स्त्री विधवा क्यों हो जाती है? - stree vidhava kyon ho jaatee hai?

हमारे समाज में विधवा स्त्रीयों की कितनी भयंकर स्थिति तथा विडंबना होती रहती है। आए दिन कोई ना कोई स्त्री विधवा होती है। ऐसी हजारों विधवाएं समाज में फैली हुई कुरीतियों की शिकार बनती है। समाज में एक विधवा स्त्री को कुछ भी महत्व नहीं दिया जाता उसे अंधेरे में रहने के छोड़ दिया जाता है।यह दुख दर्द भोगने के पीछे समाज का ही हाथ होता है। विधवा स्त्रीयों को अशुभ मानते हैं। हालाकी विधवा होने में उस मासूम स्त्री का कोई हाथ नहीं होता है। उसे अलग-थलग क्यों समझा जाता है। समाज में विधवा स्त्री के बारे में कितनी बातें फैलाई जाती है। उससे घर के बड़े छोटे बात बात पर प्रताड़ित करते हैं और अपमानित करते हैं यह एक स्त्री का घोर अपमान है इनकी कमकुवत सोच को कोई पंख नहीं होते बिना सर पाँव के ही आकाश में उड़ते हैं तथा विधवा स्त्री को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते, अंधश्रद्धा में डूबे हुए लोग एक स्त्री की दुख दर्द को कम तो नहीं करते लेकिन और बढ़ा देते हैं। यह समाज कब सुधरेगा अपने भारत देश में विधवा स्त्री की विडंबना क्यों होती" है?

एक विधवा के जीवन में कई प्रकार की समस्याएं आती है। तब कोई नहीं होता सगे संम्बधी, रिश्तेदार कहीं बहन बेटी अपने गले ना पड़े यही डर से उससे वह पहले ही कन्नी काट लेते हैं। या अगर उसको अपने घर में रखना पड़े तो उसे एक नौकर की तरह रखा जाता है। और वह उतरन पर जीती है। कभी वही बेटी बहन बहुत प्यारी होती लेकिन विधवा होते ही सबकी नज़रे बदल जाती है।

यहां कई ऐसी संस्कृति है यह कौन सी परंपरा है।

हौसला अफजाई सभी करते हैं कहते हैं अब अपने बाल बच्चों की ओर ध्यान दो तुम को हौसला रखना चाहिए दुख तो उसे संभालने की शक्ति भी ईश्वर देगा और कम ज्यादा हुआ जरूरत पड़ी तो हम तुम्हारे लिए कभी भी तैयार रहेंगे कम से कम साल भर लोग रिश्तेदार ऊपर ऊपर फोन करके या आकर धीरज बंधाते हैं । उसके बाद सच्ची विधवा स्त्री की परीक्षाएं शुरू होती है। किसी से या सरकार से मदद की अपेक्षाएँ करती है लेकिन वह सफल नहीं हो पाती।दफ्तरों के चक्कर पर चक्कर लगाकर थक जाती है। तब सभ्य समाज के लोग उसका साथ देने से घबराते हैं। कहीं विधवा स्त्री के साथ जाने से हमारी बदनामी ना हो जाए। तथा छिप छिपाकर उसकी मदद के बदले इज़्ज़त का सौदा करने में नहीं हिचकीचाते।

क्यों नहीं समझता समाज विधवा स्त्री कोई खिलौना नहीं है, जीती जागती एक करुणामई स्त्री है । उसके पास भी मन, ह्रदय, दया, माया सब कुछ है लेकिन उसके जीवन की महादशा क्यों होती है। जब वह विधवा हो जाती है तब समय क्यों रूक जाता है। क्या कोई स्त्री जानबूझकर विधवा होती है ? हालांकि लोग बाग उसके दुख दर्द दूर करने के लिए हामी भरते दिखाई देते हैं। लेकिन जब वक्त पड़ता है तो सब पीछे हट जाते हैं। कई लोगों के मन में विधवा स्त्री से फायदा उठाने की बात ही होती है लेकिन भलाई की बात करते हैं। एक विधवा की इज़्ज़त को मटिया मेट कर कर क्या भलाई करना चाहते हैं। यह सब दिखावा नाटक होता है अंदर एक बाहर एक होता है। किसी भी विधवा स्त्री ने इसके लिए तैयार रहना चाहिए। दुनिया जैसी दिखती है वैसी होती नहीं है।ऊपर ऊपर की बातों से सब बहलाते हैं लेकिन अंदर कुटिलता भरी होती है ।

हालांकि सच्चे सहारे की जरूरत होती है लेकिन सहारा ना देकर दुख दर्द ही झोली में पड़ता है।इससे तो अच्छा है कि खुद मेहनत कर अपने बाल बच्चों का पोषण मेहनत मजदूरी करके किया जाए तो बेहतर स्थिति हो सकती है और विधवा स्त्री का मान भी बना रह सकता है। किसी भी किसी भी हालत में अपने इज़्ज़त का सौदा कर किसी की मोहताज बनकर उस व्यक्ति के विषेले डंक से बचना चाहिए ताकि किसी के मदद या उपकार से परस्वाधिन या दब कर जीवन जीना ना पड़े। तथा अपना आत्मसम्मान ना बेचना पड़े। आज कल हर जगह पर स्त्री को काम मिल जाता है। काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता। जहां कई नैतिकता, ईमानदारी हो वहीं पर काम किया जाना चाहिए चाहे कुछ पैसे कम है क्यों ना मिले।

