रामायण में कालनेमि का रोल किसने किया था - raamaayan mein kaalanemi ka rol kisane kiya tha

रामायण में कालनेमि का रोल किसने किया था - raamaayan mein kaalanemi ka rol kisane kiya tha

  • 1/10

रामानंद सागर की रामायण इन दिनों जबरदस्त चर्चा है. इस धार्मिक शो ने कमबैक कर टीआरपी रेटिंग में रिकॉर्ड बनाया है. शो के हर कलाकार को अब फिर से ढूंढा जा रहा है. राम, रावण, सीता समेत हर छोटे-बड़े किरदार से जुड़े एक्टर्स के बारे में सर्च किया जा रहा है. इस बीच रामायण का एक किरदार है, जिसकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है.

रामायण में कालनेमि का रोल किसने किया था - raamaayan mein kaalanemi ka rol kisane kiya tha

  • 2/10

ये एक्टर रामायण में कई अलग अलग साइड कैरेक्टर्स में नजर आया. कभी ऋषि मुनि के भेष में दिखा, कभी गुप्तचर, राक्षस, समुद्र देव तो कभी वानर सेना में नजर आया. इस एक्टर को लेकर ढेरों मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन है वो कलाकार.

रामायण में कालनेमि का रोल किसने किया था - raamaayan mein kaalanemi ka rol kisane kiya tha

  • 3/10

इस एक्टर का नाम है असलम खान. उनके बेटे ने ट्वविटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- मुझे काफी गर्व है कि दूरदर्शन पर रामायण का फिर से टेलीकास्ट हो रहा है. मेरे पिता सर असलम खान ने इस शो में कई बड़े सपोर्टिंग रोल्स निभाए. रामायण की टीम को बेहद शुक्रिया.

— Zaigam (@zaigam_zaigam3) April 5, 2020

रामायण में कालनेमि का रोल किसने किया था - raamaayan mein kaalanemi ka rol kisane kiya tha

  • 4/10

इसके बाद लोगों ने असलम खान को सराहा. यूजर्स ने असलम खान की एक्टिंग की भी तारीफ की. असलम खान ने एक इंटरव्यू में अपने सफर के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि उनकी एक्टिंग में रुचि नहीं थी. उन्होंने रेलवे के लिए असिस्टेंट ड्राइवर का फॉर्म भरा था. रेलवे से कॉल लेटर भी आ गया था. लेकिन उनके पिता ने कहा प्राइवेट में ट्राई करो.

रामायण में कालनेमि का रोल किसने किया था - raamaayan mein kaalanemi ka rol kisane kiya tha

  • 5/10

इसके बाद उन्होंने अकाउंट्स से रिलेटेड छोटी मोटी नौकरी की. उन दिनों टीवी दौर शुरू हुआ था. एक दिन वे अपने दोस्त के साथ विक्रम बेताल के सेट पर गए. वहां असलम ने छोटा सा रोल निभाया. ये उनका पहला शॉट था.

रामायण में कालनेमि का रोल किसने किया था - raamaayan mein kaalanemi ka rol kisane kiya tha

  • 6/10

बाद में असलम खान को रामायण में काम करने का मौका मिला. पहले उन्हें संत का रोल मिला. इसके बाद उन्हें कई छोटे रोल मिले.

रामायण में कालनेमि का रोल किसने किया था - raamaayan mein kaalanemi ka rol kisane kiya tha

  • 7/10

असलम ने रामायण में कई सारे रोल्स किए. लेकिन 33 साल पहले शायद उन्हें किसी ने नोटिस नहीं किया था. लेकिन रामायण के री-टेलीकास्ट होने पर असलम खान को नोटिस किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर हर तरफ असलम खान छाए हुए हैं.

रामायण में कालनेमि का रोल किसने किया था - raamaayan mein kaalanemi ka rol kisane kiya tha

  • 8/10

रामायण के बाद असलम खान मशाल, अलिफ लैला जैसे शोज में नजर आए.

रामायण में कालनेमि का रोल किसने किया था - raamaayan mein kaalanemi ka rol kisane kiya tha

  • 9/10

असलम खान ने रामानंद सागर के शो कृष्णा में भी काम किया था. रामानंद सागर असलम खान की एक्टिंग से काफी इंप्रेस थे. एक बार तो असलम खान की एक्टिंग देख रामानंद सागर रो पड़े थे.

रामायण में कालनेमि का रोल किसने किया था - raamaayan mein kaalanemi ka rol kisane kiya tha

  • 10/10

असलम खान का आखिरी शो ये हवाएं था, जो कि दूरदर्शन पर आता था. इस शो में वे विलेन बने थे. उनके कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद 2002 में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ दिया था.

PHOTOS: INSTAGRAM

रामायण में कालनेमि कौन बना था?

कालनेमि रामायण में एक मायावी राक्षस है। कालनेमि का उल्लेख सनातन धर्म से संबंधित रामायण काव्य में आता है जब लंका युद्ध के समय (मेघनाद) द्वारा छोड़े गए अमोघशक्ति से लक्ष्मण मूर्छित हो गये तो सुषेन वैद्य ने इसका उपचार संजीवनी बूटी बताया जो कि हिमालय पर्वत पर उपलब्ध था। हनुमान ने तुरंत हिमालय के लिये प्रस्थान किया।

कालनेमि के माता पिता कौन थे?

त्रेतायुग में पुनः कालनेमि ने मारीच के पुत्र कालनेमि के रूप में जन्म लिया। मारीच को ऋषि अगस्त से श्राप मिला था कि वह भयानक दुष्ट मायावी राक्षस में परिवर्तित हो जाये।

कालनेमि की पत्नी का नाम क्या था?

तब कालनेमि ने महादेव से प्रतिशोध लेने हेतु अपनी पुत्री वृंदा, जिसे ये वरदान प्राप्त था कि उसके होते उसके पति की मृत्यु नहीं हो सकती, उसका विवाह जालंधर नमक दैत्य से कर दिया जो महादेव का घोर शत्रु था

कालनेमि ने हनुमान का रास्ता क्यों रोका?

जब रावण को अपने गुप्तचरों से हनुमान के द्वारा हिमालय से संजीवनी बूटी (Sanjivani buti) लाने की बात पता चली तो उसने हनुमान को बीच रास्ते में रोकने व उसका वध करने के लिए कालनेमि को बुलाया (Marich son name)।