सफेद पानी की शिकायत क्यों होती है? - saphed paanee kee shikaayat kyon hotee hai?

अक्‍सर महिलाओं को योनि से सफेद (Vaginal Discharge) पानी आने यानी व्‍हाइट डिस्‍चार्ज की शिकायत रहती है। जिन महिलाओं का व्‍हाइट डिस्‍चार्ज ज्‍यादा होता है, उन्‍हें कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, महिलाओं में सफेद पानी आने की समस्‍या का निदान करने में घरेलू नुस्‍खे बहुत असरकारी होते हैं। आज हम लिकोरिया के घरेलू उपायों के बारे में ही आपको बताने जा रहे हैं।

​क्‍या है लिकोरिया?

सफेद पानी की शिकायत क्यों होती है? - saphed paanee kee shikaayat kyon hotee hai?

योनि से सफेद, चिपचिपा और बदबूदार डिस्‍चार्ज आना लिकोरिया कहलाता है। निजी अंगों की साफ-सफाई न रखने और यौन मार्ग में संक्रमण आदि की वजह से योनि से सफेद पानी आने लगता है। आयुर्वेद में इसे श्‍वेद प्रदर कहा जाता है।

यह भी पढें : पीसीओएस का देसी नुस्‍खा है अलसी

​लिकोरिया के घरेलू उपाय

सफेद पानी की शिकायत क्यों होती है? - saphed paanee kee shikaayat kyon hotee hai?

सफेद पानी आने की समस्‍या में एंटीबायोटिक एजेंट का बहुत ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने से स्थिति और ज्‍यादा बिगड़ सकती है। डॉक्‍टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक लेने की जगह आप कुछ घरेलू नुस्‍खों को आजमा सकती हैं।

​मेथी से सफेद पानी का इलाज

सफेद पानी की शिकायत क्यों होती है? - saphed paanee kee shikaayat kyon hotee hai?

तीन चम्‍मच मेथीदाना को आधे घंटे तक एक लीटर पानी में उबालें। इसके बाद पानी को छानकर पानी को ठंडा होने के लिए रख दें और फिर इस पानी को पीएं। लिकोरिया में मेथीदान योनि के माइक्रोफ्लोरा और पीएच के स्‍तर को संतुलित रखने में मदद करता है।

यह भी पढें: सब कुछ ठीक होने पर भी प्रेग्‍नेंट होने से रोकती हैं ये चीजें

​केले से सफेद पानी का इलाज कैसे करें?

सफेद पानी की शिकायत क्यों होती है? - saphed paanee kee shikaayat kyon hotee hai?

रोज सुबह एक पका केला खाएं और बेहतर परिणाम के लिए केले के साथ घी लें। चीनी या गुड़ के साथ केला लेना भी फायदेमंद रहता है। केला योनि से हानिकारक सूक्ष्‍मजीवों को बाहर निकालता है।

लिकोरिया का घरेलू इलाज है धनिए के बीज

सफेद पानी की शिकायत क्यों होती है? - saphed paanee kee shikaayat kyon hotee hai?

10 ग्राम धनिया के बीजों को रातभर के लिए 100 मि.ली पानी में भिगो दें। सुबह खाली पेट इस पानी को छानकर पी लें। धनिये के बीजों का पानी पीने से शरीर से विषाक्‍त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और शरीर स्‍वस्‍थ रहता है। आप एक हफ्ते तक ये नुस्‍खा आजमा कर देख सकती हैं।

यह भी पढें : क्‍या प्रेग्‍नेंसी में भिंडी खाने से नुकसान होता है?

​लिकोरिया का घरेलू उपचार चावल और पानी का काढ़ा

सफेद पानी की शिकायत क्यों होती है? - saphed paanee kee shikaayat kyon hotee hai?

सदियों से योनि से सफेद पानी आने के घरेलू उपाय के रूप में चावल और पानी के काढ़े का इस्‍तेमाल किया जाता रहा है। एक लीटर पानी में चावल उबाल लें और फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब इस पानी को पी लें। बेहतर और जल्‍दी परिणाम पाने के लिए चावल के पानी में जंबुल के बीजों का पाउडर भी मिला सकती हैं।

​लिकोरिया का देसी इलाज है आंवला

सफेद पानी की शिकायत क्यों होती है? - saphed paanee kee shikaayat kyon hotee hai?

