सेल एड्रेस से क्या मतलब है? - sel edres se kya matalab hai?

सेल एड्रेस से क्या मतलब है? - sel edres se kya matalab hai?

दोस्तों जब आप MS Excel का Use करते है तो आपको MS Excel के अंदर Row और Column दिखाई देते है तो आपको इन Row और Column में ऊपर की साइड और लेफ्ट साइड में Digit दिखाई देते है और Alphabet शब्द दिखाई देते है तो इन्ही Digit और Alphabet शब्दों को मिलकर MS Excel के अंदर Cell Address बनता है।

दहारण – जब आप MS Excel के अंदर Row और Column में ऊपर की साइड A ,B , C देखते हो और आप लेफ्ट साइड में 1 , 2 , 3 देखते हो तो आपके Mouse का कर्सर यदि A और 1 पर होगा तो आपके MS Excel Sheet का Cell Address A1 होगा ठीक उसी प्रकार यदि B और 2 होगा तो आपके MS Excel Sheet का Cell Address B2 होगा।

दोस्तों MS Excel के अंदर Cell Address के हिसाब से ही Formula लगाया जाता है आप जब MS Excel के अंदर फार्मूला लगाते हो तो आप फार्मूला लगाने के लिए इन्ही Cell Address का उपयोग करते है –

फार्मूला  उदहारण  – Max =(A1:B2)

यदि आप MS Excel के अंदर Cell Address के हिसाब  फार्मूला नहीं लगा रहे है और आपके Excel शीट के Cell Address गलत है तो आपकी Excel शीट में Value गलत आ सकती है या फिर आपकी Excel शीट में फार्मूला नहीं लगेगा । 

ध्यान दें – दोस्तों MS Excel में Cell Address क्या है ? अब भी आप नहीं समझें हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं हमने MS Excel में Cell Address से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे इस वीडियो में हमने Excel के Cell Address अच्छे तरीके से समझा है इस वीडियो के बाद आपके Cell Address से सम्बंधित हर प्रश्न का उत्तर आपको मिल जायेगा। 

सेल एड्रेस से क्या मतलब है? - sel edres se kya matalab hai?

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior  में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई  MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।

सेल अड्रेस क्या है?...


सेल एड्रेस से क्या मतलब है? - sel edres se kya matalab hai?

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

सेल एड्रेस देखिए जांच सेल करते हैं यानी कि बैठते हैं उसका एड्रेस वह जगह का एड्रेस तो यही सही एड्रेस होता है

Romanized Version

सेल एड्रेस से क्या मतलब है? - sel edres se kya matalab hai?

1 जवाब

This Question Also Answers:

  • सेल एड्रेस क्या होता है - cell address kya hota hai

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

दोस्तों, एक्सेल में काम करते समय आपने देखा होगा कि जब हम Function लगाते हैं तो Funtion के अन्दर रेंज पास करते हैं या किसी सेल का एड्रेस लिखते हैं, उसे ही सेल रिफरेंस कहते हैं या फिर ये भी कह सकते हैं कि एक्सेल मे कैलकुलेशन करते वक्त जब हम किसी दूसरे सेल की वैल्यू को एक्सेस करते हैं उसे ही सेल रिफरेंस कहा जाता है।जैसे:

=Sum(C2:C10)

ऊपर उदाहरण में जो रेंज (C2:C10) ली है, इसका मतलब किसी दूसरी रेंज से वैल्यू को जोड़ना चाहते हैं। तो इसे ही यहाँ पर सेल रिफरेंस कहते हैं।

सेल रिफरेंसेस मुख्यत: तीन प्रकार के होते हैं:-

  1. Relative Cell Refrence
  2. Absolute Cell Reference
  3. Mixed Cell Reference
  1. Relative Cell Reference:- रिलेटिव सेल रिफरेंस से तात्पर्य , जब एक ही फार्मूला लगातार कई सारे सेल में अप्लाई करते हैं, तो फार्मूला केवल एक ही सेल में लिखते हैं और उस फार्मूले के अन्दर रेंज(Range) पास करते हैं। जब फार्मूले को ड्रैग(Drag) करते हैं या फार्मूले को नीचे Copy करते हैं तो सेल का एड्रेस अपने आप चेंज होता जाता हैं या फिर ये भी कह सकते हैं फार्मूला कॉपी करने पर सेल एड्रेस , रो(Row) के अनुसार अपने आप चेंज होता जाता है तो इसे ही रिलेटिव सेल रिफरेंस(Relative Cell Reference) कहते हैं।

जिस रेंज या सेल एड्रेस में ‘$’  का इस्तेमाल नहीं किया जाता हैं तो उस सेल एड्रेस या रेंज को रिलेटिव सेल रिफरेंस(Relative Cell Reference) कहा जाता है।

सेल एड्रेस से क्या मतलब है? - sel edres se kya matalab hai?

जैसा कि आप ऊपर चित्र में देख सकते हैं कि एक मार्कशीट बनी हुई है और टोटल वाले कॉलम में Sum का फार्मूला लगाया गया है, जैसे  ही  फार्मूला नीचे कॉपी किया गया वैसे ही रो(Range) अपने आप ही चेंज हो गयी है और रेंज में कहीं भी डॉलर($) का प्रयोग नहीं किया गया है।

  1. Absolute Cell Reference: ऐब्सल्यूट सेल रिफरेंस में सेल को फ्रीज(Freeze) कर दिया जाता है और सेल को फ्रीज करने के लिए ‘$’ चिन्ह को प्रयोग करते हैं। ऐब्सल्यूट सेल रिफरेंस में कॉलम(Column) और रो(Row) दोनो को फ्रीज किया जाता है , मतलब कॉलम और रो दोनो के पहले ‘$’ का चिन्ह लगाया जाता है। इसे एक उदाहरण से समझते हैं:-

सेल एड्रेस से क्या मतलब है? - sel edres se kya matalab hai?

