभ या हानि के कारण को समझ सकते है | ऊपर दिए गय फायदो से हमें आसानी से यह समझ में आता है की एकाउंटिंग बिजनेस की आम है| Defination :- एकाउंटिंग सीखते समय हम नियिमत रूप से कुछ शब्दों का प्रयोग करना पडता है। तो पहले हम इन शब्दों के अथ समझत है - 1) Goods :-  माल को बिजनेस में नियिमत और मुख्य रूप से खरीदा और बचा जाता है | उदाहरण के

Share

Post a Comment

Read more

Tally सीखें हिंदी में। - Tally में वाउचर एंट्री के टाइप देखना एवं वाउचर एंट्री करना।

1. वाउचर एंट्री के टाइप देखना 2. वाउचर एंट्री करना Voucher:  एक वाउचर एक दस्तावेज होता है, जो किसी वित्तीय ट्रांजेक्शन का विवरण होता है | मैन्युअल एंट्री में इस जर्नल एंट्री भी कहते है | वाउचर में सभी बिजनेस ट्रांजेक्शन पूर्ण विवरण के साथ रिकॉर्ड किया जाता है | Types of Voucher:  Tally.ERP 9 में पूर्व निधारित निम्नलिखित वाउचरके प्रकार है | 1) Contra (F4) :  यह प्रकार केवल बैंक अकाउंट और कैश ट्रांजेक्शन के लिए उपयोग होता है | उदाहरण के लिए आपने बैंक में कैश जमा किया या बैंक से कैश निकाला या फिर एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर किया तो इन्हे Contra में लेना चाहिए| लेकिन बैंक से लोन लिया तो यह इस वाउचर टाइप में नही आएगा| Eg. 1) Open Bank Account in Bank of India with Rs. 5000 2) Withdrawn from Bank of India Rs. 2000 2) Payment (F5) :  यह प्रकार तब सिलेक्ट करे जब ट्रांजेक्शन कैश में हो| उदाहरण के लिये जब cash a/c या किसी बैंक अकाउंट से कैश से भगतान किया हो तो इस टाइप को सिलेक्ट करे| E.g. 1) Machinary Purchase for cash Rs. 20000 2) Salary Paid Rs. 300

Share

Post a Comment

Read more

मार्गदर्शन:- कैसे और कहाँ से करें Hotel Management की प्रवेश परीक्षा की तैयारी?

क्या है होटल मैनेजमेंट(Hotel Management) Hotel Management  दुनिया के सबसे बड़े रोजगारों में से एक है। कोर्स खत्म करने के बाद इसमें नौकरी के बहुत अवसर हैं , मैनेजर और कार्यकारी के रूप में। यह कार्यक्षेत्र में एक व्यवसायिक काम है। इसमें डेस्क, सर्विस, रसोई, कैटरिंग, बार और आस्पिटेलिटी की व्यवस्था शामिल है। बाबर्ची , खानपान(catering) में लोकप्रिय विशेषज्ञों में से एक है। इस कोर्स की समाप्ति के बाद विद्यार्थी होटल उद्योगों, क्रूजर शिप आदि में नियुकत किए जाते हैं और वे अपना व्यापार भी शुरू कर सकते हैं। Also Read~ ★ कैसे करें Fashion Designing की प्रवेश परीक्षा की तैयारी? ★ मार्गदर्शन:-कैसे करे एयरहोस्टेस की तैयारी। एयरहोस्टेस कैसे बने। होटल मैनेजमेंट में उपलबध कोर्स (Courses Offered by hotel management): ★   Wildlife Photography में बनाये कैरियर। कैसे और कहाँ से करें तैयारी। Bachelor of Arts in Hotel Management Bachelor of Hotel Management (BHM) Bachelor of Science in Hotel Management BA (Hons) in Hotel Management BBA in Hotel Management Master of Science in

टैली में कितने प्रकार के लेजर होते हैं?

टैली में लेज़र बनाने के कुल 2 प्रमुख तरीके हैं। आप दो तरीके से लेजर को बना सकते है। पहला तरीका लेजर बनाने का है Single Ledger. दूसरा तरीका है जिस से आप एक साथ कई लेजर बना सकते है Multiple Ledger.

टैली में लेजर क्यों बनाया जाता है?

टैली में लेज़र बनाने के लिए या तो डेस्कटॉप पर टैली आइकन पर डबल-क्लिक करके या Alt+F3 शॉर्टकट का उपयोग करके किया जा सकता है। लेज़र टैब के लिए ड्रॉप-डाउन सूची में खाता जानकारी टैब के अंतर्गत देखें। लेज़र टैब के अंतर्गत, ड्रॉप-डाउन सूची से सिंगल लेज़र बनाने के लिए क्रिएट टैब चुनें।

टैली में लेजर से आप क्या समझते हैं?

Ledgers Means Account(खाता) होता है , जो की हमे Tally मे खोलना होता है, modern अकाउंटिंग की भाषा मे इसको हम ledger create करना भी कहते है, मतलब की साफ शब्दो मे कहा जाए तो Account (खाता) खोलने को ही हम ledger बनाना कहते है। देखा जाए तो ledger एक तरह का अकाउंट होता है , जिसकी मदद से हम टैली मे Voucher Entry करते है।

लेजर एंट्री क्या है?

खाता-बही या लेजर (ledger) उस मुख्य बही (पुस्तक) को कहते हैं जिसमें पैसे के लेन-देन का हिसाब रखा जाता है। आजकल यह कम्पयूटर-फाइल के रूप में भी होती है। खाता बही में सभी लेन-देन को खाता के अनुसार लिखा जाता है जिसमें डेबित और क्रेडित के के दो अलग-अलग कॉलम होते हैं।