इन सब बातों के लिए पहले घर से बाहर निकलना होगा समाज में अपने आप को निडर बनाना होगा छोटा-मोटा कोई भी व्यवसाय कर अपना घर परिवार चला सकती है।

पति जब तक जिंदा रहता है तब तक अपने पत्नी को बाहर नहीं जाने देते ना अन्य कोई काम करने देते बड़े प्यार से प्रेम से उसे घर की रानी बनाकर रखते है लेकिन कभी किसी एक को दुनिया से पहले जाना ही पड़ता है। यह विचार पति के मन में क्यों नहीं आता, वह पत्नी बाल बच्चों के लिए क्यों नहीं कुछ सोचते ,कम से कम कुछ बीमा जैसी योजनाएं या बैंक बैलेंस या घर बार प्रॉपर्टी कुछ करके जाना चाहिए। नहीं तो पत्नी को पहले से ही बाहर की दुनिया दिखानी चाहिए उसे पहले ही बढ़ावा देकर कामकाज व्यवहार सिखाना चाहिए। मगर कुछ सोचे समझे आगे की सोच पति लोगों को नहीं होती। अगर वह अचानक स्वर्ग सिधार जाता है तो खामियाजा पत्नी को ही भुगतना पड़ता है।

 जिस विधवा स्त्री को ना नौकरी है ना पेंशन है ना प्रॉपर्टी है ऐसी औरत क्या करेगी वाली स्थिति से जाहिर है वह कितनी परेशान रहती होगी । जो अच्छे घर से हो जिसने कभी पहले बाहर काम ना किया हो या कभी बाहर का व्यवहार नहीं किया होगा उस विधवा स्त्री को कितनी टेंशन होती होगी पति तो एक ही बार उसे विधवा कर चला जाता लेकिन वह स्त्री संसार में कई बार मरती है।

मैंने देखा है ऐसे स्त्री को जो घर की घरकी हर एक चीज बेच बेचकर अपना बाल बच्चों का पालन पोषण करती है। 

और किसी से मदद की अपेक्षा अगर करती है तो बदले में वह उसके इज़्ज़त से खिलवाड़ करना चाहता है। नियत साफ ना होने के कारण नजर उसकी जवानी पर होती है। इन सब बातों से परेशान होकर उसे गुनाहगार सा लगता है ।उस विधवा स्त्री ने घर में ही खाना बनाकर स्कूल कॉलेज के बच्चों को तथा ऑफ़िस के लोगों को खाना खिलाया उसी से उसकी आमदनी बढती गई और वह अपना परिवार का पालन पोषण करती गई। उसे सामान लाने बाजार जाना पड़ता सब्ज़ियाँ तथा किराना सामान हर रोज ही लाना पड़ता था। ना जाती तो कौन ला कर देता। बच्चे भी तो छोटे थे,वह सुंदर होने की वजह से  

सुंदरता ही उसके जी का काल बन गया था।

स्त्री के नज़दीकी लोग अड़ोसी पड़ोसी जब बाहर जाने लगी या कोई पर पुरुष से बात कर ली हो तो उसे देख कर मनगढ़ंत बातें सोचना शुरू कर देते हैं।पुरुष का तो जाने ही दो कुछेक स्त्रियाँ ही ऐसा करती है। यह बहुत ही शर्म की बात है एक स्त्री होकर दूसरे स्त्री का दर्द नहीं जान सकती उसकी मजबूरी नहीं समझ सकती जैसे वह उसके पति या भाई को भगाकर ले जाने वाली है। इतनी कमकुवत विचारधारा देखने को मिलती है। इधर पहाड़ी इधर खाई जैसी स्थिति एक विधवा की होती है। उनका जीना दूभर हो जाता है।यह कलुषित भावनाएँ पता नहीं समाज से कब खत्म होगी। और एक विधवा के कब अच्छे दिन आएंगे।

हमे चाहिए के एक विधवा स्त्री की सच्चे मनसे मदद कर उसे सच्चा मार्ग दिखा कर उसका हौसला बढ़ाएं वह विधवा स्त्री कोई भी हो सकती है अपनी मां, बहन, भाभी पड़ोसी, संबंधी या मित्र। आज दूसरी स्त्री पर वक्त की मार पड़ी है तो कल वही मार हमपर भी भारी पड़ सकती है।

विधवा होने का क्या कारण है?

पति की मौत के बाद : यदिक किसी का पति मर गया तो उसे विधवा और किसी की पत्नी मर गई है तो उसे विधुर कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार पति की मृत्यु के नौवें दिन उसे दुनियाभर के रंगों को त्यागकर सफेद साड़ी पहननी होती है, वह किसी भी प्रकार के आभूषण एवं श्रृंगार नहीं कर सकती।

क्या विधवा स्त्री बिंदी लगा सकती है?

Life में मनचाहा बदलाव चाहते हैं तो विधवाओं को करें ये दान - donate this to the widows.

विधवा स्त्री को कैसे मनाना चाहिए?

मनोरंजन.
क्राइम.
Web Stories..
खान-पान.

विधवा औरत को क्या कहा जाता है?

विधवा विवाह समाज की रीतियों के अनुसार का प्रमाण पत्र । पति और पत्नी का फोटो । पति एवं पत्नी का आधार कार्ड की छायाप्रति। पति का तात्पर्य ऐसे पुरूष से है जो विधवा से विवाह करते समय अविवाहित हो।