उपरोक्त उदाहरण में आप देख सकते हैं जब Quantity और Rate का गुणा कराया गया तो हर रो(Row) का उत्तर अलग-अलग रो को हिसाब से आ रहा है। जैसे:  =20*50 =1000, 40*85=3400, इसी प्रकार अन्त में =25*70=1750 है। तो ये Relative Cell Reference है। जिसमें फार्मूला कॉपी करने पर सेल एड्रेस चेंज हो रहा है। अगला उदाहरण भी देखते हैं:-

सेल एड्रेस से क्या मतलब है? - sel edres se kya matalab hai?

उपरोक्त चित्र में आप देख सकते हैं कि जो फार्मूला लगाया है उसमें D के पहले $ लगा है, मतलब कॉलम D को फ्रीज किया गया है और 5 के पहले $ लगा है, मतलब रो(Row) 5 को फ्रीज किया गया है। उसी प्रकार $E$5 में भी E के पहले $ लगा है, इसमें कॉलम E को फ्रीज किया गया है और रो 5 को फ्रीज किया गया है, इसके अनुसार परिणाम(Result) भी आप  देख सकते हैं ,सभी में 1000 ही आ रहा है। दोनो सेलों को फ्रीज करने के बाद ड्रैग होने पर सेल एड्रेस चेंज नहीं होगा।

कॉलम के पहले $ लगाने से कॉलम फ्रीज होता है और रो के पहले $ लगाने से रो फ्रीज होती है और जब दोनो(रो एवं कॉलम) में ‘$’ लगा होता है तो उसे Absolute cell Reference कहते हैं।

  1. Mixed Cell Reference: मिक्स्ड सेल रिफरेंस में या तो कॉलम के या फिर रो के पहले ‘$’ लगा के उसे फ्रीज किया जाता है। इसे भी एक उदाहरण से समझेंगें:-

सेल एड्रेस से क्या मतलब है? - sel edres se kya matalab hai?

ऊपर चित्र में आप देख सकते हैं सेल B3 में दो सेलों का आपस में गुणा कराया है तो से A3 में A के पहले ‘$’ लगा है इसका मतलब कि कॉलम A को फ्रीज किया गया है लेकिन रो 3 को फ्रीज नहीं किया गया है। इसी  प्रकार B$2 में रो 2 को पहले ‘$’ लगा है, मतलब रो 2 को फ्रीज किया गया है। इसी कारण इसका जो उत्तर आएगा वो इस प्रकार है-

सेल एड्रेस से क्या मतलब है? - sel edres se kya matalab hai?

सेल एड्रेस से क्या मतलब है? - sel edres se kya matalab hai?

लेकिन अगर आप सेल मिक्स्ड सेल रिफरेंस का इस्तेमाल नहीं करते हैं और डायरेक्ट फार्मूला लगाते हैं तो उत्तर भिन्न आएगा, देखिए-

सेल एड्रेस से क्या मतलब है? - sel edres se kya matalab hai?

चित्र में आप देख सकते हैं कि उत्तर किस तरह आ रहा है। उत्तर बहुत बड़ा तो एक्सपोनेन्ट(Exponent) फार्म दिखाई दे रहा है। इससे आप को समझ में आ रहा होगा कि अगर सेल को फ्रीज न किया जाए तो उत्तर अलग-अलग आएगा। इसलिए अपनी जरूरत के अनुसार हम सेल रिफरेंन्सेस का प्रयोग कर लेते हैं।

दोस्तों, ये पोस्ट आपको कैसा लगा या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बतांए।


सेल एड्रेस से क्या तात्पर्य है?

सेल का पता लगाना सेल का पता लगने से मुराद है कि स्प्रेडशीट में अद्वितीय सेल की पहचान करना। इसको "सेल रेफरेंस" या "सेल एड्रेस" भी कहा जाता हैसेल एड्रेस कॉलम अक्षर और रो नंबर, जिसका प्रतिच्छेदन सेल है, के अनुक्रम में दर्शाया जाता है

इनमें से कौन सेल cell एड्रेस का सही उदाहरण है *?

खाली स्प्रेडशीट चित्र 4.1 में दर्शाई गई है। प्रत्येक स्प्रेडशीट फाइल को वर्कबुक कहते हैं और इसे . xls के डिफाल्ट एक्सटेंशन में संचित किया जाता है। प्रत्येक वर्कबुक में कई शीट होती हैं इसलिए एक फाइल में विभिन्न प्रकार Page 3 इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट की संबंधित जानकारी व्यवस्थित की जा सकती है।

एक्सेल में सेल एड्रेस कैसे होते हैं?

दोस्तों जब आप MS Excel का Use करते है तो आपको MS Excel के अंदर Row और Column दिखाई देते है तो आपको इन Row और Column में ऊपर की साइड और लेफ्ट साइड में Digit दिखाई देते है और Alphabet शब्द दिखाई देते है तो इन्ही Digit और Alphabet शब्दों को मिलकर MS Excel के अंदर Cell Address बनता है।

एक्सेल में कितने सेल होते है?

T एम. एस. एक्सेल 2003 की वर्कशीट 65,536 रो और 256 कॉलम से बनी होती है प्रत्येक रो और कॉलम का विभाजन सेल कहलाता है और डेटा यहीं स्टोर होता है ।