एक से दो चम्‍मच आंवले पाउडर को शहद में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्‍ट बना लें। आपको इसे दिन में दो बार खाना है। इसके अलावा एक कप पानी में एक चम्‍मच आंवले का पाउडर डालकर आधा होने तब उबाल लें। स्‍वाद के लिए इस काढ़े में शहद या चीनी भी मिला सकते हैं। रोज सुबह खाली पेट कच्‍चा आंवला खाना भी लाभकारी होता है।

यह भी पढें : जानें घर पर नमक से कैसे करें प्रेग्नेंसी टेस्ट

​लिकोरिया बीमारी का घरेलू नुस्खा पानी पीना

सफेद पानी की शिकायत क्यों होती है? - saphed paanee kee shikaayat kyon hotee hai?

ज्‍यादा पानी पीने से संक्रमित बैक्‍टीरिया शरीर से बाहर निकल जाता है। दिनभर में कम से कम 2 से 3 लीटर पानी पीएं। जब भी जरूरत लगे पेशाब करने जरूर जाएं। ज्‍यादा देर तक पेशाब करने रोकने से बैक्‍टीरिया जमने लगते हैं। नींबू मूत्रवर्द्धक होता है इसलिए आप नींबू पानी भी पी सकती हैं।

अगर आपको वजाइना में इंफेक्‍शन के कारण योनि से अधिक डिस्‍चार्ज हो रहा है तो इस स्थिति में आपको तुरंत स्‍त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

यौन स्वास्थ्य पर ध्यान न देने के कारण महिलाओं को कई तरह की परेशानियां होती हैं। लिकोरिया(white discharge in hindi)  यानी योनि से सफेद पानी आना भी उन्हीं में से एक है। यह एक सामान्य समस्या है जिसका आसानी से उपचार किया जा सकता है।

आइए इस ब्लॉग में लिकोरिया के कारण, लक्षण और उपचार के बारे में विस्तार से जानते हैं।

  • लिकोरिया क्या है
  • लिकोरिया का कारण(White discharge reason in hindi)
  • लिकोरिया का लक्षण
  • लिकोरिया का उपचार 

लिकोरिया क्या है

लिकोरिया को आम बोलचाल की भाषा में सफेद पानी, श्वेत प्रदर या व्हाइट डिस्चार्ज के नाम से जाना जाता है। यह महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है जो पीरियड्स से पहले या बाद में सामान्य तौर पर एक से दो दिन के लिए होता है।

इससे पीड़ित महिला की योनि से सफेद, पीला, हल्का नीला या लाल रंग का चिपचिपा और बदबूदार पदार्थ का स्राव होता है। ज्यादातर मामलों में यह स्राव सफेद रंग का होता है। हर महिला में इस स्राव की मात्रा और समयावधि अलग-अलग हो सकती है।

लिकोरिया के कारण महिला में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। आमतौर पर यह समस्या विवाहित महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है, लेकिन यह किसी भी उम्र की लड़की या महिला को हो सकता है।

लिकोरिया का कारण(White discharge reason in hindi)

लिकोरिया का कारण शरीर में पोषण की कमी और योनि के अंदर बैक्टीरिया मौजूद होना है। अत्यधिक मानसिक तनाव, भारी काम या व्यायाम आदि भी इसका कारण बन सकते हैं।

लिकोरिया यानी सफेद पानी आने के अन्य कारणों में निम्न शामिल हो सकते हैं:-

  • योनि की स्वस्छता का ध्यान नहीं रखना
  • शरीर में खून की कमी होना
  • अत्यधिक हस्तमैथुन करना
  • गलत तरह से शारीरिक संबंध बनाना
  • अत्यधिक उपवास करना
  • अधिक मेहनत करना
  • तीखे, तैलीय और मसालेदार पदार्थों का अधिक सेवन करना
  • किसी बीमारी से पीड़ित पुरुष के साथ संबंध बनाना
  • मन में हमेशा कामुक विचार होना
  • योनि में बैक्टीरिया होना
  • बार-बार गर्भपात होना या कराना
  • गर्भवती होना
  • यूरिनरी इंफेक्शन होना
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होना
  • मधुमेह के कारण योनि में फंगल यीस्ट इंफेक्शन होना
  • विटामिन सी की कमी होना 
  • विटामिन डी की कमी होना
  • एस्ट्रोजन डेफिशियेंसी यानी एस्‍ट्रोजन हार्मोन का लेवल कम होना

लिकोरिया का लक्षण

महिलाओं की यौन स्वास्थ्य से जुड़ी दूसरी समस्याओं की तरह लिकोरिया के भी कुछ लक्षण होते हैं जिनकी मदद से एक महिला इस बात का अंदाजा लगा सकती है की वह इससे पीड़ित है।

लिकोरिया यानी योनि से सफेद पानी आने के सामान्य लक्षणों में निम्न शामिल हैं:-

  • कमजोरी महसूस करना
  • चक्कर आना
  • योनि में तेज खुजली होना
  • शरीर में भारीपन महसूस होना 
  • बार-बार पेशाब लगना
  • भूख न लगना
  • जी मिचलाना
  • आंखों के सामने अंधेरा छाना
  • चिड़चिड़ापन होना
  • हाथ, पैर, कमर और पेट में दर्द होना
  • साफ शौच नहीं होना

अगर आप ऊपर दिए गए लक्षणों को महसूस करती हैं तो एक अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए ताकि समय पर उचित जांच और इलाज की मदद से इस समस्या को आसानी से दूर किया जा सके।

लिकोरिया का उपचार 

लिकोरिया का उपचार (White discharge treatment in hindi)कई तरह से किया जाता है। डॉक्टर सफेद पानी के कारण की पुष्टि करने के बाद उपचार प्रक्रिया शुरू करते हैं। लिकोरिया कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन समय पर उचित इलाज नहीं करने पर जटिलताओं का खतरा होता है।

अगर आप लिकोरिया से पीड़ित हैं तो एक अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श कर इसका उचित जांच और इलाज कराना चाहिए। साथ ही, आप आप अपनी जीवनशैली में कुछ सकारात्मक बदलाव लाकर इससे छुटकारा पा सकती हैं जैसे कि:-

  • खुजली और जलन होने पर आइस पैक और गीली पट्टी का इस्तेमाल करें
  • अंडरवियर की साफ-साफ का खास ध्यान रखें
  • पीरियड्स के दौरान सैनिटरी नैपकिन को ज्यादा देर तक न पहनें
  • सिंथेटिक पैंटी के बजाय सूती या लीलन पैंटी पहनें
  • जननांग क्षेत्र को ज्यादा न धोएं, इससे पीएच असंतुलन हो सकता है
  • स्टूल पास करने या पेशाब के बाद आगे से पीछे की तरफ अच्छी तरह पानी से धोएं

इन सबके अलावा,

  • संतुलित आहार का सेवन करें
  • रोजाना कम से कम 10-12 गिलास पानी पीएं
  • हल्का-फुल्का व्यायाम करें
  • सुबह या शाम में मेडिटेशन करें
  • एक समय में एक ही साथी के साथ यौन संबंध बनाएं

साथ ही, अगर आपको किसी तरह की कोई समस्या या मन में प्रश्न हो तो डॉक्टर से मिलकर इस बारे में बात करें।

सफेद पानी किसकी कमी से आता है?

योनि स्राव और उसके संकेत योनि मार्ग से सफेद, चिपचिपा गाढ़ा स्राव होना आज मध्य उम्र की महिलाओं की एक सामान्य समस्या हो गई है। सामान्य भाषा में इसे सफेद पानी जाना कहते हैं। भारतीय महिलाओं में यह आम समस्या प्रायः बिना चिकित्सा के ही रह जाती है।

सफेद पानी की शिकायत होने पर क्या करें?

​लिकोरिया का घरेलू उपचार चावल और पानी का काढ़ा सदियों से योनि से सफेद पानी आने के घरेलू उपाय के रूप में चावल और पानी के काढ़े का इस्‍तेमाल किया जाता रहा है। एक लीटर पानी में चावल उबाल लें और फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब इस पानी को पी लें।

सफेद पानी आने से क्या नुकसान होता है?

Home remedies for leukorrhea: आमतौर पर योनि से निकलने वाले सफेद पानी को नॉर्मल माना जाता है। यह वजाइनल क्लिनिंग का एक भाग होता है। हालांकि इसकी मात्रा, गंध और रंग अलग-अलग हो सकती है। जो कई बार इंफेक्शन का भी नतीजा होता है।

लेडीज को सफेद पानी की प्रॉब्लम क्यों होती है?

एनीमिया या डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं को भी योनि से सफेद निर्वहन हो सकती है. कुछ सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज भी वैजाइनल डिस्चार्ज का कारण हो सकती है. योनि से सफेद पानी निकलना एक बैक्टीरिया या यीस्ट इन्फेक्शन के कारण भी हो सकता है. यूटीआई भी योनि से सफेद पानी के निकलने का कारण हो सकती है.